Ias Ke Liye Interview kahan hota hai | आईएएस इंटरव्यू

आज हम जानेगे की Ias Ke Liye Interview kahan hota hai यानी की IAS बनने के लिए जो इंटरव्यू लिया जाता है यानी IAS Ka Interview Kaha Hota hai इसके बारे में तो यदि आपके मन में भी इस तरह की सवाल है तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकतें है इसमें आपको यह बताया जायेगा की Ias Ke Liye interview kahan hota hai और Ias ka interview kitne din ka hota hai

तो यदि आप अपने जीवन में एक सरकारी नौकरी करने की सोच रहे है तो IAS के बारे में सुने होंगे यह पूरी तरह से सरकारी जॉब है और इसे सरकारी जॉब में सबसे ऊपर माना जाता है यानी इस जॉब को पाने के लिए जो एग्जाम आपको देनी होती है वह India का सबसे कठिन एग्जाम में से एक माना जाता है

Ias Ke Liye interview kahan hota hai

तो यदि आप अपने जीवन में IAS की नौकरी करने की सोची है तो आपको IAS banne Ke liye Kya Karna Padta hai यह भी जानना चाहिए खेर आज आपका सवाल है की Ias Ke Liye interview kahan hota hai तो अभी हम निचे इसकी जानकारी तो देंगे ही साथ में यह भी बताने की कोसिस करेंगे की IAS banne Ke Liye Kya Kare

Ias Ke Liye interview kahan hota hai

यह आपको पता होगा की IAS Post जो है वह काफी बड़ी पोस्ट की Job है जिसकी एग्जाम UPSC के दुवारा लिया जाता है और यह तो आप जानते ही होंगे की UPSC एग्जाम इंडिया की सबसे कठिन एग्जाम में से एक है तो इस एग्जाम को क्रेक करने के लिए आपको 3 Steps को पार करना होता है

जैसे पहला Step में आपको Prelims Exam देना होता है जिसके बाद आपको Mains Exam देना होता है यदि आप इन दोनों में पास हो जाते है तो आपको Interview के लिए बुलाया जाता है और यही सवाल आपका है की Ias Ke Liye interview kahan hota hai तो आपको बतादूँ की IAS की जो Interview होती है वह नई दिल्ली में होती है

यदि हम पूरा फुल Address जाने तो UPSC Campus at New Delhi, Dholpur House यंही पे आपको बुलाया जाता है IAS की Interview के लिए तो जितने भी स्टूडेंट Mains Exam क्लियर कर लेते है उन सभी को Union Public Service Commission Office Housed At Dholpur House Delhi में बुलाया जाता है जिसमें उनकी Interview ली जाती है

आईएएस की इंटरव्यू जो होती है वह Mains Exam किल्यर करने के बाद सुरु होती है जिसे March और May के बिच ली जाती है जिसमें आपकी लगभग 35 Minute तक की Interview होता है जिसमें आपकी Mind set देखा जाता है की आप किस तरह से सोच सकते है

Must Read:- IAS Ke Liye Konsi Degree Chahiye 

IAS ka Interview Kaise Hota hai

यदि आपके मन में यह सवाल चल रहा है की IAS की Interview में किस तरह का सवाल पूछा जाता है तो आपको बताऊँ तो उसमें सबसे पहले आपसे आपके बारे में पूछा जाता है जिससे आपके अंदर की जो डर है वह कम हो सके क्यूंकि बहुतों बार ऐसा होता है की बहुत से तेज तरार Student बस इसी डर के कारण सफल नहीं हो पाते इसी लिए सुरवात में आपसे आपके बारे में पूछा जाता है जिससे आपके अंदर का जो डर है वह निकल सके

उसके बाद आपसे Current and Historical issues के बारे में पूछा जाता है जैसे अभी हमारे आसा पास क्या हो रहा है यदि कंही कोई प्रॉब्लम आती है तो उसे आप कैसे ठीक कर सकते हो या कोई ऐसा सवाल किया जाता है जिसमें आपको अपने दिमाग का Use करना होता है जैसे में बहुतों बार उमीदवार से ऐसा सवाल पूछा जा चूका है जिसे हम पहेली के नाम से जानते है लेकिन दरासल वह पहेली नहीं होती है वह एक Type का Question होता है

