जेएनयू (JNU) में एडमिशन कैसे ले? | JNU Me Admission kaise le?

दोस्तों चलिए आज हम जानते हैं की JNU Me Admission kaise le? साथ ही हम जानेंगे JNU Kya Hai? इसमें आप कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं? यदि आपको भी इसी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढियेगा क्योंकि हमारे इस आर्टिकल में JNU Me Admission kaise le इस सवाल का जवाब पुरे विस्तार से बताई गई है।

आज के समय मे कई ऐसे छात्र एवं छात्राएं हैं जो JNU (Jawaharlal Nehru University) से अपनी अंडर ग्रेजुएट की शिक्षा पाकर कोई अच्छा प्लेसमेंट पाना चाहते हैं तो वहीं कुछ student अपनी Post Graduation की पढ़ाई JNU यूनिवर्सिटी से करना चाहते हैं और वह कोई अच्छा जॉब पाना चाहते हैं तो वैसे छात्र/छात्रा को सबसे पहले JNUEE की प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है जो विद्यार्थी JNU की प्रवेश परीक्षा पास करते हैं वैसे छात्र/छात्रा को JNU यूनिवर्सिटी में Admission मिल सकता है

JNU Me Admission kaise le

जेएनयू क्या है? (What Is JNU)

JNU का मतलब Jawaharlal Nehru University होता है यह एक बहुत ही बड़ा विश्वविद्यालय में से एक है और इस यूनिवर्सिटी में प्रत्येक वर्ष लाखों से भी अधिक छात्र/छात्रा Admission लेकर अपनी पढ़ाई को पूरा करते हैं। JNU यूनिवर्सिटी में बहुत से कोर्स कराए जाते हैं यदि कोई छात्र Science स्ट्रीम से है या Arts स्ट्रीम से इस यूनिवर्सिटी से वह Student अपनी Graduation की पढ़ाई को पूरा कर सकता है।

JNU यूनिवर्सिटी भारत मे Delhi शहर में स्थित है और इस University का निर्माण 1969 ई में हुआ था। छात्र चाहें तो वह JNU यूनिवर्सिटी से अलग-अलग कोर्स भी कर सकते हैं जैसे छात्र कौन-कौन से कोर्स इस यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं और उन्हें वह कोर्स करने के लिए University में क्या योग्यता चाहिए सब हम आपको इस आर्टिकल में आगे बताने वाले हैं।

Must Read:- एसएससी (SSc) में कितने विषय होते हैं? 

 जेएनयू में एडमिशन कैसे ले? (JNU Me Admission kaise le)

दोस्तों किसी भी Student को JNU (Jawaharlal Nehru university) में एडमिशन लेना है तो उन्हें सबसे पहले 12वीं कक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होनी चाहिए। एवं उस छात्र को 12वीं कक्षा में कम से कम 50%मार्क्स होने चाहिए।

किसी भी छात्र (student) को JNU विश्वविद्यालय में Admission पाना है तो वह छात्र(student) को सबसे पहले JNU की आधिकारिक वेबसाइट पर JNU एडमिशन Online फॉर्म भरना होगा जिसमें छात्र को कुछ पैसे भुगतान करने हो सकते हैं। और यह अलग-अलग कोर्स के लिए कुछ कम अथवा कुछ ज्यादा भुगतान करने हो सकते हैं।

कुछ दिनों के बाद Admit card आता है और उस Admit card को छात्र ऑनलाइन Download करके निकाल सकते है। छात्र को एडमिट कार्ड के माध्यम से पता चलता है कि छात्र को किस स्थान पे कौन सा समय उन्हें JNUEE एंट्रेंस एग्जाम को देना है। यह सब एडमिट कार्ड के माध्यम से ही विद्यार्थियों को पता चलता है और उसके बाद छात्र यदि उस एंट्रेंस एग्जाम में पास होते हैं तो उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। कई छात्र को इंटरव्यू नहीं देना होता है।

यानी कि किसी भी Student को Entrance Exam पास करना जरूरी होता है और यह एंट्रेंस Exam प्रत्येक वर्ष NTA (National Testing Agency) द्वारा आयोजित (Planned) की जाती है। और यह Entrance exam Online मोड में दी जा सकती है और JNUEE एंट्रेंस एग्जाम को देने के लिए निर्धारित समय होता है जो आपके Admit card में लिखा होता है।

और आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि JNU यूनिवर्सिटी में Admission के लिए Online रजिस्टर करना होता है जिसमें छात्र के पास मई से जून महीने तक का समय होता है। एंट्रेंस एग्जाम पास होने के बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है उसके बाद मेरिट तैयार किया जाता है यदि उस मेरिट में आपका नाम है तो आप यह समझ लें कि उस University में आपका नाम एडमिशन के लिए Select हो चुका है।

