BCA Ke Baad Government Job | बीसीए के बाद गवर्नमेंट जॉब

आज हम इस Article में जानने वाले हैं कि BCA Ke Baad Government Job और इसी के साथ आपको हम और भी Important Information BCA कोर्स से जुड़ी विस्तार से बताने वाले हैं, यदि आप अपनी पढाई में Computer Application के क्षेत्र में अपनी बैचलर डिग्री हासिल करना चाहते हैं तो आपके लिए BCA कोर्स करना एक अच्छा कोर्स माना जा सकता है

और अगर आप BCA कोर्स करने के बाद Government Job पाने की इच्छा रखते हैं तो आप BCA के बाद कई गवर्नमेंट जॉब के लिए Apply कर सकते हैं आपको हम इस आर्टिकल में BCA Karne ke Bad Government job के बारे में बताने वाले हैं।

BCA Ke Baad Government Job

यदि आप भी यह जानना चाहते हैं की BCA Ke Baad Government Job in hindi (which job is best for bca students) तो ऐसे में आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पूरा अवश्य पढ़ें जिससे कि आपको हमारे द्वारा दिया हुआ सभी जानकारी अच्छे से मिल सके।

BCA Course Kya Hai (What Is BCA Course)

अगर आप Class 12th पास हो चुके हैं तो आप BCA कोर्स कर सकते हैं। BCA एक 3 साल का अंडर ग्रेजुएशन कोर्स है जिसे करने के बाद आपको कंप्यूटर एप्लीकेशन के बारे में अधिकांश जानकारी दी जाती है।

BCA एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है, BCA का Full Form – Bachelor Of Computer Application होता है इस कोर्स के अंतर्गत आपको सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स एवं कंप्यूटर साइंस के बारे में अध्धयन कराया जाता है आप BCA कोर्स करने के बाद Computer Applications के क्षेत्र में गहन अध्धयन कर लेते हैं और साथ ही में आपको Computer बारे में बहुत सी जानकारी पता हो जाती है।

बीसीए के बाद गवर्नमेंट जॉब (BCA Ke Baad Government Job)

BCA के बाद आपको बहुत से Government Job करने के अवसर मिलते हैं। जैसा कि आपको मैंने ऊपर बताया था कि BCA एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है तो आप इस कोर्स को करने के बाद ग्रेजुएट कहलाते हैं। और सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष ग्रेजुएट कम्पलीट किये हुए छात्रों के लिए Vacancy निकाली जाती है तो आप उसमें आवेदन कर सकते हैं।

और उसके अलावा भी कुछ टेक्निकल Government Job होते हैं जिसमें कंप्यूटर कोर्स की डिमांड की जाती है आप उस Job में भी BCA कोर्स करने के बाद अप्लाई कर सकते हैं आपको आगे हम After BCA Government Job के बारे में बताये हैं जिसे आप पढ़ कर समझ सकते हैं।

  • Bank Department
  • Railway
  • SSC (Staff Selection Commission)
  • Income Tax Department
  • Civil Service
  • Agriculture department
  • Revenue department
  • Defense field
  • Police department
  • Etc.

आपको ऊपर अलग अलग Government Jobs के बारे में बताये हैं जिसमें आप After BCA आवेदन कर उनकी Exams, Interview आदि Pass करके एक अच्छा Government Job प्राप्त कर सकते हैं और साथ ही अपनी कॅरियर में अच्छी Salary भी कमा सकते हैं।

चलिए फ्रेंड्स अब आपको हम ऊपर बताये हुए Governments Jobs के बारे में एक एक करके डिटेल रूप से बताते हैं।

Must Read:- BCA Kitne Saal ki Hoti hai 

Bank Department (After BCA Course) –

बहुत से छात्र जिन्हें बैंकिंग के फील्ड में अपनी कॅरियर बनाना होता है वे BCA कोर्स पूरा करके बैंकिंग के फील्ड में जा सकते हैं। BCA कोर्स पूरा करने के बाद आप Bank में क्लर्क, Bank PO, Data Entry Operator, Bank Manager आदि बन सकते हैं।

Banking के फील्ड में Job हासिल करने के लिए आपको IBPS द्वारा प्रत्येक वर्ष बैंकिंग के क्षेत्र में अलग अलग पद की Vacancy निकाली जाती है जैसे कि – Bank PO, Bank Clerk, Data Entry Operator Etc. आप चाहें तो BCA के बाद ऑनलाइन अप्लाई करके Bank की एग्जाम दे सकते हैं।

बैंक की एग्जाम देने के बाद आप यदि सफलतापूर्वक किसी एक पद कि एग्जाम उत्तीर्ण कर लेते हैं तो आप बैंकिंग के क्षेत्र में Job प्राप्त कर सकते हैं और अपनी कॅरियर में एक बेहतर प्लेसमेंट पा सकते हैं।

Railway (After BCA Course) –

आप BCA कोर्स करने के बाद इंडियन रेलवे में भी Job कर सकते हैं। यदि आप Graduated हैं तो आप रेलवे में जॉब के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं अगर आप BCA कोर्स कर लेते हैं तो आप रेलवे के अंतर्गत Railway Station Master, TC, Traffic Apprentice, Junior Account Assistant Cum Typist इत्यादि प्रकार के ग्रेजुएट लेवल पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन के बाद आपको Exams देने होते हैं और एग्जाम में Pass होने के बाद Interview, Document Verifications के माध्यम से आप रेलवे में डिफ़रेंट डिफ़रेंट पोस्ट के लिए Job हासिल के सकते हैं। पर ध्यान रहे कि अलग अलग Post के अनुसार रेलवे द्वारा आपको कुछ योग्यताएँ अलग अलग माँगी जा सकती है।

