Para Commando Banne ke liye kya kare | पैरा कमांडो बनने के लिए क्या करें?

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि Para Commando Kaise Ban Sakte Hai और Para Commando Kya Hai? इन सब सवालों के अलावा भी मैं आपको इस आर्टिकल में पारा कंमाडो से जुड़ी काफी सारी महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

क्या आप भी पैरा कमांडो बनने की सोच रहें हैं तो आपको आज मैं इसी के बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हूँ कि आप कैसे Para Commando बन सकते हैं। एक बात और मैं आपको बता दूं कि पैरा कंमाडो बनने के लिए आपको काफी कठिन परिस्थितियों से गुजरना होगा

पैरा कमांडो का मतलब होता है कि आपको पैरासूट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त होनी चाहिए और पारा कंमाडो की ट्रेनिंग में आपको सबसे पहले पैराशूट के द्वारा जम्प करने आदि की ट्रेनिग दी जाएगी जिसके बारे में हम आपको आगे पूरी विस्तार से बताये हैं।

Para Commando Banne ke liye kya kare

भारत देश के यह पैरा कमांडो पूरी दुनिया मे मशहूर कमांडो में से एक है क्योंकि पैरा कमांडो की ट्रेनिंग बहुत ही खतरनाक ट्रेनिग में से एक है। भारत के किसी भी क्षेत्र में यह पैरा कमांडो मौजूद है। दोस्तों हर देश मे अपना कोई न कोई स्पेशल फ़ोर्स होता है और भारत के स्पेशल फ़ोर्स में से एक Para Commando की फ़ोर्स है। सबसे पहले हम आपको Para Commando Kya Hai यह बताएंगे।

पैरा कमांडो क्या है (What is Para Commando)

दोस्तों भारत का यह सबसे मजबूत कमांडो में से एक है भारत मे 29 सितम्बर 2016 में हुई पाकिस्तानी हमले के दौरान भारत के कई जवान शहीद हो गए जिसके बदले में भारत के पैरा कमांडो ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक कर अपना शहीदों का बदला लिया। पैरा कमांडो दुनिया के सबसे Dangerous forces में से एक है।

Para Commando हमारे देश को बड़े बड़े हमले से बचाती है दोस्तों क्या आप भी एक पैरा कमांडो बनने की सोच रहे हैं तो हम आपको आगे यही बताने वाले हैं कि Para Commando Kaise Bane यानी कि Para Commando Banne ke liye kya kare एक पैरा कमांडो बनने के लिए आपको किन किन कठिनाई का सामना करना होता है आगे हम आपको पूरी विस्तार से बताये हैं।

पैरा कमांडो बनने के लिए क्या करें?

दोस्तों पैरा कमांडो का गठन 1 जुलाई 1966 ई को हुआ जिसके बाद से ही भारत के कई जवान पैरा कमांडो बनने की सोची बहुत जवान ट्रेनिंग के दौरान पास हुए तो वहीं बहुत से जवान फैल भी हुए। और मैं बता दूं कि आज के इस समय मे भारत के लगभग बहुत से जवान (Indian Army) पैरा कमांडो बनने के लिए आवेदन करते हैं

और यदि आप भी पैरा कमांडो बनना चाहते हैं और अपनी भारत देश की सेवा/सुरक्षा करना चाहते हैं तो आगे हम जानेंगे कि आप कैसे इस Para Commando के क्षेत्र में जा सकते हो। परंतु दोस्तों पैरा कमांडो बनने के लिए आप मेंटली एवं फिजिकली रूप से एकदम फिट होंगे तभी आपकी सेलेक्शन पैरा कंमांडो के क्षेत्र में हो सकती है और यदि आप फिजिकली रूप से फिट नहीं हैं तो आप इस पैरा कंमांडो के क्षेत्र में नहीं जा सकते हैं।

पैरा कमांडो बनने वाले उम्मीदवार के मन मे सबसे पहला सवाल आता है कि Para Commando बनने के लिए Education यानी पढ़ाई कितनी जरूरी है तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि आप 12वीं कक्षा पास किये हों तो आप आसानी से पैरा कमांडो बन सकते हो और यदि आप ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर चुके हो तो भी आप Para Commando बन सकते हो

