दोस्तों अभी के समय में Free Fire बहुत ही जाएदा पॉपुलर गेम बन चुकी है जिसे अधिकतर बच्चे पसंद करते है और सभी बच्चे यह चाहते है की वह एक Pro Player की तरह खेले इसी लिए वह बहुत प्रेक्टिस भी करते है लेकिन सभी का Game Play अच्छा नहीं हो पता है जिसकी वजह से उन्हें अच्छा नहीं लगता है इसी लिए इस आर्टिकल के माधियम से हम आपको कुछ टिप्स देंगे की Free Fire Me Pro Player Kaise bane या Free Fire ko Acche Se Kaise Khele यदि आपको आपको Free Fire Me Pro Player बनना है तो आपको इस आर्टिकल में दी गई टिप्स के बारे में पढ़ना चाहिए
ये तो आपको पता होगा की Free Fire को बच्चे बहुत ही जाएदा पसंद करते है और आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे इसका मतलब आप भी Free Fire को बहुत ही जाएदा चाहते है या Free Fire Me Pro बनने की सोच रहे है ये आर्टिकल खास कर Free Fire को चाहने वाले के लिए है क्यूंकि इस आर्टिकल में Free Fire Me Pro Player Kaise bane इसकी की जानकारी दी है हम आपको जितने भी टिप्स बताएँगे सभी बहुत फायदे मंद टिप्स रहेंगी इसी लिए आर्टिकल को धायण से पढ़ें
अभी हम आपको Free Fire जितने के तरीके बताऊंगा यानि आपको किस जगह उतरना चाहिए आपको कोनसी समय में कोनसा Gun का इस्तेमा करना चाहिए आप किस तरह से Enemy को आसानी से मार सकते हो फ्री फायर खेलते वक्त आपको कोनसी बातों का धायण रखना चाहिए ये सभी बातें आपको अच्छे से समझाऊंगा जिससे आप एक pro Player बन सकते हो
फ्री फायर में प्रो खिलाडी कैसे बने (Free Fire Me Pro Player Kaise bane)
फ्री फायर में Pro Player बनने के लिए आपको सबसे जाएदा महत्वूपर्ण चीज जो होती है उसके बारे में हम पहले बता देतें है सबसे पहले आपके पास एक अच्छी करैक्टर (Character) होनी चाहिए जैसे Alok Dj ऐसी Character होना बहुत जरुरी है उसके साथ आपके पास प्रीमियम गुलुवाल होना चाहिए Gun के अच्छी अच्छी स्किन होना चाहिए
और सबसे इम्पोर्टेन्ट आपकी इंटरनेट स्पीड अच्छी होनी चाहिए यदि आपके पास ये सभी चीज है तो आपको एक Pro player का दर्जा दिया जायेगा आपके दोस्तों में भी आपको काफी सम्मान दिया जायेगा और गेम में भी आप प्रो कहलायेंगे इसी तरह की जानकारी और विस्तार से दी गई गई है ये कुछ बेसिक चीजें थी
फ्री फायर में Pro Player बनने के लिए आपको सबसे पहले प्रेक्टिस करनी होगी यानि उसे समझना होगा की कब क्या करना है क्यूंकि गेम एक ऐसी चीज है जिसे हारने के बाद एक अजीब फिलिंग आने लगती है उसे दूर करके आपको गेम पे फोकस करना होगा और जब आप फ्री फायर खेलो तो एक अच्छे प्लेयर्स के साथ खेलो यानि आपके कुछ ऐसे दोस्त होने चाहिए जो Free Fire को अच्छे से खेलना जानते है इससे आपको खेलने में थोड़ी आसानी होगी और धीरे धीरे आप भी इसमें एक्सपर्ट हो जाओगे उसके बाद आप किसी भी प्रो बन्दे के साथ खेल सकते है
यदि आपको फ्री फायर में थोड़ा भी कुछ नहीं आता है तो आपको ट्रेनिंग खेलनी चाहिए जिससे आपको यह समझ आ जायेगा की कब क्या करना है और उसे बाद आपको अपने दोस्तों के साथ खेलना है डाइरेक्टली रस नहीं करना है आपको अपने साथिओं के साथ ही रह कर Enemy को मरना है उसके बाद आपको अपने दोस्तों के साथ Custom खेलना है और मुकाबला करना है यदि एक दो बार आप हार जाते हो तो भी आपको हार नहीं माननी है यदि आप Free में Custom लेना चाहते है तो इस Link पे किलिक करके ले सकते है
फ्री फायर में प्रो प्लेयर बनने के लिए टिप्स (Tips To Become A Pro Player in Free Fire)
ऊपर हम आपको आपने एक्सपीरिएंस दिए है अब हम आपको कुछ जरूर टिप्स के बारे में बतांएगे जिसे आपको जरूर फॉलो करना चाहिए जब भी आप फ्री फायर खेलने बैठो तो इस बात का धायण जरूर रखें की आपका Ping का High तो नहीं ना हो रहा है इससे भी डेमेज वगेरा जाएदा लग जाता है इसी लिए अपने Ping को 70 से निचे रखने की कोसिस करें
