सीबीआई ऑफ़िसर (CBI OFFICER) कैसे बने पूरी जानकारी

cbi officer kaise bane तो सीबीआई के बारे में जानना चाहते हो तो आप सही जगह आये हो क्यंकि आपको पुरे विस्तार के साथ सीबीआई जानकारी देने वाले है जैसे में सीबीआई CBI OFFICER क्या है सीबीआई ऑफिसर कैसे बनते है CBI OFFICER बनने के लिए क्या करे CBI OFFICER बनने के लिया क्या करते है सबीआइ में क्या होता है ये सारी जानकारी को जान जाएंगे बस आपको ये ARTIKAL को अच्छे से पढ़ना है.cbi officer kaise bane puri jankari in hindi

वैसे बात की जाये सीबीआई की तो ये एक गवर्मेंट का एम्पॉलई Employee होते है इसी लिए अगर आपको सरकारी जो चाहिए तो 130 करोड़ की आबादी में अपना दम भी दिखाना होगा की आखिर आप क्या कर सकते है तो इसको कॉलिफाई करने के लिए जी जान तो लगाना ही होगा.cbi officer kaise bane

और ये कानून का वैवस्ता दिलाता है क्यंकि ये एक पुलिस से रिलेटेड जॉब है और सीबीआई CBI में आपको कानून संथाये के बारे में बताया जाता है और देस के क्राइम के बारे में बताया जाता है.

सीबीआई CBI ऑफिसर की जानकारी आखिर क्या होता है 

सीबीआई CBI किसे कहते है (Who is CBI?)
सीबीआई CBI कैसे बनते है (cbi officer kaise bane in hindi)
सीबीआई CBI बनने की योग्यता (Ability to become a CBI)
सीबीआई CBI की ऐज लिमिट (CBI’s age limit)
सीबीआई CBI का एग्जाम कैसे किल्यर करे (how to solve CBI exam)
सीबीआई CBI की सेलरी (CBI Salary)

तो आपलोग ऊपर पढ़े की अभी क्या जानकारी देने वाले है आपको इसी लिए आपको ये सभी जानकारी चाहिए तो निचे पढ़िए

cbi kese bne
pixaby

सीबीआई किसे कहते है (Who is CBI?)

दोस्तों सीबीआई का काम होता है किसी बड़े पुलिस केस को सॉल्व करना यानि की cbi officer अपने दिमाग से किसी छुपी हुई केस को तुरंत अपने पता करलेते है थोड़ी दिमाग को यूज़ करके अपना काम करना होता है लेकिन ये काम तभी करते है जब इन्हे सुप्रीम कोटSupreme court  से ऑडर दिया जाता है क्यूंकि ये काफी हाई लेबल का जाँच होता है.

और सीबीआई की स्थापना 1941 में ही हुआ था जो की आज के समय में ये लाइन काफी है लेबल में आता है.

और सीबीआई की जो जाँच होती है ओ काफी काफी हाई पावर की होती है क्यूंकि ये जब अपना काम स्टार्ट कर देते है तो इन्हे किसी भी चीज या किसी की भी परमिशन लेने की जरूरत नहीं होती है और इन्हे छान बिन करने के लिए पुरे देश में किसी भी राज्य में जाने का परमिशन दिया जाता है.

CBI full form in English
(central bureau of investigation) होता है

मन के चलते है की अभी कोई कहि कोई गलती कर देता है जो की कानून उसे पड़ने में काफी समय लगा रहा है या पकड़ ही नहीं पाया तो ये काम को (central bureau of investigation) को सौंपा जाता है और इस काम को करने में उसे सफल होना होता है.

जैसे में मन लेते है बैंक में चोरी तो ये कोई छोटी मोटी केस नहीं है ये एक बड़ी केस है और इस काम हमारे देस में (central bureau of investigation) को दिया है और भी जो बड़े बड़े केस होते है उन्हें cbi officer के दुवारा ही ठीक किया जाता है.

