आज हम जानने वाले हैं की JE Junior Engineer Banne ke liye kya karna padta hai या Junior Engineer Banne ke liye kya kare यानी अभी हम यह जननेगे की Je kya hota hai, JE Junior Engineer बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? (Eligibility for Junior Engineer) आज की इस आर्टिकल में आपको हम इसी सब सवालों के जवाब के बारे में विस्तार तरीके से बताने वाले हैं।
क्या आप भी JE (Junior Engineer) बनना चाहते हैं यदि हाँ और ऐसे में आपको जानकारी चाहिए कि JE Junior Engineer Kaise Bane तो आप हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें क्यूंकि आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए काफी Useful (उपयोगी) होने वाला है।आज के टाइम में JE यानी कि junior Engineer बनने के लिए काफी छात्र/छात्रा मेहनत करते हैं और साथ ही इसके लिए काफी पढाई पर जोर भी देते हैं, क्योंकि फ्रेंड्स JE जूनियर इंजीनियर बनने के बाद कॅरियर की ग्रोथ काफी तेजी से होती है
यदि आप JE (Junior Engineer) बन जाते हैं तो आपको बहुत से फायदे भी मिलते हैं यदि आप ट्रैन में Loco Pilot बनना चाहते हैं तो आपको वहाँ JE जूनियर इंजीनियर की सर्टिफिकेट काफी हेल्पफुल हो सकती है जिसके कारण आपकी नॉकरी जल्दी लग सकती है। तो चलिए फ्रेंड्स सबसे पहले हम जान लेते हैं कि JE (Junior Engineer) क्या है?
Je kya hota hai (Junior Engineer)
JE का फुल फॉर्म – Junior Engineer होता है। जिसे हिंदी में कनिष्ठ अभियंता कहा जाता है।
यह किसी भी डिपार्टमेंट का वह पोस्ट होता है जिसमें टेक्निकली रूप से मदद करते हुए आगे काम को ले जाता है। और अपने से बड़े पद के इंजीनियर को डेटा के बारे में जानकारी प्रोवाइड करता है। यह एक इंजीनियर का पोस्ट है इस पोस्ट के द्वारा तकनीकी कार्य का सम्पादन JE द्वारा किया जाता है। ये अपने काम के अंदर Data तैयार रखते हुए अपने से Senior Engineer तक भेजते हैं।
Junior Engineer Banne ke liye kya kare
JE (Junior Engineer) बनने के लिए आपको JE Exam देने होते हैं। आप जिस भी फील्ड के JE (Junior Engineer) बनना चाहते हैं तो आपको उसी फील्ड की एग्जाम Pass करना होता है इसीलिए फ्रेंड्स हम आपको किसी स्पेशल एक एग्जाम के बारे में नहीं कह सकते हैं। आपको एक Example के माध्यम से समझाते हैं जैसे दोस्तों यदि आप Railway में JE जूनियर इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आपको RRB द्वारा JE के पद के लिए लिए जाने वाले एग्जाम को देना पड़ता है। और उस एग्जाम में उत्तीर्ण (Pass) होने के बाद ही आप रेलवे में JE (Junior engineer ) बन सकते हैं
दूसरा Example में यदि फ्रेंड्स आप SSC JE बनना चाहते हैं तो उसके द्वारा SSC JE के पद के लिए आपको एग्जाम देना होगा, यदि आप उस एग्जाम में सफल होते हैं तो तभी आप SSC JE बन सकते हैं। तो इसी तरह दोस्तों अलग अलग पोस्ट के लिए JE जूनियर इंजीनियर बनने के लिए आपको उसके द्वारा ली जाने वाली अलग अलग Exams को देना हो सकता है इसीलिए हम किसी एक एग्जाम के बारे में आपको स्पेशल चर्चा नहीं किये हैं
JE (Junior Engineer) बनने के लिए योग्यता (Eligibility For Junior Engineer)
किसी भी पोस्ट पर नॉकरी (Job ) प्राप्त करने के लिए उसमें तो Qualification यानी की योग्यता तो माँगी जाती है, इसी तरह आपको जूनियर इंजीनियर बनने के लिए कुछ योग्यता पूरी करनी पड़ती है जिसके बारे में नीचे आपको हमने विस्तार से बताया है –
योग्यता (Qualification) –
- आपको Class 10th Pass होना चाहिए।
- Class 10th के बाद आपको 3 Year की पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग कोर्स किया हुआ होना चाहिए। पॉलिटेक्निक आप किसी भी पोस्ट से कर सकते हैं जैसे – Mechanicle Engineer, Civil Engineer, Electrical Engineer, Textile Engineer, Computer Engineer etc . यदि कोई छात्र किसी फील्ड से इंजीनियरिंग की डिग्री कोर्स भी किया है तो वे छात्र भी JE जूनियर इंजीनियर बन सकते हैं।
- यदि आप क्लास 12th कंप्लीट कर चुके हैं तो फिर भी आपको पॉलिटेक्निक कोर्स करना होगा। लेकिन 12 के बाद यदि आप इस कोर्स को करते हैं तो आपको इसमें सिर्फ 2 साल का समय लगता है।
- यदि आपकी Age Limit की बात की जाए तो फ्रेंड्स आपकी Age 18 वर्ष से 32 वर्ष के बीच है तो आप JE (Junior Engineer ) बन सकते हैं।
Must Read:- 12वीं के बाद बायोलॉजी वाले स्टूडेंट क्या करे
JE (Junior Engineer) की Syllabus क्या होती है?
