B.Com Karne Ke Fayde | बीकॉम करने के क्या क्या फायदे है

दोस्तों आज हम जानने वाले हैं B.com Karne Ke Fayde के बारे में और इसके साथ यह भी जननेगे की B.com Kya hai एवं B.com ke Baad Kya Kare या कौन-कौन से जॉब कर सकते है। या आप अपने आगे की कॅरियर में कौन से कोर्स करके अपनी पढ़ाई को जारी रख सकते हो इन सब सवालों के जवाब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से बताने वाले हैं।

B.com Karne Ke Fayde

दोस्तों यदि आप भी 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं और ऐसे में यदि आप B.com करने की सोच रहे हैं और आप ऊपर दिए सवालों का जवाब जानना चाहते हैं जैसे कि बीकॉम करने के फायदे एवं बीकॉम करने के बाद आप कौन-कौन से जॉब कर सकते हो या बीकॉम करने के बाद आप अपनी आगे की पढ़ाई किस तरह की फील्ड में कर सकते हो तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढियेगा। हमारे इस आर्टिकल में इन्हीं सारे प्रश्नों का जवाब दिया गया है।

बीकॉम करने के फायदे (B.com Karne Ke Fayde in Hindi)

1. B.com करने का सबसे पहला फायदा यह है कि आप किसी भी सरकारी नौकरी के परतयोगी परीक्षा में अपना फॉर्म भर सकते हो क्योंकि किसी भी परतयोगी परीक्षा के फॉर्म को भरने के लिए मिनिमम आपका ग्रेजुएट होना जरूरी होता है और ऐसे में यदि आप B.com कर लेते हैं तो आप ग्रेजुएट हो जाते हैं तो आप सभी सरकारी नौकरी के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। या ऑफलाइन फ्रॉम भर सकते हो

2. यदि आप बीकॉम कर लेते हैं तो आपके जॉब मिलने के अवसर काफी बढ़ जाते हैं आप चाहें तो बहुत से ऐसे प्राइवेट कंपनियां हैं जो B.com किये हुए छात्रों को अपनी कंपनी में Accounting, Marketing, Financing आदि में जॉब प्रोवाइड करवाती हैं तो ऐसे में आप बीकॉम किये होंगे तो आप आसानी से उन कंपनियों में जॉब हासिल कर सकते हैं।

3. B.com किये हुए छात्र अगर अपनी पढ़ाई आगे और करना चाहते हैं तो वह अपने आगे की करियर में काफी सारे कोर्स करके और भी अच्छे जॉब पा सकते हैं। और उन सब कोर्स के बारे में हम आपको नीचे बहुत डिटेल में बताने वाले हैं और ऐसे में यदि आपको यह भी जानना है की B.com के बाद आगे कौन -कौन से कोर्स को कर सकते हैं तो इस आर्टिकल को आप ध्यानपूर्वक आगे पढ़ते रहिये।

4. B.com करने के लिए अगले फायदे की बात की जाए तो आपका फीस बहुत कम होती जो कि आपके लिए फायदे हो सकती है बीकॉम करने में आपकी प्रत्येक साल की मिनिमम फीस ₹4000 से ₹10000 तक होती है जो कि और सब कोर्स के मुकाबले काफी कम में B.com की डिग्री आपको मिल जाती है।

5. B.com करने के पांचवे फायदे की बात हम करें तो इस कोर्स को करने के लिए आपके कोई परसेंटेज नहीं पूछे जाते यानी आपके 12वीं कक्षा में कितने परसेंटेज मार्क्स आये हैं इसके बारे में आपको कुछ नहीं कहा जाता है सिर्फ आपकी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी होता है।बहुत से विद्यार्थी 45% मार्क्स लाकर भी बीकॉम करते हैं।

6. Distance mode- B.com आप करते हैं तो आपको एक यह भी फायदा होगा कि यदि आप कोई जॉब कर रहे हैं तो आप Distance यानी प्राइवेट तरीकों से भी आप बीकॉम कर सकते हो यानी आपको Regular क्लास नही करना होता है। और यदि आपके पास टाइम है और आप कोई जॉब नहीं कर रहे हो तो भी आप Regular इस कोर्स को कर सकते हो। ऐसा इसलिए है क्यूंकि काफी सारे स्टूडेंट पढाई करते समय भी पार्ट टाइम जॉब कर लेते है

7. बीकॉम करने के बाद आपके पास काफी आइडियाज हो जाती है एवं बिजनेस के एक गुण, Qualities idea आ जाती और आप बीकॉम कर लेते हैं तो आप अपना खुद का भी बिजनेस कर सकते हैं। यानी B.com करने के बाद आपके पास बहुत से ऑप्शन होते हैं कि आप क्या कर सकते हैं।

तो ऊपर हमने बीकॉम के कुछ फायदे के बारे में आपको बतलाया अब हम आगे जानेंगे कि बीकॉम करने के बाद आगे क्या कर सकते हो यानी बीकॉम के बाद आप अपनी आगे की पढ़ाई कौन-कौन से फील्ड में कर सकते हो।

Most Read:- BA Karne ke Fayde | बीए करने के बाद कोनसी कॅरियर बनायें

After B.com Career Option

बहुत से विद्यार्थियों के मन मे बीकॉम करने से पहले यह सवाल होता है कि वह बीकॉम करने के बाद आगे कौन सी जॉब कर सकता है या फिर कौन सी कॅरियर में जा सकता है तो हम आपको नीचे बताने वाले हैं कि बीकॉम किया हुआ स्टूडेंट बीकॉम करने के बाद अपने आगे की कैरियर में कौन सी जॉब कर सकता है ।

