Mbbs ki fees kitni hoti hai | Mbbs की फीस कितनी है

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको Mbbs ki fees kitni hoti hai इसके बारे में बताने वाले है क्या आपको Mbbs की फीस कितनी है ये जानने में इंट्रेस्ट है यदि हाँ तो ये आर्टिकल को आप पूरा पढ़ने की कोसिस करे क्यूंकि हम इस आर्टिकल में आपको MBBS ki fees kitni hai इसके बारे में तो बताएँगे ही और साथ में ये भी बताएँगे की MBBS Kya hai और mbbs ki fees government colleges in hindi और भी कई सारी जानकारी है जो इस आर्टिकल में आपको पढ़ने मिलेगा

अगर आप MBBS करना चाहते है तो इससे पहले आपको यह मालूम होना चाहिए की इसे करने मे कितना पैसा लगता है? या MBBS की फीस कितनी होती है और एमबीबीएस करने के फायदे क्या क्या है? और आज हम इस आर्टिकल में यही सब जानने वाले है अगर आप एमबीबीएस MBBS के बारे जानना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को आगे तक जरूर पढ़ें ताकि इसकी फीस की जानकारी आपको बहुत ही अच्छी तरह से पता चल जाए।

Mbbs ki fees kitni hoti hai

क्योंकि किसी भी कोर्स को करने से पहले हमें उसके फीस के बारे में जान लेना जरूरी होता है क्योंकि आज के समय मे इतने बड़े बड़े कोर्सों को करना लगभग कठिन ही हो गया है जहां तक कि बात पैसे तक आती हो लेकिन अगर आप ठान ले तो कोई भी चीज असम्भव नही होती है और इसलिए यहां हम जानने वाले है कि एमबीबीएस का कोर्स करने में कितने पैसे लगने वाले है एमबीबीएस की फीस कितनी है यह जानने से पहले हम इसके बारे में कुछ विशेष जानकारियों को भी जान लेते है ताकि हमें आगे अच्छी तरह से समझ मे आये।

एमबीबीएस कोर्स की फीस कितनी होती है? – Mbbs ki fees kitni hoti hai

भारत मे एमबीबीएस कोर्स की फीस अलग अलग कॉलेजों में अलग अलग होती है अगर अनुमानतः कहा जाए तो एमबीबीएस की फीस लगभग ₹50,000 (पचास हजार) से लेकर ₹25,00,000 (पच्चीस लाख) तक हो सकती है।

आप जितने बड़े कॉलेज से इस कोर्स को करना चाहेंगे उतने ही पैसे आपको इसके लिए चुकाने होंगे आज के समय मे आप एमबीबीएस कोर्स को किसी भी कॉलेज से कर सकते है चाहे तो आप इसे किसी प्राइवेट कॉलेज से करे या किसी सरकारी कॉलेज से क्योंकि इन दोनों कॉलेजों की फीस भी अब राज्यसरकार निर्धारित करती है लेकिन देखा जाए तो आज भी प्राइवेट कॉलेजों की फीस सरकारी कॉलेजों के फीस से बहुत ही ज्यादा है।

सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस कितनी होती है (Mbbs ki fees government colleges in hindi)

दोस्तों अगर आप किसी मिडिल क्लास फैमिली से बिलोंग करते है तो आप अपना एमबीबीएस का कोर्स किसी सरकारी कॉलेज से कर सकते है अगर हम सरकारी मेडिकल कॉलेजों के फीस की बात करें तो वह लगभग ₹50,000 से लेकर ₹5,00,000 प्रतिवर्ष तक के बीच होता है यह फीस ₹10,00,000 प्रतिवर्ष भी हो सकती है अगर हम सबसे कम फीस की बात करे तो वह ₹7,330 प्रतिवर्ष के आसपास है जो कि एमबीबीएस की फीस है।

