DMLT Kitne Saal Ki Hoti Hai | डीएमएलटी कितने साल की होती है

अभी हम जानने वाले है की DMLT Kitne Saal Ki Hoti Hai या Dmlt Course Kitne Saal Ka Hota hai तो आप भी यह जानने में इंट्रेस्ट रखते है की DMLT Kitne Saal Ka Hai तो आपको यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़नी चाहिए जिससे की आपको यह अच्छे से समझ में आ सके की DMLT Kitne Saal Ki Hoti Hai और DMLT Kya Hai और इसी तरह की और भी कई सारी जानकारी

आपमें से बहुत से ऐसे लोग होंगे जो DMLT करना चाह रहे होंगे और उसके लिए आपको यह जानने का मन कर रहा होगा की DMLT Kitne Saal Ki Hoti Hai और जैसा की यह आपको पता ही होगा की यह एक Medical Lab Technician की कोर्स होती है जिसे कर लेने के बाद आप एक अच्छा करियर बना सकते है

क्यूंकि इसमें Diagnosis का काम किया जाता है जैसे उदाहरण के तोर पे आपको बताएं तो जो DMLT कोर्स किये होते है उनका काम खून चेक करना होता है यानी वह आपका खून चेक करके यह बता देता है की आपको कोनसी बीमारी है या अपने यह देखा होगा की किसी को जाएदा दिन से भुखार रहता है तो उसे डॉक्टर खून चेक करवाने का सलाह देते है और जो आपकी खून चेक करता है वह एक DMLT किया हुआ स्टूडेंट रहता है इसके इलावा और भी कोर्स है जिसे करने के बाद आप खून वगेरा चेक कर सकते है

DMLT Kitne Saal Ki Hoti Hai

तो जो स्टूडेंट भी इस तरह के क्षेत्र में अपना कॅरियर बनान चाहते है उन्हें एक बार यह आर्टिकल जरूर से पढ़नी चाहिए ताकी उन्हें उस कोर्स के बारे में अच्छे से पता चल से जिससे की वह इन क्षेत्र में अपना कॅरियर बना सके अभी हम आपको यह बताएँगे क। DMLT Kitne Saal तक करनी है या DMLT Kitne Saal ka Hota hai

डीएमएलटी कितने साल की होती है (DMLT Kitne Saal Ki Hoti Hai)

DMLT Course 2.5 साल की होती है यानी आपको DMLT करने के लिए 2 साल 6 महीने तक पढाई करनी होगी

अपने ऐसा सुना होगा की DMLT कोर्स 2 साल का होता है जो की सही है वास्तव में DMLT कोर्स 2 साल की ही होती है लेकिन इसमें 6 महीने की internship भी करवाई जाती है तो सभी मिला कर आपको 2 साल 6 महीने लगते है डीएमएलटी कोर्स पूरा करने में और यह कोर्स आपको Diploma की डिग्री देती है क्यूंकि DMLT की Full From:- Diploma in Medical Laboratory Technology होता है

अभी हमने आपको ऊपर बताये की DMLT कोर्स 2 साल 6 महीने की होती है तो उन 2 साल 6 महीने में आपको 2 साल तक कॉलेज की पढाई करनी है यानी DMLT में आपको जितनी चीज सीखनी होती है या पढ़नी होती है इन्ही 2 सालों में करनी होती है उसके बाद आपकी जो internship होगी उसे आप सरकारी या प्राइवेट किसी भी कॉलेज में जा कर सकते हैं।

यानी internship का मतलब होता है Experience लेना जो आपने पढ़ा है उसे आपको प्रेक्टिकल करना होता है जैसे जब आप internship करने जाते हो तो वंहा आपको सभी कुछ प्रेक्टिकली देखने को मिलेगी जिसके बाद जो भी स्टूडेंट होते है उन्हें जॉब पाने में थोड़ी आसानी होती है।

Must Read:- DMLT Me Kon Kon Se Subject Hote hai

DMLT कोर्स में आपको क्या पढ़ना होता है

हमने आपको ऊपर ही बताया है की इस कोर्स में आपको Medical Laboratory Technology से रिलेटड पढाई करवाई जाती है क्यूंकि आगे आपको इसी से रिलेटेड काम भी करनी होती है इसी लिए हम आपको इसकी जानकारी थोड़ी विस्तार से देंगे जिससे आपको समझने में आसानी हो –

1st Year In DMLT College
  • Basic Hematology
  • Basics in Laboratory Equipment and Chemistry
  • Blood Banking & Immune Hematology
  • Clinical Pathology (body fluids) and Parasitological
2nd Year In DMLT College
  • Clinical Biochemistry
  • Microbiology
  • Immunology

ऊपर जितने भी विषय के बारे में आपको हम बताये है आपको इन 2 सालों में पढ़नी होती है इनमें कुछ और भी Subject होतें है जो की Relevant Subjects and Practical होती है आइये इसे थोड़ी और भी विस्तार से जान लेते है –

