एसएससी (SSc) की तैयारी के लिए बेस्ट बुक | SSc Ki Taiyari ke liye Best Book

दोस्तों आज हम SSc Ki Taiyari ke liye Best Book जानेंगे यानि अभी हम आपको यह बताएँगे की SSc gd ki taiyari ke liye best book कौन कौन से है तो क्या आप भी SSc Me Kitne Book hote hai यह जानना चाहते है यदि हाँ तो आप हमारे इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें की एसएससी की तैयारी के लिए बेस्ट बुक कौन कौन से हैं

SSc Ki Taiyari ke liye Best Book

क्या आप भी ssc की तैयारी करके कोई अच्छा जॉब पाना चाहते हैं और यदि हाँ तो आपको एसएससी की तैयारी काफी अच्छे से पढ़ाई करके करनी होती है और ऐसे में यदि आपके मन मे यह सवाल है कि Ssc Examination की तैयारी करने के लिए कौन कौन से Books बेस्ट हैं? तो आज हम आपको इसी सवाल के जवाब इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं। और दोस्तों आज हम आपको कई ऐसे books के नाम बताने वाले हैं जिनसे आप SSC एग्जाम की Prepration आसानी से कर सकते हो।

एसएससी की तैयारी आज के समय मे पूरे भारत मे की जाती है और सभी उम्मीदवार इसकी तैयारी कर जॉब पाना चाहते हैं परंतु एसएससी में जॉब पाना आसान नहीं है इसकी तैयारी आपको काफी मेहनत एवं लगन के साथ करनी होती है और साथ ही एसएससी की तैयारी किस पोस्ट से एसएससी कर रहे हैं उस पे भी निर्भर होती है। क्योंकि यदि आप अलग पोस्ट पे एसएससी करते हैं तो आपको अलग अलग तरह के सब्जेक्ट्स पढ़ने पड़ते हैं

SSC क्या है (What is SSC)

एसएससी एक ऐसा विभाग है जिसमें प्रत्येक वर्ष लाखों स्टूडेंट को नॉकरी के अवसर मिलते हैं भारत में कई स्टूडेंट एसएससी की परीक्षा देकर इनमें सफल होकर वह सरकारी नॉकरी पाने की इच्छा रखता है और बहुत से स्टूडेंट एसएससी में सफल होकर नॉकरी भी प्राप्त कर चुके हैं ऐसे में यदि आप भी इस एग्जाम को देना चाहते हैं तो आपको SSC की तैयारी के लिए कौन कौन सी best बुक्स हैं इनके बारे में जरूर जानना चाहिए और इसे हम आपको आगे विस्तार से बताने वाले हैं।

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि SSC का full form – staff selsction Commission होता है और इसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग भी कहते हैं। SSC एग्जाम कई Post पे होती है जैसे- SSC CHSL, SSC MTS, SSC CGL, SSC JHT, SSC Stenographer इत्यादि पोस्ट पे भर्ती की जाती है। और दोस्तो यह अलग अलग पोस्ट पे भर्ती अलग अलग योग्यता के आधार पे ली जाती है।

Must Read:- एसएससी (SSc) में कितने विषय होते हैं? | Ssc Me Kitne Subject Hote Hai

SSc Ki Taiyari ke liye Best Book

एसएससी की तैयारी के लिए अब हम आपको कुछ books के बारे में बताने वाले हैं परंतु वह book अलग अलग Subjects के लिए अलग अलग होते हैं हम आपको जितने भी Books के Name बताएंगे वह सब्जेक्ट के अनुसार ही बताएंगे। जैसा की आपको पहले से ही मालूम होगा कि आप चाहें तो SSC किसी भी पोस्ट से करें उसमे आपके नीचे बताये विषय तो जरूर होंगे-

  • General Awareness
  • General Intelligence (Reasoning)
  • English (Language)
  • Quantitative Aptitude

इन सारे सब्जेक्ट्स की तैयारी करने के लिए अलग अलग SSC Books की आवश्यकता आपको होने वाली है।

General Awareness:- इस सब्जेक्ट की तैयारी आप नीचे बताये Books से करेंगे तो आप SSC एग्जाम को आराम से क्रैक कर सकते हो आप चाहें तो आगे बताये बुक्स के अलावा भी इस एग्जाम की तैयारी कर सकते हो परंतु हमने जो नीचे कुछ Books के बारे में आपको बताया है यदि आप उस Books से SSC की तैयारी करेंगे तो आप एसएससी एग्जाम के प्रश्न बना के आ सकते हो और इसके अलावा बस आपको घर मे अच्छे से पढ़ाई एवं Self study करनी पड़ती है।

