Mppsc Ke Liye Kya Yogyata Honi Chahiye | एमपीपीएससी एग्जाम

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको Mppsc Ke Liye Kya Yogyata Honi Chahiye या Mppsc ke Liye Qualification क्या होनी चाहिए इसके बारे में जानने वाले है तो क्या आप भी यह जानना चाहते है Mppsc ke Liye Qualification in hindi के बारे में तो आपको Mppsc ke Liye Yogyata क्या होनी चाहिए यह आर्टिकल पूरा पढ़ना चाहिए

Mppsc Ke Liye Kya Yogyata Honi Chahiye

Mppsc की एग्जाम एक राज्य स्तरीय Exam है जिसमें आपको आवेदन करने के लिए आपकी ग्रेजुएशन पूरी हुई होनी आवश्यक है। इस एग्जाम को देने के लिए आपको ग्रेजुएट होना जरूरी है। भले ही आप किसी भी स्ट्रीम (B.A , B.Com या B.sc) जैसे subject से अपनी बैचलर डिग्री पूरी किये हों।

एमपीपीएससी एग्जाम क्या है (What is Mppsc Exam)

Mppsc की योग्यता (Eligiblity) जानने से पहले आपको Mppsc Exam के बारे में हम बताते हैं फिर आगे आपको हम Mppsc की योग्यता के बारे में बताएंगे।

Mppsc Exam –

Mppsc Exam मध्य प्रदेश की एक आधिकारिक संस्था है जिसकी एग्जाम प्रत्येक वर्ष मध्य प्रदेश राज्य में होती है इस परीक्षा का आयोजन तीन Stage (Prelims Exam, Mains Exam एवं Interview) में किया गया है। Mppsc Exam को प्रत्येक वर्ष मध्य प्रदेश (MP) के अंतर्गत आने वाले शासकीय पदों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है जिसमें प्रत्येक साल लाखों की तादात में छात्र (Students) Exams में सम्मिलित होकर एग्जाम देते हैं।

और यही कारण है कि मध्य प्रदेश (MP) में यह आयोजित की जाने वाली सबसे बड़ी परीक्षा मानी जाती है। Mppsc का Full Form – Madhya Pradesh Public Comission होता है। इस एग्जाम मे पास होने के बाद आपको बहुत से बड़े पद पर नॉकरी दी जाती है जैसे कि
डिप्टी कलेक्टर, Registar, Sub Registar, Csp इत्यादि बहुत से बड़े बड़े पदों पर नॉकरी दी जाती है।

Mppsc को हिंदी में ” मध्य प्रदेश लोक सेवा ” के नाम से जाना जाता है जिसकी एग्जाम तीन लेवल पर प्रत्येक वर्ष ली जाती है। चलिए Friends अब आपको Mppsc के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए इसके बारे में आपको बताता हूँ ।

Mppsc Ke Liye Kya Yogyata Honi Chahiye

Mppsc Exams को देने के लिए आपके पास निम्न बताई हुई योग्यता होनी चाहिए –

  • आपको किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षक संस्थान से Graduate होने चाहिए। आप किसी भी subject से ग्रेजुएट हो सकते हैं।
  • दोस्तों यदि आप ग्रेजुएशन की अंतिम Year यानी फाइनल ईयर में पढ़ाई कर रहे हों तो भी आप Mppsc Exam के लिए आवेदन कर सकते हैं।

परंतु दोस्तों Mains Exam की Exams को देने के समय तक आपकी ग्रेजुएशन कम्पलीट हो जानी चाहिए क्योंकि इसकी Mains Exam आप ग्रेजुएशन कम्पलीट होने के बाद ही दे सकते हैं।

Age Limit यदि छात्रों की Age Limit की बात की जाए तो किसी भी ग्रेजुएट छात्र की Age – 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए, यदि आपकी Age इसके बीच आती है तो ही आप इस एग्जाम के लिए Eligible हो पाते हैं। बहुत से पदों पर उम्र सीमा की कुछ छूटें भी दी जा सकती है जिसमें आपकी Age यदि 35 Years तक है तब भी आप इस क्षेत्र में एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हो।

Must Read:- 10th ke baad ias ki taiyari kaise kare 

शारीरिक योग्यता –

दोस्तों इस पद पर आवेदन करने के लिए आपको अलग अलग पोस्ट के लिए अलग अलग शारीरिक योग्यता मांगी जा सकती है। जो कि आप पोस्ट के Accourding चेक कर सकते हैं।

Mppsc Exam को देने के लिए आपके पास निम्न शारीरिक योग्यता होनी चाहिए –

  • पुरुष की ऊँचाई 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए। और सीना बिना फुलाये हुए 84 सेंटीमीटर होनी चाहिए। और फुलाकर 89 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  • महिलाओं को ऊँचाई की बात की जाए तो उनकी ऊँचाई 155 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

यदि ऊपर बताई हुई आवश्यक योग्यता आपके अंतर्गत पाई जाती है तो आप Mppsc Exam के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। चलिए Friends अब आपको इसकी चयन प्रक्रिया कैसे होती है इसके बारे में विस्तार से आगे बताते हैं.

