google me photo kaise search kare | गूगल में फोटो कैसे सर्च करे

दोस्तों क्या आपको भी जानने में इंट्रेस्ट है की google me photo kaise search kare यदि हाँ तो आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की google me photo kaise search kare इसी लिए यदि आपको भी ये जानने में इंट्रेस्ट है तो आप मेरे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने की कोसिस करे क्यूंकि इस आर्टिकल में आपके मन में जितनी भी Question होंगे google me photo kaise search kare इससे रिलेटेड तो ओ सारी question दूर हो जाएँगी।

आज इंटरेनट में सबसे जाएदा इस्तेमाल किये जाने वाला Search Engin Google है और वैसे ये बात आपको भी पता होगा की Google की तरह और भी कई सारे Search Engine है लेकिन इंटरनेट पे सबसे जाएदा इस्तेमाल गूगल का किया जाता है और आज के समय में Google में हर एक चीज मौजूद है।

google me photo kaise search kare

यदि आप गूगल का इस्तेमाल अच्छे कामो के लिए करते है तो आपको Google से काफी फ़ायदा होगा क्यूंकि दुनिया की कोई भी सवाल का जवाब Google के पास है बहुत सारे इसे स्टूडेंट है जो गूगल की मदत से पढाई करते है लेकिन कोई Student ऐसे भी होते है जिन्हे ये पता नहीं होता है की वह कोई भी फोटो को गूगल में कैसे अपलोड करे जिससे उसे उसकी Answer मिले

यानि की में आपको इस आर्टिकल में ये बताने वाला हु की आपके पास कोई bike का फोटो है जिसके बारे में आपको बिलकुल नहीं पता है आप सिर्फ बाइक की फोटो देख पा रहें है तो यदि आपको ऐसा लगता है की मुझे इस बाइक के बारे में पुरे विस्तार से जननी है तो आप इस समय में गूगल की मदत ले सकते है यानि की आपको उस फोटो को गूगल पे अपलोड करना है उसके बाद उस फोटो से जुडी जितनी भी जानकरी होगी

ओ आपके स्क्रीन पे दिखाई देने लगेगी जैसे उस बाइक का नाम और price ये सब आपको आसानी से पता चल जायेगा और आपको जिस भी फोटो की जानकारी चाहिए ओ फोटो आपको google पे अपलोड करना है अपलोड करने के तरिके निचे बताया गया है तो अब जानते है की google me photo kaise search kare.

फोटो अपलोड कैसे करे

सबसे पहले आपको अपना मोबाइल या कंप्यूटर में google को ओपन करना है उसके बाद आपको उसमें सर्च करना है Image.Google.com इसके बाद आपके सामने में जो पहली वेबसाइट आएँगी ओ वेबसाइट गूगल की है उसपे किलिक करना है उसके बाद आपके सामने में गूगल का Front face आएंगे

जिसमें आपको Google me search करने का ऑप्शन दिखाई देगा उसके बगल में आपको एक कैमरा का ऑप्शन दिखाई देगा उसपे किलिक करना है उसके बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा एक में लिखा रहेगा Paste image Url और दूसरा ऑप्शन में लिखा रहगा Uplad an image आपको दूसरे वाले ऑप्शन पे किलिक करना है किलिक करते ही आप Photo चुन सकते है की आपको कोण सी फोटो की जानकरी चाहिए।

फोटो URL से इमेज किसे सर्च करें

ये भी बिलकुल उसी तरह से है यानि की आप उस समय Uplad an image के दुवारा किये थे और इस बार आपको Paste image Url के दुवारा करना है इसमें होगा ये की आप कोई भी फोटो लेलो जिसमें URL हो इस तरिके से आप पता लगा सकते है।

आपको सबकुछ उसी तरह से करनी है लेकिन इस बार आपको Paste image Url के ऊपर किलिक करना है जो तरिके में आपको ऊपर बताय वही तरीका इसमें भी प्रयोग करना है

इसमें सिर्फ लिंक डालना होता है यानि की यानि की आपको ऊपर में डाइरेक्ट फोटो डालने का ऑप्शन दिखाई दे रहा था लेकिन इसमें आपको एक लिंक डालने का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आपको उस लिंक को paste करना है जिस फोटो की जानकरी आपको चाहिए जैसे ही आप उस लिंक को उस बॉक्स में paste करते है

उसके बाद आपको एक search by image नाम का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपे आपको किलिक करना उसके बाद आपको तुरंत उस इमेज से जुडी बहुत सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

वेबसाइट से इमेज सर्च करे

आपने ये देख होगा की किसी चीज की जानकारी आप जानना चाहते है तो आप google me search करते है और आपके सामने में कुछ फोटो दिखाई देती है लेकिन उसमें पूरी जानकरी नहीं रहती है इसी लिए यदि आप उस फोटो की जानकरी जानना चाहते है

तो आप उस फोटो पे किलिक करें आपको 4 option दिखाई देंगे जिनमें से एक Search image for this image का ऑप्शन दिखाई देगा उसपे आपको किलिक करना है उसके बाद आपको उस फोटो से जुडी सारी जानकरी मिल जाएगी।

You Might Also Like – google par search kaise kare

और यदि आपको google में कुछ ऐसे फोटो सर्च करनी है जिसकी आपको जरूरत है तो आप गूगल में आपको उस चीज का नाम लिखना है जिस चीज की फोटो आपको चाहिए उसके बाद आपको बहुत सारी वेबसाइट दिखाई देंगी लेकिन आपको किसी भी वेबसाइट के लिंक पे किलिक नहीं करना है आपको All के बगल में एक Photo का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसपे आपको किलिक करना है तो आपके सामने ओ सारे फोटो आ जायेंगे लेकिन ये सब फोटो आपको HD में नहीं मिलेगी।

यदि आपको कोई भी फोटो HD में चाहिए तो आपको कोई ऐसी वेबसाइट पे जाना होगा जो फ्री में आपको इमेज दे इसी तरह की एक वेबसाइट है जिसका नाम Pixaby है इसे आप गूगल में सर्च करें और इस वेबसाइट को ओपन करें जैसे ही ये ओपन होगा तो आपको ऊपर में एक सर्च बॉक्स का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें आपको सर्च करना है जिस तरह की फोटो आपको चाहिए।

दोस्तों ये जानकारी में आपको इस लिए दिया हूँ क्यूंकि इसकी जरूरत बहुत सारे लोगों को पड़ती है और यदि आप मेरे शब्दों के साथ ये जानना चाहते है की गूगल में अपना फोटो कैसे डाले तो आपको Ragyan.com के वेबसाइट पे सर्च बॉक्स में लिखना है गूगल में अपना फोटो कैसे डाले तो आपके सामने में ओ आर्टिकल आ जायेगा।

conclusion

दोस्तों में आपको इस आर्टिकल में बताया है की google me photo kaise search kare तो यदि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा तो इसे अपने दोस्तों को जरूर भेजें क्यूंकि में इस आर्टिकल में आपको पुरे विस्तार के साथ समझाया हूँ और यदि आपको Eduction से रिलेटेड कोई भी जानकारी चाहिए तो हमें कम्मेंट में पूछ सकते है।

  • google me photo kaise search kare
  • Photo url se image kaise search kare
  • website se image kaise search kare
  • photo upload kaise kare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here