आज के समय में बिजनस करने के लिए लोग पढाई कर रहे है उनमें कुछ लोग MBA करना चाहते है और उनका सबसे मह्त्वपूण सवाल यह होता है की MBA ki Fees kitni hai क्यूंकि यह जानना बहुत जरुरी होता है की जो कोर्स हम करने वाले उसमें कितना पैसा खर्च करना पड़ेगा इसी लिए इस आर्टिकल में हम आपको MBA ki Fees kitni hoti hai यह बताने की कोसिस किये है
आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद MBA की फीस कितनी है इसके बारे में जान जाओगे इसी लिए हम यह चाहते है की यह आर्टिकल को अंत तक पढ़ें क्यूंकि हमने पूरी कोसिस की है MBA ka fees kitna hai इसकी जानकारी आपको पता चल सके आइये जानते है एमबीए से जुडी बहुत सारी जानकारी

एमबीए की फीस कितनी है (MBA Ki Fees Kitni hai)
एमबीए की फीस की बात की जाये तो यह आपको एक्जेक्ट कॉलेज में पता चलती है क्यूंकि सभी कॉलेज की फीस अलग अलग होती है लेकिन हम आपको एक आंकड़ा दे सकते है फीस की, की एमबीए में कितनी फीस लगती है आपको यह तो पता ही होगा की एमबीए एक कोर्स है जिसकी अवधि पुरे 2 साल की होती है जिसे करने के लिए आपको दो तरह के कॉलेज मिलते है
एक सरकारी और दूसरा प्राइवेट जिसमें आप एमबीए की पढाई कर सकते है तो यह आपको डिसाइड करनी है की आपको सरकारी कॉलेज से पढाई करनी है या प्राइवेट कॉलेज से और प्राइवेट कॉलेज की फीस थोड़ी जाएदा होती है जबकी सरकारी कॉलेज की फीस बहुत ही कम होती है बात करें प्राइवट कॉलेज की फीस कितनी होती है तो यह जान लें की इसमें आपको 50,000 से 10,00000 तक खर्च करने हो सकते है इससे जाएदा भी हो सकता है ये आपके कॉलेज में निर्भर करती है हम आपको कुछ कॉलेज के नाम निचे बताएँगे और उन कॉलेज के फीस के बारे में भी बताएँगे
- IRMA-Anand – Rs 12.08 lakh
- IMT-Ghaziabad – Rs 12.00 lakh
- IIT Bombay – Shailesh J. Mehta School of Management – Rs 8.32 lakh
- IIT Kharagpur-Vinod Gupta School of Management – Rs 6.19 lakh
- IIT Roorkee – Rs 6.23 lakh
- Christ University, Bangalore – Rs 3.10 lakh
- CU – Chandigarh University – Rs 3.28 lakh
- MIT Pune-MIT World Peace University – Rs 3.50 lakh
- BK School of Business Management – Rs 80,000
- Amity University – Rs 54,000
- Maharshi Dayanand University-MDU – Rs 84,468
यह कुछ कॉलेज है जिनमे आप एमबीए की पढाई कर सकते है और आपको यह तो पता होगा की कॉलेज बहुत तरह के होतें किसी में कम पैसे लगते है तो किसी में बहुत जाएदा हमने आपको ऊपर एक लिस्ट में कुछ कॉलेज और उनके फीस के बारे में बताये है ताकि आपको अच्छे से समझ आ सके लेकिन इसमें कुछ ऐसे भी कॉलेज है जिनमे आपको एक एंट्रेस एग्जाम किल्यर करना होगा उसके बाद ही आपको एडमिशन दिया जायेगा आइये जानते है कुछ एंट्रेस एग्जाम के बारे में जिससे हमें एक सरकारी और अच्छी कॉलेज मिल सके
बात करें एंट्रेस एग्जाम की तो CAT, CMAT, MAT एक सबसे अच्छी एंट्रेस एग्जाम हो सकती है एमबीए के लिए क्यूंकि CAT, CMAT, MAT एग्जाम को क्रेक करने के बाद आप एक अच्छी कॉलेज पा सकते है जिसमें आपकी फीस बहुत ही कम लागत है जिसमें आपको सुविधा भी अच्छी दी जाती यही और पढाई भी अच्छी करवाई जाती है
Most Read:- एमबीए (MBA) कैसे करे पूरी जानकारी
MBA kitne Saal ka Hota hai
एमबीए कोर्स में हमें बिजनस करना सिखाया जाता है जिसे करने के लिए हमें 2 साल लगता है यानि एमबीए 2 साल की कोर्स है इस कोर्स को करने के लिए 12th के बाद Gaduation पास करना बेहद जरूरी है। और Gaduation में कम से कम 50-60% मार्क्स लाना आवश्यक है किसी भी कॉलेज में एडमिशन आपको तभी मिल सकता है जब आप ग्रेजुवेशन में अच्छे मार्क्स लाते हो क्यूंकि इसमें आपको बिजनस से रिलेटेड पढाई करवाई जाती है यानि बिजनस में होने वाले उतर चढ़ाव के बारे में बताया जाता है
MBA Me Kitne Subject Hote hai
एमबीए बिजनस से रिलेटेड कोर्स है तो इसमें आपको बिजनस से जुडी सब्जेक्ट भी पढ़नी होती है और एमबीए की कोर्स में बहुत सारे सब्जेक्ट देखने को मिलती है जिसकी पढाई आप कर सकते है आपको निचे कुछ सब्जेक्ट के नाम बताये गए है
- Marketing
- Finance
- Human resource
- Operation
- Supply chain management
- Health care management
- Information technology