लेकिन वहीं आर्मी मेडिकल कॉलेज (Army Medical College) की फीस ₹56,500 प्रति वर्ष के बीच तय है हम आपको बता दें कि यह फीस केवल Medical course fees यानी कि Tution fees ही है अगर आप किसी होस्टल में रहकर अपना कोर्स पूरा करना चाहते है तो उसकी भी फीस आपको अलग से देनी होगी सरकारी कॉलेज का ट्यूशन फीस ₹10,000 से लेकर ₹50,000 प्रतिवर्ष तक भी हो सकता है।

जैसे कि हमने आपको पहले ही बताया था कि अलग अलग कॉलेजों के फीस भी अलग अलग होता है सरकारी मेडिकल कॉलेज में आपको आर्थिक सहायता भी प्राप्त होती है लेकिन आपको सरकारी कॉलेज में भी Registration Fees, और Examination Fees, के लिए अधिक रकम चुकाना होता है।

हम निचे आपके लिए कुछ सरकारी मेडिकल कॉलेज के नाम और साथ मे उसके फीस को भी बताये है जहाँ से आप चाहे तो अपना एमबीबीएस का कोर्स को पूरा कर सकते है।

Andhra Medical College, Visakhapatnam:- यह आंध्र प्रदेश का सबसे पुराना और भारत का छठा सबसे पुराना मेडिकल कॉलेज है इसका स्थापना सन 19 जुलाई 1923 को हुवा था दोस्तों अगर आप अपना एमबीबीएस का कोर्स Andhra Medical College, Visakhapatnam से करना चाहते है तो हम आपको बता दें कि इसका एडमिशन फीस ₹31600 रुपये है और इसका सालाना फीस ₹10,250 रुपये है यानी कि आपको पूरा कोर्स करने के लिए लगभग ₹56,375 रुपए चुकाने होंगे। अगर आप इस कोर्स को होस्टल में रहकर पूरा करना चाहते है तो इसके लिए आपको ₹3000 रुपये प्रतिवर्ष देना होगा यानी कि कुल ₹16,500 रुपये।

Siddartha Medical College Vijayawada:- इसका स्थापना नवंबर1980 को हुवा था इसका एडमिशन फीस ₹24,300 रुपए है और इसका जो फीस है वो ₹10,250 रुपये प्रतिवर्ष है यानी कि पूरे समेस्टर के लिए कुल ₹56,375 रुपये। अगर आप यहाँ होस्टल में रहेंगे तो इसके लिए आपको ₹3500 रुपये हर एक वर्ष में देना होगा यानी कि 5 साल 5 महीने का कुल होस्टल खर्च ₹19,250 रुपये होगा।

Indira Gandhi Institute of Medical Sciences Patna:- इसे 19 नवंबर1983 को स्थापित किया गया था यह बिहार राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य देखभाल संस्थानों में से एक है अगर आप यहाँ से एमबीबीएस की कोर्स को पूरा करेंगे तो आपको एडमिशन के लिए ₹90,000 रुपये चुकाने होंगे और बात करे इसके फीस की तो यह ₹50,000 रुपये प्रतिवर्ष है यानी कि इसका पूरे कोर्स का फीस ₹2,75,000 रुपये है इस कॉलेज का होस्टल फीस ₹1,667 रुपये परवर्ष है यानी कि आपको होस्टल के लिए कुल ₹9,168 रुपये लगभग चुकाने होंगे।

Dr. Baba Saheb Ambedkar Medical College, Delhi:- यह दिल्ली के मशहूर कॉलेजों में से एक है दोस्तों आप चाहे तो यहाँ से अपना एमबीबीएस का कोर्स कर सकते है इसका एडमिशन फीस ₹1,01,000 रुपये तक है इस कॉलेज में एमबीबीएस का फीस ₹1,01,000 रुपये प्रतिवर्ष है यानी कि पूरे कोर्स को कम्पलीट करने का आपको कुल ₹5,55,500 रुपये चुकाने होंगे और आगर आप यहाँ होस्टल में रहते है तो इसके लिए भी आपको प्रतिवर्ष ₹1000 रुपये अलग से देने होंगे। अर्थात पूरे कोर्स तक रहने के लिए आपको ₹5,500 रुपये का खर्च चुकाना होगा।

