Dusri Email Id Kaise Banaye | दूसरी ईमेल आईडी कैसे बनाये

दोस्तों क्या आप भी ये जानना चाहते है की Dusri Email Id Kaise Banaye तो आपको केवल इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना है क्यूंकि इस आर्टिकल में आपका सारा डॉट किल्यर हो जायेगा Dusri Email Id Kaise Banaye इससे रिलेटेड क्यूंकि में इस आर्टिकल में email id से जुडी ओ सारी जानकरी देने वाला हूँ जो आपको जानना बहुत जरुरी है।

dusri email id kaise banaye

वैसे आज के समय में EMAIL का बहुत जाएदा उपयोग किया जा रहा है क्यूंकि ये इंटरनेट में सबसे जाएदा इस्तेमाल किया जाता है किसी जानकरी को दूसरों तक पहुँचाने के लिए और EMAIL गूगल का ही प्रोडक्ट है यानि की हम जो EMAIL करते है वह गूगल के माधियम से करते है इसी लिए EMAIL के बारे में आपको जानना बहुत जरुरी है क्यूंकि आज कल जाएदा तर इंटरनेट से ही सब कुछ होता है में इस आर्टिकल में आपको Dusri Email Id Kaise Banaye ये तो बताऊंगा ही और साथ में EMAIL से जुडी बहुत सारी जानकरी आपको इस आर्टिकल में पढ़ने को मिलेगा।

EMAIL ID क्यों जरुरी है

अभी बहुत सारे लोग ऐसे है जो इंटरनेट से बहुत कुछ करते है और बात करने EMAIL ID क्यों जरुरी है तो यह इस लिए जरुरी है क्यूंकि आपको अपने फ़ोन से एक एप भी डाऊनलोड करनी है तो उसके लिए आपको PLAYSTORE में एक EMAIL ID बनानी होगी तभी आप कोई भी एप इंस्टॉल कर सकते है इससे आप ये अंदाजा लगा सकते है की EMAIL ID बनाना क्यों जरुरी है जब हम बिना EMAIL ID के एक एप भी डाऊनलोड नहीं कर सकते तो और क्या कर सकते है।

एक सब्द में कहा जाये तो EMAIL ID सभी मोबाइल यूजर को बहुत जाएदा सुविधा देती है यदि आप ऑनलाइन कोई फ्रॉम भी भरते है तो आपको अपना एक EMAIL ID देनी होती है यानि की आप अपने फ़ोन में बिना ईमेल आईडी के कुछ नहीं कर सकते है यह बहुत जरुरी होता है सभी यूजरों के लिए

ईमेल आईडी के दुवारा ही आपका सारा Deta स्टोर होता है यानि की आप google पे क्या search करते हो आपकी history भी ईमेल आईडी के दुवारा ही याद रखा जाता है यानि EMAIL ID के दुवारा गूगल आपका पूरा ख्याल रखता है।

You Might Also Like:- Free Fire Ko Hack Kaise Kare | फ्री फायर हैक कैसे करे

आप कहा जा रहे हो और आप कोण कोण सी जगह गए हो ये सभी गूगल आपके history में save करके रखता है इसी लिए कहा जाता है की यदि आप इंटरनेट को अच्छे से चलने जान गए तो आप बहुत कुछ कर सकते हो क्यूंकि अभी के समय में इंटरनेट पे सभी कुछ दिया गया है आपको केवल सारी जानकरी इकठा करनी होती है तो वही जानकरी में आपको देने वाला हूँ की अपने फ़ोन में Dusri Email Id Kaise Banaye.

जैसा की आपको अभी हम बताये है की बहुत सारे लोग ऐसे भी है जो इंटरनेट के बारे में बहुत अच्छा से जानते है और बहुत सारे ऐसे भी लोग है जो इंटरनेट के बारे में उतना नहीं जानते है जिससे ओ लोग ईमेल आईडी बनाना नहीं जानते है तो कुछ लोग ऐसे भी होते है एक ईमेल आईडी बना लेते है लेकिन उसी फ़ोन में दूसरी ईमेल आईडी नहीं बनाने जानते है जिससे उन्हें थोड़ा परेशानी का सामना करना होता है यानि की बार बार एक ही ईमेल आईडी को लॉगिन करना होता है आपकी ये परेशानी आज इस आर्टिकल के माधियम से दूर हो जाएगी।

अभी में जो तरीका आपको बताऊंगा उससे आप एक ही फ़ोन में बहुत सारे ईमेल आईडी को लॉगिन करके रख सकते है जो आपको काफी सहयता करेगा आपके फोन में बहुत सारे फ्यूचर्स देने की तो चलिए अब अच्छे से जानते है की एक फ़ोन में बहुत सारा ईमेल आईडी कैसे लॉगिन करे।

क्या आपको ये पता है की Google कितना स्मार्ट है क्यूंकि गूगल में जो Email app होता है उसमें यदि आप Email ID बनाते है तो उसके माधियम से आप बहुत कुछ कर सकते है जैसे अपना Contacts, Location वगेरा को मैनेज कर सकते हो एक स्मार्ट फ़ोन के लिए बहुत जाएदा महत्वपूर्ण होता है Email का इसे आप अच्छे से समझें।

एक मोबाइल में 2 Email/Gmail अकाउंट कैसे चलाये ?