M.com (Master of commerce):- आप बीकॉम के बाद M.com (Master of Commerce) कर सकते हैं यदि आपका सपना टीचिंग लाइन में जाना है तो आप यह कोर्स को जरूर करें इसे करने के बाद आप Lecture या professior बन सकते हो और M.com करने के बाद आपकी (PG) यानी पोस्ट ग्रेजुएशन भी कम्पलीट हो जाती है।

और एमकॉम करने के बाद भी बड़ी बड़ी कंपनियां भी जॉब देने के लिए हमेश त्यार रहते है यंहा तककि बैंक में भी जॉब कर सकते है ओ भी किसी अच्छे पद पे तो यदि आप बीकॉम कर चुके है और आगे और पढ़ना चाहते है तो आप एमकॉम कर सकते है यह भी अच्छा विकल्प हो सकते है आपके लिए

Master of Business Administration:- यदि आप B.com कर लिए हो तो आप MBA कर सकते हो। एमबीए डिग्री को पूरा करने में आपको 2 सालों के समय लग जाता है। MBA करने के बाद आपके कॅरियर में जॉब मिलने के चांस काफी बढ़ जाता है। और एमबीए करने के बाद आपकी सैलरी काफी अच्छी मिल सकती है। अगर आप एमबीए कर लेते हो तो आप अपने खुद का बिजनेस भी सुरु कर सकते हो।

(CA) Charted Account:- इस कोर्स को आप B.com करने के बाद कर सकते हो इस कोर्स की डिमांड पूरे दुनिया में है CA बहुत हाई लेवल का कोर्स है अगर आप CA में सफल हो जाते हो तो आप विदेशों में भी नॉकरी कर सकते हो

India में CA का एग्जाम Institute of Charted Account India (ICAI) द्वारा कन्डक्ट करवाई जाती है।
जिनमें 3 परीक्षा ली जाती है

●CPT
●IPCC
●CA (main)

CA एग्जाम में सफल होने के लिए आपको 3 से 5 सालों के समय लगता है क्योंकि बहुत ही कम स्टूडेंट्स इस एग्जाम को एक बार में क्लियर कर पाते हैं। इसी लिए यदि आपका सपना सीए बनने का है तो आप अपनी पढाई पुरे जोरो सोर से कीजिए जिससे आप एक सफल सीए बन सको

Most Read:- Phd karne ke fayde | पीएचडी करने के क्या फायदे हैं?

Bachelor Of Education:- बीएड आप B.com करने के बाद कर सकते हैं यदि आप अपनी आगे की पढ़ाई करके गवर्नमेंट जॉब में सरकारी टीचर बनना चाहते हैं तो आप B.com की पढ़ाई करके B.ed कर सकते हो।

आपकी जानकारी के लिए आपको हम बता दें कि B ed करने में आपको 2 सालों के समय लग जाता है। इस कोर्स को करके आप हाई स्कूल के टीचर भी बन सकते हो।

Bachelor of legislative law:- LLB आप B.com के बाद कर सकते हैं बीकॉम के बाद यदि आप LLB करतें है तो यह आपके लिए काफी अच्छा कॅरियर साबित हो सकता है दोस्तों यदि आप कानून के क्षेत्र में अपना रुचि रखतें हैं तो आप एलएलबी कर सकते हो क्यूंकि एलएलबी में आपको सविंधान यानी कानून के बारे में सिखाया जाता है।

एलएलबी करने में आपक 3 सालों का समय लग जाता है एलएलबी करने के बाद आप एक अच्छे वकील , जज एवं एक अच्छे Megistrate बन सकते हो जो कि आपके कैरियर के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। इसके अलावा भी B.com करने के बाद आप बहुत से कोर्स कर सकते हो अगर हम सरकारी नॉकरी की बात करें तो SSC, IAS (indian Administrative Service), IPS , postman आदि सरकारी जॉब के तौर पे कर सकते हो जिससे आपकी फ्यूचर काफी अच्छी बन सकती है।

बीकॉम क्या है? (What is B.com)

बीकॉम यानी Bachelor of Commerce यह एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है। B.com करने में आपको 3 सालों का समय लगता है। इसे करने के लिए आपको 12 वीं कक्षा पास होना बहुत जरूरी होता है। और आप 12वीं कक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम के छात्र हो तो आप B.com कर सकते हो। यदि आपकी 12वीं कक्षा कम्पलीट होगी तो आप B.com यानी कि Bachelor of Commerce कर सकते हो। अगर आप Commerce से ग्रेजुएट होना चाहते हैं तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं।

अब हम जानेंगे कि बीकॉम के फायदे कौन-कौन से हैं क्योंकि लगभग हर स्टूडेंट कोई भी कोर्स करने के पहले उस कोर्स के बारे में पूरी डिटेल में जानना चाहता है और अगर आप B.com कोर्स करना चाहते हैं तो आपके मन मे ये सवाल जरूर होगा कि B.com karne ke fayde जिनका जवाब हम आपको नीचे बताने वाले हैं।

Most Read:- Ma Karne Ke Fayde | एमए करने के फायदे

Conclusion

दोस्तों आज हम आपको B.com Karne Ke Fayde एवं B.com Kya hai और B.com करने के बाद आप अपने आगे कैरियर में कौन से कोर्स कर सकते हो इन सब के बारे में हमने आज आपको पूरे विस्तार से बताया है। और हम यह उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा इस अर्टिकल में दी हुई एक-एक जानकारी अच्छे से समझ मे आई होगी और यदि आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी Benefits of Doing B.Com ये अच्छे तरीके से समझ आई होगी तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने Friends को सोसल प्लेटफ्रॉम पे शेएर कर सकते है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here