Government Medical College, Surat:- इस कॉलेज की स्थापना सन 1964 को हुआ था अगर आप यहाँ से अपना एमबीबीएस कोर्स को कम्पलीट करना चाहते है तो हम आपको बता दे कि इसका केवल एडमिशन फीस ₹27,700 रुपये है और अगर बात करे इस कॉलेज की एमबीबीएस फीस की तो यह भी 27,700 रुपये प्रतिवर्ष है यानी कि पूरे कोर्स के लिए आपको कुल ₹1,52,350 रुपये देने होंगे परंतु इसका जो होस्टल फीस है वो थोड़ा कम है इस कॉलेज का होस्टल फीस मात्र ₹100 रुपये प्रतिवर्ष है यानी कि पूरे 5 साल 5 महीने का होस्टल फीस ₹550 रुपये है।

भारत मे बहुत से ऐसे सरकारी कॉलेज है जहाँ से आप बहुत ही आसानी से अपना एमबीबीएस का कोर्स को पूरा कर सकते है। हमने ऐसे ही कुछ और कॉलेज के नाम नीचे दिए है-

  1. Patliputra Medical College & Hospital Dhanbad
  2. Government Medical College Anantapuram
  3. Kurnool Medical College Kurnool
  4. Sri Venkateswara Medical College Tirupati
  5. Guwahati Medical College Guwahati
  6. Anugrah Narayan Medical College Gaya
  7. Jawaharlal Nehru Medical College Bhagalpur
  8. Patna Medical College Patna
  9. Sri Krishna Medical College Muzaffarpur
  10. Vardhman Institute of Medical Sciences Nalanda
  11. Government Medical College and Hospital Chandigarh
  12. Pt. Jawaharlal Nehru Medical College Raipur
  13. Shri Vinobha Bhave Institute Medical Sciences Dadra and Nagar Haveli
  14. Maulana Azad Medical College New Delhi
  15. University College of Medical Sciences Delhi

प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की फीस कितनी है – Private Medical College ki fees kitni hai

आप तो ये जानते ही होंगे कि प्राइवेट कॉलेज की फीस सरकारी कॉलेज की फीस से बहुत ज्यादा होती है और अगर बात रही मेडिकल के क्षेत्र में तो यह ओर भी ज्यादा होता है अगर प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की फीस के बारे में बात किया जाए तो यह लगभग ₹12,00,000 रुपए से लेकर ₹28,00,000 रुपये तक हो सकती है या इससे भी अधिक हो सकती है और जैसे कि अगर आप होस्टल में रहते है तो आपको इसके लिए भी अधिक मात्रा में खर्च उठाना होगा।

Most Read:- LLB ke Liye kitne percentage chahiye 

दोस्तों प्राइवेट कॉलेज में केवल उच्च स्तरीय लोग ही पढ़ सकते है क्योंकि इन कॉलेजों की फीस काफी ज्यादा होता है आइए आगे हम कुछ प्राइवेट कॉलेजेस और उसके फीस के बारे में भी जान लेते है ताकि आपको यह अदांजा हो जाए कि आखिर में एक प्राइवेट कॉलेज की फीस कितनी होती है।

Hamdard Institute of Medical Sciences and Research Delhi:- इस कॉलेज की स्थापना सन 1962 को हुआ था अगर आप यहाँ से अपना एमबीबीएस कोर्स को पूरा करने को सोच रहे है तो हम आपको यह बता दें कि इसका केवल एडमिशन फीस ₹12,62,000 रुपये है फिर आपको कोर्स के लिए ₹12,00000 रुपये प्रतिवर्ष देने होंगे यानी कि पूरे कोर्स के लिए कुल ₹66,00,000 रुपये और इस कॉलेज का होस्टल फीस है वो ₹10,000 प्रतिवर्ष है। यानी कि आपको 5 साल 5 महीने तक ₹55,000 रुपये केवल होस्टल फीस के लिए चुकाने होंगे।

