Google पर सर्च कैसे करे ? | How to search in google

दोस्तों आप लोग इंटनेट के बारे में सुने होंगे क्यंकि आज के समय में आप कोई फ्रॉम भी भरते है तो उसे intrnet के माधियम से भरते है और इंटरनेट में एक ऐसा सिस्टम होता है जिसके माधियम से हम फॉर्म भरते है आप लोगों में से सभी कोई google का नाम सुने होंगे आपको यदि कोई जॉब के लिए फ्रॉम अप्लाई करना है तो आप गूगल की मदत लेते है।

यानि की पहले आप गूगल की मदत से उस website पे जाते है जिस वेबसाइट पे आपका जॉब वेकेंसी का फ्रॉम भराने वाला है और उस वेबसाइट को ओपन करके आप अपना Personal details डालते है और आपको ये पता होगा की वेबसाइट गूगल के माधियम से बनाया जाता है तो वही आज मैं आपको बताने वाला हूँ की google par search kaise kare आपको गूगल से रिलेटेड बहुत सारी जानकरी इस आर्टिकल में पढ़ने को मिलगी यदि आप गूगल में search करना नहीं जानते तो आज मैं आपको गूगल में सर्च कैसे करते है ये बतऊँगा।

यदि आप गूगल में कुछ भी search करते है तो आपके सामने में आपका जवाब आ जाता है इसी लिए सभी युवाओं को google में सेर्च करना आना चाहिए इससे ये फ़ायदा होगा की यदि आप कहि पढाई करते हो और आपको कोई question का answer पता नहीं है तो उस सवाल को आप गूगल में सर्च करते है।

google me search kaise kare
pic:-pixaby

तो आपके सामने आपका जवाब बहुत सरे website के माधियम से मिलेगी क्यूंकि आज के समय में इंटरनेट की दुन्या में सभी कुछ उपलब्ध है आपको थोड़ा दिमाग लगा के search करना है आपको आपका जवाब बहुत आसानी से मिल जाएगी और सभी यौवनवों ये ध्यान में रखें की गूगल का आप सही इस्तेमल करते है।

तो आपके लिए ये काफी अच्छा साबित होगा क्यूंकि गूगल में आपको हर तरह की चीज मिल जाती है जिससे यौवनवों को हानि भी हो सकता है लेकिन ये अप्पे निर्भर है की आप google को किस तरह इस्तेमाल करते है और ऐसा इस लिए बोल रहा हूँ क्यूंकि google को सभी लोग इस्तेमाल करते है।

गूगल में सर्च कैसे करे How to search in google

दोस्तों सभी लोगों को google में सर्च करना आना चाहिए क्यूंकि बिना गूगल चलाये आपको गूगल की दुन्या नहीं दिख पायेगी ऐसा इस लिए है क्यूंकि बहुत सारे लोग को गूगल के बारे में उतना ज्ञान नहीं है जितना उनके पास होना चहिये यदि आप google में सर्च करते है की google par search kaise kare तो आपके सामने में 10 वेबसाइट की लिस्ट दिखेंगे।

लेकिन इतना तो सभी लोग कर लेते है लेकिन वह अपना time पे ध्यान नहीं देते है जिसके कारण उनका time ख़राब होता है और आपका टाइम इस लिए खरब होता है क्यूंकि google में सर्च करने के बाद आपके सामने जो जो website आते है किसी को भी ओपन कर देते है लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है क्यूंकि इससे आपको वह जानकारी नहीं मिल पायेगी जो आपको चाहिए और इससे आपका कीमती समय बर्बाद होगा जो की यह गलत है।

आपको उन सभी वेबसाइट के टाइटल पढ़ना है और देखना है की कोण सी वेबसाइट का टाइटल हमरे qustion से मैच कर रहा है इससे आपको एक बार में ही सही उत्तर मिल जायेगा और यदि आपको कोई ऐसी वेबसाइट पे विजिट करना है जो सिर्फ डेस्कटॉप मूड में ही ऑन होता है तो उसके लिए आपको google में एक ब्राउजर होता है।

जिसका नाम क्रोम ब्राउजर है और इस ब्राउजर में आप अपने फ़ोन से ही उस वेबसाइट को विस्ती कर पाएंगे जो सिर्फ डेस्कटॉप मूड में खुलता है क्यंकि इस ब्राउजर में एक सेटिंग होता है और उस सेटिंग को करने के लिए आप अपने ब्राउजर को ओपन करें और आपको सबसे ऊपर में 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे किलकि करना है और किलिक करने के बाद आपको सातवें नमबर पे किलिक करना है आपका फ़ोन डेस्कटॉप मूड में काम करने लगेगी।

आपने यह कभी अनुभव किया है की जब आप गूगल में कुछ सर्च करते है तो आप अपना सवाल आधा ही लिखते है और आपके सामने पूरा question show करने लगता है यानि की google इतना तेज है की आपको आपका सवाल पूरा लिखने से पहले ही जान जाता है की आप क्या लिखना चाह रहे है

