BSc Nursing ki Fees Kitni hai | बीएससी नर्सिंग की सरकारी फीस कितनी है

दोस्तों आज हम जानेंगे कि BSc Nursing ki Fees Kitni hai यानी कि यदि आप BSc Nursing करना चाहते हैं तो आपकी फीस कितनी होती है भारत में नर्सिंग करने के लिए बहुत से स्टूडेंट BSc नर्सिंग की कोर्स को करते हैं और यदि आप भी अपनी नर्सिंग की पढ़ाई BSc नर्सिंग की कोर्स से करना चाहते हो तो ऐसे में बहुत से Students के मन में यह सवाल हमेशा रहता है कि BSc Nursing की सरकारी फीस कितनी है

यदि आप भी जानना चाहते हैं कि BSc Nursing ki Fees Kitni hai तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें जिससे आपको Bsc नर्सिंग से जुड़े सभी सवालों के जवाब मिल सके। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको BSc Nursing ki Fees Kitni hai इसके बारे में बहुत ही विस्तार से बताये है

BSc Nursing ki Fees Kitni hai

बीएससी नर्सिंग की फीस कितनी है? (BSc Nursing ki Fees Kitni hai )

दोस्तों अब हम जानेंगे कि BSc Nursing ki Fees Kitni hai यानी कि B.sc नर्सिंग की पढ़ाई के लिए कॉलेजेस की फीस कितनी है तो हम आपको बता दें कि Bsc नर्सिंग की फीस हर तरह की कोर्स की तरह College पे निर्भर होता है कि आप किस तरह के कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी से B.sc नर्सिंग की कोर्स को करते हैं।

यदि आप गवर्नमेंट कॉलेज से इस कोर्स को करते हैं तो आप कम खर्च में ही इस कोर्स को पूरा कर सकते हो और यदि आप प्राइवेट कॉलेज अथवा कोई बड़ा यूनिवर्सिटी से इस कोर्स को करते हैं तो आपको B.sc नर्सिंग कोर्स को पूरा करने में काफी रुपये लग सकते हैं। हम एक एक करके Government और Private दोनों कॉलेजेस कि फीस के बारे में आपको नीचे बताने वाले हैं।

Must Read:- BSC Nursing Ke Baad Kya Kare | बीएससी नर्सिंग के बाद क्या करे

Government College BSc Nursing Fees 

सबसे पहले हम आपको Govrnment कॉलेज की फीस के बारे में बताते हैं परंतु दोस्तों यह हर अलग अलग गोवर्नमेंट कॉलेज के लिए अलग अलग हो सकता है यदि आप B.sc नर्सिंग की 4 साल की कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो आपकी 1 Year की फीस औसतन 10,000 से 25,000 तक जाती है और जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि इस कोर्स को करने में आपको 4 Year लगते हैं तो Government कॉलेज में आपकी B.sc नर्सिंग की कुल फीस 40,000 से 1 लाख रुपये तक हो सकती है।

यदि आप B.sc नर्सिंग में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट में अच्छा अंक यानी रैंक लाते हो तो आपको कॉउंसलिंग के द्वारा एक अच्छा मान्यता Government कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है और यदि आप अच्छे रैंक नहीं ला पाते हो तो आपको B.sc नर्सिंग की कॉर्से को करने के लिए कोई प्राइवेट कॉलेज दिया जाता है जिसमे आपकी फीस गोवर्नमेंट कॉलेज के मुकाबले काफी ज्यादा देनी हो सकती है।

और यदि आप भी कोई अच्छी मान्यता गोवर्नमेंट कॉलेज से इस कोर्स को करना चाहते हैं तो आपको एंट्रेंस टेस्ट में अच्छे रैंक लाने होते हैं। अब हम आगे आपको Private College की फीस के बारे में बताएंगे कि यदि आप B.sc Nursing की कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो आपकी फीस कितनी हो सकती है।

Private College B.sc Nursing Fees

अब हम बात करते हैं कि यदि आप इस कोर्स को Private College से करते हैं तो आपकी फीस कितनी हो सकती है तो मैं आपकी जानकारी के लिए आपको बता दूं कि B.sc नर्सिंग की फीस अलग अलग Private College के लिए अलग अलग हो सकते हैं। लेकिन यदि हम एक Everage फीस की बात करें तो 1 साल में आपको 80 हज़ार से 1 लाख रुपये तक जाती है।

और इसकी पूरी फाइनल Year तक कि फीस की बात की जाए तो इसे पूरा करने में आपको 4 लाख से 5 लाख रुपये तक खर्च करने हो सकती है। जो कि कुछ अलग अलग प्राइवेट कॉलेज में अलग अलग हो सकती है।

और यदि आप एंट्रेंस टेस्ट में अच्छे अंक नहीं ला पाते हैं तो आपको B.sc नर्सिंग कोर्स को करने के लिए प्राइवेट कॉलेज दिया जाता है परंतु दोस्तों प्राइवेट कॉलेज की फीस ज्यादा होती है लेकिन इसमें फैसिलिटीज भी काफी अच्छी दी जाती है जिससे कुछ स्टूडेंट्स प्राइवेट कॉलेज से इस कोर्स को करते हैं।

