BBA Ki Fees Kitni hai | BBA की फीस कितनी है

दोस्तों बहुत सारे लोगों के मन मे यह सवाल होता है कि वह 12th ke Baad kya Kare और यदि वह BBA करने की सोचते हैं तो वह BBA के बारे में अच्छी तरह से पूरी जानकारी नहीं हासिल कर पाते जिसके कारण वह उस कोर्स को भी नहीं करते हैं तो यदि आप BBA से जुडी जानकारी हासिल करने में लगे है जैसे BBA Ki Fees Kitni hai बीबीए क्या है? (What is BBA?) BBA कौन कर सकता है?

तो इन सब के बारे में आपको भी विस्तार से जानना है तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि हमारे इस आर्टिकल में आपके सवालों के जवाब पूरी विस्तार से बताये गए हैं। पूरी दुनिया के हर स्टूडेंट के मन मे अपने कॅरियर में कुछ न कुछ बनने का सपना जरूर होता है और यदि आपका सपना BBA कोर्स करने की है और आपको BBA की फीस के बारे में जानना है तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर से पढियेगा ताकि आपको पूरी विस्तार से BBA Ki Fees की जानकारी प्राप्त हो सके।

BBA Ki Fees Kitni hai

बीबीए की फीस कितनी होती है (BBA Ki Fees Kitni hai)

यदि हम BBA (Bachelor of Business Administration) कोर्स की फीस की बात करें तो BBA कोर्स की फीस इसकी अलग अलग Colleges अथवा अलग अलग Institutes पे निर्भर होती है कि आप किस कॉलेज से इस कोर्स को करते हैं साथ ही Government कॉलेज से आप BBA करना चाहते हैं यह फिर आप Private कॉलेज से BBA कोर्स करना चाहते हैं इस बात पे BBA की फीस निर्भर करती है।

यदि आप Government College से इस कोर्स को करते हैं तो आपकी फीस प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले काफी कम होता है Government College की फीस लगभग 40,000 से 60,000 तक हो सकती है। परंतु यह अलग अलग government Colleges में अलग अलग हो सकते हैं।

वहीं प्राइवेट कॉलेज की बात की जाए तो यदि आप BBA कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करना चाहते हैं तो आपकी फीस 1.5 Lac से 4 Lac रुपये तक हो सकती है परंतु दोस्तों यह अलग अलग प्राइवेट कॉलेज में अलग अलग हो सकते हैं। ये अप्पे निर्भर करती है की आप कोनसे कॉलेज से बीबीए की पढाई करते हो और यदि आप सरकारी कॉलेज से BBA करने की सोच रहे है तो उसके लिए आपको एक एंट्रेस एग्जाम देनी होगी जिसके बाद ही आप किसी अच्छे और सरकारी कॉलेज में एडमिशन करवा सकते हो

Must Read:- बीबीए कोर्स (BBA Course) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी

BBA कोर्स क्या है (What is BBA?)

BBA Full From – Bachelor of Business Administration होता है और यह पूरे 3 साल का कोर्स है।

बीबीए क्या है BBA एक Under graduate कोर्स है जिसे आप 12वीं कक्षा के बाद इस कोर्स को कर सकते हो। इस कोर्स को पूरा करने में आपको पूरे 3 साल का समय लगता है और इस कोर्स मे कुल 6 सेमेस्टर होते हैं प्रत्येक Year में आपको 2 सेमेस्टर पढ़ने पड़ते हैं।

बीबीए एक बहुत पॉपुलर कोर्स है इस कोर्स को आप 12वीं कक्षा के बाद कर सकते हो चाहे किसी भी स्ट्रीम के छात्र हो जैसे कि Arts, Commerce और Science आप इस कोर्स को कर सकते हो। इस कोर्स को आप 12वीं कक्षा के बाद कर सकते हो 12वीं कक्षा में आपके मार्क्स कम से कम 50 प्रतिशत तक होनी चाहिए।

बीबीए कोर्स में आपको बिज़नेस से रिलेटड पढाई करवाई जाती है जैसे – Marketing, Finance, Banking, Human Resources आदि सभी बिज़नेस से जुड़ी जानकारियां आपको सिखाई जाती है। इस कोर्स को करने के बाद आप बहुत से क्षेत्रों में अप्लाई करके जॉब पा सकते हो या फिर आप इस कोर्स को करने के बाद आगे MBA की कोर्स को भी कर सकते हो।

Must Read:- BBA Me kitne Subject hote hai 

BBA कौन कर सकता है?

