मएलटी कोर्स (MLT Course) कैसे करे दोस्तों आज आप इस आर्टिकल में जानने वाले है (MLT) की पूरी जानकारी तो इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि (MLT) क्या होता है MLT को आप कितने (age) तक कर सकते है और MLT करने की सुरवात कब से कर सकते है MLT करने के बाद जॉब ओर सैलरी कैसे होगी यानी कि इस आर्टिकल में आपको सारि जानकारी देने वाले है.
तो पढ़ते रहिये RAGAYN का आर्टिकल दोस्तों अगर आपको किसी वजह से आपके सरीर में कोई प्रॉब्लम होती है तो आपको तो आपको कोई डॉक्टर के पास जाने की जरूत पड़ती है तो आपको डॉक्टर ये सलहा देता है की आप खून चेक करने वाले लेब में जाएँ और ओ खून चेक करके कोई अलग लिस्ट देता है और फिर आप उस लिस्ट को किसी एक्सप्रिएंस डॉक्टर से जाँच करवाते है.
और आपको रिकमेंड करता है की कोई अच्छी मेडिकल में जाके अच्छे डॉक्टर से दवाई लेने की तो इसी प्रकार आप अगर (bio) बैकग्राउंड से किये है या फिर आप अभी कर रहे है तो आपके लिए (MLT COURSES) सही है क्योंकि आप अपना करियर इस फील्ड से बना सकते है तो इसी लिए हम आपको (Medical Science) के बैकबोन के बारे में बताने वाले है
एम एल टी कोर्स क्या है? (What is MLT Course in Hindi)
MLT का फूल फॉर्म :- (Medical Lab Technology) मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी तो आपको पता होगा कि एम् एल टी एक मेडिकल साइंस Medical Science का पार्ट है इसमे लेब में काम करने के लिए सिखाया जाता है मेडिकल लैब में क्या काम किया जाता है दोस्तो मेडिकल टेक्नोलॉजी करने वाले लोगों के काम टेस्टिंग करना होता है
और एक रिपोर्ट बनाना होता है और इसमें खून टेस्टिंग के इलावा ओर भी कई चीज़ें टेस्टिंग किया जाता है लेकिन अधिकांश ब्लड सेम्पल को ही चेक किया जाता है वैसे एक भासा में कहा जाए तो जिस की ज्यादा जरूरी होता है
उसी की टेस्टिंग ज्यादा किया जाता है लेकिन टेस्टिंग के बाद जो रिपोर्ट आता है उसे कोई डॉक्टर को दिखाना होता है और रिपोट को डॉक्टर ही समझ पाते है ओर इसके साथ पैथोलोजिस्ट (Pathologist) लोग भी समझते है ओर जो रिपोर्ट होता है उससे अपने पास सेफ रख लेते है
ताकि दुसरे लोग तक ये जानकारी ना फैले ओर इससे सेफ रखने की जिम्मेदारी डिकल लैब का होता है ओर यदि आप का भी दिलचस्पी (Medical Lab Technologist ) करने में है तो आपको कुछ कोलिफिक्शन की जरूरत पड़ेगी तो आई जानते है कि आपके कोलिफिक्शन के हिसाब से आपको किस तरह का कोर्स करना चाहिए मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी के कोर्स (Medical Lab Technology in hindi)
एम एल टी (MMLT) मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी की पढ़ाईए
अगर आप एम एम एल टी – एम एस सी इन मेडिकल लेब लेक्नॉलॉजी कोर्स को करने की सोच रहे है तो आपको 10वीं की पढ़ाई के साथ 2 साल का एसोसिएशन प्रोग्राम (Association program) का होना बहुत जरूरी ही ओर ये जो 2 साल का कोर्स है उसमे आपको पैथोलॉजी , ब्लड बैंकिंग , बायो केमिस्ट्री , माइक्रो बायोलॉजी , फिजियोलॉजी ,एनाटोमी एनवायरनमेंट और टेक्नोलॉजी मेडिकल लेब के बारे में जानकारी दी जाती है
एम एम एल टी (MMLT) करने में कितना समय लगता है
MMLT कोर्स को करने में पूरे 2 साल का समय लगता है MMLT कोर्स करने के बाद कोन सी फील्ड में आपकी जॉब लग सकती है MMLT करने के बाद आप खुद का लेब खोल सकते है और अगर आपको mllt करने के बाद जॉब करने की सोचते है तो आप कोई भी लेब मेडिकल में जॉब कर सकते है और लेब में कम से कसे म कम 15,000 से 20,000 तक सेलरी पा सकते है डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी डिप्लोमा इन मेडिकल लेब टेक्नोलॉजी (Medical Leb technology) जो होता है ओ हेल्थ केयर के रूप में काफी डिमांड होता है
डीएमएलट की पढ़ाई (DMLT studies)
अगर आप भी DMLT कोर्स को चुने है तो आप को इसकी पूरी जानकारी होनी बहुत जरूरी है तो अब जानते है DMLT करने के लिए क्या करना होगा क्या कोलिफिक्शन होना चाहिए कितनी फीस लगती है कितने ये कोर्स कितने समय का होता है इस कोर्स को करके आप कितना पैसा कमा सकते है.
