Mechanical Engineering karne ke fayde | मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के फायदे

दोस्तों आज की इस दुनिया में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कई फील्ड में होती है और यदि आप Mechanical Engineering के क्षेत्र में करना चाहते हो तो आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा की Mechanical Engineering karne ke fayde (Benefits of doing mechanical engineering) क्या होतें हैं

और Mechanical Engineering Kya Hai? (What is Mechanical Engineering मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए (Qualification for Mechanical Engineering) इसके इलावा भी हम आपको Mechanical Engineering से जुड़ी काफी सारी जानकारी देने वाले हैं।

Mechanical Engineering karne ke fayde

अगर आप Mechanical Engineering के बारे में ऊपर लिखे सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़िए जिससे कि आपको उन सब सवालों का जवाब आसानी से मिल सके। क्यूंकि कोई भी स्टूडेंट यदि किसी कोर्स को करने की सोचता है तो वह इस बात पे जाएदा गौर करता है की इस कोर्स को करके हमें क्या फायदा होगा

Mechanical Engineering Karne ke fayde

मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने का सबसे पहला फायदा यह है कि आप इस कोर्स को करने के बाद कोई अच्छी कंपनी में जॉब कर सकते हो और सुरु में आपकी सैलरी कम भी हो सकती है लेकिन दोस्तों जैसे ही आप उस काम मे एक्सपर्ट हो जाते हैं वैसे ही आपकी सैलरी भी ज्यादा मिलती है।

1. Government And Private Jobs:- मैकेनिकल इंजीनियरिंग कोर्स को करने के बाद Government सेक्टर में भी जॉब कर सकते हो और आप चाहो तो प्राइवेट सेक्टर में भी जॉब कर सकते हो। कुछ Government सेक्टर जॉब के बारे में हम पहले आपको बताते हैं जिन्हें आप Mechanical Engineering के बाद कर सकते हो।

  • Bharat Heavy Electrical Limited (BHEL)
  • National Thermal Power Corporation (NTPC)
  • Indian Space Research Organization (ISRO)
  • Defense Research And Development Organization (DRDO)
  • Kol India
  • Hindustan Aeronautics Limited (HAL)
  • Steel Authority of India (SAIL)

यह गवर्नमेंट जॉब्स को आप Mechanical Engineering के बाद कर सकते हो और इन सब मे अपना कॅरियर बना सकते हो। Private सेक्टर जॉब्स के बारे में अब हम आपको आगे बताते हैं जिनमें आप जा सकते हो।

  • Tata motors
  • Bajaj Auto
  • Hero motor company
  • Leland motors
  • Ford motor Compony
  • Honda motor company

Mechanical engineering के बाद आप इन सब प्राइवेट सेक्टर में भी जा सकते हो।

2. Mechanical Engineer आप बन जाते हैं तो आपके समाज के लिए काफी खुसी की बात हो सकती है और सबसे ज्यादा खुसी आपकी माता पिता को होती है जिसने आपको सुरु से इस काम में सफल बनाने का प्रयत्न किया है और अगर आप Mechanical Engineer बन जाते हो तो इसमें आपकी कॅरियर बहुत अच्छी हो जाती है।

3. मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद यदि आप जॉब करते हैं तो आपको अच्छी खासी Salary मिल सकती है। इसकी सैलरी depend करती है कि आप किस तरह से Mechanical Engineering किये हैं

यदि आप Diploma In Mechanical engineering से किये हैं और ऐसे में आप यदि Government सेक्टर में कोई जॉब करते हैं तो आपकी सुरु की सैलरी 35,000 से 45,000 तक प्रति माह हो सकती है। और यदि आप कोई Private सेक्टर में जॉब करतें है तो आपकी सुरु की सैलरी 15,000 से 20,000 तक हो सकती है और यह अलग अलग राज्यों में कुछ अलग अलग हो सकती है।

B.Tech in Mechanical Engineering किये हैं और ऐसे में आप यदि Government सेक्टर में कोई जॉब करते हैं तो आपकी सुरु की Salary 35,000 से 50,000 तक प्रति माह हो सकती है। और आगे आपकी सैलरी बढ़कर 60000 से 70000 तक भी हो सकती है। वहीं यदि आप कोई Compony या Private सेक्टर में जॉब करो तो आपकी सुरु की सैलरी 15,000 से 30,000 तक हो सकती है जो कि अलग अलग राज्यों में कुछ अलग अलग हो सकती है।

Must Read:- Electrical Engineering karne ke Fayde | इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने के फायदे

मैकेनिकल इंजीनियरिंग क्या है? (What is Mechanical Engineering)

मैकेनिकल इंजीनियरिंग एक ऐसा कोर्स है जिसे आप Polytechnic (Diploma), IIT या B.Tech से कर सकते हो यदि आप 10वीं कक्षा पास कर चुके हो और यदि आप 10वीं कक्षा के बाद मैकेनिकल इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो आप Diploma कोर्स कर सकते हो और इस डिप्लोमा कोर्स को आपको Mechanical Engineering के ब्रांच से करना होता है तभी आप आगे चलकर मैकेनिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जा सकते हो।

