Refurbished Mobile kya hai | Refurbished Mobile Kaise Kharide

दोस्तों आज हम Refurbished Meaning in Hindi के बारे में जानेगे की Refurbished ka Matlab kya hota hai क्यूंकि आपमें से बहुत से ऐसे लोग होंगे जो Refurbished Mobile kya hai इसके बारे में नहीं जानते होंगे इसी लिए अभी हम यह बताएँगे की what is Refurbished Phone यानि Best Refurbished phones site के बारे में बताएँगे

जिससे आप पुराने मोबाइल को बिलकुल नए मोबाइल की तरह खरीद सकते हो आपमें से बहुतों का यह सवाल होता है की Purana mobile kaise kharide ओ भी अच्छा जिसमें Warranty भी मिले तो यह सभी जानकारी आपको निचे दी जाएगी सबसे पहले हम आपको Refurbished Meaning in Hindi यानी Refurbished Mobile kya hai, Refurbished Mobile kaise kharide

Refurbished Mobile kya hai

Refurbished Mobile यानी आपको कम दामों में अच्छे प्रोडक्ट्स दिए जाते है यह आपको सभी Ecommerce website में देखने को मिलती होगी जिसके बारे में आपको जानने की चाह जरूर होती होगी इसी लिए आइये जानते है Refurbished Mobile kya Hota hai, Refurbished Mobile kaise kharide और Refurbished phone खरीदने के लिए किन किन बातों का धायण रखें

Refurbished Meaning In Hindi

Refurbished को नवीनीकरण भी कहा जाता है और इसके इलावा इसे और भी नामों से जाना जाता है सीधे शब्दों में जाने तो वैसे Phone जो पुराणी हो चुकी है उसे ही हम Refurbished कहते है लेकिन अभी हम Phone के बारे में बात कर रहे है तो वैसे Phone जो पुराने है उन्हें नया करना उसे ही हम Refurbished कहेंगे और निचे आपको रेफ़ुर्बिशेद के कुछ अलग नाम देखने को मिल रही होगी

  • नया करना
  • नवीनीकरण
  • पुराना को नया करना

Refurbished Kya Hota hai

Refurbished का मतलब समझें की आखिर Refurbished क्या होता है जैसे की हमारे पास कोई फ़ोन है और उस फ़ोन को हम इस्तेमाल करते है लेकिन यदि हमें ऐसा लगे की इस फ़ोन को हमें बेचना है तो हम उस फ़ोन को बेच देते है तो उसी फ़ोन को बाद में नया जैसे करके Online या Offline बेच दिया जाता है Refurbished के नाम पे

जब आप अपने फ़ोन को बेचते हो तो उस फ़ोन को आपसे सस्ते दामों में ख़रीदा जाता है क्यूंकि आपका फ़ोन पुराण हो जाता है जिसके वजह से आपको आपके फ़ोन के Conditions के दुवारा पैसे दिए जाते यानी आपका फ़ोन जितना अच्छा रहेगा आपको उतने ही पैसे दिए जाते है जबकी यदि आप Refurbished फ़ोन खरीदते हो तो उसकी Price पहले से Fix होती है

और उसकी Price भी उस फ़ोन के Conditions के दुवारा ही सेट किया जाता है Refurbished की खासियत इतनी सी है की यह Phone नया करके देते है जैसे Phone का Look वगेरा बहुत ही अच्छा देखने को मिलता है उसमें आपको जाएदा स्क्रेच वगेरा देखने को नहीं मिलेगा इसी लिए Refurbished Phone की Price थोड़ी सी जाएदा रखी जाती है मार्किट के पुराने फ़ोन के मुकाबले

Refurbished Phone आपको Amazon या Flipkart पे भी मिल जाएगी या बहुत सी ऐसे वेबसाइट है जो केवल Refurbished Phone ही Sell करते है जैसे xtracover.com इस वेबसाइट पे आपको सभी तरह के फ़ोन देखने को मिलगंगे जिनकी Price Phone के Conditions के आधार पर तय की जाती है

