B ED ki Fees Kitni Hai | बीएड की फीस कितनी है

दोस्तों यदि आप बीएड करने की सोचते है तो सबसे पहले आपके मन में यह सवाल आता है की B ED ki Fees Kitni Hai यह सवाल स्टूडेंट के दुवारा बहुत जाएदा पूछा जाता है की B ed ki Fees kitni h ऐसा इस लिए होता है क्यूंकि छात्र सबसे पहले कोर्स पूरा करने के खर्चे के बारे में जानना चाहते है तो यदि आप भी उनमे से एक है जो बीएड की फीस कितनी है यह जानने की चाह रखते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें

आपको यह पता होना चाहिए की जिस कोर्स को आप करना चाहते है उस कोर्स में कितना खर्चा होगा क्यूंकि एक अच्छी कॅरियर बनाने के लिए आपको कोई अच्छी कोर्स करनी होगी जिसमें कई सारे स्टूडेंट का यह सपना होता है की वह एक टीचर बने और टीचर बनने के लिए आपको टीचर की पढाई करनी होगी

B ED ki Fees Kitni Hai
B ED ki Fees Kitni Hai

जिसके लिए आपको B ED जैसी कोर्स को करनी होगी इसके इलावा और भी बहुत साडी कोर्स है टीचर बनने की लेकिन ये कोर्स खास टीचर बनने की कोर्स है तो यदि आप एक शिक्षक बनना चाहते है और उसके लिए आप जानकारी जानने की कोसिस कर रहे है तो इस आर्टिकल में आपको सभी कुछ समझाया गया है जिससे आप एक शिक्षक बन सकते है इसी लिए यह आर्टिकल को आप पूरा पढ़ने की कोसिस करें

बीएड की फीस कितनी है | B ED Ki Fees Kitni Hai

बीएड की फीस की बात करें तो यह डिपेंड करता है की आप किस कॉलेज से पढाई करते हो यानि प्राइवेट या सरकारी यदि आप सरकारी कॉलेज से पढाई करते हो तो 10000 से 15000 के बिच हो जाता है लेकिन वही यदि आप प्राइवेट कॉलेज से पढाई करते हो तो बीएड की फेस 100000 तक भी हो सकती है यंहा हम आपको एक आंकड़ा दिए है इसके बारे में विस्तार से निचे बताया गया है

यदि आप किसी सरकारी कॉलेज से बीएड करना चाहते है तो आपको एक एंट्रेस एग्जाम देना होगा कॉलेज में एडमिशन करवाने के लिए यदि आप एंट्रेस एग्जाम किल्यर कर लेते हो तो आपको एक सरकारी कॉलेज दिया जाता है जिसमें आपकी फीस बहुत ही कम लगती है वैसे कुछ ऐसे भी सरकारी कॉलेज है जो बिना एंट्रेस एग्जाम लिए एडमिशन देते है लेकिन यदि आप किसी अच्छे कॉलेज से पढाई करना चाहते है

तो एंट्रेस एग्जाम किल्यर करके ही करें इससे भविष्य में आपको काफी सहायता होगा यानी जॉब वगेरा लेने में और निचे जॉब के बारे में भी बताया गया है की कौन कौन सी जॉब आप कर सकते है बीएड करने के बाद खेर ये जान लें की यदि आप सरकारी कॉलेज से पढाई करते है तो 15000 से 20000 तक हो जा सकता है इससे थोड़ा जाएदा भी हो सकता है और एंट्रेस एग्जाम किल्यर करना चाहते है तो CUCET, IPU CET, BHU UET, Bihar CET जैसे एंट्रेस एग्जाम को किल्यर कर सकते हो

और यदि आप किसी प्राइवेट कॉलेज से पढाई करते है तो आपको फीस थोड़ी जाएदा देनी होती है क्यूंकि प्राइवेट कॉलेज हमेशा सरकारी से जाएदा पैसा लेता है यह सभी को पता है लेकिन प्राइवेट कॉलेज की खास बात यह होता है की ऐसे कॉलेज बिना एंट्रेस एग्जाम लिए एडमिशन देते है जबकी सरकारी कॉलेज एक एंट्रेस एग्जाम लेती है उसके बाद ही उन्हें एडमिशन देती है और प्राइवेट कॉलेज में सुविधा भी आपको अच्छी देखने को मिलती है अब हम कुछ प्राइवेट कॉलेज के फीस के बारे में जानते है यानी निचे आपको यह बताया जायेगा की कोनसे कॉलेज में कितनी फीस होती है

  • College Name:- IGNOU – Fees 55,000
  • College Name:- Annamalai University – 1,10,000
  • College Name:- Rabindranath Tagore University – 108,000
  • College Name:- Bharathidasan University – 50,000
  • College Name:- Tamil Nadu National Open University – 50,000

ये सारे कॉलेज इंडिया में है और सभी प्राइवेट कॉलेज है जिनमे आप एडमिशन ले सकते है और ये सारे कॉलेज टॉप कॉलेजेस हैं