लेकिन अगर कोई बड़ा केस हो गया और उस केस को केंद्र सरकार चाहेंगे सीबीआई की जाँच पृकिर्या तो जो राज्य में घोटाला हुआ है उस राज्य के सरकार से परमिशन Permission लेना होगा केंद्र सरकार को.

सीबीआई CBI कैसे बनते है (cbi officer kaise bane in hindi)

तो cbi officer में एडमिशन के लेने के लिए दो रास्ता होता है एक तो आपको सीबीआई का एग्जाम को कॉलिफाई करके CBI में जगह बनना है और दूसरा पुलिस में भर्ती हो के अच्छा पर्फोरमेंस दिखा करके प्रमोशन को हासिल करके आप एक cbi officer आसानी से बन सकते है.

और आपको यदि पुलिस में हो करके सीबीआई ऑफिसर बनना है तो आपको सब इंस्पेक्सटर के लिए अप्लाई apply  करना होगा और उसमे कई बार प्रमोशन Promotion हासिल करना होगा तब जाके आपको cbi office बनने की संभावना हो सकता है और इसके साथ आपको कुछ eaxm भी किल्यर करने होते है जिसे SSG CGl ही कहते है.

सीबीआई ऑफिसर बनने की योग्यता (Ability to become a CBI)

आप चाहे जैसा भी कोर्स कर ले लेकिन आपको 55 परसेंट तो लाना ही होगा तभी आप सीबीआई ऑफिसर बन सकते है और आपके पास किसी भी कॉलेज का बैचलर डिग्री रखना होगा चाहे वह टैक डिग्री से हो या फिर कॉमर्स डिग्री से या तो फिर आर्ट्स डिग्री से क्यों ना हो बस आपके पास 55 परसेंट अंक होना चाहिए.

जब आप ssg और cgl को कॉलिफाई कर लेते है उसके बाद तुरंत आपको सब इंस्पेक्टर के लिए एप्लाई कर सकते है और ये एग्जाम में पास नहीं होंगे तो सब इंस्पेक्टर भी नहीं बन पाएंगे.

सीबीआई CBI की ऐज लिमिट (CBI’s age limit)

उम्र की बात की जये तो इसमें आपको सब इंस्पेक्टर के लिए 20 से 30 के बिच में कभी भी कर सकते है.

जो लोग sc/st में और obc में आते उन्हें सर्कार के दुवार कुछ छूट दिया जाता है.
वैसे जो लोग obc में आते है उनके लिए 35 साल की लास्ट आयु सिमा है जो की काफी अच्छा है.

और sc/st को भी सेम छूट दिया गया है जो वयक्ति विकलांग होते है उन्हें भी कुछ छूट दिया जाता है सब इंस्पेक्टर बनने के लिए.

सीबीआई बनने के लिए शारीरिक स्टैंड Body.
इसमें महिलाओं और प्रुसो के अलग अलग माप दंड बनाया गया है और इसमें आपको शारीरिक और दिमाग से अच्छे रहना है.

पुरुष विद्यार्थी के मापदंड (Male student criteria)

जैसा की मैं आपको पहले ही बताया की लड़को और लड़कीओ के लिए अलग अलग माप दंड है तो अगर आपकी hight तोड़ी जायदा है तो थोड़ी वजन भी जायदा मांगता है और वही आप थोड़े छोटे या मीडियम में है तो आपको उसी हिसाब से वजन मांगे गा और सीने की चौड़ाई की बात करे तो लगभग 76 cm तो रखना ही है

महिला विद्यार्थी के मापदंड (Criteria of female student)

इसमें मिहलाओं को 150cm लम्बा होना अनिवार्य है और वजन की बात की जाये तो आपकी लमबी के अनुसार वजन की जाँच होगी.

आंखों की दृष्टि चश्मा लगाकर या बिना चश्मा लगाए हुए.
दूर की दृष्टि एक आंख में 6/6 तथा दूसरी आंख में 6/9.
निकट की दृष्टि आंख में 0.6 तथा दूसरी आंख में 0.8.

इस कोर्स की भी जानकारी लें.

