Ba me Kitne Subject hote hain | बीए में कितने सब्जेक्ट होतें है

आज की इस आर्टिकल में हम आपको Ba me kitne subject hote hain इसके बारे में बताने वाले की Ba me kon kon sa subject hota hai और यदि आप BA करना चाहते है तो बीए में आप कितने सब्जेक्ट ले सके है तो यदि आप यह जानने में इंट्रेस्ट रखते है की BA me konse subject hote hai तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें क्यूंकि इसमें हम आपको बीए से जुडी काफी सारी जानकारी देने की कोसिस किये हैं

क्या आपको ये पता है की फाफी सारे ऐसे स्टूडेंट है जो अपनी पढाई Arts सब्जेक्ट से करना चाहते है क्यूंकि आर्ट्स सब्जेक्ट में भी बहुत सारी Opportunities है जिसे देखते हुए काफी सारे स्टूडेंट आर्ट्स लेने का फैसला करते है और ऐसा भी है की Arts लेने के बाद आपको बहुत सारी Opportunities मिलती है कॅरियर बनाने की और जो स्टूडेंट आर्ट्स सब्जेक्ट से पढाई करने में इंट्रेस रखते है वह 10वीं के बाद से ही आर्ट्स ले कर अपनी पढाई सुरु कर देते है

कुछ ऐसे भी लोग होतें है जो यह कहते है की आर्ट्स से उतना अच्छा कॅरियर नहीं बनता है लेकिन में आपको बतादूँ की यदि आप आर्ट्स से ही अच्छी पढाई करते हो तो इससे भी आप बहुत ऊंचे लेवल की जॉब पा सकते है तो यदि आप 12th में आर्ट्स सब्जेक्ट की पढाई कर रहे हो तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा की BA me kitne subject hote hain क्यूंकि 12th के बाद अधिकतर स्टूडेंट BA ही करना पसंद करते है

Ba me Kitne Subject hote hain

काफी सारे स्टूडेंट इसी बात से परेशान रहते है की BA में उन्हें कोनसी सब्जेक्ट की पढाई करनी होगी इसमें उलझे हुए होते है इसी लिए यदि आप भी यह सोच में दुबे हुए हो की BA me kitne subject hote hain और कौन कौन सी तो आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है क्यूंकि हम अभी बहुत विस्तार से आपको बताने वाले है

बीए आर्ट्स में कौन कौन से सब्जेक्ट होते है (What are the subjects in BA Arts)

एक शब्दों में कहूँ तो बीए में आपको बहुत सारी सब्जेक्ट मिल जाती है और Ba me kon kon sa subject hota hai इसकी बात करें तो इसके बारे में निचे विस्तार से बताया गया है वैसे बीए में आपको 20 से भी जाएदा सब्जेक्ट मिल जाएँगी जिनमें से किसी खास या आपके इंट्रेस्ट के अनुसार जो भी सब्जेक्ट की पढाई आपको करनी है उसे चुन सकते है निचे बहुत ही विस्तार से सभी सब्जेक्ट के बारे में बताया गया है और जितने भी सब्जेक्ट हम आपको बताएँगे ओ सभी के बारे में हम निचे डिटेल में बताएँगे

हिस्ट्री – History
हिंदी लिटरेचर – Hindi Literature
English – literature
हिंदी जनरल – Hindi General
अंग्रेजी जनरल – English general
पर्यावरण अध्ययन – Environmental studies
एलिमेंट्री कंप्यूटर – Elementary Computer
राजनीति विज्ञान – Political science
सोशियोलॉजी – Sociology
फिलॉसफी – Philosophy
जियोग्राफी – Geography
साइकोलॉजी – Psychology
फिजिकल एजुकेशन – physical education
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन – public administration
संस्कृत – Sanskrit
राजस्थानी – Rajasthani
इकोनॉमिक्स – economics
गृह विज्ञान – Home science
रक्षा और सामरिक अध्ययन – Defence and strategic studies
ललित कला और चित्रकला पत्रकारिता और जनसंचार – Fine Arts and Painting Journalism & Mass Communication
Mathematics statistics Jeevan Vigyan & Jain Vidhya
सोशल वर्क

बीए आर्ट्स में कौन कौन से सब्जेक्ट होते है (What are the subjects in BA Arts)

आई जानते सभी सब्जेक्ट के बारे में विस्तार से क्यूंकि केवल नाम जान लेने से सभी कुछ समझ नहीं आता है विस्तार से यह बताया जायेगा की कोनसी सब्जेक्ट में क्या पढ़ाया जाता है क्या आपको यह मालूम है की BA को ही हम आर्ट्स कहते है यानि दोनों एक ही सब्जेक्ट है तो आइये जानते है Arts Mein kon kon se subject hote hain

