योग टीचर (Yoga teacher) क्या है कैसे बने पूरी जानकारी

दोस्तों आपको भी बहुत इंट्रेस्ट होगा की आखिर ये Yoga teacher बन्ते कैसे है क्यूंकि पुरे विस्तार के साथ आप इस ARTIKAL में Yoga teacher के बारे में जानने वाले है की Yoga teacher बनने के लिए क्या छमता (Charity) चाहिए एक Yoga teacher बनने के लिए

दोस्तों ये बहुत दुःख की बात है की अभी के समय के वेक्ति जायदा Healthy नहीं रह पते है जिसके कारण उनके age घटने की संभावना Chance होती है जो पहले ज़माने के लोग होते थे तो 85 से 90 साल तक सवाथ (Healthy) रहते थे लेकिन अभी के समय में 70 से 75 होते होते पूरा के पूरा बूढ़े हो जाते है जो की हमारे लिए बिलकुल अच्छा नहीं है इसी लिए हमें अपने आप पे काफी ध्यान देने की आव्सय्कता  need है और साथ ही अपने परिवार family का भी.

जैसा की आपको पता होगा की योगा करने से हमारे सरीर body में काफी अच्छा प्रभाव पड़ता है और अगर हम सुभे उठ करके योगा Yoga कर लेते है तो हमरा पूरा दिन मनोरंजन के साथ गुजरता है ऐसा इसलिए होता है क्यूंकि सुबह को योग करने से माइंड frish रहता है और हमारे बच्चों को योगा की जानकारी और सीखने के लिए एक Yoga teacher की जरूरत पड़ती है.

और वैसे भी हमारे गांव village या सेहर में कोई न कोई योगा सिखने वाला चाहिए अगर हम अच्छी योगा सिखने के लिए हम किसी गुरु के पास जाते है तो उसकी ट्रेनिंग Training भी मजबूत होनी चाहिए ताकि ओ आपको एक लबदायक योगा सीखा सके इसी लिए मैं बताया हूँ की Yoga teacher बनने के लिए क्या करना पड़ता है.

क्या क्या है (What is what)

योगा टीचर बनने के लिए क्या करे (What to do to become a yoga teacher.)
योगा टीचर बनने की योग्यता क्या होनी चाहिए (What should be the qualification to become a yoga teacher.)
योगा टीचर बनने की ओप्पोर्तुनिटी कहा पे है (Where is the opportunity to become a yoga teacher.)

योगा टीचर (Yoga Teacher) क्या है कैसे बने पूरी जानकारी
pixaby

योगा क्या है (What is yoga)

योगा एक ऐसा कार्य जिसे करके हम अपने दिन को सूंदर Beautiful बना सकते है यानि की अपने सरीर और दिमाग Brain को पूरा दिन भर frish रख सकते है और वैसे भी ये जो yoga है ओ हमे प्राचीन संस्कृति के द्वारा दिया गया है एक समान भासा में कहा जाये तो yoga सरीर को सवस्थ रखने के लिए किया जाता है और हमारे देश में 21june को योगा दिवस (Yoga day) भी मन्या जाता है जो की डब्लूएचओ (WHO) दुवारा date रखा गया है और 2015 से ही पुरे दुनिया में 21june को योगा दिवस मनाया जाता है.

योगा टीचर बनने के लिए क्या करे (What to do to become a yoga teacher)

सबसे पहले आपको किसी अच्छे college से (B.ed) की degry लेनी है उसके बाद आपको yoga की किसी भासा होती है उसको पता करना है और कोई भी बड़े से बड़े योगा को छोटे तरीके से समझना आना चाहिए और बड़े yoga छोटे तरीकेसे कैसे होता है ये सब जानना होगा और आपके अंदर एक अलग सोक होना चहिये बेहतरीन योगा करने की तो लगभग आपको ये सभी चीजें सीखना होगा तभी yoga teacher बन सकते है.

ये सभी कोर्स में किसी एक को आपको करना होगा

  • BA(yoga.)
  • B. Ed(yoga.)
  • Bachelor of Naturopathy and yoga science.
  • ​M.A (yoga.)
  • ​diploma in yoga.
  • PG diploma in yoga education.

ये सब किसी भी कोर्स में admition लेने के लिए आपको किसी भी college से गेरजुवेशन Gerujation में 50% मार्क्स लेन ही होंगे और बात करे शारीरिक सिक्छा की तो आपको इसमें कम से कम 45% लेन ही होंगे तभी आप ये सभी कोर्स में किसी एक को कर सकते है.

योगा टीचर बनने के क्या क्या फायदे है  What are the benefits of becoming a yoga teacher)

सबसे पहले ये जान लें की आप एक योगा टीचर बन के एक अच्छी जॉब के साथ पैसा कमा सकते है और इसके साथ आपकी सरीर भी काफी मजबूत होगी और आपको आपके सरीर से रिलेटेड जल्दी कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी क्यूंकि इसका काम ही योगा करना और सीखना होता.

और ये आपके सरीर की आयु को भी पढ़ता है.
आपके में पे आपका कंट्रोल करवाता है.
आपको दूसरे कामो के बजाए इस काम में आराम मिलता है.
और आपको अंदर से मजबूत तथा ताकत मिलता है.

आप चाहे तो किसी भी school या college में गेम के तोर पर योगा सीखा सकते है क्यूंकि आज कल governmental एंव Private school में  सरे बच्चे पढ़ाई करते है जिन्हे सवाथ रहने के लिए yoga teacher रखने की जरूरत पड़ती है तो आप वहां भी Apply कर सकते है और आप अपने हिसाब से school या college में एप्लाई कर सकते है.

और वैसे भी हमरे देस में बहुत सरे ऐसे school,college है जिसमे yoga teacher की मांग है.

YOU MAY ALSO LIKE!

योगा टीचर की सेलरी कितनी है (How much is the yoga teacher’s salary)

अगर आप चाहे की किसी भी schhol में योगा ना सिखाएं और अपना एक खुद का एक yoga college खोने तो ये भी बहुत बढ़इँया आइडिया है आप इससे भी काफी अच्छे पैसे कमा सकते है और अगर आप चाहते है की कोई government school सिख्या जाये तो ये भी सही है क्यूंकि इसमें भी आप 33000 हजार हर महीने कमा सकते है लेकिन अगर आप Private school या college में योगा सीखते हो तो इसमें आपको थोड़े कम पैसे दिए जाते है.

और अगर आप किसी के अंदर में रह करके योगा सीखना चाहते है तो इसके लिए आपको कोई बड़े से सहर में बहुत सरे क्लास्से टूशन मिल जायेंगे जिसमे आप योगा सीखा कर पैसे कमा पयेंगे.

योग टीचर बनने की तयारी कैसे करे (How to prepare to become a yoga teacher.)

दोस्तों सबसे पहले आपको योग की सारी Training को जानना होगा और जानने के लिए कोई अच्छी college में पढ़ाई करनी होगी और पढ़ने के साथ आपको योग की Training भी दी जाती है और यदि आपको realy में yoga teacher बना है तो अच्छे से Training लेना होगा और पूरा अतिमे सिर्फ योग पे ही बिताना होगा इससे आप बहुत जल्दी ही सिख जाओ गे योग के बारे में.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here