अब हम जानेंगे कि BBA कौन कर सकता है BBA कोई भी स्टूडेंट कर सकता है परंतु उस स्टूडेंट का 12वीं कक्षा पास होना बहुत जरूरी है यदि वह 12वीं कक्षा पास हो चुका है तो वह स्टूडेंट BBA कोर्स को कर सकता है। BBA कोर्स को करने के लिए आपको Entrance एग्जाम देना होता है जिसके आधार पर आपकी Admission होती है यदि आप उस एंट्रेंस एग्जाम में पास होते हैं तो आप इस कोर्स को कर सकते हो BBA के कुछ एंट्रेंस एग्जाम के बारे में हम आपको नीचे बताये हैं जिन्हें आप देकर BBA की कोर्स को कर सकते हो।

Entrance Exam –

  • NPAT
  • UGAT
  • IPMAT
  • BH UIT
  • DU JAT
  • AUMAT इत्यादि

ऊपर हमने आपको BBA में एडमिशन के लिए कुछ एंट्रेंस एग्जाम के नाम बताया जिन्हें पास करके आप BBA में एडमिशन ले सकते हो।

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि बहुत से Private College ऐसे हैं जिनमें आपके बिना कोई Entrance Exam के Admission मिल जाता है परंतु वैसे कॉलेजेस में आपको BBA की फीस काफी ज्यादा pay करनी होती है। ऐसे में आपको सुझाव देना चाहते हैं कि आप Entrance exam देकर ही BBA में Admission लें यह आपके लिए और अच्छा साबित हो सकता है।

यदि आप एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर कर लेते हैं तो आपको उस Entrance एग्जाम में आये Rank के हिसाब से कॉलेज मिलता है और फिर आप उस कॉलेज में Admission ले सकते हो उसके बाद आप 3 सालों में मन लगाकर BBA की कोर्स को कम्पलीट कर सकते हो। इस कोर्स में सफल होने के बाद आपके पास बहुत से कैरियर ऑप्शन होते हैं जिनमें आप जा सकते हो।

अब हम आपको इंडिया के कुछ Top Colleges के नाम बताने वाले हैं जिनसे आप BBA की 3 Year की कोर्स को कर सकते हो।

Must Read:- MBA Ki Fees Kitni hai | MBA की फीस कितनी है

Top BBA College And University (India)
  • Christ University (Bangalore, Total seats – 480)
  • Narsee Monjee (Total seats -600)
  • Madras Christian College (Total seats- 125)
  • IMS Noida (Total seats -280)
  • St.joseph (Banglore, Total seats -320)
  • Loyla chennai (Total seats -लगभग 100)

तो ऊपर हमने आपको BBA के लिए इंडिया के Top Colleges एवं यूनिवर्सिटी के नाम बताए हैं आप चाहें तो उन सब मे से कोई एक कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं परंतु उन कॉलेजेस में से सभी Colleges अथवा University अपने खुद के Entrance Exam अथवा Interview के माध्यम से Admission लेते हैं। परंतु जरूरी नहीं कि आप इंडिया के Top Colleges या University से ही BBA की कोर्स कर सकते हैं आप अपने निजी क्षेत्र के Colleges से भी BBA कोर्स को कर सकते हो हम तो आपकी जानकरी के लिए पूरे India के Top लेवल कॉलेज के बारे में बताया है।

अब हम आपको बताने वाले हैं कि आप BBA करने के बाद जॉब के लिए कौन कौन से क्षेत्रों में अपना कॅरियर बना सकते हैं इसके अलावा आप BBA करने के बाद अपनी आगे की पढ़ाई कौन कौन से फील्ड से कर सकते हो। इसके बारे में हमने नीचे आपको पूरी विस्तार से बताये हैं जिन्हें आप आगे जरूर पढें।

After BBA Job Career Options –
  • Marketing Manager
  • Human resources Manager
  • Business Development Officer
  • Business Consulate
  • Finance Manager
  • Account manager

इनके अलावा भी आप बहुत से जॉब्स के लिए BBA के बाद अप्लाई कर सकते हो और दोस्तों यदि आप BBA के बाद अपनी आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप MBA कर सकते लगभग हर स्टूडेंट BBA करने के बाद MBA (Master of Business Administration) करते हैं MBA करने के बहुत से फायदे होते हैं जैसे कि आप MBA के बाद Business के मास्टर बन जाते हैं और आपको जॉब्स मिलने के चांसेस फिक्स हो जाते हैं तो आप BBA के बाद MBA की 2 साल को कोर्स को कर सकते हो।

Must Read:- एमबीए (MBA) कैसे करे पूरी जानकारी

Conclusion

दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में BBA Ki fees Kitni hai और BBA Kya Hai या BBA Kon Kar sakta hai ये जाने है हम इस आर्टिकल के माधियम से आपको बीबीए से जुडी जानकारी दिए है और हमें यह पूरा उम्मीद है की यदि आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें होंगे तो इस आर्टिकल में बताई गई बातें आपको जरूर समझ में आई होगी

इससे आपको किसी भी कॉलेज में BBA me Admission lene में आसानी होगी क्यूंकि इसमें हम आपको BBA ki Fees kitni hoti hai के बारे में बताये है यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आई होगी तो आप इस आर्टिकल को अपने साथिओं के साथ शेएर कर सकते है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here