यानी इसमें आपको 1 Year की Warranty भी दी जाती है जिसमें कुछ Policy होती है तो निचे हम आपको बताएँगे की Refurbished Phone लेने से पहले हमें किन-किन बातों का धायण रखना चाहिए

Must Read:- Switch Off Phone ki Location kaise pata kare 

Refurbished Phone खरीदने से पहले यह जान लें

Refurbished के तोर पे बेचे जाने वाली प्रोडक्ट्स खरीदने से पहले कुछ बातों को धायण में रखें क्यूंकि सही जानकारी होने के बाद ही आप अच्छे Refurbished Product खरीद सकते है और Refurbished Laptop वगेरा भी बेचीं जाती है जिन्हे भी आप खरीद सकते हो तो जब भी आप कोई Refurbished Product खरीदने जाओ तीन इन बातों को धायण में रखें

Refurbished Phone Price

यदि आप Refurbished Phone Buy करने की सोचते हैं तो आपको उस फ़ोन की कीमत को नए फ़ोन से कम्पेयर करें यानी आप आप Refurbished Redmi Note 7 खरीदना चाह रहे है और वह फ़ोन Refurbished पे 6,000 में दिया जा रहा है तो वह एक तरह से सही है क्यूंकि यही Phone New में 9999 में मिलती है तो इसमें आपको लगभग 4000 की बचत हो रही है

लेकिन यदि यही फ़ोन Refurbished पे 8000 में मिलता है तो इससे अच्छा आप New ही लेलो क्यूंकि यह आपको पता है की Refurbished Use किया हुआ फ़ोन होता है तो 2 हजार के लिए Refurbished फ़ोन लेना सही नहीं है इससे अच्छा आप New phone लेलो थोड़े और पैसे मिला कर

Must Read:- Jio Phone Me App Download Kaise Kare

Refurbished Phone Conditions

Refurbished Phone खरीदने से पहले उस Phone की Conditions के बारे में जान ले यानी जब भी आप किसी Refurbished वेबसाइट पे जाते है तो उसमें जब Phone Search करते है तो फ़ोन के Screen पे Refurbished Good, Refurbished Superb, Refurbished Very good, वगेरा लिखा होता है

इससे आप फ़ोन के Conditions के बारे में अंदाजा लगा सकते है तो यदि आप अच्छा फ़ोन Buy करना चाहते है तो Refurbished Superb की ही फ़ोन लें इसकी Conditions अच्छी मानी जाती है हम आपको Conditions Check करने इसलिए बोल रहे है क्यूंकि बहुतों बार ऐसा होता है की Phone खरीदने के बाद वह सही से Work नहीं करने लगता है या उसकी Battery जाएदा समय तक नहीं चलती इसीलिए यदि Refurbished की Superb Phone खरीदते है तो उसमें कम चांस होता है फ़ोन जल्दी ख़राब होने की

Refurbished Phone Warranty

जब भी आप Refurbished Phone खिरदो उससे पहले जिस भी कंपनी की वेबसाइट से आप फ़ोन को buy करोगो उसमें यह देख लो की Phone Warranty दी जा रही है या नहीं क्यूंकि Refurbished Phone Use किया हुआ फ़ोन होता है और यदि उसे आप Buy करते हो तो शायद उस Phone में किसी तरह की कोई Problem होगी तो आप फ़ोन को Replace करवा सकोगे

ऊपर हमने एक वेबसाइट का नाम बताया था XtraCover इससे भी आप Refurbished फ़ोन खरीद सकते हो इसमें आपको एक साल की Warranty दी जाती है लेकिन इसमें कुछ Policy होती है उसे आपको धायण में रखना होगा तो फ़ोन खरीदते वक्त Warranty का भी धायण रखो

Refurbished Phone Return Policy

Refurbished Phone लेने से पहले आप Return Policy के बारे में जान लें यानि आप जिस भी फ़ोन को Buy करने की सोच रहे है उस Phone में यदि कोई दिक्कत आती है तो उस फ़ोन को हम Return करवा सकते है या नहीं यह जानना बहुत जरुरी है क्यूंकि बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जो फ़ोन बेचने के बाद उसे Return नहीं लेती और ना ही बना कर देती है