JE (Junior Engineer) कि सिलेबस जानने से पहले मैं आपको बता दूं कि इस फील्ड की एग्जाम अलग अलग डिपार्टमेंट के लिए अलग अलग होता है
आपको हम नीचे SSC JE का Syllabus के बारे में बताने वाले हैं –
SSC JE की एग्जाम 2 पार्ट में होता है।
1st Part Exam
सबसे पहले पार्ट में आपको Objective Type के Question दिए जाते हैं। जिसे सॉल्व करने के लिए आपको 2 Hour (घण्टे) का समय दिया जाता है। इस एग्जाम में आपको टोटल 200 मार्क्स के प्रश्न दिए जाते हैं।
Part 1 की एग्जाम में आपको नीचे बताये विषयों से प्रश्न दिए जाते हैं –
- General Intelligence & Reasoning
- General Awareness
- General Engineering ( Civil and structural, Electrical & Mechanical)
2nd Part Exam –
Second पार्ट में आपको Subjective Type के एग्जाम होते हैं। इस एग्जाम में भी आपको 2 Hour का समय दिया जाता है। इस एग्जाम में आपको टोटल 300 मार्क्स के Question पूछे जाते हैं। इस एग्जाम में आपको नीचे बताये हुए सब्जेक्ट्स से प्रश्न दिए जाते हैं –
Part (A) – Civil & Structural Engineering
Part (B) – Electrical Engineering
Part (c) – Mechanical engineering
Must Read:- Civil Engineering Me Kitne Subject Hote hai
JE (Junior Engineer) का काम क्या होता है
Junior Engineer का कार्य बहुत जिम्मेदारी वाला होता है ये जूनियर इंजीनियर जिस विभाग में काम करते हैं उसके बहुत बड़े हिस्सा होता है क्योंकि इन्हें सार्वजनिक कार्य एवं परियोजनाओं को डिज़ाइन बनाने से सम्बंधित महत्वपूर्ण कार्य करने होते हैं। JE जूनियर इंजीनियर इन सब कार्यों के अलावा उसी विभाग के अगले प्रोसेस Data Base जानकारियों को एकठित रूप से तैयार करके रखते हैं।
JE Junior Engineer ki salary kitni hoti hai
Junior Engineer को अलग अलग डिपार्टमेंट के लिए अलग अलग सैलरी दी जाती है यदि बात की जाए SSC JE की सैलरी की तो SSC JE की सैलरी ₹40,000 से ₹ 50,000 Per Month या उससे अधिक मिलती है। ये सैलरी State लेवल के लिए है। यदि आप सेंट्रल लेवल पर JE जूनियर इंजीनियर के पद पर काम करते हैं तो वहां आपकी सैलरी ₹ 90,000 से 1 लाख रुपये तक भी हो सकती है।
यदि कोई छात्र रेलवे JE जूनियर इंजीनियर के पद पर काम करता है तो उनकी सैलरी RRB द्वारा अलग निर्धारित किया होता है। JE जूनियर इंजीनियर को सैलरी के अलावा और भी सरकारी भत्ते दिये जाते हैं, जैसे – रूम रेंट, मेडिकल स्पेशल अल्लोउंसे, मेडिकल आदि।इस पोस्ट पर जॉब करने के लिए आपको अच्छे ढंग से पढ़ाई करनी पड़ती है। तब आप इस क्षेत्र में सफल कैरियर बना सकते हैं।
Must Read:- Automobile Engineer ki Salary kitni hoti hai
Conclusion
आज की इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बताया कि JE Junior Engineer Banne ke liye kya karna padta hai या Junior Engineer Banne ke liye kya kare JE (Junior Engineer बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?, (Eligibility for Junior Engineer) Junior Engineer ki Salary kitni hoti hai एवं JE ( junior engineer) का कार्य क्या होता है इत्यादि ।
इसी लिए हमने उम्मीद है की Junior Engineer Banne ke liye kya kare यह आर्टिकल आपको जरूर से पसंद आई होगी तो आप चाहे तो इसे अपने साथिओं के साथ शेएर भी कर सकते है