M ed ke Baad kya kare | एमएड करने के बाद क्या करे

आज हम जानने वाले हैं की M ed ke Baad kya kare यदि आप अपने कॅरियर में M ED कर लिए हैं या M ED करना चाहते हैं और ऐसे में यदि आपके मन मे यह सवाल है कि M ED Ke Bad Kya Karen तो आज आपको हमारी यह Article जरूर पढ़नी चाहिए। ताकी आपको M ED Ke Bad Kya Karen अच्छे से समझ मे आ सके।

M ed ke Baad kya kare

M ED कोर्स करने के बाद आप बहुत से अलग अलग Job Profiles में जा सकते हैं और आप अपने कॅरियर में अच्छी मुकाम पा सकते हैं। M ED कोर्स भारत मे बहुत से स्टूडेंट्स करते हैं तो यदि आप भी M ED कोर्स किये हैं तो आगे आपके पास कॅरियर के बहुत से ऑप्शन मौजूद हैं जो कि आपको नीचे हम बताने वाले हैं।

एमएड करने के बाद क्या करे (M ED Ke Bad Kya Karen)

M ED कोर्स करने के बाद आप बहुत सी फील्ड में जॉब कर सकते हैं जैसे की

  • Professor
  • Researcher
  • Principal
  • As a Counsellor
  • Lecturer
  • Coaching Institute
  • Educational Entrepreneur
  • Free Lancer
  • Teacher Educator
  • Educational Planners
  • Curriculum Developer
  • Etc….

इत्यादि जॉब आप M ED कोर्स करने के बाद कर सकते हैं। तो अब आपको हम इन सभी में से मुख्य Job Profiles के बारे में अच्छे से डिटेल रूप से आगे बताने वाले हैं। जिसे पढ़कर आप समझ सकते हैं कि आप कौन कौन से क्षेत्र में M ED के बाद जॉब कर सकते हैं।

Must Read:- M ED Course Ki Fees Kitni Hoti Hai 

Professor

आप M ED की कोर्स करके प्रोफेसर बन सकते हैं, यह पद शिक्षक के सबसे उच्च पदों की गिनती में आता है। प्रोफेसर वो होते हैं जो College अथवा University के टीचर होते हैं। हर अलग अलग Professor एक Main सब्जेक्ट में स्पेशलिस्ट होते हैं।

Professor Class 11, 12 एवं Semester वाले छात्रों के टीचर होते हैं। जो कि Colleges में पढ़ाते हैं। प्रोफेसर बनने के लिए आपको पढाई बहुत ही अच्छे से करनी पड़ती है यदि आप मेहनत से पढ़ाई करते हैं तो तभी आप प्रोफेसर बन सकते हैं।

Professor की यदि Salary की बात की जाए तो इनकी सैलरी 57,000 प्रति माह की सुरुवती सैलरी होती है और जैसे ही आप कुछ सालों तक इस पद पर शिक्षक रहेंगे तो आगे आपकी सैलरी बढ़ कर 1 लाख Rupees प्रति महीने तक कि हो सकती है।

और यदि आप कोई बड़े College या Institute/University के प्रोफेसर हैं तो फिर आपकी सैलरी ऊपर बताई हुई सैलरी से भी अधिक हो जाती है। इसलिए दोस्तो यदि आप M ED कर चुके हैं तो आगे आपके लिये कॅरियर में Professor बहुत ही अच्छा कॅरियर हो सकता है। तो अब आपको हम अगले कॅरियर ऑप्शन के बारे में बताने वाले हैं।

Researcher

दोस्तों जिस भी एक Subject से आपने B ED एवं M ED कोर्स किये हैं तो आप उसी Subject से आगे आप Researcher भी बन सकते हैं। एक रिसर्चर वे होते हैं जो किसी एक सब्जेक्ट की Diply नॉलेज रखते हैं यानी कि वे कीसी एक खास सब्जेक्ट में प्रक्टिकल नॉलेज का ज्ञान रखते हैं और आगे उनपर रिसर्च करते हैं। रिसर्चर बनने के बाद आप अपनी कॅरियर को काफी हद तक उच्च स्तर तक ले जा सकते हैं।

Principal

यदि अपने पढाई करके M ED कोर्स कर लिए हैं तो इस स्थिति में आप आगे अपनी कॅरियर में Priniciple भी बन सकते हैं, आपने अभी तक जितने भी School या Colleges में पढ़ाई किये होंगे तो वहाँ आपने जरूर प्रिंसिपल को देखे होंगे। Principal वे होते हैं जो School में सभी शिक्षकों के मुख्य शिक्षक यानी कि प्रधानाचार्य होते हैं।

