ITI Karne Ke Baad Salary Kitni Hoti Hai | आईटीआई सैलरी

क्या आप भी अपनी कॅरियर में ITI करने की चाह रखते हैं यदि हाँ तो आपको हमारा आज का यह आर्टिकल अवश्य ही पढना चाहिए क्यूंकि आज हम जानने वाले हैं कि ITI Karne Ke Baad Salary Kitni Hoti Hai और इसी के साथ ITI Kya hai, ITI Kon kr Sakta hai, ITI आप कौन कौन से फील्ड से कर सकते हैं यह सारी जानकारी आपको हम इस आर्टिकल में बताएंगे।

ITI Karne Ke Baad Salary Kitni Hoti Hai

यदि आप अपनी कॅरियर में जूनियर इंजीनियर के पद पर जॉब हासिल करना चाहते हैं तो इस स्थिति में ITI आपके लिए सबसे अच्छी प्लेटफार्म यानी कि कोर्स हो सकती है। ITI करने के बाद आपको अच्चे से अच्छे कंपनीज जूनियर इंजीनियर पद के लिए आपको हायर कर सकती है। और यदि आप उन कंपनीज में अपना Work स्टार्ट कर देते हैं तो आप काफी अच्छी सैलरी के साथ साथ अच्छी एक्सपीरिएंस भी प्राप्त कर सकते हैं। चलिए सबसे पहले हम जान लेते है कि ITI Kya hai और उसके बाद इसकी सैलरी के बारे में आपको हम बताएंगे।

आईटीआई क्या है (What Is ITI)

ITI जिसका Full Form – Industrial Training Institute होता है जिसे हिंदी भाषा मे औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान भी कहा जाता है। ये कोर्स 6 महीने से 2 साल में कम्पलीट होने वाला कोर्स है।

ITI इंजीनियरिंग कोर्स के रूप में मानी जाती है जो कि हमारे भारत देश मे बहुत ही प्रचिलित कोर्स में से एक है इस कोर्स को प्रत्येक वर्ष भारत मे लाखों छात्र/छात्रा करते हैं इस कोर्स को करने के बाद आप इंजीनियरिंग फील्ड में काफी नॉलेज प्राप्त कर सकते हैं। तो दोस्तों यदि आप इस कोर्स में रुचि रखते है तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं तो चलिए अब हम आगे जान लेते हैं कि ITI Karne Ke Baad Salary Kitni Hoti hai

ITI Karne Ke Baad Salary Kitni Hoti hai

ITI एक कोर्स है जिसे करने के बाद आपको सैलरी नहीं दी जाती है आप ITI करने के बाद यदि कोई कंपनी में जूनियर इंजीनियर के पद पर यदि जॉब करते हैं तो आपको ITI करने के बाद वहां सैलरी प्रोवाइड की जाती है। ITI कोर्स को करने के बाद आपकी सैलरी 2 चीजों पर निर्भर करती है।

  1. आपकी Company पे
  2. आप कौन से फील्ड से ITI किये हैं।

ITI की सैलरी आपकी कंपनी पर डिपेंड होती है कि आप कौन सी कम्पनी में जॉब कर रहे हैं और उसके साथ ही आप कौन से फील्ड से ITI करते हैं इस पर भी ITI की सैलरी निर्भर करती है। फिर भी आपको हम एक अंदाज सैलरी के बारे में नीचे बताये हैं। ITI करने के बाद आप किसी कंपनी में जॉब कर रहे हैं तो वहाँ पर आपकी सुरूवाती सैलरी 10,000 से 15,000 रुपये प्रतिमहीने की हो सकती है।

जो कि अलग अलग ITI फील्ड्स के लिए अलग अलग हो सकती है। यदि आप अच्छे कंपनी में ITI के बाद जॉब करते हैं तो वहां आपकी सैलरी एक्सपीरिएंस के बाद बढ़कर 30,000 या उससे और अधिक भी हो सकती है। यह आपके कार्य पे भी निर्भर करती है।

दोस्तों अब आपके मन में एक सवाल आता होगा कि ITI आप कौन कौन से फील्ड से कर सकते हैं तो चलिए इस सवाल का जवाब भी आपको हम नीचे बताये हैं

Must Read:- ITI karne ke liye Yogyata kya Honi Chahiye 

ITI आप कौन कौन से फील्ड से कर सकते हैं

ITI कोर्स आप कई फील्ड से कर सकते हैं जिसमें आप अलग अलग स्तर पर जॉब पा सकते हैं। नीचे हमने आपको ITI Course करने के अलग अलग फ़ील्ड्स के बारे में बताये हैं जिन्हें आप पढ़कर समझ सकते हैं।

ITI Fields

  • Electrician (Popular)
  • Diesel Mechanic
  • Carpainter
  • ITI In Wireman
  • Commercial Art
  • Mechanics electronics
  • Pump Operator
  • Manufacturer Food Ware
  • Draughstman (Civil)
  • Foundry Man
  • Tools And Die Maker
  • Lather Goods Maker
  • Draughtsman (Mechanic)
  • Fitler
  • Machinist
  • Etc.

