आज हम जानने वाले है की IAS Ke Liye Konsi Degree Chahiye या IAS Banne Ke Liye kon Si Degree Chahiye तो यदि आप भी आईएएस बनने की चाह रखते है और भविष्य में एक अच्छा कॅरियर बनाना चाहते है तो आपको यह आर्टिकल पढ़नी चाहिए ताकी आप IAS बनने से रिलेटेड सारी जानकारी Detail से जान सको।
आज के समय में हर इंसान अपने Career बनाने में लगे हुए हैं और आज के समय के हर इंसान कोई न कोई जॉब अवश्य ही हासिल करना चाहता है तो फ्रेंड्स ऐसे में यदि आप भी अपनी कॅरियर में यदि आईएएस अफसर बनना चाहते हैं तो ऐसे में आप जरूर एक आईएएस अफसर बन सकते हैं लेकिंन उसके लिए आपको मेहनत काफी करने की आवश्य्कता होती है , यदि आप मेहनत एवं लगन से आप आईएएस की तैयारी करते हैं तो आप जरूर आईएएस बन सकते हैं।
फ्रेंड्स कोई भी स्टूडेंट किसी भी जॉब की तैयारी करता है तो उनके पास उस जॉब की नॉलेज होना बहुत ही आवश्यक होता तो इसी तरह यदि आप आईएएस की तैयारी करना चाहते हैं तो आपके पास आईएएस के बारे में नॉलेज होना बहुत ही जरुरी हो जाता है और आज की इस आर्टिकल में आपको हम आईएएस के बारे में बहुत सी जानकारी डिटेल रूप से आपको देने वाले हैं
तो यदि फ्रेंड्स आपको आईएएस के लिए कौन कौन सी डिग्री चाहिए (Ias ke liye konsi Degree Chahiye), आईएएस कौन बन सकता है ? इत्यादि जानकारी चाहिए तो ऐसे में आपको हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए , यदि आप हमारा यह आर्टिकल अंत तक पढ़ते हैं तो आप आईएएस से रिलेटेड काफी सारी महत्वपूर्ण जानकरियों का ज्ञान ले सकते हैं।
IAS Ke Liye Konsi Degree Chahiye
दोस्तों जैसा की आप और हम सब लोग जानते हैं की कोई भी नौकरी या कोर्स करने के लिए आपको कोई न कोई डिग्री जरूर मांगी जाती है तो सेम इसी प्रकार से IAS बनने के लिए आपको ग्रेजुएशन की डिग्री मांगी जाती है , यानि की दोस्तों यदि आप ग्रेजुएशन Complete कर लेते हैं तो आप फिर IAS बनने के लिए आवेदन कर सकते है।
दोस्तों बहुत से लोगों के मन में यह सवाल हमेशा से रहता है की IAS की परीक्षा साल में कितनी बार होती है ? तो वैसे विद्यार्थियों को मैं बताना चाहता हूँ की आईएएस बनने के लिए साल में एक बार इसकी परीक्षा UPSC के दवारा ली जाती है , तो अब आपको यह समझ में आ गया होगा की आईएएस बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए होती है।
Must Read:- Ias Banne Ke Liye Kitne Marks chahiye
IAS बनने के लिए योग्यता (Eligibility) क्या चाहिए ?
दोस्तों जैसा की आप जानते हैं की किसी भी जॉब के आवेदन के लिए आपको उसमें मांगी जाने वाली योग्यता पूरी करनी पड़ती है तो इसी तरह आईएएस Officer बनने के लिए आपको निचे बताई हुई योग्यता मांगी जाती है ,यदि आप के अंदर निचे बताई हुई योग्यता है तो आप IAS के लिए आवेदन कर सकते हैं –
योग्यताएं –
- IAS बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 वीं पास करना होता है
- कक्षा 12 वीं के बाद आपको ग्रेजुएशन Complete करना होता है , Graduation आप किसी भी स्ट्रीम के किसी भी Subject से Complete कर सकते है।
- Graduation में आपके 50 % Marks होने अनिवार्य है यदि आपकी Bachelor डिग्री में 50% Marks अर्जित हैं तो आप IAS Officer के लिए आवेदन के लिए एलिजिबल हैं।
- IAS Officer बनने के लिए आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
Age Limit – यदि बात की जाये Age Limit की तो एक IAS Officer बनने के लिए किसी भी Student की Age Limit 21 वर्ष से 32 वर्ष के बिच होनी चाहिए यदि आप एक IAS officer बनने की सोच रहे हैं तो , आपकी उम्र सिमा ऊपर बताई उम्र सिमा के बिच होनी आवश्यक है यदि आपकी उम्र 21 से 32 वर्ष के बीच आती है तो आप आईएएस ऑफिसर बन सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए आपको मैं बतादूँ की Age Limit में SC/ST एवं OBC कैंडिडेट को नियमानुसार कुछ छूट का प्रवधान भी होता है। अब आपको यह समझ में आ गया होगा की IAS ऑफिसर बनने के लिए योग्यता क्या चाहिए होती है। चलिए दोस्तों अब हम यह जानते हैं की IAS ऑफिसर बनने के लिए क्या करें?