Best Books name for General Awareness –
  • Lucent, s (General knowledge by Dr binary Karn
  • General knowledge by Arihant publications

Quantitative Aptitude (Mathematics):- Quantitative Aptitude की तैयारी आप नीचे बताये बुक्स से कर सकते हो और आप निचे बताये हुए Best books से यदि एसएससी एग्जाम की तैयारी करेंगे तो आप Quantitative Aptitude सब्जेक्ट में जरूर अच्छे मार्क्स ला सकते हो।

Best Books name For Quantitative Aptitude (Mathematics) –
  • Dr. RS. Agarwal S. Chand
  • Rakesh Yadav publication / Kiran publication
  • Fast Track Objective Arithmetic by Rajesh Verma

ENGLISH (Language):- यदि हम आपको इंग्लिश सब्जेक्ट के Best Books के नाम बताये तो SSC के किसी भी Exam को आप नीचे बताये Books से तैयारी करेंगे तो आप SSC की एग्जाम में काफी अच्छे मार्क्स ला सकते हो और आपके अच्छे Marks आपके मेहनत पे डिपेंड करता है यदि आप पूरी अच्छे ढंग से मेहनत एवं लग्न से पढ़ाई करते हैं तो एसएससी एग्जाम की तैयारी आप आराम से पूरी कर सकते हो।

Must Read:- IGNOU में एडमिशन कैसे लें? | Ignou Me Admission Kaise Le

Best books Name For English (Language) 
  • Lucent, s
  • MB.Publication
  • Objective General English by s.p Bakshi

General Intelligence (Reasoning):- अब मैं आगे अंतिम विषय के बेस्ट Books के बारे में बताने वाला हूँ कि यदि आप रीजनिंग सब्जेक्ट में पढ़ाई अच्छे से करना चाहते हैं तो आपको रीजनिंग सब्जेक्ट की तैयारी के लिए नीचे बताये कुछ Books आपको पढ़ने पड़ते हैं

और यदि आप आगे बताये हुए Books से Reasoning सब्जेक्ट की तैयारी करोगे तो आप जरूर SSC की एग्जाम में अच्छे Marks ला सकते हैं परंतु SSC की एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाने के लिए Books के अलावा आपको Self study काफी करनी चाहिए यदि आप सेल्फ स्टडी अच्छे से करेंगे तभी आप इस एग्जाम में अच्छे मार्क्स से सफल हो सकेंगे।

Best books name For General Intelligence (Reasoning) –
  • Arihant (Test Of Reasoning)
  • Analytical Reasoning by MK.pandey
  • Modern Approach to verbal & non-Verbal Reasoning by Dr.Rs. Agarwal

हमने आपको ऊपर जितने भी विषय के बारे में बताया है वह सभी Market में आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे और आप चाहो तो उन Best Books को Online भी Order कर सकते हैं।

SSC एग्जाम कितने प्रकार की होती है?

प्रत्येक Year SSC की एग्जाम अलग अलग पोस्ट पे भर्ती लेती है यानी की SSC एग्जाम के कई प्रकार हैं जिसके बारे में मैं आपको आगे विस्तार से बताने वाला हूँ।

दोस्तों एसएससी के हर एग्जाम अलग अलग योग्यता के अनुसार होती है यानी की यदि आप SSC CGL में भर्ती लेना चाहते हैं तो आपको ग्रेजुएशन तक कि पढ़ाई पूरी करनी पड़ती है वहीं यदि आप SSC MTS की योग्यता के बारे में जानें तो SSC MTS के लिए आपको सिर्फ Class10th पास एलीजिबलिटी है।

इसके अलावा भी अलग अलग पोस्ट पे जाने के लिए एसएससी द्वारा अलग अलग योग्यता मांगी जाती है अब हम आगे बात करते हैं कि SSC की एग्जाम के प्रकार के बारे में-

  • SSC CGL
  • SSC CHSL
  • SSC CAPF
  • SSC MTS
  • SSC JHT
  • SSC Stenographer

इत्यादि अलग अलग पोस्ट एसएससी एग्जाम में है आप चाहें तो इसकी योग्यता के अनुसार आप इसमें से किसी भी एक एसएससी एग्जाम की तैयारी कर सकते हो। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि SSC के हर अलग अलग Exams में अलग अलग पोस्ट पे आपको गोवर्नमेंट जॉब मिल सकती है।

अब मैंने आपको ऊपर जितने भी पोस्ट के बारे में बताया है उन सभी अलग अलग एसएससी एग्जाम के बारे में हम आपको आगे विस्तार से बताने वाला हूँ। साथ ही में आपको यह बताने वाला हूँ कि यदि आप उन Exam को देना चाहते हैं तो आपकी क्या योग्यता चाहिए होती है?

