Email ka Avishkar Kisne kiya | ईमेल का अविष्कार किसने किया

Email की सुविधा हमें Smart Phone और कंप्यूटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक में देखने को मिलती है। आज के समय में हर ओ वेक्ति Email का इस्तेमाल कर रहा है जिसके पास Smart Phone है। तो यदि आपका सवाल Email ka Avishkar Kisne kiya यह है तो आपको यह लेख पढ़नी चाहिए

इस लेख के अंदर आप जानोगे की Email Kya Hai और Email Ka Avishkar Kisne Kiya Tha या Email ka Avishkar Kab Hua यही सब सवालों का जवाब आपको निचे दिया जायेगा

पहले के समय में डाक भेजा जाता है Postman के द्वारा जबकी अब के समय में ईमेल किया जाता है। अपने स्मार्ट फ़ोन या कंप्यूटर के माधियम से जो कुछ ही सेकंड में उस वेक्ति के पास पहुँच जाती है जिसके पास वह भेजना चाहता हो।

Email ka Avishkar Kisne kiya

इसीलिए शायद यह सवाल किसी के मन में चल रही होगी की आखिर इतने लम्बे समय में जाने वाली Post मात्र कुछ ही सेकंड में कैसे चल जाती है या ईमेल के आविष्कारक कौन है (Email ki Khoj Kisne ki) तो निचे लेख में इसका जवाब दिया गया है

ईमेल क्या है? (What Is Email)

ईमेल एक ऐसी साधन है जिसके द्वारा हम किसी को भी कम समय में पत्र या संदेश भेज सकते है जिसके लिए हमारे पास एक फ़ोन या कम्प्यूटर होनी चाहिए क्यूंकि यह एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जिसके माध्यम से हम किसी के पास भी Email कर सकते है

ईमेल की खास बात तो ये है की इसके द्वारा आप केवल पत्र ही नहीं बल्कि फोटो, डॉक्यूमेंट्स, फाइल वगेरा भी भेज सकते है और इसी से Receive भी कर सकते हो।

जब Email को Frist Time इस्तेमाल में लाया गया था तो Email भेजने वाले और Email प्राप्त करने वाले को ऑनलाइन रहना होता था जब की अभी के समय में जो भेजता है उसी के ऑनलाइन होने से काम चल जाता है

इसी की वजह से आज के समय में हर एक जगह ईमेल का इस्तेमल होने लगा है चाहे वह कोई भी जगह हो Email का इस्तेमल होता ही है। आपको यह भी पता होगा की किसी को भी Email करने के लिए उसकी Email Address आपके पास होना चाहिए तभी आप उसे Email कर सकते हो।

ईमेल की खोज किसने की (Email ka Avishkar Kisne kiya)

Email की खोज सबसे पहले Ray Tomlinson नाम के वेक्ति ने की इन्ही के दुवारा Frist Email Send की गई थी तो यदि हम जाने की ईमेल का अविष्कारक कौन है तो इसका जवाब Ray Tomlinson ही होगा

लेकिन Email का फाउंडर भारत का वेक्ति है जिनका नाम शिवा अय्यादुरई है ऐसा इसलिए हुआ था क्यूंकि 1978 में शिवा अय्यादुरई ने कम्प्यूटर प्रोग्राम करके सॉफ्टवेयर में Copyright डाल दिया जिसमें बहुत से फीचर्स देखने को मिली इसी की वजह से शिवा अय्यादुरई को Email का Founder बना दिया गया

Email Ka Avishkar Kahan hua tha

Email की अविष्कार अमेरिका देश में हुई थी जिसे 1978 में भारत के शिवा अय्यादुरई नाम के एक वेक्ति ने की थी और Email को अमेरिका गवर्मेंट की तरफ से अधिकारिक मान्यता 30 August को दी गई थी

यदि हम यह जाने की Email की खोज किस देश ने की तो इसका जवाब भारत हो सकता है क्यूंकि Email को जिसने बनाया है वह भारतीय थे यानी उनका जनम भारत में हुवा था। दूसरे तरफ से जाने तो अमेरिका भी हो सकता है क्यूंकि Email को अमेरिका में डेवलप किया गया था