IAS Banne Ke Liye Kya Kare
आईएएस ऑफिसर बनने के लिए आपको सबसे पहले ऊपर बताई योग्यता पूरा करना होता है यदि ऊपर बताई सारी योग्यता आपके अंदर है तो उसके बाद आपको आईएएस बनने के लिए कुछ Steps में तैयारी करने की जरूरत होती जिसके बारे में हमने आपको निचे विस्तार रूप से बताया है –
सबसे पहले आपको किसी भी इंस्टिट्यूट/शिक्षक संस्थान से Graduation Complete करना होता है। ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद आपको Ias की Vacancy के बारे में पता लगाना होता है। इसका पता आप इंटरनेट या अख़बार (Newspaper) के माध्यम से पता लगा सकते हैं।
यदि Vacancy निकली हुई है तो आप अपनी नजदीकी Studio जाकर उसके लिए Online Apply कर सकते हो Online Apply करने के लिए आपके 700 से 800 rupees तक लग सकते हैं।
दोस्तों ऑनलाइन आवेदन करने के कुछ समय बाद Admit Card जारी होता है जो कि आप ऑनलाइन निकलवा सकते हैं। एडमिट कार्ड में आपका Roll no, Exam Center, Registration No आदि लिखे रहते हैं जिसके आधार पर आप एक निश्चित समय पर एग्जाम सेंटर में जाकर एग्जाम दे सकते हैं।
Must Read:- IAS Banne ke Liye kitna Paisa lagta hai
IAS ऑफिसर की एग्जाम तीन भागों में होती है –
- Prelims Exam
- Mains Exam
- Interview
तीनों एग्जाम Pass करने के बाद आप आपको इसके अगले प्रॉसेस में Documents Verification करवाना पड़ता है। डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन में आपके सारे ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स चेक किये जाते हैं। यदि आप डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन में भी सफल रहते हैं तो आप किसी एक जिले के IAS Officer के लिए सेलेक्ट कर लिए जाते हैं।
Friends इस तरह से आप एक IAS Officer बन सकते हैं और अपनी कॅरियर को जिन्दगी भर के लिए सुखी रूप का बना सकते हैं। लेकिन दोस्तों IAS Officer बनने के बारे में जितना सोचना आसान है उससे कई गुणा हार्ड Ias Officer बनना है क्योंकि दोस्तों इसके सभी एग्जाम में बहुत ही कठिन सवाल दिए जाते हैं जिसे बनाने के लिए आपको मेहनत पूरी अच्छी ढंग से करनी होती है।
IAS Ki Salary Kitni Hoti hai
IAS ऑफिसर की सैलरी काफी अधिक होती है क्यूंकि दोस्तों यह जॉब UPSC की सबसे High level की जॉब में से एक है इसीलिए इसकी सैलरी भी काफ़ी अधिक होती है
एक IAS officer की सुरुवात में सैलरी ₹56100 से सुरु होती है और यह सैलरी Basic Bay के रूप में होती है। जैसे ही आपका एक्सपीरियंस IAS ऑफीसर के पद पर बढ़ता है वैसे ही आपकी सैलरी भी बढ़कर 1.5 लाख रुपये per Month हो सकती है।
यदि एक IAS officer की work में 7 या 8 साल का Experience हो जाता है तो उनकी सैलरी बढ़कर 2.5 Lacs Rupees Per Month भी हो सकती है।
IAS Officer की सैलरी के अलावा भी उनको काफी अन्य सरकारी सुविधाएँ दी जाती है जो कुछ इस प्रकार हैं –
डियारनेस अल्लोउंस (DA) , हाउस रंट अल्लोउंस (HRA) ,मेडिकल अल्लोउंस ,कन्वेंस अल्लोउंस की सुविधा प्रदान की जाती है। इसके अलावा Pay Band (पे बैंड) के आधार पर एक IAS officer को घर , सिक्योरिटी कुक और अन्य प्रकार की बेहतर सुविधाएं दी जाती है जो कि काफी Best है।
Must Read:- IAS ki Salary Kitni Hoti Hai
Conclusion
आज हमने इस आर्टिकल के जरिये आपको बताया कि Ias ke Liye Konsi Degree Chahiye, Ias Banne Ke Liye Kya Yogyata Chahiye या IAS Banne Ke Liye Kya Kare, IAS की सैलरी कितनी होती है? इत्यादि जानकारी आपको हमने बताया है इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी हुई जानकारी जरूर पसंद आई होगी।