जिसे वह आसान शब्दों में पूछते है आपके Mind Test के लिए और जब आपकी Interview लिया जाता है उस समय आपसे Question करने वाले 5 लोग होतें है जो अपने अनुसार आपसे क्वेश्चन करते है तो यदि आप IAS बनने की सोच लिए है तो IAS की Exam के साथ IAS की इंटरव्यू की भी तयारी करें वैसे तो आईएएस की इंटरव्यू उतनी भी कठिन नहीं मानी जाती लेकिन आपको तयारी करनी चाहिए जिससे आपके अच्छे Rank आ सके आईएएस इंटरव्यू में पुरे 275 अंक होते है जिसमें से यदि आप 200 से जाएदा मार्क्स लाते है तो यह High Score कहलाता है

Ias ki Posting kaha hoti hai

आईएएस की पोस्टिंग किसी एक जिले में होती है Sub Divisional Magistrate के रूप में जो Central And State में Secretariat के रूप में की जाती है यानी जब कोई IAS बन जाते है तो उनकी Post किसी जिले में की जाती है और एक IAS का काम होता है उस जिले में होने वाले काम को सही ढंग से करवाना यानी उनके ऊपर उस जिले की पूरी जिम्मेदारी होती है जिस जिले में उनकी पोस्टिंग की जाती है

और आपको बतादूँ की एक जिले में केवल एक ही IAS होतें है उनके साथ Cabinet Secretary इसी के साथ Joint Secretary, Deputy Secretary भी शामिल होते है लेकिन किसी जिले में केवल एक ही IAS Officer होता है और जो होतें है उन्हें कोई स्पेसल ड्रेस नहीं पेहेनना होता है वो अपने अनुसार कोई भी ड्रेस पहन सकते है

उनका काम होता है उनके जिले में किसी तरह का कोई बड़ा काम होता है तो उनकी अनुमति देना जैसे कोई इंसान उस जिले में बिल्डिंग बना रहा है तो पहले उसे IAS officer से अनुमति लेनी होगी की वह कितने मंजिले का बिल्डिंग बना सकते है उसके बाद IAS officer जो होते है वह उस जगह के बारे में जान कर उन्हें अनुमति देतें है या कंही किसी तरह का कोई दंगा होता है तो ऐसे में यदि उस जिले में धारा 144 लगानी हो तो वह Order भी एक IAS देता है यानी IAS के Under Police विभाग भी आतें है जो IAS के बताये हुए बात को सुन कर काम करते है

Must Read:- Ias Banne Ke Liye Kitne Marks chahiye 

IAS Banne Ke Liye Kya Kare

यदि आप आईएएस बनने की सोच रहे है तो आपको 12वीं के बाद अपनी पढाई बहुत ही अच्छे से करने की आवश्यकता है क्यूंकि आईएएस की जो एग्जाम होती है वह काफी कठिन एग्जाम माना जाता है इसी लिए आपको कोसिस करना है IAS की तयारी अच्छे से करने की तो यदि आप 12th पास है तो आपको ग्रेजुवेशन करनी है

ग्रेजुवेशन पूरा हो जाने के बाद आप UPSC Exam का फ्रॉम भर सकते है और इसकी एग्जाम दे सकते है यानी UPSC की एग्जाम 3 चरणों में ली जाती है पहले आपसे दो रीटेन एग्जाम ली जाती है लास्ट में आपसे एक इंटरव्यू लिया जाता है जिसके बारे में आप ऊपर अच्छे से जान चुके है तो यदि आप एक सफल आईएएस बन जाते है तो आपको अच्छी खासी सैलरी मिलती और अलग से बहुत सारी सुविधा भी दी जाती है

Must Read:- IAS Banne ke Liye kitna Paisa lagta hai 

Conclusion

अभी आपने यह जाना है की Ias Ke Liye interview kahan hota hai और इसी के साथ IAS Ki Posting kaha hoti hai यह बताने की कोशिस किये है आपमें से बहुत ऐसे लोग हैं जिन्हे इन सब चीजों की जानकारी होनी जरुरी है तो इस आर्टिकल में हम यह भी बताने की कोशिस किये है Ias ka interview kitne din ka hota hai

तो यदि आपने इस आर्टिकल को पढ़ा है तो आपको यह जरूर से समझ आया होगा की Ias Ke Liye interview kahan hota hai या IAS ka Interview Kaise Hota hai तो हम आसा करते है की यह आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको जरूर से समझ में आई होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here