कुछ दिनों के बाद आपको Admission लेटर भेजा जाता है और उस लेटर में Time And Course मेंशन होता है और आपको लेटर के अनुसार निर्धारित समय पर University जाकर अपनी फीस Pay करनी होती है और हर अलग अलग कोर्स के लिए अलग अलग फीस Structure होता है। फीस Pay के समय छात्र को आवश्यक सभी डाक्यूमेंट्स ले जाने होते हैं उसके बाद छात्र को JNU यूनिवर्सिटी में प्रवेश (Admission) मिलता है।

अब आपको समझ में आ गया होगा कि JNU में Admission कैसे होता है। अब हम आपको आगे बताने वाले हैं कि JNU यूनिवर्सिटी में आप कौन-कौन से Courses कर सकते हो।

Must Read:-  एलएलबी के बाद कौनसी जॉब मिलती है

Course detail (JNU University)

JNU यूनिवर्सिर्टी में कौन-कौन से Courses करवाये जाते हैं। यह निम्न प्रकार से बताये गए हैं –

  • BSC (Bachelor of Science)
  • MSC (Master of Science)
  • B.A Hons. (Bachelor of Arts)
  • M.A(Master of Arts)
  • B. Tech(Bachelor of technology)
  • M.Tech (Master of technology)
  • MBA (Master of Business Administration)
  • M.C.A (Master of Computer Application)
  • LLB (Bachelor of legislative law)
  • M.P.H ( Master of Public Health)
  • PHD
  • M.phil

ऊपर हमने आपको Top courses के बारे में बताया है इसके अलावा भी इस University से आप कुछ कोर्स कर सकते हो। अब हम आगे जानेंगे ऊपर बताये कुछ कोर्सेस को JNU यूनिवर्सिटी से करने के लिए आपके पास क्या-क्या Eligibility (योग्यता) होनी चाहिए।

Courses Eligibility In Jnu College

यदि हम कोर्स एलिजिबिलिटी की बात करें तो यह हर कोर्स के अनुसार अलग अलग हो सकता है इसीलिए हम आपको कुछ कोर्सेस के एलीजिबलिटी के बारे में आगे विस्तार से बताये हैं जिन्हें आप पढ़ सकते हैं।

BSC (Bachelor of Science):- BSC एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है इस अंडर ग्रेजुएट कोर्स को JNU यूनिवर्सिटी से करने के लिए छात्र को 12वीं कक्षा Science स्ट्रीम से पास होनी चाहिए तभी वह छात्र इस University में BSC कोर्स करने के लिए योग्य (Eligible) माना जाता है।

MSC (Master of science):- Master of Science यानी कि यदि कोई। छात्र अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई JNU University से करना चाहता है तो वैसे छात्र को ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है (50% के साथ) साथ ही उस छात्र को JNU में Admission के लिए JNUEE एंट्रेंस एग्जाम में पास होना जरूरी होता है तभी छात्र (Student) JNU यूनिवर्सिटी में Admission पा सकते हैं।

B.A ( Bachelor of Arts):- दोस्तों जैसा कि आपको यह मालूम होगा कि B.A कोर्स भी एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है और इस कोर्स को यदि आप JNU यूनिवर्सिटी से करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास करनी पड़ती है यदि आप 12 वीं कक्षा पास हैं तो आप इस यूनिवर्सिटी में Admission ले सकते हैं।

M.A (Master of Arts):- M.A करने के लिए छात्र को किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पास होनी चाहिए उसके बाद छात्र को JNUEE एंट्रेंस एग्जाम पास करनी होती है और यदि उन्हें इंटरवयू के लिए बुलाया जाता है तो उन्हें इंटरव्यू में भी पास होना जरूरी है तभी वह छात्र M.A की पढ़ाई JNU यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं।

M.Tech (Master of technology):- यदि कोई छात्र इस यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करना चाहता है तो उन्हें B.Tech से अपनी बैचलर डिग्री पूरी करनी होती है और साथ ही उस यूनिवर्सिटी में Admission के लिए उनके द्वारा लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है तभी आप JNU में Admission ले सकते हैं।

अब आपको यह समझ मे आ ही गया होगा कि JNU में Admission के लिए अलग-अलग Courses के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी जाती है और इसे हमने आपको ऊपर ही बताया था।

Must Read:- पीएचडी करने के क्या फायदे हैं?

Conclusion

दोस्तों आज मैंने आपको JNU Me Admission Kaise Le इसके बारे में पूरी विस्तार से बताये हैं और साथ ही हमने आपको कुछ कोर्स के Eligibility के बारे में भी बताये हैं तो हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छे से समझ में आई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here