इसके इलावा और भी सब्जेक्ट है जिनकी पढाई आप कर सकते है
MBA karne ke Fayde
यदि आप एमबीए कर लेते है और जॉब भी पा लेते है है तो आपको एक अच्छी सैलरी मिल जाएगी लेकिन एमबीए एक ऐसी कोर्स है जिसे करने के बाद आप अपना खुदका बिजनस भी खोल सकते है इसके लिए सुरवात में आपको थोड़े पैसे खर्च करने होंगे जिसके बाद आप उस बिजनस को बहुत आगे तक भी ले जा सकते है क्यूंकि आपको बिजनस की ग्रोथ करना बहुत ही अच्छे से आ जायेगा एमबीए करने के बाद और बिजनस तो बहुत तरह की होती है वैसे एमबीए कोर्स में ये सभी के बारे में बहुत विस्तार से चर्चा किया जाता है
इसके इलावा यदि आपको आगे की पढाई करनी है तो आप आसानी से कर सकते है या आपको सरकारी नौकरी पाने की चाह है तो आप सरकारी नौकरी भी पा सकते है यानि अप्लाई कर सरकारी नौकरी के लिए या आप किसी प्राइवेट कम्पनी में काम करना चाहते है तो यह भी आप कर सकते है एमबीए करने के बाद आप एक अच्छी कॅरियर बना सकते है
इस कोर्स को करने के लिए अच्छे से तैयारी करनी पड़ती है MBA कोर्स को करने के लिए दो साल का समय लगता है। MBA कोर्स में 4 से 6 सेमेस्टर होते हैं। जिसमें कपको बिजनस चलाने के तरीके के बारे में बताया जाता है इस कोर्स के दौरान आप सीखते हैं कि बिज़नेस करने के बहुत सारे तरीके अथवा बिजनस को आगे कैसे बढ़ाया जाता है
MBA आप कई सारे छेत्र में कर सकते हैं। जैसे- बैंकिंग के छेत्र में फाइनेंस के छेत्र में मार्केटिंग के छेत्र में इत्यादि
आपको जो छेत्र में ज्यादा रुचि है उस छेत्र से आप MBA कर सकते हैं।
Most Read:- BCA ke Baad Kya Kare | BCA के बाद क्या करे
MBA kon kar Sakta hai
बहुत सारे लोगों का यह मानना है कि MBA केवल बिजनेस करने वाले लोग ही कर सकते हैं या MBA सिर्फ वही करते हैं जिनको आगे चलकर अपना कोई बिजनस सुरु करना हो। पर ऐसा बिलकुल नहीं है MBA कोई भी कर सकता है। अगर आप MBA कर लेते हो तो किसी भी बड़े कंपनी में मैनेजर या फिर बड़े पद पर जॉब ले सकते हो।
एमबीए करने के बहुत सारे रस्ते है यदि आप कोई बड़ी कोर्स किये है और उसके बाद एमबीए करनी है तो कर सकते है और ग्रेजुवेशन करके के भी कर सकते है यदि आप अभी की डिग्री कोर्स को कर रहे है और उसके बाद एमबीए करना चाहते है तो कर सकते है यानि एमबीए करने के लिए आपको एक डिग्री कोर्स करनी होती है उसके बाद आप एमबीए में एडमिशन ले सकते है
MBA Kaise Kare
यदि आप एमबीए करना चाहते है तो सबसे पहले आपको 12th पास करनी है उसके बाद ग्रेजुवेशन में एडमिशन लेना है और ग्रेजुएशन में 50% मार्क्स लाना बहुत जरूरी है। इसके अलावा आपको Entrance Exam को क्लियर करना होता है सरकारी कॉलेज के लिए भारत में MBA में एडमिशन के लिए बहुत से Entrance Exam होते हैं जिसे क्रेक करने के बाद आप एक सरकारी कॉलेज पा सकते है और सरकारी कॉलेज में फीस आपको कम देनी पड़ेगी
- CMAT,
- MAT
- GMAT
- NMAT
MBA की सैलरी कितनी होती है?
MBA की Salary की बात करें तो आप कहाँ जॉब करते हैं उसके हिसाब से मिलती है पर हम बता दें कि MBA की एवरेज सैलरी 4 लाख से 5 लाख तक सालाना मिलती है।
अगर आप MBA करते हैं तो आपको अच्छी सैलरी मिलती है जिससे आपको आगे चल कर बहुत फायदे मिलते हैं। और आपको MBA करने के बाद बिजनेस के बारे में बहुत सी जानकारी मिलती है। और आप चाहें तो आप अपना खुद का बिज़नेस भी सुरु कर सकते हैं।
अगर आप MBA करते हैं तो आपको सुरु की सैलरी 30,000 से 50,000 रुपये पर महीने मिलती है। और जैसे ही जैसे आपका Experience बढ़ेगा वैसे आपकी सैलरी भी बढ़कर 70,000 से 90,000 तक हो जाती है।
Most Read:- IIT ki Fees kitni hai | आईआईटी की फीस कितनी है पूरी जानकारी
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपको MBA Ki Fees Kitni hai यह जानने को मिला और MBA से जुडी और भी कई जानकारी आपको प्राप्त हुई तो अब आप हमें यह बताये की हमारे दुवारा बातें आपको अच्छे से समझ में आई यदि आपको MBA ki Fees kitni hoti hai इससे आपको कुछ जानकारी हासिल हुई है तो इसे आप अपने दोस्तों को शेएर कर सकते है
और हम यह आशा करते है की MBA Ki Fees Kitni hai इसकी जानकारी आपको बहुत ही बेहतर तरिके से समझ में आई होगी यदि आप इसी तरह की आर्टिकल पढ़ने में रूचि रखते है तो हमारी वेबसाइट विजिट करते रहिये