यदि आप अकेले है तो कोसिस करें छिप छिप के खेलनी की यानि डाइरेक्टर आपको रस नहीं कर देना है अपने आस पास के Enemy को धायण में रखते हुए खेले और जब आप गेम सुरु करते है तो आपको अपने साथिओं के साथ खेलना है यानि सभी मिलकर रहें इससे अपने से जाएदा Pro बाँदा को मरना आपके लिए आसान हो सकता है और सबसे बड़ी बात लूट जो होता है उसका धायण रखें यानि आपको तुरंत एक अच्छी Gun ढूँढना है जिससे आप अपने आप को safe रख सको और यदि आपके साथिओं में से कोई नोक हो जाता है तो उसे तुरंत बचने ना जाएँ यानि आपको यह धायण देना है की हमारे आगे पीछे कितने बन्दे है उसी के हिसाब से कोसिस करें अपने दोस्त को बचाने की
Must Read:- free fire me diamond Kaise le | फ्री फायर में डायमंड कैसे लें
किस समय कोनसी Gun का प्रयोग करें
जब आप किसी दुसमन से लड़ते हो तो आपको सही बन्दुक का इस्तेमाल करना आना चाहिए जब आप किसी बन्दे को दूर से मारते है तो AWM जैसे Gun का इस्तेमाल करें यानि जब भी आप दूर वाले बन्दों को मारते है तो आपको LONG रेंज वाला गन का इस्तेमाल करना है और उसमें कोई अच्छी स्कोप होनी चाहिए जैसे 6x या फिर 8x का स्कोप होना चाहिए और यदि आप किसी बन्दे को सामने से मारते है तो Short gun का इस्तेमाल करें
यदि आपको ड्राप लूटने का मुका मिलता है तो आप लूट सकते हो लेकिन उसमें भी यह धायण जरूर देना है की उसके आस पास जाएदा बन्दे तो नहीं है और यह भी धायण दे की ड्राप के कितने दूर में जॉन बन रहा है जॉन से बच कर रहना है और जब Game लास्ट हो जाता है तो जॉन बहुत जल्दी बनने लगता है इसी लिए कोसिस करें सर्किल के अंदर ही रहने की इससे आप जाएदा समय तक टिक सकते हो और जब कोई लास्ट बंदा बचता है तो आपको थोड़े हुस्यारी से खेलना है
यानि जंहा तनहा पुरे फ्रीडम के साथ नहीं घूमना है आपको अपने आगे पीछे का धायण रखना है क्यूंकि लास्ट में गेम बहुत जाएदा रिस्की हो जाता है और फ्री फायर में जितने के लिए सबसे इम्पोर्टेन्ट यह होता है आपको गन बदलने और गुलुवाल लगाने की प्रेक्टिस होनी चाहिए यदि आपको गुलुवाल लगाना अच्छे से आ जाता है तो आप इस गेम हर बार जित सकते हो
Must Read:- free fire lag problem fix kaise kare | फ्री फायर में Lag प्रॉब्लम कैसे ठीक करे
Free Fire Kya Hai (What is Free Fire)
फ्री फायर एक गेम है ये सभी को पता होगा और इस गेम को बच्चें बहुत जाएदा पसद करते है इसमें एक साथ 50 से 52 बन्दे खेलते है जिसमें सभी कोई का अपना एक Squad होता है यानि 1 टीम में 4 बन्दे होतें है जिसे जितने के लिए 4ओं कोई मेहनत करते है मतलब इसमें पुरे 50 से 52 बन्दे का खेल होता है उसमें सभी का अपना अपना एक टीम होता है जो सबसे लास्ट तक जिन्दा रहता है वही जीतता है
इसमें Solo और Duo खेलने का भी ऑप्शन होता है यदि आप अकेले खेलना चाहते है तो आप अकेले भी खेल सकते है या केवल 1 दोस्त के साथ भी खेल सकते है Solo का मतलब होता है अकेला खेलना यानि आपके साथ आपकी कोई दोस्त नहीं होगी सभी कोई अकेले होता है इसमें Revive करने का का ऑप्शन नहीं मिलता है क्यूंकि इसमें आपके साथ कोई दोस्त नहीं होता है जबकी Duo का मतलब 2 कोई यानि 50 बन्दे में आपका 1 टीम होता है 2 बन्दे की इसमें Revive वगेरा कर सकते हो और यदि आप अपने टीम से बात करना चाहते है तो इसमें बात करने का भी ऑप्शन होता है यह गेम इंटरनेट से एक्स्सेस किया जाता है
Must Read:- free fire me dj alok kaise le free me | फ्री फायर में डीजे अलोक कैसे लें
Conclusion
दोस्तों आज हम आपको Free Fire me Pro player Kaise bane इसके बारे में बताये है क्या आपको Free Fire me Pro Kaise bane यह समझ में आया यदि आपको किसी तरह की और जानकारी चाहिए तो कम्मेंट में पूछ सकते है और Free fire में अच्छे से खेलने के लिए आपको प्रेक्टिस करनी होगी सबसे इम्पोर्टेन्ट इसी को माना जा सकता है
यदि आप कोई सेटिंग ढूंढ रहे है जिससे आप Pro Player बन सको तो ऐसा सेटिंग शायद नहीं मिलती है इसी लिए अपना Game play प्रेक्टिस से सुधारें और इसके इलावा ऊपर कुछ तरीकें बताया गया है जिससे आप समझ सकते है की Free Fire Me Pro Player Kaise bane