एमबीए (MBA) कैसे करे पूरी जानकारी

mba kaise kare puri jankari दोस्तो (mba) एक ऐसा कोर्स है जो कि आपको जानना बहुत जरूरी है ओर हमारे स्टुडेंड को पढाई की भी बहुत ज्यादा जरूरी है स्टुडेंड ज्यादा तर गेरजुवेट होने के बाद ये कन्फर्म नही कर पाते की आगे क्या करना है तो अगर आपको (MBA) करने में इन्ट्रेस्ट है ओर अगर आपका ये सपना है तो आपके लिए ये जानना बहुत ही ज्यादा जरूूरी है की mba kya hota hai (What is an MBA) ओर एमबीए करने के लिए क्या करना होता है (What does it take to do an MBA) mba kaise kare (How to do mba) दोस्तो अब आप ये जानने वाले है कि एमबीए कैसे करते है एमबीए (Course) के लिए क्या यौगयत होना चाहिए.

Mba kese kre
Mba kese kre

दोस्तो एमबीए करने के बाद आप एक अच्छी खासी जॉब (JOB) पा सकते है ओर उससे काफी पैसे कमा (Earn) सकते है लेकिन दोस्तो इसमे आपको काफी ज्यादा समय (TIME)  लगता जाता है इसी लिए दोस्तो MBA करने के लिए आपको पहले गेरजुवेशन डिग्री लेनी होगी तो चलिय जानते है एमबीए (MBA) कोर्स क्या होता है ओर क्या यौगयत (Qualification) होनी चाहिए.

एमबीए कोर्स क्या है ? (What is MBA Course information in hindi)

दोस्तो एमबीए के फुलफॉर्म मास्टर ऑफ़ बिजिनेस एडमिनिस्ट्रेटर (Master of Business Administration) होता है और ये एक मास्टर डिग्री कॉर्स (course) है दोस्तो इसमे आपको बिजनेस से रिलेटेड टॉपिक पे पढाई करवाई जाती है ओर इसे हम एक तरह से पोस्ट गेरजुवेशन भी कह सकते है ओर ये कोर्स पूरे 2 साल का होता है.

इस कोर्स के अंदर आपको कई तरह के कोर्स पढ़ने को मिलते है जो ये सब है एकाउंटिंग (accounting) , एप्लाइड स्टेटिस्टिक्स(applied statistics), बिज़नस कम्युनिकेशन(business communication), बिज़नस एथिक्स (business ethics), बिजिनेस लॉ (business law) ,  फाइनेंस मैनेजरियल (finance, managerial economics),  मैनेजमेंट (management),  मार्केटिंग एंड ऑपरेशन (marketing and operations) ये सारे आपको एमबीए (M.B.A) की पढाई में पढ़ाई जाती है.

ओर दोस्तो अगर आप अभी 12th में है और एमबीए (M.B.A) करने की सोच रहे है तो आप भी MBA कर सकते है जैसे ही आप 12th पास होते हो तो आप को एक 5 साल का कोर्स करना है उसमें आपका 3 साल का (BBA) हो जाएगा और 2 साल का (MBA) हो जाएगा चाहे आप कोई भी सब्जेक्ट से हो बस आपको 12th पास होना चाहिए.

एमबीए के लिए क्या यौगयत (What should be the age for MBA)

आप को गेरजुवेट होना जरूरी है ओर मार्क्स कमसे कम 50% तो लाना ही है ओर एंट्रेस एग्जाम भी देना है.

एमबीए कोर्स के फिल्ड (different fields in MBA)

दोस्तो आपको एमबीए में एडमिशन लेना है तो आपको सबसे पहले इसके फील्ड को सलेक्ट करना होता है और फील्ड के नाम नीचे दिया गया है.

  • mba in finance
  • mba in marketing
  • mba in human recourse management(HRM)
  • mba in international bussiness (IB)
  • mba in operation management
  • mba in information technology (MBA)

एमबीए कैसे करे पूरी जानकारी ( How to do MBA information in Hindi)

 1. 12वी पास करे किसी भी सब्जेक्ट से

दोस्तो आपको सबसे पहले 12th पास करना है और आपका जिसमे मन हो यानी जो भी सब्जेक्ट से आप 12विं करना चाहते है उससे कर सकते है यानी Arts) से , कॉमर्स (Commerce) से या फिर साइंस (science) ये सारे किसी भी स्ट्रीम से कर सकते है लेकिन अगर आप 12th का एग्जाम नही दिया है तो कोसिस करे 11th में
कॉमर्स (Commerce लेने की इससे आपको काफी फायदा होगा.

