ITI Karne ke Fayde | आईटीआई करने के फायदे की पूरी जानकारी

दोस्तों आज हम आपको आईटीआई के बारे में बताने वाले है की ITI karne ke fayde क्या है यानी यदि आप आईटीआई की कोर्स को करते हो तो आपको क्या क्या फायदे हो सकती है इसी आर्टिकल में हम आपको ITI Kaise Kare इसके बारे में भी बताने वाले है क्यूंकि काफी सारे स्टूडेंट का यह भी सवाल होता है की आईटीआई कैसे करे

आईटीआई करना इसलिए जरुरी है क्यूंकि इसमें आपको बहुत सारी टेक्निकल कोर्स करने की ऑप्शन मिलती है जिससे आप किसी कम्पनी में जॉब के लिए बड़े आसानी से अप्लाई कर सकते है लेकिन यदि आपके पास किसी भी तरह का कोई टेक्निकल डिग्री नहीं होती है तो सायद जॉब मिलने की संभावना कम हो जाती है क्यूंकि यदि आपके पास किसी भी तरह का कोई टेक्निकल डिग्री नहीं होती है तो आपको उस चीज के बारे में बहुत अच्छे से समझ में नहीं आता है

ITI Karne ke Fayde

जिसके कारण आपको ट्रेनिंग लेनी होती है और वह ट्रेनिंग किसी टेक्निकल डिग्री में ही दिया जाता है तो यदि आप किसी भी तरह की कोई टेक्निकल डिग्री नहीं रखते हो तो वह कम्पनी आपको जॉब नहीं दे सकती है इसी लिए यदि आप एक जॉब में अपना कॅरियर बनाने की सोच रहे है तो आईटीआई कोर्स अच्छा है इसके दुवारा आप किसी कम्पनी में जॉब वगेरा कर सकते है

आईटीआई में आपको बहुत अच्छी टेक्निकल नॉलेज दी जाती है आईटीआई में आपको सभी चीजें प्रेक्टिकली बताई जाती है यानी एक टेक्निकल डिग्री पाने के लिए यह बहुत ही अच्छी कोर्स है

ITI karne ke fayde (ITI करने के क्या क्या फायदे है)

निचे आपको आईटीआई करने के फायदे के बारे में बहुत ही विस्तार से बताया गया है तो यदि आप भी आईटीआई करने की सोच रहे है तो निचे जरूर पढ़ें क्यूंकि निचे आपको आईटीआई से रिलेटेड बहुत सारी जानकारी दी गई है

आईटीआई को करने के बाद आप केवल एक अच्छी जॉब ही नहीं बल्कि एक अच्छी नॉलेज पाते है जिसके मदत से आप अपना कॅरियर खुद भी बना सकते है यानी की यदि आपके पास अच्छी नॉलेज होगी तो आप अपना खुद का बिजनस भी कर सकते है और वह बिजनस किसी भी रूप में हो सकता है क्यूंकि आईटीआई में आपको टेक्निकल नॉलेज दी जाती है ओ भी प्रेक्टिकली जिससे आपको किसी चीज में बहुत जाएदा नॉलेज हो जाता है जिसके बाद आप अपने दुवारा कोई बिजनस कर सकते है

Most Read:- Ba me Kitne Subject hote hain | बीए में कितने सब्जेक्ट होतें है

अभी आपको एक नहीं बहुत सारे ऐसे कम्पनी मिल जाएँगी जो यह चाहती है की आपके पास टेक्निकल डिग्री हो ऐसा इसलिए चाहती है की इससे आपको टेक्निकल कामों में इंट्रेस्ट हो और आप उस कामों को बहुत अच्छे से कर सकते हो इसी लिए सारी कंपनियां यही चाहती है की उन्हें एक ऐसे एम्प्लोये मिले जो उस कम्पनी के कामों को बहुत जल्दी समझ जाये और उस कामों को अच्छे से कर पाए और ये सारी खूबी एक टेक्निकल कोर्स किये हुए स्टूडेंट के पास होता है इसी लिए कम्पनिया यह चाहती है की हमें अच्छी एमप्लोये मिले

आईटीआई करने के बाद आप रेलवे वगेरा में भी नौकरी ले सकते है या फिर विद्युत विभाग में भी जा सकते है क्यूंकि यह सभी टेक्निकल काम होती है और ये सब कामों में आईटीआई किये हुए स्टूडेंट को बहुत जाएदा ढूंढा जाता है यद आप सरकारी नौकरी पाना चाहते है तो रेलवे वगेरा में आपको सरकारी नौकरी भी मिल सकती है जिसमें अच्छी खासी सैलरी दी जाती है

यदि आप आईटीआई करने में इंट्रेस्ट रखते हो तो आपको आईटीआई करनी चाहिए क्यूंकि आईटीआई करने के बाद आपको बहुत सारी जॉब ऑप्शन दिखाई देगी क्यूंकि इंडिया में बहुत सारी कम्पनी है जो टेक्निकल कामों के लिए एम्प्लोये ढूंढते रहते है जो भी मसिने बनाने वाली कम्पनी होती है