ऊपर बताए हुए अलग अलग फील्ड में आप ITI कोर्स को कर सकते हैं। ऊपर बताई गई ITI Courses में से सबसे Popular ITI कोर्स Electrician की कोर्स हैं जिसे बहुत से स्टूडेंट करते हैं। चलिए अब हम आगे जान लेते हैं कि ITI कौन कर सकता है?

ITI Kon Kr Sakta hai

ITI हर स्टूडेंट कर सकते हैं सिर्फ उन्हें कक्षा 10वीं Pass होनी चाहिए। यदि आप भी ITI Course करने की चाह रखते हैं तो आप कक्षा 10वीं के बाद इस कोर्स को करने के लिए पूरी तरह से एलिजिबल हो जाते हैं। ITI करने के बाद अच्छे से अच्छे पोस्ट पर जॉब हासिल कर सकते हैं। भारत मे कई ऐसे Institute या College हैं जहाँ से आप चाहो तो ITI करके अपनी कॅरियर में बेहतर प्लेसमेंट पा सकते हैं। आपको हम निचे India के कुछ Top ITI कोर्स कराने वाले इंस्टीटूट का Name आगे बताने वाले हैं जहां से आप इस कोर्स को आसानी से कर सकते हैं।

India Top Institute For ITI

  • Government Industrial Training Institute, Tiruchendur
  • ITI Pusa New Delhi
  • Govt Industrial Training Institute, Purulia
  • Government ITI College Gaziabad
  • Government ITI college Kanpur
  • Government ITI college lalganj Azamgarh
  • Sir CV Raman ITI. Dheerpur delhi.
  • Government ITI Railway Colony, Gorakhpur
  • Etc.

ऊपर बताये इंस्टीटूट से आप ITI कोर्स कर सकते हैं। और उसके बाद आप अच्छी कंपनी में जॉब हासिल कर सकते हैं। पर ये जरूरी नहीं कि आप ऊपर बताये ही Institute से ही ITI कर सकते हैं। यदि आप अपने निजी क्षेत्र के Colleges से ITI करना चाहते हैं तो आप वहां से भी इस कोर्स को कर सकते हैं। लेकिन दोस्तों आप जितने ही पॉपुलर इंस्टीटूट या कॉलेजेस से ITI करते हैं तो उतना ही अधिक आपको जॉब मिलने के चान्सेस होते हैं।

ITI Ki Fees Kitni hai 

यदि आपकी आर्थिक स्थिति उतनी बेहतर नहीं भी है तो भी आप ITI कोर्स कर सकते हैं क्यूंकि ये कोर्स करने के लिए आपको फीस बहुत ही कम Pay करनी होती है। ITI Course की फीस आपकी Colleges पर निर्भर करती है कि आप कौन से कॉलेज से इस कोर्स को करते हैं आपको हम नीचे Government College में ITI की फीस के बारे में बताने वाले हैं। और उसके बाद आपको Private College में ITI की फीस के बारे में बताने वाले हैं।

Must Read:- ITI Ke Liye Passing Marks kitna hona chahiye

Government College ITI Fees

यदि आप ITI कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो ITI की फीस गवर्नमेंट कॉलेज में 4000 से 8000 रुपये तक हो सकती है। जो कि अलग अलग गवर्नमेंट कॉलेज में कुछ अलग अलग ITI की फीस हो सकती है। हम आपको ऊपर ITI Course की एवरेज फीस के बारे में बताया है। चलिए अब प्राइवेट कॉलेज की ITI फीस के बारे में आपको हम बताते हैं।

Private College ITI Fees

यदि आप ITI कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से न करके Private College से करते हैं तो आपको गवर्नमेंट कॉलेज की तुलना में प्राइवेट कॉलेज में फीस कुछ ज्यादा Pay करनी पड़ सकती है। Private College में ITI कोर्स की फीस 8,000 से 15,000 Rupees तक हो सकती है। प्राइवेट कॉलेज में आपका एडमिशन आपकी कक्षा 10वीं या 12वीं के मार्कशीट के आधार पर होता है।

Must Read:- ITI Karne ke Fayde 

Conclusion

आज हमने आपको इस Article में बताया है कि ITI karne ke Baad Salary Kitni Hoti hai और इसके साथ ही आपको हमने इसी आर्टिकल में बताया है कि ITI Kya hai, ITI Kon kr Sakta hai, ITI आप कौन कौन से फील्ड से कर सकते हैं ITI ki Fees kitni hai इत्यादि। और हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी हुई जानकारी आपको अच्छे से समझ मे आई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here