लेकिन हम आपको बता दें कि यदि आप एंट्रेंस टेस्ट में अच्छे रैंक लाकर इस कोर्स को सरकारी कॉलेज से करते हैं तो यह आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। अब आगे हम आपको इंडिया के कुछ Top College अथवा Top University के बारे में बताने वाले हैं जिससे B.sc नर्सिंग कोर्स किया जा सकता है।

Must Read:- BSc Me Kitne Subject Hote hai | बीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होतें है

B.sc Nursing Top College (India)

  • Christian Medical College (CMC), Vellore
  • Banaras Hindu University (BHU) Varanasi
  • Madras Medical College Chennai
  • St.john’s Medical College, Bangalore
  • Bharti Vidyapeeth Deemed University, Pune
  • West Bengal University of Health Sciences (WBUHS)
  • Christian Medical College, Tamilnadu

ऊपर हमने India के कुछ Top College अथवा इंस्टिट्यूट्स के बारे में हमने आपको बताया है जिससे आप इस कोर्स को कर सकते हो। और आप जिस भी कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी से इस कोर्स को करें उस कॉलेज के बारे में सबसे पहले फीस आदि की पूरी Detail ले लें सभी फैसिलिटीज के बारे में जानकारी लेकर ही आप उस कॉलेज या विश्वविद्यालय में एडमिशन ले ताकि बाद में आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।

यदि आप इस कोर्स को कर लेते हैं तो आप नर्सिंग के क्षेत्र में अच्छे कॅरियर बना सकते हो जिसमें आप Patient की सेवा कर सकते हो और इसके अलावा भी आप नर्सिंग में अपना काफी अच्छा कॅरियर बना सकते हो।

बीएससी नर्सिंग क्या है (What is B.sc Nursing)

यह एक नर्सिंग कोर्स है जिसे आप 12वीं कक्षा के बाद कर सकते हो जिस विद्यार्थियों को अपना फील्ड नर्सिंग के क्षेत्र में बनाना हो वह इस कोर्स को कर सकते हैं यह एक 4 साल का अंडर ग्रेजुएट कॉर्से है इस कोर्स को करने के लिए आपको 12वीं कक्षा Science स्ट्रीम (PCB) Physics, Chemistry एवं Biology सब्जेक्ट से पास होना अनिवार्य होता है

यदि आप 12वीं कक्षा (PCB) विषयों से पास हैं तो आप इस कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम को दे सकते हो। हम आपको कुछ एंट्रेन्स एग्जाम के बारे में नीचे बताये हैं एंट्रेंस एग्जाम में यदि आप सफल हो जाते हैं तो आपके उस एंट्रेंस एग्जाम में आये अंक यानी Rank के आधार पे Admission के लिए कॉलेज मिलता है और यह एंट्रेंस एग्जाम अलग अलग राज्यों के लिए अलग अलग हो सकते हैं। और यदि आप उस एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे Rank लाये होंगे तो आपको B.sc नर्सिंग में कोई अच्छा Government कॉलेज में एडमिशन मिल सकती है।

B.sc Nursing Entrance exam
  • NEET
  • JIPMER
  • BHU UET
  • AIIMS
  • AJEE
  • SUAT इत्यादि।

आप ऊपर बताये एंट्रेंस एग्जाम को 4 साल की B.sc नर्सिंग कोर्स में Admission के लिए इन सभी मे कोई एक एंट्रेंस टेस्ट दे सकते हो।

Age Limit for Bsc Nursing

अब हम बात करते हैं कि यदि आप इस कोर्स के लिए किसी भी कॉलेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम देते हैं तो आपकी Age लिमिट क्या होनी चाहिए। B.sc नर्सिंग में एडमिशन के लिए आपकी न्यूनतम Age 17 Year होनी चाहिए और छात्र की मैक्सिमम Age 23 Year होनी चाहिए। जिस छात्र के Age 17 से 23 के बीच है वह B.sc नर्सिंग में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट दे सकते हैं।

Must Read:- Bsc Karne Ke Fayde | बीएससी करने के फायदे और कॅरियर

Conclusion

दोस्तों अभी हमने BSc nursing ki fees kitni hai इसके बारे में बात की है और इसी के बारे में जाने है की बीएससी नर्सिंग की सरकारी फीस कितनी है या बीएससी नर्सिंग की प्राइवेट फीस कितनी है ये सवाल उन स्टूडेंट के मन में होती है जो BSc Nursing करना चाहते है अब हमें उम्मीद है की आपको एक आंकड़ा मिल गया होगा की BSc Nursing ki fees kitni Hoti hai

तो हम यह आशा करते है की यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी तो इसे आप अपने साथिओं के साथ शेएर कर सकते हो या यदि आपके मन में अभी भी किसी तरह की को सवाल चल रहा है तो आप हमें कम्मेंट में पूछ सकते है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here