एक प्रिंसिपल के होने के साथ आपको स्कूल में कई मुख्य भूमिका भी निभानी होती है जैसे की शिक्षक के साथ मिलकर स्कूलों की गतिविधियों को जारी रखना। स्कूलों में सभी कार्य सही ढँग से चल रहे हैं या नहीं इसका पता रखना इत्यादि महत्वपूर्ण भूमिका वाला कार्य एक प्रिंसिपल का ही होता है।

Must Read:-  Medical Line Me Kon Kon Se Course hota hai

M ED के बाद Principle बनने के लिए आपको निचे बताए तरीके को फॉलो करना हो सकता है –

सबसे पहले यदि आप M ED कोर्स कर चुके हैं तो आपको आगे TET एग्जाम को क्वालीफाई करना होता है। यदि आप TET में पास हो जाते हैं तो आप Principal के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। Principal के पद पर नियुक्ति के लिए समय समय पर राज्य सरकार द्वारा Vacancy निकाली जाती है जिसमें आवेदन कर सकते हैं।

Principal के लिए आवेदन के बाद आपको Interview के लिए बुलाया जा सकता है और यदि आप इंटरव्यू में सफल हो जाते हैं तो आप उसके बाद किसी गवर्नमेंट स्कूल के Principal भी बन सकते हैं। जिसमें सैलरी आपको काफी अच्छी दी जाती है।

As a Counsellor

Friends आप M ED करने के बाद काउंसेलर भी बन सकते हैं। कॅरियर काउंसेलर वे होते हैं जो छात्रों को नए Career की सलाह देते हैं एवं Students को सही मार्गदर्शन पर ले जाते हैं। यदि आप Career Counsellor में अपने Career बनाना चाहते हैं तो आप इस क्षेत्र में भी जा सकते हैं।

Lecturer

लेक्चरर वे होते हैं जो कक्षा 11वीं से कक्षा 12वीं तक के छात्रों को High Schools में शिक्षा प्रदान करते हैं Lecturer भी किसी एक विशेष सब्जेक्ट में स्पेशलिस्ट होते हैं। जिसके बारे में उन्हें बच्चों को Teaching करना होता है यानी कि उन्हें पढ़ाना होता है।

लेक्चरर बनने के लिए आपको B ED या M ED के बाद UGC NET क्वालीफाई करना होता है। और यह एग्जाम साल में दो बार आयोजित की जाती है। यदि आप इसमें Pass हो जाते हैं तो आगे आप किसी भी Schools में आवेदन करके लेक्चरर के रूप में जॉब हासिल कर सकते हैं।

एक लेक्चरर की यदि Salary की बात की जाए तो लेक्चरर की सैलरी सुरुवात में 40,000 से 50,000 Rupees पर month हो सकती है। और जैसे ही आपका इस क्षेत्र में एक्सपीरियंस बढ़ जाता है तो आपको उसकी सैलरी बढ़ा कर 70,000 Rupees प्रति महीने के भी हो सकती है। जो कि एक सुखी जीवन यापन के लिए काफी बेहतर बात हो सकती है।

M ED के बाद कौन सा Job करना सही होगा।

दोस्तों आपको ऊपर पढ़कर ये जरूर समझ मे आया होगा कि M ED के बाद कौन सी Job Profiles होती है तो चलिए अब आपको हम बताते हैं कि आपके लिए कौन सी Job करना सही होगा। तो इसका उत्तर है कि आप M ED के बाद ऊपर बताई हुई जॉब प्रोफाइल्स में से किसी एक जॉब प्रोफाइल्स में जाने के लिए सक्षम हैं आप जिस क्षेत्र में इंट्रेस्ट रखते हैं तो आप उसमें जा सकते हैं।

M ED कोर्स के बाद हम आपको कोई खास एक Job के बारे में तो नहीं कह सकते हैं क्यूंकि ऊपर बताई हुई सभी Jobs Profiles लगभग अच्छी ही हैं। फिर भी फ्रेंड्स आप जिस भी फील्ड में जॉब करना चाहते हैं तो आप उसके बारे में एक बार डिटेल में विस्तार तरीके से अवश्य ही पता कर लें। जैसे की उसकी सैलरी कितनी होती है उसमें आप सफल रहा पाएंगे या नहीं वगेरह जानकारी आप पहले से पता कर लें।

Must Read:- पीएचडी कितने साल का होता है

Conclusion

आज हमने इस Article की मदद से बहुत सी जानकारियां उपलब्ध कराई है जैसे कि M ED Ke Bad Kya Karen, M ED के बाद Job Profiles क्या होती है। M ed kya hai आप M ed ke Baad kya kare इत्यादि जानकारियों के बारे में आपको मेने ऊपर डिटेल में बताया है और हमें आशा है कि आपको मेरे द्वारा दिया हुआ जानकारी जरूर समझ मे आई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here