M.M. Institute of Medical Sciences and Research Mullana:- इस कॉलेज को सन 1993 को स्थापित किया गया था अगर आप यहां से एमबीबीएस कोर्स को करते है तो इसका एडमिशन फीस जो है वो ₹15,58,300 रुपये है इस कॉलेज का फीस ₹15,00,000 रुपये प्रतिवर्ष है यानी कि आपको पूरे कोर्स के लिए ₹82,50,000 रुपये चुकाने होंगे और होस्टल के लिए आपको अलग से ₹14,170 रुपये प्रतिवर्ष देने होंगे यानी कि कुल ₹77,935 रुपये।

Yenepoya Medical College Mangalore:- इसका स्थापना सन 1999 को हुआ था इस कॉलेज का एडमिशन फीस ₹16,00,000 रुपये है तथा कॉलेज फीस भी 16,00,000 रुपये प्रतिवर्ष है यानी कि कुल फीस ₹88,00,000 रुपये है अगर होस्टल की बात करे तो यह ₹11,667 रुपये हर एक साल का है यानी कि आपको कुल होस्टल फीस ₹64,168 रुपये देने होंगे।

Bharati Vidyapeeth University Pune:- इस कॉलेज की स्थापना सन 1964 को हुवा था यह पूरे 57 साल पुरानी कॉलेज है अगर आप यहाँ से अपना एमबीबीएस कोर्स को कम्पलीट करना चाहते है तो हम आपको बता दे कि इसका केवल एडमिशन फीस ₹ 19,03,000 रुपये है और अगर बात करे इस कॉलेज की एमबीबीएस फीस की तो यह ₹17,30,000 रुपये प्रतिवर्ष है यानी कि पूरे कोर्स के लिए आपको कुल ₹95,15,000 रुपये देने होंगे इस कॉलेज का होस्टल फीस ₹7,583 रुपये प्रतिवर्ष है यानी कि पूरे 5 साल 5 महीने का होस्टल फीस ₹41,706 रुपये है।

Kalinga Institute of Medical Sciences Bhubaneswar:- इस कॉलेज की स्थापना सन 2007 को हुआ था अगर आप यहाँ से अपना एमबीबीएस कोर्स को पूरा करने को सोच रहे है तो हम आपको यह बता दें कि इसका केवल एडमिशन फीस ₹16,00,000 रुपये है फिर आपको कोर्स के लिए भी ₹16,00,000 रुपये प्रतिवर्ष देने होंगे यानी कि पूरे कोर्स के लिए कुल ₹88,00,000 रुपये और इस कॉलेज का होस्टल फीस है वो ₹14,000 प्रतिवर्ष है। यानी कि आपको 5 साल 5 महीने तक ₹77,000 रुपये केवल होस्टल फीस के लिए चुकाने होंगे।

भारत के कुछ एमबीबीएस प्राइवेट कॉलेज का नाम हमने नीचे बताये है जहाँ से आप चाहे तो अपना एमबीबीएस कोर्स को पूरा कर सकते है-

  1. Amrita Institute of Medical Sciences, Kochi
  2. Dr. D.Y. Patil Medical College, Hospital and Research Centre, Pune
  3. Dr. DY Patil Medical College, Mumbai
  4. D Y Patil Medical College, Kolhapur
  5. MGM Medical College, Navi Mumbai
  6. GITAM Institute of Medical Sciences and Research, Visakhapatnam
  7. Mahatma Gandhi Medical College and Research Institute, Puducherry
  8. A.C.S. Medical College and Hospital, Chennai
  9. RajaRajeswari Medical College, Bengaluru
  10. Krishna Institute of Medical Sciences, Karad
  11. Sri Siddhartha Medical College, Tumkur
  12. BLDE Deemed University, Bijapur
  13. Jawaharlal Nehru Medical College, Belagavi
  14. Sri Lakshmi Narayana Institute of Medical Sciences, Puducherry
  15. Vinayaka Missions Medical College and Hospital, Karaikal

साथ ही साथ आगे हम आपको एमबीबीएस की सिलेबस के बारे में भी बता देते है ताकि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी मिल जाए।