चयन प्रक्रिया (Selection Process) –

Mppsc की चयन प्रक्रिया तीन स्टेज पर आधारित होती है

  • प्रारंभिक परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा
  • साक्षत्कार

चलिए दोस्तों अब आपको एक-एक करके तीनों Selection Process के बारे में विस्तार से बताते हैं-

प्रारंभिक परीक्षा – प्रारंभिक परीक्षा पास करके ही विद्यार्थी इसके अगले परीक्षा मुख्य परीक्षा के रूप में शामिल हो सकते हैं। प्रारम्भिक परीक्षा के सभी प्रश्न Objective type के होते हैं। यह Exam दो paper में होता है।

सामान्य अध्ययन परीक्षण (General Studies Test) –

पहले Paper में आपको 100 प्रश्न दिए जाते हैं जिसमें से प्रत्येक Question 2 अंक होता है। इस तरह से पहले Paper में कुल 200 Marks का एग्जाम होता है। इस एग्जाम को देने के लिए आपको समय 2 Hour दी जाती है। जिसमें Negative Marking नहीं होती है।

सामान्य अभिरुचि परीक्षण (General Aptitude Test) –

दूसरे Paper में भी आपको 100 प्रश्न दिए जाते हैं जिसमें से आपके प्रत्येक Question 2 मार्क्स का होता है। इसी तरह Paper 2 में भी आपको कुल 200 अंक (Marks) का एग्जाम होता है। इस एग्जाम को देने के लिए भी 2 Hour का समय दिया जाता है।

इस एग्जाम में आपके ज्यादातर सवाल निम्न बताये हुए Subjects से दिए जाते हैं –

  • History
  • Polity
  • Geography
  • Science
  • Mp Gk
  • Sports
  • Computer
  • Current affairs

इत्यादि सब्जेक्ट से प्रारंभिक परीक्षा में अधिकतर प्रश्न दिए जाते हैं। इस एग्जाम में पास होने के बाद ही आपको मुख्य परीक्षा (Mains Exam) देने दिया जाता है।

Must Read:- JPSC Karne Ke Fayde

मुख्य परीक्षा – मुख्य परीक्षा कुल 6 Paper में होता है। और इसमें टोटल 1400 मार्क्स का प्रश्न पूछे जाते हैं। यह एक लिखित परीक्षा (Written exam) के रूप में होती है।

  • Gs1 (General studies 1) – इतिहास (History) व भूगोल (Grography) से प्रश्न दिए जाते हैं।
  • Gs 2 (General studies 2) – राजनैतिक , अर्थशास्त्र , समाजशास्त्र आदि से रिलेटेड प्रश्न दिए जाते हैं।
  • Gs 3 (General studies 3) – विज्ञान और तकनीकी से जुड़े प्रश्न दिए जाते हैं
  • Gs 4 (General studies 4) – दर्शन शास्त्र , मनो विज्ञान (Psychology) एवं लोक प्रशासन से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • Gs 5 (General studies 5) – हिंदी और हिंदी व्याकरण ।
  • Gs 6 (General studies 6) – निबंध लेखन और प्रारूप लेखन इत्यादि सब्जेक्ट से प्रश्न होते हैं।

इस एग्जाम में पास होने के बाद Finally अंतिम स्टेज में आपको Interview (साक्षत्कार) के लिए बुलाया जाता है।

साक्षत्कार – Interview आपकी टोटल 150 मार्क्स की होती है। यदि Mains Exam और Interview की टोटल मार्क्स की बात की जाए तो कुल 1550 मार्क्स का एग्जाम होता है। Interview में आपको सारे सवाल मौखिक रूप से पूछे जाते हैं। जिसका जवाब आपको अच्छे से सही देने होते हैं तभी आप इंटरव्यू में अच्छे अंक ला सकते हैं।

कुल 1550 अंको में से आपकी आए अंक के अनुसार आपकी रैंक निर्धारित की जाती है और उसके बाद आपका Selection Mppsc के एक निश्चित पोस्ट पर होता है।

Must Read:- 10th ke Baad Police kaise Bane 

Conclusion

आज हमने आपको Mppsc Ke Liye Kya Yogyata Honi Chahiye इसके बारे में इस आर्टिकल में आपको पूरी विस्तार से बताया है। और उसके साथ ही आपको हमने Mppsc Exam Kya hai (What Is Mppsc Exam In Hindi) इसकी चयन प्रक्रिया (Selection process) क्या है? इसके बारे में भी विस्तार से बताया है।

इसीलिए हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा इस Article में बताई हुई सम्पूर्ण जानकारी अच्छे से समझ में आई होगी। और दोस्तों आपको यदि सच मे हमारा यह Article पसंद आता है तो आप हमारी इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here