सीबीआई CBI का एग्जाम कैसे किल्यर करे (how to solve CBI exam)

एग्जाम की बात करे तो आपको पहले ही बताया गया है की SSC और CGL ये दोनों को पास करने की अवस्य्क्ता पड़ेगी क्यूंकि अगर आप ये द्प्नो को पास नहीं करेंगे तो आपको आगे की परोसेस में भाग लेने के लिए नहीं दिया जायेगा.

इसमें आपको टियर के हिसाब से एग्जाम लिया जाता है जो की पहले वाले में तथा दूसरे वाले एग्जाम में लिखित परीक्ष लिया जाता है और 3 वाले में descriptive written test की मन की जाती है और 4 वाले में डॉक्यूमेंट्स को वैरी फाई किया जाता है और (computer proficiency test) भी लिया जाता है.

 1टीयर
सबसे पहले ये जान लें की इसकी एग्जाम जो होती है ओ ओबजेक्टिवे टाइप के होती है पुरे 200 माक्र्स के कॉशन पूछे जाते है ओ भी 100 कॉशन जिसमे आपको 2 घंटे का समय भी दिया जाता है.

सामान्य बुद्धि और रिजनिंग से 50 अंक के कॉशन को दिया जाता है.
जनरल अवेयरनेस से 50 अंक के कॉशन दिया जाता है.
क्वानटेटिव एप्टीट्यूड से 50 अंक के दिया जाता है.
ग्रेजी से 50 अंक के दिया जाता है.

टियर 2
जैसा की आपको पता ही होगा की पहले वाले एग्जाम को पास करने के बाद ही दूसरे एग्जाम में शामिल होने की अनुमति दिया जता है तो ये जो दूसरा टियर है उसमें आपको पुरे 400 आंक के कॉशन पूछे जाते है जिसमे से आपको इसकी एग्जाम दो बार देना होता है यानि की पुरे 2 पेपर होता है 2 /2 घंटा का समय दिया जाता है सरे कॉशन को सोल्वे करने के लिए और उसी में आपको 100 ऑब्जेक्टिव कॉशन होते है जिसमे जो दूसरा पेपर होगा उसमे इंग्लिश से रिलेटेड होगा.

टियर 3
वैसे तो इसमें आपका इंटरव्यू और आपके पर्सनालिटी की आप सीबीआई ऑफिसर बन सकते है या नहीं आपकी पूरी छान बिन इसी में कर ली जाती है और इसी के साथ आपकी descriptive written test भी लिया जाता है.

वैसे इंटरव्यू में आपकी नॉलेज को देखा जाता है की आपके अंदर कितना छमता है सीबीआई ऑफिसर बनने का सीबीआई ऑफिसर बन करके आप क्या कर सकते है.

टियर 4
तो सरे प्रोसेस को पूरा कर लेने के बाद आपको 4 वाले टियर को पूरा करना पड़ता है और इसमें आपको केवल डॉक्यूमेंट्स को वेरीफिकेशन करना होता है

सीबीआई CBI की सेलरी (CBI Salary)

सीबीआई की सेलरी की बात करे तो आपको में सिर्फ सुब इंस्पेक्टर की सेलरी बता सकता हूँ क्यूंकि सीबीआई ऑफिसर में काफी पदे होते है.

सीबीआई के सब इंस्पेक्टर को सूरत वाली सेलरी 9500 दिया जाता है और जैसे जैसे इंस्पेक्टर पुराना तथा एक्सप्रिएंस होते चला जाता है वैसे वसे उसका सेलरी भी पढ़ा दिया जाता है 34800 तक कर दिया जाता है और अलग से ग्रेड पे 4200 रुपया हर महीना दिया जाता है.

और ये तो सिर्फ सेलरी थी अगर आप सीबीआई ऑफिसर बन जाते है बहुत चीज दिया जाता है सरकार के दुवारा जैसे में रहने के लिए घर और बिजली फ्री और मोबाइल की फ्री सुविधा दिया जाता है.cbi officer kaise bane puri jankari in hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here