अभी हम यह जननेगे की Car designer ki salary kitni hai क्या आप यह जानना चाहते हैं कि एक Car designer एक साल में कितना रुपया कमाते हैं और यदि हाँ तो आज की इस आर्टिकल में हम आपको मुख्य तौर से एक Car designer ki salary kitni hoti hai इसके बारे में जानने वाले हैं।
और Car designer की सैलरी के अलावा भी आज आपको हम और भी Car designer से रिलेटेड महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं जैसे कि Car designer Kya hai, Car designer Kaise Bane इत्यादि सवालों के जवाब आज की इस आर्टिकल के जरिये आपको हम विस्तार से बताने वाले हैं। और यदि आपको ऊपर बताई हुई सवालों के जवाब के बारे में जानना है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते हैं।
आज के इस समय में बहुत से अलग अलग स्टूडेंट की शौक बहुत अलग होती है क्योंकि आज के समय में छात्रों के पास बहुत से कॅरियर ऑप्शन रहते हैं जिन्हें चुन करके छात्र अपने जीवन मे काफी बेहतर प्लेसमेंट पा सकते हैं इसी कारण कई Student Engineer बनना चाहते हैं तो वहीं कोई छात्र Doctor बनना चाहते हैं और बहुत से छात्र पायलट भी बनना चाहते हैं और ऐसे में यदि आपको एक Car designer बनना है तो यह आपके ऊपर Depend करता है।
और Car designer बनना उतना भी आसान काम नहीं है इसीलिए आपको एक कार डिज़ाइनर बनने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ सकती है। तो चलिए दोस्तों सबसे पहले आपको हम Car designer Kya Hai यह बताते हैं उसके बाद आपको हम इसकी सैलरी के बारे में बताएंगे।
कार डिज़ाइनर क्या है (What Is Car Designer)
Car Designer यानी कि Car की डिजाइनिंग कैसे की जाती है यह एक Car designer का काम होता है एक Car को बनाने की जिम्मेदारी Engineer, Car designer को सौंपी जाती है।
एक Car designer Computer के माध्यम से सबसे पहले किसी भी Car को डिज़ाइन करते हैं फिर उसके बाद उन्हें बनाने का काम कार डिज़ाइनर करते हैं और यह क्षेत्र काफी मुश्किल क्षेत्रों में से एक है। और यदि आप अपनी पूरी मेहनत के साथ इस क्षेत्र में आगे बढ़ते हैं तो आप जरूर एक Car designer बन सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको मेहनत काफी अच्छे से करनी पड़ती है। और चलिए अब आपको एक Car designer की सैलरी के बारे में बताते हैं।
Must Read:- सीओ (CO) की सैलरी कितनी है
Car designer ki salary kitni hai
Car designer की सैलरी कंपनी पे निर्भर करती है कि आप किस कंपनी में Job करते हैं और अलग अलग कंपिनयों में एक कार डिज़ाइनर की सैलरी अलग अलग हो सकती है फिर भी आपको हम एक अंदाज़ सैलरी के बारे में जरूर बताना चाहेंगे।
दोस्तों सबसे पहले आपको हम यह बता देना चाहते हैं कि हमारे द्वारा बताई हुई Salary कोई निश्चित नहीं होगी समय समय पर अलग अलग Compony सैलरी कुछ बढ़ा या घटा भी सकते हैं इसीलिए हमारे द्वारा बताई हुई सैलरी एक एवरेज सैलरी हो सकती है।
सबसे पहले आपको हम Starting लेवल की Car designer की सैलरी के बारे में बताते हैं तो फ्रेंड्स यदि कोई Car designer के क्षेत्र में सुरुवात में जॉब करता है तो उनकी सैलरी 2,50000 rupees per Year हो सकती है और आपकी कुछ समय के Exprience के बाद इसकी सैलरी काफी बढ़ जाती है।
और अब आपको हम कुछ समय के एक्सपीरियंस के बाद कि सैलरी के बारे में बताते हैं तो दोस्तों Car designer की 1 या 2 Yaer के Experience के बाद उनकी सैलरी 7 से 8 लाख रुपए Per Year हो सकती है।
और यदि एक Car designer की मैक्सिमम सैलरी के बारे में यदि आपको बताएं तो दोस्तों यदि किसी भी Car designer का Experience काफी बढ़ जाता है तो उसकी सैलरी Highest 20 लाख रुपये per Year भी हो सकती है। और जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया है कि सभी सैलरी एक एवरेज सैलरी के रूप में बताई जा रही है।