Most Read:- B Pharma ki Fees kitni hai | बी फार्मा की फीस कितनी है

B ED Kitne Saal ka Course hai

बीएड कोर्स पुरे 4 साल का कोर्स है लेकिन यदि आपके पास ग्रेजुवेशन की डिग्री है तो यह कोर्स की अवधि मात्र 2 साल की हो जाती है और जो स्टूडेंट मास्टर की डिग्री प्राप्त किये होते है यानी पोस्ट ग्रेजुवेशन की डिग्री और यदि ओ इस कोर्स को करने की सोचे है तो उनके लिए यह कोर्स केवल 1 साल का ही होता है लेकिन यदि आप 12th के बाद बीएड करने की सोचते है तो यह कोर्स 4 साल का कोर्स होगा तो ये अप्पे निर्भर करती है की आपको यह कोर्स कब करनी है

अब बात आती है एडमिशन कैसे लेना है तो आपको बतादूँ की की बीएड में एडमिशन लेने के लिए आपको 12th पास करनी होगी ओ भी अच्छे मार्क्स से इसी लिए कोसिस करें अच्छे मार्क्स लाने की जिससे आपको एक अच्छी कॉलेज मि सके और यदि आप सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको एक एंट्रेस एग्जाम देना होगा खेर ये आपको अच्छे से समझा दिया गया है लेकिन बीएड करने के लिए 12th पास होना जरुरी है

B ED Kya Hai

बीएड एक कोर्स है जिसे करने के बाद आप एक शिक्षक बन सकते है और यह एक बेचलर डिग्री होती है जिसका फुल फ्रॉम Bachelor of Education होता है बीएड करने वाले स्टूडेंट एक शिक्षक बनते है जिससे वह स्कूल कॉलेज में पढ़ा सकते है यानि वह एक टीचर बन जाते है तो बीएड कोर्स के दुवारा टीचर के छेत्र में कॅरियर बनाई जाती है आसान शब्दों में कहा जाये तो बीएड की डिग्री होने के बाद आप एक शिक्षक बन जाते है

Most Read:- IIT ki Fees kitni hai | आईआईटी की फीस कितनी है पूरी जानकारी

B ED Me Kitne Subject Hote hai

बीएड में आपको बहुत सरे ऑप्शन मिलते है सब्जेक्ट की लेकिन आपको उसी सब्जेक्ट से पढाई करनी है जिस सब्जेक्ट से आप ग्रेजुवेशन किये है या जिस सब्जेक्ट में आपकी रूचि हो क्यूंकि बीएड की टीचर की कोर्स है इसमें केवल एग्जाम पास करने से नहीं होता है बल्कि आप जिस सब्जेक्ट से बीएड करोगे उस सब्जेक्ट में आप स्पेस्लिस्ट बन जाते है इसी लिए अपने रूचि के हिसाब से पढाई करें जिससे आप उस पढाई में स्पेस्टिलट बन सको

क्यूंकि टीचर का काम होता है बच्चों को शिक्षा देना और शिक्षा आप तभी दे सकते है जब आपको उस चीज के बारे में अच्छे से पता होगा इसी लिए कोसिस करें की पढाई अच्छे से करें जिससे आप एक सफल शिक्षक बन सको निचे कुछ सब्जेक्ट के नाम बताया गया है इसके इलावा और भी सब्जेक्ट देखने को मिलती है बीएड में

  • हिंदी
  • अंग्रेज़ी
  • तमिल
  • हियरिंग इम्पेरेड
  • राजनीति विज्ञान
  • भौतिक विज्ञान
  • कंप्यूटर विज्ञान
  • भौतिक विज्ञान
  • अर्थशास्त्र
  • गणित
  • सोशल साइंस
  • होम साइंस
  • कंप्यूटर साइंस
  • उर्दू
  • बायोलॉजिकल साइंस
  • फिजिकल साइंस

B ED Ke Baad Kya kare

बीएड एक बहुत ही अच्छी कोर्स हो सकती है आपके लिए यदि आप एक टीचर बनने की चाह रखते है तो क्यूंकि शिक्षा के फिल्ड में यह कोर्स बहुत ही अच्छा है बीएड करने के बाद आप एक सरकारी टीचर बन सकते है आप किसी भी कॉलेज में पढ़ा सकते है यह कोर्स खास कर उनलोगों के लिए है जो एक सफल टीचर बनना चाहते है

आप चाहो तो सिविल सर्विस में भी अपना कॅरियर बना सकते हो यानि प्रसासन के छेत्र में क्यूंकि बीएड करने के बाद आपको एक ग्रेजुवेशन की डिग्री मिल जाती है जिससे आप UPSC या SSC जैसे एग्जाम को क्लियर कर सकते है आपके पास बहुत सारा ऑप्शन होता है जॉब का इसी लिए कोसिस करें अच्छे से अच्छे फिल्ड में कैरियर बनाने की लेकिन जाएदा धायण आप टीचर के फिल्ड में दें जिससे आप एक सफल टीचर बन सको

Most Read:- D Pharma ki fees kitni hai | डी फार्मा की फीस कितनी है

Conclusion

दोस्तों आज हम आपको B ED ki Fees Kitni Hai इसके बारे में बताये है तो क्या आपको बीएड की फीस कितनी है इसके बारे में समझ में आया ये हमें जरूर बताये क्यूंकि B ED एक ऐसी कोर्स है जिसके माधियम से आप एक टीचर बन सकते है तो ये हमें जरुरी बताये की bed ki fees kitni hoti hai इसके बारे में आपको सभी जानकारी प्राप्त हुई

यदि B ED ki Fees Kitni Hai ये आर्टिकल आपको पसंद आई होगी तो इसे आप अपने दोस्तों को शेएर कर सकते है जिससे उन्हें भी बीएड की फीस की जानकारी हो जाएगी उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here