Most Read:- IIT ki Fees kitni hai | आईआईटी की फीस कितनी है पूरी जानकारी

एमबीबीएस कोर्स की सिलेबस (MBBS corse syllabus in hindi)

जैसे कि हमने आपको ऊपर ही यह बता दिया कि एमबीबीएस कोर्स में 4 साल 5 महीने वर्ष तक अध्ययन पाठ्यक्रम शामिल होता है और 1 साल का इंटर्नशिप होता है 4 साल 5 महीने का अध्ययन जो होता है वो इस प्रकार से है-

पहला वर्ष (1 साल का)
1 फिजियोलॉजी
2 बायोकेमेस्ट्री
3 शरीर रचना

दूसरा वर्ष (1.5 साल का)
1 माइक्रोबायोलॉजी
2 फार्मोकोलॉजी
3 फॉरेंसिक चिकित्सा और विष विज्ञान
4 पैथोलॉजी

तीसरा वर्ष (1 साल का)
1 कान, नाक और गला संबधित
2 निवारक और सामाजिक चिकित्सा

चौथा वर्ष (1 साल का)
1 स्त्री रोग और प्रस्तुति
2 मनोचिकित्सा
3 बाल चिकित्सा
4 सर्जरी

एमबीबीएस क्या है? What is MBBS In Hindi

एमबीबीएस (MBBS) का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ़ सर्जरी (Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery) होता है हिंदी में इसे चिकित्सा स्नातक और शल्य चिकित्सा स्नातक कहते हैं यह एक प्रकार का अंडरग्रैजुएट डिग्री है दोस्तों एमबीबीएस मेडिकल के क्षेत्र में एक बेचलर्स डिग्री का कोर्स है जिसे अगर आप क्लियर कर लेते है तो इसके बाद आप अपने नाम के आगे डॉक्टर (Dr.) का प्रयोग कर सकते है।

अगर आप 12th में साइन्स स्ट्रीम में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी (PCB) लेकर अपनी पढ़ाई पूरी करते है और अगर आपका बायोलॉजी बहुत ही अच्छी हो तो आप चाहे तो आगे अपना कैरियर एमबीबीएस का कोर्स करके मेडिकल के क्षेत्र में सरलतापूर्वक से बना सकते है मेडिकल क्षेत्र में यह सबसे बड़ा डिग्री होता है।

इस कोर्स को पूरा करने की जो अवधि होती है वो 5 साल 5 महीने की होती है इन वर्षों में 4 साल 5 महीने का समय जो होता है वो पढ़ाई के लिए होता है इतने सालों में आपको मानव शरीर के विभिन्न अंगों की जानकारी और उसकी उपचार की जानकारी दी जाती है और 1 साल जो होता है वो कंपलसरी इंटर्नशिप के लिए होता है। कुल मिलाकर एमबीबीएस में 9 सेमेस्टर होता है जिसका एग्जाम प्रत्येक 6 महीने की अवधि पर होती है और एमबीबीएस कोर्स की डिग्री प्राप्त करने के लिए आपको पूरे 9 सेमेस्टर का एग्जाम क्लियर करना होता है।

Most Read:- Btech Ki Fees Kitni Hoti Hai | बीटेक की फीस कितनी होती है

conclusion

आज की इस आर्टिकल में हम आपको Mbbs ki fees kitni hoti hai इसके बारे में बताया है क्या आपको Mbbs की फीस कितनी है इसके बारे में पुरे डिटेल में पता चला यदि हाँ तो इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों को जरूर भेजें ताकि उन्हें भी MBBS Ki Fees Kitni Hai इसे बारे में पता चल सके

आज हम इस आर्टिकल में Mbbs ki fees के बारे में जाना साथ ही साथ हमने यह भी जाना कि कौन से कॉलेज में कितना फीस लगता है। यानी कि सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस कितनी है? प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की फीस कितनी है? और एमबीबीएस कोर्स से जुड़ी विभिन्न जानकारियों को भी जाना जैसे एमबीबीएस कोर्स क्या है? यह कितने साल की कोर्स होता है आदि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here