लेकिन दोस्तों पैरा कमांडो बनना जितना आसान सोचने में है उससे कई गुना मुश्किल इसकी ट्रेनिंग मानी जाती है। क्योंकि दोस्तों आप अंदाजा लगा सकते हैं हर साल 100% उम्मीदवार में से लगभग 10% उम्मीदवार ही इस ट्रेनिंग में सफल हो पाते हैं और बाकी 90% उम्मीदवार में से कोई ट्रेनिंग छोड़ कर घर भाग जाता है तो कई उम्मीदवार ट्रेनिंग के दौरान ही फैल हो जाते हैं।

Must Read:- एनसीसी (ncc) क्या है Join कैसे करे पूरी जानकारी

पैरा कमांडो बनने के लिए Selection Process

तो मैं आपको बता दूं कि Para Commando बनने के लिए हर उम्मीदवार के पास 2 Option मौजूद होते हैं –

  • Direct Requirement
  • Indian Army

आप इन दो ऑप्शन में से किसी भी ऑप्शन से पैरा कंमांडो बन सकते हो सबसे पहले हम आपको Direct Requirement सेलेक्शन प्रोसेस के बारे में बताते है

Direct Requirement:- Direct Requirement के द्वारा कोई भी जवान या उम्मीदवार को सिविल रैली द्वारा भर्ती किया जाता है यह सिविल रैली भारत के Bangalore राज्य यानी कि पैरा कमांडो ट्रेनिंग सेंटर पर प्रत्येक वर्ष यह रैली निकलती है

और वहाँ पे आप पैरा कमांडो के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन दोस्तों आवेदन करते वक्त आपको Paratroopers (छाताधारी सेना का एक सैनिक) होना जरूरी होता है क्योंकि यदि आपकी Para Commando में सेलेक्शन हो जाती है तो उसके बाद आपको ट्रेनिंग से गुजरना होता है और यदि आप उस ट्रेनिंग में सफल हुए तो ही आप Para Commando बन सकते हो। पैरा कमांडो बनने के बाद भी आपको काफी Training दी जाती है।

Indian Army:- Indian Army के द्वारा यानी कि यदि कोई उम्मीदवार Indian army में है और वह Para Commando बनना चाहता है तो वह जवान अपनी रेजिमेंट के कमांडर से Recommendation पत्र लिखवाना होता है Indian Army के जवान वॉलेंटियर बनकर आवेदन कर सकते हैं।

और किसी भी रेजिमेंट के कमांडिंग Officer पैरा कमांडो की Training के लिए उन जवान या उम्मीदवार को चुनते हैं जो शारीरिक रूप एवं मानसिक रूप से पूरा स्वस्थ हो।

पैरा कंमांडो बनने के लिए आपका Paratoopers होना बहुत जरूरी होता है क्योंकि दोस्तों जब आप Para Commando की ट्रेनिग के लिए जाते हैं तो आपकी सबसे खतरनाक एवं मजबूत ट्रेनिंग में आपको पैराशूट खोलकर जम्प करना होता है पैराशूट से जम्प करने के दौरान आपको किस समय पैराशूट Open करना है यह बहुत जरूरी हो जाता है

क्योंकि यदि कोई जवान इस पैराशूट को खोलने में देरी या फिर जल्दबाजी करता है तो यह उसकी जिन्दगी के लिए काफी मुश्किल समय मे से एक हो सकता है। इसीलिए दोस्तों आप यदि पहले से Paratoopers होंगे तो आपको इसकी ट्रेनिंग में उतनी दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा।

यदि कोई जवान अथवा उम्मीदवार इस पैराशूट की ट्रेनिंग को पास कर लेता है तो उस जवान को आगे और ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है। चलिये दोस्तों आगे हम जान लेते हैं कि Para Commando की Training कैसे होती है।

Must Read:- CID OFFICER कैसे बने और योग्यता क्या होनी चहिए |

पैरा कमांडो की Training कैसे होती है?