उन्हें सबसे जाएदा जरुरी पड़ती है एक आईटीआई किये हुए स्टूडेंट की और मशीनों में बहुत कुछ हो सकता है जैसे AC , Car पार्ट्स इसके इलावा और भी कई सारी मशीने होती है जो कम्पनी में बनाई जाती है और कम्पनी बहुत तरह की होती है आप लगभग हर ओ कम्पनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हो जो कम्पनी में टेक्निकल काम होती है

यदि आप आईटीआई करके आगे की पढाई करना चाहते है तो आप डिप्लोमा में डाइरेक्ट सेकेंड ईयर में एडमिशन ले सकते है और आईटीआई में आपको 6 महीने से 2 साल तक की भी कोर्स मिल जाती है और खास बात ये है की इस कोर्स को 8th पास किये हुए स्टूडेंट भी कर सकते है

सरकारी कॉलेज से आईटीआई (ITI) करें

यदि आप सरकारी कॉलेज से आईटीआई की पढाई पूरी करते हो तो आपको थोड़ा जाएदा मान्यता दिया जाता है क्यूंकि यदि कंही कोई सरकारी जॉब की वेकेंसी निकलती है तो उसमें जाएदा तर वही स्टूडेंट सलेक्ट होतें है जो अपनी पढाई किसी सरकारी कॉलेज से किये होतें है और ये तो आपको पहले से ही पता होगा की किसी भी कोर्स को यदि सरकारी कॉलेज से किया जाये तो उसमें फीस थोड़ी कम लगती है

और पढाई की बात करें तो सरकारी कॉलेज में भी पढाई अच्छी ही दी जाती है आईटीआई में आपको जितने भी चीज पढाई जाती है सभी प्रेक्टिकली बताई जाती है जो आपको काफी फायदा पहुंचती है सरकारी कॉलेज से आईटीआई करना बहुत ही अच्छा है

प्राइवेट कॉलेज से आईटीआई (ITI) करें

यदि आप प्राइवेट कॉलेज से आईटीआई करने की सोच रहे है तो यह भी अच्छी बात है क्यूंकि आईटीआई में आपकी पढाई प्रेक्टिकली करवाई जाती है इसी लिये यदि आप प्राइवेट कॉलेज से भी पढाई करते हो तो भी आपको उतना नॉलेज मिल जाता है लेकिन प्राइवेट कॉलेज में पढाई आपको अपने अनुसार करनी होगी

और प्राइवेट कॉलेज से पढाई करने से नौकरी में थोड़ी दिक्कत हो सकती है क्यूंकि प्राइवेट कॉलेज से आईटीआई किये हुए स्टूडेंट की मांग उतना भी जाएदा नहीं होता है लेकिन प्राइवेट कॉलेज से पढाई करने के बाद आप अपना खुद का बिजनस कर सकते है और बिजनस में बहुत कुछ आता है जिसके बारे में आपको अच्छे से पता होगा

Most Read:- Mbbs ki fees kitni hoti hai | Mbbs की फीस कितनी है

Iti Kaise Kare

यदि आप आईटीआई करना चाहते है तो बहुत आसानी से कर सकते है क्यूंकि यदि कोई स्टूडेंट 8th क्लास के बाद भी आईटीआई करने की सोचता है तो कर सकता है क्यूंकि आईटीआई में बहुत सारे ऐसे कोर्स है जो 8th पास स्टूडेंट को करने की अनुमती देता है कोई स्टूडेंट 12th पास करके भी आईटीआई करने की सोचता है तो कर सकता है

आइये जानते है आईटीआई कैसे करे सबसे पहले आपको 10th या 12th पास करनी है उसके बाद आपको आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए कॉलेज ढूंढनी है ओ भी अच्छी कॉलेज यदि कॉलेज सरकारी हो तो उसमें एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेस एग्जाम देनी होगी और यदि आप किसी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हो तो आप बहुत आसानी से एडमिशन ले सकते है प्राइवेट कॉलेज में आपको आपके मार्क्स के आधार पर एडमिशन दिया जाता है

यदि आप आईटीआई के लिए एंट्रेस एग्जाम किल्यर कर लेते हो तो आपको कोई सरकारी कॉलेज में पढ़ने का मौका दिया जाता है वंहा से आप अपनी आईटीआई की पढाई पूरी कर सकते है और यदि आप एंट्रेस एग्जाम पास नहीं कर पाते हो तो आप किसी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन ले लें लेकिन कुछ सरकारी कॉलेज ऐसे होतें है जो केवल मार्क्स के आधार पे भी एडमिशन देते हैं

Most Read:- Paramedical kya hai | पैरामेडिकल कोर्स क्या है कैसे करें?

Conclusion 

दोस्तों आज हम आपको ITI karne ke fayde और ITI Kaise Kare इसके बारे में बताये है क्या आपको भी ITI karne ke fayde in hindi के बारे में जानने में इंट्रेस्ट है क्यूंकि इस आर्टिकल में हम आपको बहुत ही विस्तार से बताने की कोसिस किये है इसी लिए यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी

तो इसे आप अपने दोस्तों को जरूर शेएर करें और उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी क्यूंकि इस आर्टिकल में हम आपको ITI karne ke fayde के बारे में बहुत ही अच्छे से बताये है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here