 2.  ग्रेजुएशन या डिग्री पूरी करे 50% मार्क्स के साथ

दोस्तो आप जब 12th कर लेते हो उसके बाद आपको गेरजुवेशन करना होता है और दोस्तो अगर आप एमबीए (MBA) करने की सोच रहे है तो आपको गेरजुवेशन से पहले (BBA) करना होगा उसके बाद आप गेरजुवेट करे लग्भग 50% मार्क्स लाने है ओर आपको इसमे पूरे 3 साल का कोर्स दिया जाता है.

 3.  एंट्रेंस एग्जाम दे और क्लियर करे

दोस्तो जैसे ही आप गेरजुवेट हो जाते है उसके बाद तुरंत एमबीए में एडमिशन ले सकते हो और इसके लिए एंट्रेस एग्जाम दिया जाता है जैसे में आईआईएम (IIM) ओर (CAT) जैसे नामो को जानते होंगे ये सभी इंडिया के पॉपुलर एग्जाम है जिससे आप एग्जाम दे सकते है और इसके एलावा आप CMAT , XAT , MAT , GMAT में एंट्रेस एग्जाम भी दे सकते है ओर अगर आप चाहते है बीमा एंट्रेस एग्जाम दे कर एमबीए करने के लिए तो भी आप कर सकते है इसके लिए कुछ कॉलेज है जो आपको बिना एंट्रेस एग्जाम दिए कॉलेज में एडमिशन दे सकता है.

 4.  एमबीए में एडमिशन ले और पढाई पूरी करे

जब आप एंट्रेस एग्जाम को पूरा कर लेते है तो  उसके बाद आपको एडमिशन लेना होता है जिस तरह से आप एंट्रेस एग्जाम में नम्बर लाते हो उसी हिसाब से आपको कॉलेज दिया जाता है तो अगर आप को बेस्ट कॉलेज चाहिए तो आप एंट्रेस एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाने की कोसिस करे और एक अच्छा कॉलज पा कर अच्छे से (MBA) की पढाई करे.

एमबीए की तयारी कैसे करे

दोस्तों यदि आपको भी एमबीए की पढ़ाई करनी है और आप ये सोच रहे है की हम थोड़ी बहुत पढ़ाई करके एमबीए की तयारी करलेंगे तो आप गलत सोच में है क्यूंकि एमबीए काफी डिफिकल्ट कोर्स है इसी लिए आपको इसकी पढ़ाई करने के लिए थोड़ी जायदा मेहनत करनी पड़ेगे और यदि आपको एमबीए की पढ़ाई की लत है तो आप जरूर दिन रात करके एमबीए कॉलिफाई कर सकते है और यदि आप पढ़ाई करने के लिए त्यार है तो आपको मैं कुछ टिप्स देना छटा हूँ

दोस्तों जब भी आप पढ़ाई करने के लिए त्यार हो जाते हो तो आपको एमबीए की ही बुक पढ़नी है और एमबीए की पहले साल की कॉशन को आपको रिवीजन करना है ताकि आपको कॉशन का आइडिया मिल जाये और उसी से रिलेट पढ़ाई करें इससे आपको काफी फ़ायदा होगा और जब भी एमबीए की पढ़ाई करने के लिए बैठो तो अपना दिमाग सांत रहे

Conclusion

दोस्तो जैसा कि आप ये जान गए होंगे कि एमबीए कोर्स (MBA course) क्या है कैसे करे क्या यौगयत होना चाहिए पूरी जानकारी आपको  अच्छी तरह से देने की कोसिस किये है ओर फिर भी कोई जानकारी बाकी रह गई हिगी तो कमेंट करे आपको सारी जानकारी मिल जाएगी तो फिर मिलते है अगले टॉपिक पे.mba kaise kare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here