LLB ki fees kitni hai | एलएलबी की फीस कितनी है पूरी जानकारी ?

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको LLB ki fees kitni hai इसके बारे में बताने वाले है यानि की LLB से जुडी बहुत सारी जानकरी पुरे विस्तार से बताने वाले है की LLB की पढाई करने के लिए Government college me llb ki fees kitni hai? और Private college me llb ki fees kitni hai? ये जानना आपके लिए बहुत जरुरी है क्यूंकि यदि आपको ये सब बातें पहले से पता होगी तो आपको आगे चलके काफी मदत मिलेगी।

वैसे आपको ये तो पता ही होगी की ”LLB” वकील की पढाई होती है और वकील की पढाई करने के लिए पैसे थोड़े जाएदा लगते है इसके बारे में हम विस्तार से जानेंगे की Government college me LLB ki fees kitni hai? और Private college me LLB ki fees kitni hai? तो यदि आपको भी वकील की पढाई करने में इंट्रेस्ट है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने की कोसिस करें।

LLB ki fees kitni hai

यदि आप सुरु से यही सोचते आ रहे है की हमें आगे चल के वकील की पढाई करनी है तो आपको 12th क्लास से ही अपनी तयारी को सुरु कर देना है क्यूंकि “LLB” के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा और एलएलबी की एंट्रेंस एग्जाम आप तभी दे सकते हो जब आप 12th में अच्छा प्रोफॉर्मेन्स दिखाते हो उसके बाद आपको LLB में एडमिशन दिया जाता है जो एक 5 वर्ष का होता है और दूसरा 3 वर्ष का होता है जिसमें से 5 वर्ष का कोर्स बहुत ही अच्छा होता है क्यूंकि 5 साल की कोर्स में आप साथ में Ba की भी पढाई कर सकते हैं।

Most Read:- Google Tumhara Naam kya hai। गूगल तुम्हारा नाम क्या है

जिन लोगों को वकील बनने में इंट्रेस्ट है उनलोगों के अंदर कुछ गुन होनी चाहिए जिससे वह उस फिल्ड में अच्छा work कर सके जैसे तुरंत सोचने की सकती होनी बहुत जरुरी है जो कम समय में जाएदा काम कर सकते हैं और जो presentation skill में भी अच्छा हो यानि की दिखावे में अच्छा हो ये सब स्टूडेंट ”LLB” की पढाई करके वकील बन सकते है लेकिन उससे पहले सभी के मन में ये सवाल आ जाता है की LLB ki fees kitni hai ये बात विस्तार से जानने के लिए निचे पढ़ते रहिये।

एलएलबी की फीस कितनी होती है LLB Course ki fees kitni hai

यदि हम LLB Course की फीस के बारे में जाने तो सभी कॉलेज का फ़ीस अलग अलग होती है लेकिन सरकारी कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज के बारे में जाने तो बहुत ही जाएदा फ़ासला होता है जँहा सरकारी कॉलेज में llb course ki fees ₹100000 से लेकर ₹200000 तक होती वंही प्राइवेट कॉलेज में ₹300000 से लेकर ₹600000 तक लग जाती है

और ये कॉलेज पे निर्भर करता है की कितने पैसे स्टूडेंट से लिए जायेंगे सभी कॉलेज का अलग अलग डिमांड होता है ओर यदि कोई स्टूडेंट LLB की पढाई के लिए 5 साल का कोर्स चुनता है तो उसे 3 लाख 85 हजर तक खर्च करना होता है और वही यदि कोई स्टूडेंट 3 साल का कोर्स करता है तो उसे 203500 खर्च करना होता है।

Government College Me LLB ki Fees Kitna Hoti hai

जैसा की आपको ये पता है की सभी चीज की पढाई में Semester बाँट दिया जाता है जिससे आपको semester wise पैसे देने होते हैं यानि की 1 साल में आपको दो Semester के एग्जाम देने होते है और दोनों बार आपको पैसे देने होते है यदि आप किसी Government College में एडमिशन लिए हो तो आपको हर 1 सेमेस्टर में करीब 12000 से 15000 तक देने होंगे और यही यदि आप किसी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेते हो तो आपको इससे कई गुना जाएदा पैसे देने होंगे तो यदि आप Government College में है तो आपको 1 साल में लगभग 35000 तक लग जायेगा।