तो दोस्तों अब तो आपको एक Car designer की सैलरी के बारे में तो समझ में आ ही गया होगा लेकिन दोस्तो अभी भी कई लोगों के मन में यह सवाल आता है कि वे Car designer Kaise Bane एक Car designer बनने के लिए Qualification क्या चाहिए
Must Read:- लोको पायलट (Loco pilot) की सैलरी कितनी होती है
Car designer कैसे बनें? (How To Become Car Designer)
Car designer बनना बहुत से Student सोचते हैं कि यह एक आसान काम है परंतु ऐसा बिल्कुल नहीं है इसकी मंजिल तक जाने के लिए यानी कि एक Car designer बनने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है तो सबसे पहले आपको हम बताना चाहते हैं कि Car designer बनने के लिए योग्यता (eligibility) क्या चाहिए होती है।
- Car designer बनने के लिए छात्रों को सबसे पहले कक्षा 12वीं पास करनी पड़ती है। 12वीं में छात्रों को Mathematics विषय से पास होना जरूरी है।
- 12वीं कक्षा में छात्रों को Mathemtics सब्जेक्ट में अच्छा Score करना पड़ता है क्योंकि Car designer को मैथमेटिक्स सब्जेक्ट की काफी जरूरत होती है।
- Students को बैचलर डिग्री Auto Mobile Engineering के क्षेत्र से पूरी करनी होती है।
- स्टूडेंट्स चाहें तो बैचलर डिग्री के बाद उसी क्षेत्र से PG (Post graduate) भी हो सकते हैं जिससे कि उनके Car designer बनने के लिए और आसानी होती है।
Car Designer बनने के लिए क्या करें?
दोस्तों Car designer बनने के लिए आपको सबसे पहले ऊपर बताई हुई योग्यता पूरी करनी चाहिए और यदि आप ऊपर बताई हुई योग्यता को Step by Step पूरी कर लेते हैं तो फिर आपको कोई बड़ी कंपनी में Car designer के तौर पर इंटर्नशिप करनी चाहिए ताकि आपको Car designer के बारे में अच्छे से समझ मे आ सके। और आप एक car designer के तौर पर एक्सपर्ट भी हो सकते हैं।
इंटर्नशिप करने के बाद आपको Car डिज़ाइनर के तौर पर काफी एक्सपीरियंस मिल सकता है जिससे कि आपको Job मिलने के चांसेस बढ़ जाते हैं।
तो चलिए दोस्तों आगे हम जान लेते हैं कि भारत के Top कौन कौन से College हैं जिससे आप अपनी Graduation तथा Post graduation की पढ़ाई Automobile Engineering के क्षेत्र से कर सकते हैं। India के Top Colleges name जहाँ से आप अपनी बैचलर डिग्री या Post graduation डिग्री Automobile Engineer में पूरा कर सकते हैं-
- The Design Village, Noida
- Karnavati University, Gandhinagar
- Tata Institute of Social sciences, Mumbai
- Uniworld Institute of design, Ahemdabad
- MIT Institute of design, Pune
- IIT Bombay
- University of petroleum and energy studies, Dehradun
- Kings Cornerstone International College, Chennai
इत्यादि India के Top Engineering (Design) College हैं जिससे आप अपनी Graduation अथवा post graduation की पढ़ाई को कर सकते हैं और एक अच्छे Car designer भी बन सकते हैं।
Must Read:- साइंटिस्ट (Scientist) की सैलरी कितनी होती है?
Conclusion
दोस्तों आज हमने आपको Car designer ki Salary kitni hai इसके बारे में विस्तार से बताया है और उसके साथ ही हमने आपको Car designer Kya Hai, Car designer Kaise Bane यह भी विस्तृत रूप से बताया है और हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी हुई सभी जानकारी अच्छे से समझ में आई होगी
तो यदि आपको यह Article पसंद आई होगी तो इस आर्टिकल को अपने साथिओं के साथ जरूर शेएर करें क्यूंकि इसमें Car designer से जुडी बहुत सी जानकरी दी गई तो हमें यह उम्मीद है की यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आई होगी की Car designer Ki Salary Kitni hoti hai