History

यदि आप हिस्ट्री पढ़ने में इंट्रेस्ट रखते है तो History से BA की डिग्री ले सकते है बड़े ही आसानी से क्यूंकि हिस्ट्री में आपको पुराणी बातें पढाई जाती है यानि पुराने समय की बातें या फिर किसी की इतहास के बारे में पढ़ना होता है तो यदि आप हिस्ट्री से Bachelor of Arts की डिग्री लेना चाहते है तो उसके लिए आपको 3 साल तक पढाई करनी होती है

और इसमें आपको एक जेनरल सब्जेक्ट चुनने का ऑप्शन मिलता है जिसे आप हिस्ट्री के साथ पढ़ सकते है और हिस्ट्री में आपको हर एक समेस्टर में 2 से 3 पेपर लिखनी होती है और ये तो आपको अच्छे से पता ही होगा की हिस्ट्री में आपको क्या क्या पढ़ाया जाता है

उद्धरण के लिए बतादूँ हिस्ट्री में आपको जलियावाला बंग हतिया कांड और महात्मा गाँधी के आंदोलन ये सभी के बारे में हिस्ट्री में बताय बताया जायेगा ये सब आपको 10th और 12th में भी बताया गया होगा लेकिन इसमें आपको बहुत ही जाएदा विस्तार से पढ़ाया जाता है

Most Read:- बीए कोर्स (BA Course) क्या है कैसे करें | सब्जेक्ट, कोर्स, डिग्री & स्कोप

General Hindi

Hindi General नाम सुनकर ही आपको पता चल रहा होगा की इसमें आपको क्या पढ़ाया जाने वाला है इसमें आपको हिंदी की पूरी जानकारी दी जाती है पूरा बेसिक से लेकर उच्च तक की पढाई करने का मौका मिलता है इसमें आपको व्याकरण ,समास ,उपसर्ग,वाक्य ,कहानी और मुहावरे की पढाई करवाई जाती है जिससे आप सुध हिंदी बोलने और लिखने में एक्सपर्ट हो सकते हो

और हिंदी जनरल की एग्जाम की बात करें तो इसमें आपको 3 साल में 1 बार पास होनी है यानि यह कोर्स 3 साल का होता है जिसमें 1 बार आपकी फ़ाइनल एग्जाम ली जाती है उसमें आपको पास होनी है लेकिन हर कॉलेज में एक ही रूल नहीं होता है इसी लिए इस सब्जेक्ट को चुनने से पहले यह पता कर ले की जिस कॉलेज में आप एडमिशन लेने वाले हो उस कॉलेज में एग्जाम का क्या प्रोसेस है

General English

General English में आपको इंग्लिश की पूरी बेसिक से उच्च तक की नॉलेज दी जाती है जिसमें आपको इंग्लिश के बारे में बहुत ही विस्तार से बताया जाता है जिस तरह से हिंदी में आपको एक्सपर्ट बनाया जाता है उसी तरह इंग्लिश में भी आपको लिखने और बोलने में एक्सपर्ट बनाया जाता है यानी की इंग्लिश में आपको हर एक चीज के बारे में बताया जाता है क्यूंकि छोटी छोटी चीजें आप 10th और 12th में कम्लीट कर लिए है लेकिन इसमें आपको पूरा का पूरा एक्सपर्ट बना दिया जाता है यदि आप इंग्लिश सब्जेक्ट की चुनाव करते है तो

इसमें भी एग्जाम का प्रोसेस उसी प्रकार होती है जिस प्रकार Hindi में होती है इसमें आपको हर साल दो पेपर की एग्जाम देनी होती है लेकिन आप जिस भी सब्जेक्ट को चुनेगे उसके बारे में 1 बार अपने कॉलेज में पता कर लेना है क्यूंकि कुछ कॉलेज के अलग अलग नियम होतें है

Hindi Literature

हिंदी लिटरेचर में भी आपको हिंदी से रिलेटड पढाई करनी होती है यानी इसमें भी आपको हिंदी में एक्सपर्ट बनाया जाता है इसमें भी आपको बिलकुल जनरल हिंदी की तरह की पढाई करवाई जाती है लेकिन उससे थोड़ा बहुत अलग होती है इसमें आपको कविता ,नाटक, लेख और इसी तरह की चीजें पढाई जाती है इस सब्जेक्ट को पढ़ने से हिंदी भासा का सम्पूर्ण गया हो जाता है