जैसे में आप गूगल में केवल google par search लिखते है उसके बाद google par search के निचे आपको लिखा हुआ मिलता है की google par search kaise kare तो इसके माधियम से आप अंदाजा लगा सकते है की गूगल में कितना पॉवर है।

YOU MAY ALSO LIKE

गूगल में जल्दी सर्च कैसे करे How to do a quick search on Google

दोस्तों आपने यह देख होगा की लोग अपना कुछ भी परसनल डिटेल डाइरेक्ट सर्च कर लेते है जैसे में अपने फोटो को डाइरेक्ट गूगल में dekhte है ऐसा आप भी कर सकते है इसके लिए कुछ ट्रिक है जो मैं आपको पुरे विस्तार के साथ बताने वाला हूँ आप कुछ भी गूगल में जल्दी सर्च कर पाएंगे।

Include Keywords:- दोस्तों यदि आपको किसी वेबसाइट का आर्टिकल को जल्दी पढ़ना है यानि की आप उस वेबसाइट को जानते है और आपको उसी वेबसाइट का कोई आर्टिकल को पढ़ना है तो आपको जिस भी केटेगरी का आर्टिकल को पढ़ना है जैसे में google par search kaise bane ये यदि आप गूगल में सर्च करते है।

तो आपके सामने में बहुत सरे वेबसाइट आ जायेंगे लेकिन आप (google par search kaise kare”ragyan”) लगा के search करते है तो आपके सामने सबसे पहले वही आर्टिकल दिखाई देगी आप exampal के माधियम से समझ गएँ होंगे की किसी भी kyeward को google में डाइरेक्ट कैसे सर्च कर सकते है।

Exclude Keywords:- यदि आपका मन हो किसी भी मीन्स से हमें सही रिजल्ट मिले तो जरूर मिलेगा क्यूंकि google बहुत स्मार्ट है क्यूंकि यदि आप गूगल में google par kaise kare trika लिख्नेग तो भी आपके सामने google से जुडी जानकरी आजायेगी लेकिन आपको गूगल trika ward को नहीं दिखईयेगा आपको डाइरेक्ट आपका जवाब देगा लेकिन जिस समय कोई पढाई लिखाई वाला सवाल होता है तो आप सवाल के लास्ट में ? जरूर दें।

Search within Websites:- यदि आप कोई वेबसाइट को जानते है की इस वेबसाइट में हमें साडी जानकारी मिल जाएगी और आपको वेबसाइट में उस आर्टिकल का नाम भी याद है तो आप उस वेबसाइट को visit करेंगे तभी आप उस आर्टिकल को उस वेबसाइट में सर्च कर पाएंगे लेकिन यदि।

आप उस वेबसाइट का आर्टिकल डाइरेक्ट गूगल में सर्च करना चाहते है तो आप ऐसा भी कर सकते है आपको गूगल में उस question को लिखना है जो आपको चाहिए और क्वेश्चन लिखने के बाद क्वेश्चन के लास्ट में site:url को डाल दें ये exampal की तरह google par search kaise kare site:ragyan com इससे आपको frist में ही ये आर्टिकल देखने को मिल जायेगा।

Search Personal:- दोस्तों आप इंटरनेट पे बहुत कुछ डाल के रखते है जैसे में अपना फोटो अपना कोन्टक्ट नंबर वगेरा तो इसे आप डाइरेक्ट गूगल में भी सर्च कर सकते है और सर्च करने के लिए आपको केवल उस gamil को आपके phone में active करना है जिस जीमेल में आपका सारा फोटो वगेरा है।

इससे यदि आप गूगल में सर्च करते है की my photo तो आपके सामने में कुछ website के लिस्ट आएंगे लेकिन आपको अपना फोटो देखने के लिए google photo वाला वेबसाइट पे किलिक करना है उसमें आपका सारा फोटो रहेगा यदि आपका फ़ोन reset हो चूका है और आपके फ़ोन से सारा फोटो वगेरा डिलीट हो गया है तो आपका जीमेल में सारा फोटो save रहेगा जिससे आप अपने phone के ब्राउजर में अपना gmail login करके सारा फोटो को फिर से डाऊनलोड कर सकते है।

conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल के माधियम से आपको पता चल गया होगा की google par search kaise kare क्यूंकि हमने आपको आपने तरफ पुरे विस्तार के साथ समझने की कोसिस की है की गूगल में जल्दी सर्च कैसे करे और गूगल क्या है यानि की google में सर्च करने की जानकारी पुरे अच्छे से देने की कोसिस किया हूँ इसी लिए यदि आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसी आपने दोस्तों को भी भेजे ताकि उन्हें भी इसकी अच्छी जानकारी हो जाये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here