DMLT Course Semester

जैसा की आपको पता है की DMLT 2 साल की कोर्स है तो इसमें 4 समेस्टर होतें है और हर एक समेस्टर की एग्जाम 6 महीने में ली जाती है तो आइये जानते है की कोन से समेस्टर में क्या पढाई होती है

1st Semester
  • Human Anatomy
  • Fundamentals of MLT
  • Basics of clinical Biochemistry
  • Basic Human Science
  • English Communication
  • Professional Activities

Must Read:- डीएमएलटी (DMLT) क्या है कैसे करें पूरी जानकारी

2nd Semester
  • Human Physiology
  • Basic Pathology
  • Fundamental Biochemistry
  • Microbial Instrumentation
  • Information and Communication Technology
  • Community Development
3rd Semester
  • Human Physiology II
  • Clinical Hematology
  • Metabolic and Technical Biochemistry
  • Technical Microbiology
  • Community Development Activities II
4th Semester
  • Histopathological Techniques
  • Clinical Biochemistry
  • Clinical Microbiology
  • Clinical Pathology
  • Pathology Lab

DMLT kab kar sakte hai

बहुत से ऐसे स्टूडेंट है जिन्हे यह मालूम होता है की आप DMLT कब कर सकते हो लेकिन बहुत से ऐसे भी स्टूडेंट होते है जिन्हे इसके बारे में अच्छे से नहीं पता होता है इसी लिए आप इसे भी जानने की कोसिस करें

जैसे की आपको पता है की DMLT करने के लिए आपको 12th पास करनी होती है वह भी Science स्ट्रीम से और साइंस में आपको Bio सब्जेक्ट से पढाई करनी होती है DMLT कोर्स करने के लिए आपको कम से कम 50% मार्क्स लाने होंगे कुछ वर्ग के लोगों को कुछ छूट दी जाती है उन्हें कमसे कम 45% तो जरूर ही लाना है जो स्टूडनेट भी DMLT में एडमिशन करवान चाहता है उनकी Age Under17 होनी चाहिए

DMLT Me Admission kaise le

DMLT में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेस एग्जाम देना होता है या आपको एडमिशन के लिए ऑनलाइन ऍप्लिकेशन फ्रॉम भरनी होती है जिसके बाद यदि आपके मार्क्स अच्छे होते हैं तो आपका नाम मेरिट लिस्ट में आ जाता है उसके दुवारा आप किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन अपना Name Admission करवा सकते है।

यानी यदि आप एंट्रेस एग्जाम देते है तो आपको कोई सरकारी कॉलेज मिलती है और यदि आप मेरिट लिस्ट पे निर्भर रहते है तो भी आपको सरकारी कॉलेज मिल सकती है लेकिन यदि आप DMLT में डाइरेक्ट एडमिशन करवाना चाह रहें है तो आपको किसी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन करवाना होता है जिनकी फीस काफी अधिक होती है। तो अब यह आपके ऊपर डिपेंड होता है की आप कौन से कॉलेज में अपना एडमिशन करवाना चाहते हैं।

यदि आप राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली एग्जाम को देतें है तो आपको किसी बड़े कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल सकती है अब आप जिस भी तरिके से एडमिशन करवाना चाहते है आप करवा सकते है

Must Read:- एमएलटी कोर्स (MLT Course) कैसे करे (IN HINDI)

DMLT Ki Fees Kitni Hoti hai

डीएमएलटी कोर्स की फीस की बात करें तो यह उन कॉलेज पे निर्भर करती है जिसमें आप एडमिशन लिए हैं क्यूंकि Fees कॉलेज ही डिसाइड करती इसी लिए आपको सिर्फ एक आंकड़ा दे सकते है की DMLT की फीस कितनी होती है तो यदि आप प्राइवेट कॉलेज से DMLT करते है तो आपको 2 लाख 50 हजार से 3 लाख तक के खर्च आ सकते है या इससे कुछ जाएदा हो सकता है

जबकी यदि आप कोई Government कॉलेज से इस कोर्स को करते है तो इसकी फीस 35 हजार से 40 हजार तक कि होती है या इससे थोड़ी सी जाएदा हो सकती है डिपेंड करता है आपके कॉलेज के ऊपर की आपकी कॉलेज की टाइप की है

Conclusion

आज हम जाने है की DMLT Kitne Saal Ki Hoti Hai या Dmlt Course Kitne Saal Ka Hota hai यानी अभी हमने DMLT कोर्स के बारे में जान लिया है जिसमें आपको हम यह बताये है की DMLT Ki Fees Kitni hai या DMLT Me Kitne Samester hote hai बहुत से सवाल का जवाब हम आपको इस आर्टिकल में देने की कोशिश किये है

इसी लिए हमें उम्मीद है की यह आर्टिकल आपको जरूर से पसंद आई होगी और यदि यह आपको पसंद आई तो इसे आप शेएर जरूर से करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here