और यदि आप 12वीं कक्षा पास हो चुके हो या 12वीं कक्षा मे हो तो आप आगे 12वीं कक्षा के बाद B.Tech जो कि 4 साल की होती है उस कोर्स में भी  मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई को कर सकते हो। जिसमे आपकी बैचलर डिग्री पूरी हो जाती है। और यह एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है।

B.Tech में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देने होते हैं जो हर राज्य के लिए अलग अलग होती है हम कुछ एंट्रेंस एग्जाम के बारे में आपको नीचे बताने वाले हैं और उस एंट्रेंस एग्जाम को आप क्लियर करके B.Tech Mechanical Engineering में एडमिशन ले सकते हो। यह एंट्रेंस एग्जाम Government कॉलेज में एडमिशन के लिए हम आपको बता रहे हैं।

  • UPSEE – Uttarpradesh
  • WBJEE – West Bengal
  • TNEA – TamilNadu
  • KPGCET (postgraduate entrance)- Karnataka
  • KEAM- Kerala
  • Assam CEE – Assam
  • GCET – Goa
  • MHT CET – Maharashtra

इन सब मे से आप जिस राज्य से होंगे उस एंट्रेंस एग्जाम को पास करके आप IIT में एडमिशन ले सकते हो। यदि आप 12वीं कक्षा पास करके IIT की कोर्स को करना चाहतें है तो वह भी मैकेनिकल इंजीनियरिंग की ब्रांच से तो यह भी आप कर सकते हो IIT में Admission लेने के लिए आपको 2 एंट्रेंस एग्जाम देने होते हैं जिसके बाद आपको कोई भी IIT College में एडमिशन मिल सकती है। जिनका जिक्र हमने नीचे किए हैं

  1. Jee Main
  2. Jee Advance

ये दोनों एंट्रेस एग्जाम पास करके आप IIT में एडमिशन मैकेनिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कर सकते हो।

Qualification for Mechanical Engineering

दोस्तों यदि आप आगे चलकर Mechanical engineering के क्षेत्र में जाना चाहते हो तो आप इस कोर्स को कर सकते हो मैकेनिकल इंजीनियरिंग क्षेत्र में जाने के लिए आपको सबसे पहले 10वीं कक्षा पास करनी होती है और उसके बाद 12वीं कक्षा (PCM) विषयों के साथ पास करना होता है उसके बाद आप Mechanical Engineering के लिए आप 4 साल की B.Tech की डिग्री प्राप्त कर सकते हो। B.Tech आप मैकेनिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कर सकते हो।

और यदि आप 10वीं कक्षा पास कर चुके हो और आप B.Tech in मैकेनिकल इंजीनियरिंग नहीं करना चाहते हो तो आप 10वीं कक्षा के बाद Diploma in Mechanical Engineering भी कर सकते हो इस कोर्स को करने में 3 सालों का समय लगता है और आप चाहें तो Diploma कोर्स के बाद भी B.Tech In Engineering की कोर्स को कर सकते हो और यदि आप डिप्लोमा की 3 ईयर की कोर्स को किये हुए हैं तो आपको B.Tech करने में 2 सालों के समय लगता है।

Must Read:- Civil Engineering karne ke fayde | सिविल इंजीनियरिंग करने के फायदे

मैकेनिकल इंजीनियरिंग क्या काम करते है?

यदि आप जानना चाहते हैं कि एक Mechanical Engineer को क्या करना होता है तो हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि एक Mechanical Engineer को किसी मशीन की Deisign को तैयार करना होता है और आपको मशीनों के बारे में सब कुछ सिखाया जाता है। और किसी मशीन की अलग अलग पार्ट को अलग अलग Deisign करता है। उनका प्रोडक्शन उन्हीं की देख रेख में होता है।

अब हम आपको भारत के कुछ टॉप कॉलेज या University के बारे में आपको बताएंगे जिनसे आप Mechanical Engineering के लिए डिप्लोमा या B.Tech को कोर्स को कर सकते हो।

  • Top College For Mechanical Engineering Course
  • Government Industrial Training institute Madurai
  • Government Industrial Training Institute Purulia
  • Government Industrial Training Institute Raebareli
  • Government Industrial Training Institute Tiruchendur
  • Government Industrial Training Institute Mandavi (Surat)
  • Government Industrial Training Institute Trichy

तो हम आपको कुछ भारत के top कॉलेज या यूनिवर्सिटी के बारे में आपको बताया जिससे आप चाहो पॉलिटेक्निक (डिप्लोमा ) या फिर B.tech in Mechanical Engineering कर सकते हो।

Must Read:- ऑटोमोबाइल इंजीनियर (Automobile Engineer) क्या है कैसे बने

Conclusion

दोस्तों अभी हम आपको Mechanical Engineering karne ke fayde की जानकारी दिए है यानि यदि आप मैकेनिकल इंजीनियरिंग करते है तो आपको कौन कौन सी फायदें हो सकती है और मेकेनिकल इंजीनियरिंग क्या होता है What is Mechanical Engineering इनके इलावा (Qualification for Mechanical Engineering) की भी जानकारी दिए है तो हमें उम्मीद है की यह Post आपको पसंद आई होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here