इसी लिए आपको Trusted Website से ही किसी भी तरह की प्रोडक्ट्स को खरीदना है और जब आप किसी भी तरह की प्रोडक्ट्स को खरीदते है तो उसमें Return Policy के बारे में लिखा होता है की यदि यह फ़ोन बाद में ख़राब होता है तो इसे हम बना कर देंगे या चेंज कर देंगे इसी तरह कोई अलग सब्द में भी लिखी हो सकती है लेकिन Trusted Website में Return Policy के बारे में जरूर लिखा होता है

Phone Launch Date

पुराने में लेने से पहले उस फ़ोन की Launch Date के बारे में पता कर लें की वह फ़ोन कब लॉन्च हुआ था और उसी के साथ आप उस फ़ोन के Original Bill भी देखने की कोशिश करें खेर Original Bill सभी वेबसाइट में नहीं देखने को मिलता लेकिन Launch Date के बारे में जरूर से पता कर लें

Refurbished Phone Lock & Unlock

यह बहुत ही जाएदा जरुरी है चेक करना की जो फ़ोन आप ले रहे हो ओ Unlock है या नहीं क्यूंकि बहुतों बार ऐसा हुआ हैं की Refurbished फ़ोन पहले से Lock होता है जिससे User को परेशानी होती है उस Lock को तुड़वाने में कोई कोई ऐसा भी फ़ोन होता है जो कम्पनी के तरफ से ही लॉक कर दिया जाता है वैसे फ़ोन को आप और हम नहीं तोड़ सकते है इसी लिए Refurbished phone लेने से पहले उस फ़ोन के बारे में जान लें की वह फ़ोन Unlock है या नहीं

Must Read:- Block Number Par Message kaise kare 

Refurbished Phone के बारे में अधिक जानकारी

Refurbished Phone हम पुराने फ़ोन को कहते है जैसे किसी ने New phone लिए और उस Phone में किसी तरह की कोई दिक्कत आ जाती है तो वह उस फ़ोन में Sell कर देता है तो फिर उसी फ़ोन को Refurbished Company वाले सही करके Refurbished के नाम पे कम दामों में बेचते है

और जब आप Google पे Refurbished phone Search करते हो तो कोई कोई ऐसी वेबसाइट आती है जो 25,000 वाला फ़ोन 2000 में बेचती है लेकिन ऐसा नहीं होता है क्यूंकि Refurbished में फ़ोन के कंडीसन के आधार पर पैसे लिए जाते है तो जो भी ऐसी वेबसाइट आपको दिखती है उससे फ़ोन Buy नहीं करना चाहिए

क्यूंकि वह Website पैसे Online ले लेती है जोकी कई बार फ्रॉड भी हो जाता है इसी लिए जब भी आप Refurbished phone खरीदो तो Trusted Company से ही खरीदो क्यूंकि उसमें (COD) Cash On Delivery का भी ऑप्शन मिलता है इससे आपके मन में एक Truest बनता है

यदि हम बात करें कम दामों में अच्छे Refurbished Phone कैसे ख़रीदे तो अच्छे Refurbished Phone खरीदने के लिए आपको Trusted वेबसाइट से खरीदनी होगी जिसमें आपको Warranty, Return Policy वगेरा देखने को मिले और फ़ोन लेने से पहले ऊपर बताये गए suggestion को धायण में रखें

Conclusion

दोस्तों आज हम सबने यह जान लिए है की Refurbished Mobile kya hai, Refurbished Mobile kaise kharide और Refurbished Phone से जुडी और भी कई तरह की जानकारी देने की कोशिस किये है जैसे Refurbished Meaning in Hindi, Refurbished ka Matlab kya hota hai

या purana mobile kaise kharide इससे रिलेटेड आर्टिकल है यदि आप भी Refurbished Phone खरीदने की सोच रहे है और यदि यह आर्टिकल को आपने पूरा पढ़ा होगा तो हमें उम्मीद है की आप एक अच्छा Refurbished Phone खरीद सकोगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here