English literature

इंग्लिश भी उसी तरह की सब्जेक्ट है इसमें भी आपको इंग्लिश की सम्पूर्ण जानकारी दिया जाता है इसे पढ़ने के बाद आप एक टीचर भी बन सकते है इसके इलावा लेखक भी बन सकते है यानी बहुत कुछ बनने का ऑप्शन होता है और यह तो आपको पता ही होगा की इंग्लिश एक ऐसी सब्जेक्ट है जिसे हर जगह इस्तेमाल किया जाता है इसे जानना बहुत जरुरी है

इंग्लिश लिटरेचर करने के लिए आपको 3 साल का समय लगता है जो सभी सब्जेक्ट लेती है BA की और इस सब्जेक्ट की एग्जाम की बात करे तो 1 साल में 2 पेपर की एग्जाम ली जाती है इस सब्जेक्ट के दुवारा और इस सब्जेक्ट में आपको हर साल किताबें चेंज करनी होगी क्यूंकि हर साल की अलग अलग किताबें होती है

Most Read:- Arts Subject Jobs List in Hindi | आर्ट्स सब्जेक्ट से क्या बन सकते हैं?

Political science

पोलिटिकल साइंस का मतलब तो आपको पता ही होगा की राजनीति विज्ञान होता है इसमें आपको राजनीति के बारे में बताया जाता है राजनीति में क्या क्या होता है इसे कैसे समझा जाता है या फिर राजनीति किस तरह से चलाई जाती है ये सभी चीजों के बारे में पढ़ाया जाता है वैसे तो इस सब्जेक्ट को हम सुरवात से ही पढ़ते आ रहे है लेकिन बीए में इस सब्जेक्ट के बारे में बहुत वही विस्तार से बताया जाता है

यदि आप पोलोटीसीएन में इंट्रेस्ट रखते है तो इस सब्जेक्ट को करके आप प्लोटिक्स के बारे में अच्छे से समझ सकते है और आगे चल कर आप भी चुनाव वगेरा में पार्टी सिपेट कर सकते है इसके लिए कुछ जानकारी आपको मालू होनी चाहिए उसके बाद ही आप राजनीति में आ सकते है वैसे तो यदि आप बीए में Political science लेते है तो आपको हर एक चीज के बारे में अच्छे से पता चल जायेगा लेकिन आपको किसी का दबाव में आकर सब्जेक्ट का चुनाव नहीं करना है जिसमें आपकी रूचि हो उसी सब्जेक्ट की पढाई करें इससे आपको अपनी कॅरियर बनाने में आसानी होगी

बीए कैसे करे (BA Kaise kare) 

बीए करने के लिए आपको सबसे पहले 12वीं पास करना होता और ये तो आपको पता ही होगा की 12वीं में आपको आर्ट्स सब्जेक्ट की पढाई करनी है क्यूंकि यदि आप 12वीं में अपनी पढाई आर्ट्स सब्जेक्ट से करते है तो बीए की भी पढाई आपको जाएदा अच्छे से समझ आएगी और वैसे भी जाएदा तर जो स्टूडेंट 12th में आर्ट्स लेते है वही बीए की पढाई करते है

और यदि आप किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको 12th में अच्छे मार्क्स लाने होंगे जिसके बाद आप किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन ले सकते है और कुछ कॉलेज ऐसे भी होतें है जो एडमिशन देने के लिए एंट्रेस एग्जाम लेते है तो यदि आपको बहुत अच्छी कॉलेज चाहिए तो आपको एंट्रेस एग्जाम देनी होगी जब आपकी एडमिशन हो जाती है तो उसके बाद आप बीए की पढाई कर सकते हो

BA karne ke fayde

बीए करने के बाद आपको बहुत सारे फायदे नज़र आएंगे जैसे में यदि आप बीए की पढ़ाई पूरी करते हो तो आप सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है या कोई Civil Services की तयारी कर सकते है और प्राइवेट नौकरी तो आपको मिलेंगे ही यानी बीए करने के बाद आपको बहुत सारी नौकरी करने के ऑप्शन मिलेंगे

Most Read:- बीबीए कोर्स (BBA Course) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी

Conclusion

दोस्तों आज हम आपको Ba me Kitne Subject hote hain इसके बारे में बताये है क्या आपको यह आर्टिकल में बताई गई बातें अच्छे से समझ में आई की Ba me kon kon sa subject hota hai और अभी हम आपको Ba me konse subject hote hai इसके बारे में विस्तार से बताने की कोसिस किये है

क्या आपको हमारे दुवारा बताई गई बातें अच्छे से समझ में आई और यदि आपको BA से जुड़ीं किसी तरह की कोई  जानकारी जानने में इंट्रेस्ट है तो हमें कमेँन्ट में जरूर बताइये ताकी हम आपके दुवारा बताई गई बातों को और अच्छे से एक्सप्लेन कर सकें या विस्तार से बता सकें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here