SSC (Staff Selection Commission) After BCA Course –

BCA कोर्स के बाद गवर्नमेंट जॉब में आप SSC की फील्ड में भी अपनी Job ले सकते हैं। परंतु दोस्तों एसएससी के क्षेत्र में आपको कॉम्पिटिशन बहुत ही अधिक तौर पर फेस करनी पड़ सकती है इसीलिए यदि आप SSC की तरफ जाने में इंट्रेस्ट रखते हैं तो उसके लिए आपको मेहनत अच्छे से करने की आवश्यकता होती है तभी आप इसकी exams पास करके SSC के अंतर्गत जॉब हासिल कर सकते हैं।

एसएससी के अंतर्गत आप SSC CGL, CHSL, Stenographer आदि अलग अलग पद पर BCA के बाद आवेदन कर सकते हैं। SSC एग्जाम एक सेंट्रल लेवल की एग्जाम है इसकी वेकेंसी प्रत्येक वर्ष निकाली जाती है।

Income Tax Department (After BCA Course) –

यदि बात की जाए BCA के बाद बेस्ट Jobs की तो Income Tax Department आपके लिए बेस्ट जॉब्स में से एक हो सकता है। यह क्षेत्र अभी के समय में बहुत ही परिचिलित कॅरियर है।

Income Tax Department में आप Income Tax Assistant, Income Tax Inspector, Income Tax Officer जैसे पद पर आप Job कर सकते हैं।

Must Read:- BCA Ki Fees Kitni Hoti Hai 

Civil Service (After BCA Course) –

अगर आप BCA के बाद गवर्नमेंट जॉब पाना चाहते हैं तो आप सिविल सर्विस की एग्जाम दे सकते हैं। सिविल सर्विस की एग्जाम के लिए आपको सिर्फ ग्रेजुएशन पास होने चाहिए उसके बाद आप इसकी एग्जाम दे सकते हैं।

इसीलिए फ्रेंड्स आप BCA कोर्स कम्प्लीट करके भी अपनी कॅरियर में सिविल सर्विस में जा सकते हैं और एक अच्छा जॉब प्राप्त कर सकते हैं। सिविल सर्विस के अंतर्गत आईएएस ऑफिसर, आईपीएस, IRS, आईएफएस जॉब प्राप्त कर सकते हैं लेकिन फ्रेंड्स सिविल सर्विस की एग्जाम बहुत ही कठिन एग्जाम होती है आप अगर मेहनत से पढाई किये होंगे तभी आप इस क्षेत्र में सफल हो सकते हैं।

Agriculture Department (After BCA Course) –

Agriculture Department After BCA एक बहुत ही अच्छा Job Option आपके लिए हो सकता है। एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के अंदर Non Technicle एवं Technicle दोनों ही तरह के पोस्ट मौजूद होते हैं। आप चाहें तो अपनी कॅरियर में एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट की फील्ड में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Agriculture Department में कई अलग अलग तरह के फ़ील्ड्स होते हैं जिसमें प्रत्येक वर्ष आवेदन किये जाते हैं। आप उसमें आवेदन करके exams उत्तीर्ण करके Agriculture Department में जॉब कर सकते हैं।

Revenue department (After BCA Course) –

जो Students अपनी कॅरियर में BCA के बाद गवर्नमेंट जॉब की तलाश में होते हैं उनके लिए एक बेस्ट ऑप्शन में Revenue department हो सकता है।

Revenue department के अंतर्गत आप असिस्टेंट, क्लर्क, डेटा एंट्री ऑपरेटर आदि अलग अलग पदों (Post) के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Defense field (After BCA Course) –

BCA के बाद आप चाहें तो Defense Field में भी अपनी कॅरियर बना सकते हैं डिफेंस फील्ड के अंतर्गत वायु सेना, नेवी सेना, इंडियन आर्मी जैसे पद पर आप जा सकते हैं।

After BCA डिफेंस फील्ड भी आपके लिए गवर्नमेंट जॉब की बेस्ट जॉब हो सकती है आप चाहें तो BCA कोर्स करने के बाद डिफेंस फील्ड में जा सकते हैं।

Police Department (After BCA Course) –

आप BCA कोर्स करनेके बाद Police Department में भी अपनी कॅरियर बना सकते हैं। पुलिस डिपार्टमेंट में बहुत से अलग अलग पद शामिल हैं जैसे की Sub Inspector, Constable, Inspector इत्यादि।

जिस भी पुलिस डिपार्टमेंट में ग्रेजुएशन पास योग्यता माँगी जाती है तो आप BCA के बाद उसमें अपना आवेदन कर सकते हैं यह क्षेत्र भी गवर्नमेंट जॉब में एक अच्छा Career Scope आपको प्रोवाइड कराता है।

Must Read:- BCA ke Baad Kya Kare 

Conclusion

आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये विस्तार से बताये हैं कि BCA Ke Baad Government Job जो छात्र अपनी कॅरियर में BCA कोर्स कर चुके होते हैं वे ऊपर बताये हुए Government Jobs में आवेदन कर सकते हैं और एक अच्छा कॅरियर बना सकते हैं।

जो छात्र BCA Course करने के बाद गवर्नमेंट जॉब के बारे में जानना चाहते हैं तो वैसे छात्रों को हमने इस आर्टिकल में बहुत ही विस्तार से बताई है की BCA के बाद कौन कौन सी जॉब हैं जिसे हम कर सकते है। हमें उम्मीद है कि bca ke baad government job in hindi पूरी डिटेल में बताने का प्रयास किये हैं और हमें आशा है कि आपको हमारे द्वारा दी हुई सभी जानकारी अच्छे से जरूर समझ में आई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here