सबसे पहला तरीका ये है की आपको अपने फ़ोन में दो apps को रखना है जिसे हम Email और Gmail कहते है ये दोनों एप Google का ही होता है इसमें आप अलग अलग Email Accaunt लॉगिन करके रख सकते है और आप चाहे तो Dual apps का भी इस्तेमाल कर सकते है इसके माधियम से भी आप दो ईमेल accaunt लॉगिन करके रख सकते है ये तरीका बहुत ही आसान है इससे आप केवल 2 ईमेल अकाउंट ही रख सकते है यदि आप 2 से अधिक ईमेल अकाउंट रखना चाहते है तो उसके लिए में आपको कुछ ट्रिक बताता हूँ जिसे सभी कोई यूज करता है।

आपको 2 से अधिक Email accaunt रखना है तो आपको अपने फ़ोन के सेटिंग में जाना है उसके बाद आपको एक Account का ऑप्शन दिखाई देगा उसपे किलिक करना है वंहा से आपको ओ सारा Account दिख जायेगा जो आप add किये है और किसी भी अकाउंट को आप आसानी से ऐड कर सकते है।

You Might Also Like:- google me apna photo kaise dale | गूगल में अपना फोटो कैसे सर्च करे

आपको अपनी Eamil में Account add करने के लिए ईमेल आईडी और उसकी पासवर्ड याद रखनी होगी तभी आप किसी भी अकाउंट को अपने email में ऐड कर सकोगे और यदि आपके पास सिर्फ एक ही अकाउंट है और आप कोई दूसरी अकाउंट बनाना चाहते है एक ही फ़ोन में तो जानिए की कैसे एक ही फ़ोन में dusri email id kaise banaye.

आपको अपना Email App को ओपन करना है opne कर लेने के बाद आपको ऊपर कोने में एक गोल सा आइकन दिखाई देगा जिसमें आपका पहले वाला अकाउंट ऐड होगा लेकिन आपको उसी फ़ोन में और भी ईमेल बनानी है तो आपको आइकन के निचे Add another account का ऑप्शन दिखाई देगा उसपे आपको किलिक करना है।

उसके बाद आपको इंटरनेट के search engine के apps दिखाई देंगे जैसे Google, Yahoo, Outlook जैसे search engine में से किसी में भी आप अपना अकाउंट बना सकते है उसमें से आपको Google सेलेक्ट कर लेना है उसके बाद आपको अपना फ़ोन का पासवर्ड या पेरटन डालना है यानि की जो आपके फ़ोन में lock लगा हुआ है उसे डालना है।

उसके बाद यदि आप कोई नई email बनाना चाहते है तो आप अपने फ़ोन नंबर से ही बनाये और पासवर्ड डालने के बाद आपको Email या phone नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देगा आप वंहा पे भी अपना Phone number या Email ID डाल सकते है लेकिन यदि आपको पूरी नई ईमेल बनानी है तो आपको उसके निचे एक Create account का ऑप्शन दिया रहेगा ये पूरा नाय रहेगा इसमें आपको सुरु से सब कुछ डालना होगा नाम वगेरा

यदि आप Create account पे किलिक करते है तो आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे एक For myself और दूसरा To manage my business तो आप जिस चीज के लिए भी बनाना कहते है उसे सेलेक्ट कर लें और यदि आप परसनल के लिए बनाना चाहते है तो आपको For myself पे किलिक करना है उसके बाद आप वंहा से अपना नाम वगेरा भर सकते है इसमें आपसे आपका brithday भी पूछ जायेगा।

इतना सब कुछ कर लेने के बाद आपको ईमेल चॉइस करना है की आपको कोण सी ईमेल रखनी है ओ आपको स्क्रीन पे show हो जायेगा इस तरह से आप एक ही फोन में कई सारे Email Id बना सकते है बिना कोई दिकत के यदि आपको Email App से समझ नहीं आया तो आपको Playstore पे जाना है उसमें आपको ऊपर में एक फोटो का आइकन दिखाई देगा उसपे किलिक करना है उसके बाद वंहा से भी आप कई सारे Email id बना पाएंगे।

You Might Also Like:- google me photo kaise search kare | गूगल में फोटो कैसे सर्च करे

conclusion

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में आपको बताया गया है की dusri email id kaise banaye तो यदि आपको इसमें कुछ नहीं समझ में आया होगा तो आप मुझे कमेंट में पूछ सकते है आपको आपका सवाल का जवाब बहुत जल्द दिया जायेगा तो यदि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा तो धन्यवाद।

  • dusri email id kaise banaye
  • gmail id kaise banaye
  • google par email id kaise banaye
  • gmail id kaise banaye mobile se
  • play store ki id kaise banaye

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here