दोस्तों यदि हम पैरा कमांडो की ट्रेनिग की बात करें तो यह ट्रेनिंग भारत में सबसे Dangerous ट्रेनिंग है जैसे कि नाम से ही आपको पता चलता है कि पैरा कमांडो यानी कि इसकी Training में सबसे अहम ट्रेनिंग है कि किसी भी जवान को Parattopers की कला आनी चाहिए क्योंकि Para Commando की ट्रेनिंग में आपको बहुत ऊँचे ऊँचे क्षेत्र से जम्प लगाकर पैराशूट खोलने की ट्रेनिंग दी जाती है।

पैरा कंमांडो Pratoopers की ट्रेनिंग 3 Months की होती है वहीं पैरा कंमांडो की Special Forces की ट्रेनिग 6 Months की होती है।

पैरा कमांडो की ट्रेनिंग में आपको 33000 फिट की ऊंचाई से 50 बार जम्प लगानी होती है और ऐसे में जवान को पैराशूट की काफी ट्रेनिंग होनी चाहिए ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवार के पास 2 पैराशूट होते हैं पहला पैराशूट का वज़न 5 kg तो वहीं दूसरे पैराशूट का वजन लगभग 15 kg तक होता है।

इस पैरा कमांडो ट्रेनिंग के दौरान मुश्किल एवं कठिन परिस्थितियों से गुजरने एवं अपने देश की रक्षा करने आदि बहुत सी प्रकार की Training दी जाती है। किसी भी पैरा कंमांडो को दिन में 3:00Am से 4:00Am तक सोकर उठ जाता है एवं उन Para Commando को रोजाना यानी प्रत्येक दिन उन्हें अपने शरीर पर 60kg से 65kg तक वजन को लेकर 20 Km की दूरी तक दौड़ना पड़ता है।

पैरा कमांडो के सुरूवाती 1 महीने के बाद उन्हें हथियार चलाने यानी Gun Fire की प्रैक्टिस करवाई जाती है और उम्मीदवार को काफी ट्रेनिंग दी जाती है। Para Commando को पानी मे तैरने की भी Training दी जाती है इसके लिए जवानों को आगरा के ट्रेनिंग स्कूल में प्रैक्टिस करवाई जाती है।

Para Commando को सबसे खतरनाक ट्रेनिंग में से एक इन कंमांडो को अंधेरे में भी दुश्मनों से लड़ने एवं उन्हें मार गिराने की ट्रेनिंग दी जाती है और Para Commando को पूरा अंधेरे में Firing की Technic सिखाई जाती है। Para Commando की Training पूरी होने के बाद काम के साथ-साथ भी Para Commando की ट्रेनिग करवाई जाती है और यह ट्रेनिंग लगभग साढ़े 3 सालों तक चलती है। और यह भारत के सबसे मजबूत Commando में से एक है।

अब आप जान ही गये होंगे कि भारत के ये Para Commando कितनी मुश्किलें का सामना कर Para Commando की इस मंज़िल को पा कर हमारे देश की सुरक्षा करते हैं। और आपको हमने ऊपर ही बताया था कि बहुत से Para Commando बनने के लिए आवेदन करते हैं और उनकी शारिरिक एवं मानशिक प्रशिक्षण के बाद उन्हें Para Commando के लिए भर्ती लिया जाता है

परंतु उसमे से 10% ही Para Commando की Training को पूरा कर पाते हैं बाकी 90% उम्मीदवार उस ट्रेनिंग को पास नहीं कर पाते हैं और ऐसे में यदि आपका सपना उन्हीं कुछ चुनिंदा जवानों में से है तो आप अभी से तैयारी में लग जाइये और हम आशा करते हैं कि आप इस पैरा कंमांडो (Para Commando) में जरूर सफल हो सकते हैं।

Must Read:- आर. ए. एस ऑफिसर (RAS Officer) क्या है कैसे बने पूरी जानकारी

Conclusion

दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा इस Article में दी हुई सभी जानकारी जैसे कि Para Commando बनने के लिए क्या करना होता है ? या Para Commando Banne ke liye kya kare एवं Para Commondo Kya Hai, Para Commando Training Kya hai आपको जरूर पसंद आई होगी।

यदि इसी तरह की आर्टिकल आपको पढ़नी है तो हमें कम्मेंट में बताये और इस वेबसाइट को विजिट करते है जिससे आपको हमारे दुवारा लिखी गई आर्टिकल मिल सके हमें उम्मीद है की यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here