सभी कोई का अलग अलग सपना होता है की हमें बड़ा होकर कुछ बड़ा बनना है जिसमे डॉक्टर, इंजीनियर और सरकारी अधिकारी भी होते है और कुछ लोगों का सपना होता है कानून के क्षेत्र अपना कॅरिएर बनाना तो आपको सुरु से ही मेहनत करनी होगी वैसे में मेहनत सभी चीज में करनी पड़ती है इसमें आपको मेहनत इस लिए करनी है क्यूंकि “LLB” में एडमिशन लेने के लिए आपको पहले Entrance Exam देना होगा तभी आपको Government College दिया जायेगा।

और आपको ये भी धायण में रखना है की “LLB” की दो अलग अलग साल की कोर्स होती है एक 3 साल की कोर्स होती है और दूसरा 5 साल की कोर्स होती है यदि आप 12 के बाद डाइरेक्ट 5 साल का LLB कोर्स करते है तो आपके लिए अच्छा रहेगा क्यूंकि 5 साल में आपको “LLB” के साथ ‘‘BA” की भी पढाई पढ़ सकते है ये आप पे डिपेंड करता है और यदि आप 3 साल का कोर्स करते हो तो आपको ग्रेजुएशन पूरी करनी होगी जिससे आपको पूरा 6 साल का समय लग जायेगा तो बेहतर यही होगा की आप 5 साल का कोर्स को चुने।

1 साल इंसान के लिए बहुत ही जाएदा महत्वपूर्ण है इसी लिए आप इस्पे थोड़ा अच्छे से सोच लें की आपको कितने साल का कोर्स करना है वैसे यदि आप 12th का एग्जाम दे चुके है या 12th में है तो आपको 5 साल का ही कोर्स करना चाहिए।

Private college me LLB ki fees kitna hoti hai

जैसा की हम आपको सुरु से बता रहें है की प्राइवेट कॉलेज में पैसे थोड़े अधिक लिया जाता है यदि आप प्राइवेट कॉलेज में पढ़ना चाहते है तो आपको हर साल लगभग 50,000 से लेकर 70,000 तक खर्च हो जायेंगे क्यूंकि प्राइवेट कॉलेज में इतने पैसे लग जाते है वैसे बहुत सारे अलग अलग कॉलेज होतें है जिनमे अलग अलग फीस देनी होती है लेकिन एक आंकड़ा के तोर पे जाने तो कोई भी प्राइवेट कॉलेज में आपको 50,000 तक खर्च करने ही होंगे।

यदि आप 12th के बाद Entrance Exam किल्यर कर सकते हैं तो आप फ्रॉम जरूर applay करें इससे होगा ये की आपको सरकारी कॉलेज दिया जायेगा जिसमें आपका खर्च कम होगा और यदि आप Exam किल्यर नहीं कर पाते है तो आप प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन ले सकते है लेकिन जँहा तक fees की बात है आपको कोसिस करना है की सरकारी कॉलेज में ही एडमिशन लें यदि आपके पास अच्छा खासा पैसा खर्च करने की छमता है तो आप प्राइवेट कॉलेज चुन सकते है और fees सभी कॉलेज में अलग अलग होती है।

Most Read:- Beautician course kaise kare | ब्यूटिशियन क्या है कैसे बने

Conclusion

अभी हम आपको LLB ki fees kitni hai इसके बारे में बताया है और goverment college ki fees kitni hai?, और Private college me LLB ki fees kitni hoti hai? ये सब भी बताया है यदि आपको ये जानकारी अच्छा लगा होगा तो इसे अपने उन दोस्तों को भेजें जो वकील बनना चाहते है

वकील बनने से समाज में काफी जाएदा इज्जत और सम्मान दिया जाता है क्यूंकि वकील बनने के बाद आपको जुर्म के खिलाफ लड़ने का डिग्री मिल जाता है और यदि आपको वकील बनना है तो वकील कैसे बने पूरी जानकरी हिंदी में ये पुरे विस्तार से बढ़ें उसके बाद आपको बहुत ही अच्छे से समझ में आ जायेगा की वकील कैसे बनते है

धनवाद.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here