Must Read:- पीएससी (PSC) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी

SSC CGL:- की एग्जाम को देने के लिए योग्यता की बात की जाए तो आपको अपनी पढ़ाई ग्रेजुएशन तक पूरी करनी होती है और आप ग्रेजुएशन तक कि पढ़ाई किसी भी स्ट्रीम से कर सकते हो Science, Commerce and Arts इस एग्जाम में सफल होने के बाद आप बहुत से सरकारी पद पे नॉकरी कर सकते हो जिसके बारे में मैंने आपको निचे बताया है-

  • Food Inspector tax
  • Income Tax officer
  • Assistant Account officer
  • Assistant section officer
  • Assistant Divisional Accountant

SSC CHSL :- इस एग्जाम को आप तभी दे सकते हैं जब आप Class 12th पास हो चुके हैं जो छात्र 12वीं कक्षा के बाद ही सोचते हैं कि उन्हें सरकारी नॉकरी मिल जाये तो वैसे छात्र /छात्राओं को SSC CHSL एग्जाम को क्लियर करना चाहिए SSC CHSL एग्जाम को क्लियर करने के बाद विद्यार्थी को नीचे बताये जॉब मिल सकते हैं-

  • Court clerk
  • Data entry operator(DEO)
  • Lower-division clerk (LDC)
  • postal Assistant

SSC CAPF/SSC:- इस एग्जाम को देने के लिए सबसे पहले योग्यता की बात की जाए तो उस छात्र के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए एवं उसकी Age 20 से 25 वर्ष तक होनी चाहिए। इस एग्जाम को वही छात्र/छात्राएं देते हैं जो पुलिस विभाग में जाना चाहते हैं क्योंकि इस एग्जाम को पास करने के बाद अभ्यर्थी को Police sector में अलग अलग जॉब मिल सकती है। जैसे-

  • Sub-inspector
  • Inspector
  • Assistant sub-inspector

SSC MTS:- की एग्जाम को देने के लिए छात्र को कम से कम कक्षा 10वीं पास होनी चाहिए यदि छात्र 10वी पास है तो वैसे छात्र इस एग्जाम को दे सकते हैं। Age -18 से 25 वर्ष साथ ही विद्यार्थी एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।

SSC MTS Job profile

  • photocopying, sending of fax & Documents scanning
  • Computer operator Assistant
  • Manging Files, documents,& data records
  • Assistant to All the Office bearers
  • Etc.

SSC JHT:- की पोस्ट पे यदि कोई छात्र एग्जाम देना चाहता है तो वैसे छात्र के लिए ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है यदि आप ग्रेजुएशन पास है तो आप इस एग्जाम में बैठ सकते हो इस एग्जाम में सफल होने के बाद विद्यार्थी Hindi या English अनुवादक बनते हैं, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर बनते हैं।

SSC stenographer:– की पोस्ट के लिए यदि कोई छात्र/छात्रा एग्जाम देना चाहते हैं तो उनके पास शेक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए साथ ही Age limit – 18 से 28 वर्ष तक होनी चाहिए। राज्य के विभिन्न विभागों में विधानसभा लोकसभा आदि में Stenographer की जॉब मिल सकती है।

Must Read:- B.Com Karne Ke Fayde | बीकॉम करने के क्या क्या फायदे है

SSc Ki Taiyari ke liye Best Book (Conclusion)

दोस्तो यह आर्टिकल के माधियम से हम आपको SSc Ki Taiyari ke liye Best Book कौन कौन सी है यह बताये है और इसके साथ यह भी बताये है की SSC Exam Kaise Crack kren यानि आज हमने आप सभी को SSC Examination के विभन्न पद की तैयारी के लिए अलग-अलग Best Books के बारे में बताया है

इसके अलावा मैंने आपको SSC के विभन्न पदों पे भर्ती के बारे में विस्तार से इस आर्टिकल में बताये हैं तो हम यह उम्मीद करते है की SSc Ki Taiyari ke liye Best Book कौन-कौन यह कि आपकोअच्छे से समझ मे आई होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here