डी एम एल टी (DMLT) के लिए क्या कोलिफिक्शन होनी चाहिए अगर DMLT की कोलिफिक्शन की बात करे तो आप को (PCM या PCB) स्ट्रीम से 12 वीं को पूरा करना होगा DMLT की क्या पढ़ाई है अगर हम सिम्पल तरीके से बताये तो इसमें आपको Treatment of Diagnosis in patient thought clinical laboratory सिखया जाता है ओर अगर आपको शॉट में बताएं तो Body Fluid Tissue Blood Micro -Organism screening Chemical Analysis जैसे (skils) सिखया जाता है.
DMLT करने के बाद जो कहाँ लगेगा दोस्तो बात करे DMLT कोर्स करने के बाद कि जॉब की तो इसमे आपको X-RAY लेब मेडिकल दोस्तों इसमें आप x -ray लैब , Medical Emergency , सर्जरी रिलेटेड हेल्प, वेटेनरी से रिलेटेड काम दिया जाता है.
वैसे भी अगर आप कोसिस करेंगे तो आप कोई भी मेडिकल में जॉब आ सनी से पा सकते है अगर आप थोड़ी (warkhard) एक्स्ट्रा करेंगे तो Laboratories 2 Research Institutes 3 Clinics 4 Private Hospitals ओर यदि आप खुद का Laboratory खोलना चाहते है तो आपको स्टेट के गवर्मेन्ट से इजाजत लेनी होगी उसके बाद आप अपना Laboratory आसानी से खोल सकते है.
DMLT कोर्स करने में कितना समय लगता है इसमे भी आपको 2 साल का समय देना पड़ता है DMLT कोर्स को पूरा करने के लिए DMLT फ़ीस इन हिंदी DMLT कोर्स को करने के लिए आपको लगभग 5000 से 1,00000 रुपय तक ख़र्च करना पड़ता है DMLT करने के बाद उसकी सेलरी DMLT करने के बाद आपको लगभग 15,000 से 20,000 मिलते है CMLT सर्टिफिकेट इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (Medical Lab Technology).
YOU MAY ALSO LIKE !
सी एम एल टी (CMLT) की पढ़ाई
CMLT सर्टिफिकेट इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (Medical Lab Technology) का ही एक हिस्सा है तो इसी प्रकार अब आप जान ले कि CMLT के लिए क्या कोलिफिक्शन ओर क्या age लिमिट होना चाहिए पूरी जानकारी (CMLT) कोर्स करने में कितना समय लगता है.
दोस्तो CMLT में फिलहाल 6 महीने की अवधि होती है लेकिन कोई कोई कॉलेज इसमे 1 साल का अवधि रखता है CMLT फीस इन हिंदी बात करे सेलरी की तो इसमें आप को 15,000 से 20,000 तक खर्च होते है जो कि काफी कम है.
CMTL कोन कोंन से लोग के लिए है.
वेसे तो CMLT मेडिकल में काम करने वाले स्टूडेंट्स को करना चाहिए ओर अगर कोई स्टूडेंट्स के पास मेडिकल का कोई भी Sartifict नही है तो इस कोर्स को करके एक Sartifict प्राप्त कर सकता है
जिस इंसान के पास पेसो की कमी है और कहि जॉब की जरूत है कम समय की पढ़ाई में तो ओ ये कोर्स को करके एक जॉब तुरन्त पा सकता है इसी लोए ओ भी ये कोर्स को कर सकता है
BMLT (बी एम एल टी) – बीएससी मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (Medical Lab Technology)
दोस्तो अगर आप BMLT करना चाहते है तो आप ये जानले की BMLT भी DMLT जैसा ही है और BMLT एक गेरजुवेशन लेब का कोर्स है जिसे करने के बाद आप गेरजुवेट कहलायेंगे
Qualification for Bmlt
यदि आप 12th बैकग्राउंड से पास किये है तो आपके लिए bmlt सही है और आप bmlt कर सकते है
BMLT कोर्स कितने साल का होता है
BMLT कोर्स को करने के लिए आपको पूरे 3 साल का समय लगता है
BMLT फीस हिंदी में
फीस की बात करे तो आपको इसमे पूरा 5000 से 4,00000 तक का खर्च हो सकता है
CONSOLING
- MLT KAISE KARE
- MLT KYA HAI
- BMLT KYA HAI
- CMLT KYA HAI
- MMLT KYA HAI