यदि हम बात करें की Email ki Khoj kyu Hui तो आपको यह मेने ऊपर भी बताया है की इसे हम Speed Post भी कह सकते है क्यूंकि यह Speed Post से भी काफी जाएदा Speed है यदि आपको किसी अन्य जगह कोई Documents भेजनी है तो उसे आप कुछ ही पल में भेज सकते है

इसके लिए आपको इंतज़ार नहीं करना होता। जब Email की सुविधा हमारे पास नहीं थी तो हमें किसी भी Post को देखने के लिए कई दिनों तक इंतज़ार करना होता था जबकी अब के समय में बस कुछ पल का इंतज़ार करना होता है। जिससे हमारा जायदातर समय बच जाता है। आपने यह देखा होगा की अब के समय में यदि किसी तरह की कोई Paper Documents होती है वह Email कर दिया जाता है जिसे हम किसी भी नज़दीकी प्रज्ञा केंद्र से निकलवा सकते है।

Email Se Ham Kya Kya Bhej Sakte Hain

ईमेल से हम हर ओ Documents भेज सकते है जिसकी हमें जरूरत होती हो इसके इलावा Text, Images, Files और बहुतों तरह की Documents हम Email के द्वारा भेज सकते है।

Email ID बनाना क्यों जरुरी है

Email ID बनाना जरुरी इस लिए होता है क्यूंकि यदि हम इंटरनेट का इस्तेमाल करते है तो उसकी सुविधाओं को पाने के लिए हमें Email ID की जरूरत होती है क्यूंकि इंटरनेट बिना आपके पहचान की कुछ भी एक्सेस नहीं करने दे सकती आपको पहले इंटरनेट को अपना डिटेल देना होता है जैसे Phone Number, Address और Name ये सभी आपको इंटरनेट को बतानी होती है

तभी आप इंटरनेट पे मिलने वाली सुविधाओं का उपयोग कर सकते है जैसे आपको कंही Email भेजना है या कंही से Email प्राप्त करनी है तो उसके लिए आपको अपना Email उस इंसान को देने होगा जिससे आप Documents मंगवाना चाहते हो या आपको उस इंसान की Email Address लेनी होगी जिस इंसान के पास आप डॉक्यूमेंट्स भेजना चाहते हो

इसके इलावा Email ID इस लिए भी बनान जरुरी है क्यूंकि Email Google की प्रोडक्ट है तो Google की जितनी सारी प्रोडक्ट है सभी में Email की जरूरत पड़ती है उसमें Login होने के लिए उद्धरण के लिए आपको Google Drive का Use करना है तो इसके लिए उसमें आपकी ID होनी चाहिए तभी वह आपकी डॉक्यूमेंट्स Save करके रख सकता है

यानी Google की किसी भी Product का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक Email ID होनी चाहिए। तो यदि आप Google की सारी सुविधाएं पानी चाहते है तो आपके पास Gmail ID होना जरुरी है। खेर ये आज के समय में हर वेक्ति के पास होती है।

Conclusion

इस लेख में आपने यह जाना है की Email Kya Hai और Email Ka Avishkar Kisne Kiya Tha या Email ka Avishkar Kab Hua तो यदि आपने इस लेख को धायण से पढ़ा होगा तो अब आपको यह जानकारी मिल गई होगी की Email Ka Avishkar Kisne Kiya Tha क्यूंकि हमने इस लेख में Email ka Avishkar Kab Hua इसे हमने डिटेल रूप में जाने हैं

यदि आप एक Student हैं और ऐसी ऐसी और भी Article पढ़ने में इंट्रेस्ट रखते है तो इस Site को आप अपने फ़ोन या Laptop में Bookmark करके रख सकते है इससे आपका जब भी मन हो तो आप हमारे दुवारा लिखी गई Articles पढ़ सकते है या आप Google में डाइरेक्ट Ragyan.com सर्च भी कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here