ITI Ke Liye Passing Marks kitna hona chahiye

दोस्तों आज हम ITI Ke Liye Passing Marks kitna hona chahiye यह जानने वाले है और इस आर्टिकल में ITI Passing Marks के साथ ITI Kya hai, ITI Kaise Kare, Passing Marks For ITI यानी कि जो छात्र ITI करते हैं तो उन्हें उसमें पास होने के लिए Passing Marks कितने लाने होते हैं। आज की इस आर्टिकल हम मुख्य तौर पर इसी टॉपिक के बारे में जानने वाले हैं।

सबसे पहले तो मैं आपको बतादूं कि ITI एक Engineering Courses है। और इसमें अलग-अलग क्षेत्र भी है जैसे – Electrician, Stenographer इत्यादि। और अलग-अलग क्षेत्रों के लिए ITI में अलग-अलग Passing Marks लाने की जरूरत होती है तो ऐसे में यदि आप भी ITI कोर्स कर रहे हैं या करने वाले हैं और यदि आपको मालूम नहीं है कि ITI Me Passing Marks Kitni Hoti Hai तो ऐसे में आपको हमारा यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना है जिससे कि आपको ITI Ke Liye Passing Marks kitna hona chahiye यह विस्तार से पता चल सके।

ITI Ke Liye Passing Marks kitna hona chahiye

आज कल के समय में भारत मे कई कंपनियां ऐसे हैं जो ITI किये हुए छात्रों को Job Provide कराने में सक्षम हैं। और अभी के Time में ITI किये हुए छात्र की मांग काफी तेजी से बढ़ी है। और बहुत से कंपनियों ने ITI होल्डर्स के लिए Best Job प्रोवाइड करवा रहे हैं। और साथ ही अच्छी Salary भी दे रहे हैं। तो दोस्तों ऐसे में यदि आप इस कोर्स को कर रहे हैं तो यह काफी अच्छी बात है और यदि करने की सोच रहे हैं तो आप इस कोर्स को आगे चल कर जरूर करें। क्योंकि ये कोर्स आपको आगे Job दिलाने के लिए काफी Best साबित हो सकता है।

ITI Course क्या है ITI Full Form

ITI का Full Form – Industrial Training institite होता है। यह 1 या 2 साल का इंजीनियरिंग/नॉन इंजीनियरिंग फील्ड का कोर्स है। ITI बहुत ही कम समय मे आपको अच्छा जॉब दिला सकता है। यह Course आज के समय मे काफी लोकप्रिय एवं प्रचलित है। चलिए दोस्तों आज अब ITI Ke Liye Passing Marks kitna hona chahiye यह जान लेते हैं।

ITI Ke Liye Passing Marks kitna hona chahiye

ITI कोर्स दो तरह के होते हैं। और उन दोनों तरीकों के ITI कोर्स अलग अलग होते हैं जिसके दौरान अलग अलग ITI कोर्सेज के लिए अलग अलग Passing marks आपको लाने होते हैं। तो ऐसे में पहला ITI कोर्स Technical है और दूसरा Non Technical होता है

  1. Technical ITI का अर्थ होता है Engineering में ITI course
  2. Non Technical ITI का अर्थ होता है Non engineeirng में ITI course

तो दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको दोनों तरीकों की ITI course के Passing marks के बारे में एक एक करके आपको आगे बताने वाले हैं –

1. Technical ITI (Engineering ITI) –

इंजीनियरिंग ITI कोर्सेज में Total 410 मार्क्स के प्रश्न पूछे जाते हैं। और किसी भी Student को इस Exam में पास होने के लिए मिनिमम 191 मार्क्स लाने होते हैं।

छात्रों को Total 410 Marks के Question पूछे जाते हैं और Technical एवं Non Technical के लिए अलग अलग पेपर में एग्जाम होते हैं। इंजीनियरिंग क्षेत्र में Total 5 पेपर में एग्जाम होते हैं जो कि निम्न प्रकार से दिए गए हैं

Paper Name (Subject Name) –

  • Employability skills
  • Theory
  • Engineering Drawing
  • Workshop and Calculation & Science
  • practical

ऊपर बताये हुए सारे Paper ITI के Engineering के क्षेत्र में आते हैं। और दोस्तों चलिए अब आपको ऊपर बताए हुए सभी Paper के बारे में विस्तार से Passing Marks को बताता हूँ।

Total Marks/Passing Marks

  • Employability skills — 80/14 (Pass)
  • Theory – 80/26 (Pass)
  • Engineering drawing – 50/17 (Pass)
  • Workshop and Calculation & Science – 40/14 (Pass)
  • Practical – 200/120 (Pass)

तो दोस्तों अब तो आपको Engineering ट्रेड में ITI के 5 Paper एवं उनके Passing Marks के बारे में तो Detail में समझ मे आ ही गया होगा। चलिए दोस्तों अब आपको Non Technical (Non Engineering) ITI कोर्स के Passing marks के बारे में आगे विस्तार से बताते हैं।

2.  Non-Technical (Non-Engineering) –

दोस्तों Non Technical (Non Engineering) ITI Course में आपको Total 3 पेपर में एग्जाम देने होते हैं और इस एग्जाम में Total 320 Marks के प्रश्न पूछे जाते हैं। और इस एग्जाम की Passing Marks 160 मार्क्स है। और दोस्तों किसी भी छात्र को इस एग्जाम में पास होने के लिए मिनिमम 160 मार्क्स लाने पड़ते हैं। चलिए आगे आपको अब हम इसकी तीनों Paper के Exams में Passing Marks के बारे में आपको Detail में बताते हैं।

Paper Name (Subject Name ) –

  • Theory
  • Employability skills
  • Practical

ऊपर बताये हुए पेपर यानी सब्जेक्ट्स सारे Non Technical ITI Courses के अंतर्गत आते हैं। और चलिए दोस्तों अब आगे आपको ITI के Non Technical के सारे Subjects के Passing marks के बारे में विस्तार से आगे बताते हैं।

Subject Category – Total marks / passing marks

  • Theory – 80/24 ( pass)
  • Employability skills – 40/14 (Pass)
  • Practicle – 200/120 (Pass)

दोस्तों Finally अब आपको ITI Non Technical यानी Non Engineering की कोर्स में तीनो पेपर (Subject) के Passing Marks के बारे में तो अच्छे से समझ मे आ गया होगा।

You May Also Like!

ITI Course Kaise Kare (How To Do ITI Course)

दोस्तों यदि आपने यह सोच लिया है कि आपको ITI Course करना है तो आपको सबसे पहले यह डिसाइड करना पड़ता है कि आप ITI कौन से क्षेत्र से करना चाहते हैं (Engineering अथवा Non Engineering) यदि आपने यह डिसाइड कर लिया है कि आपको ITI कौन सी ट्रेड से करना है और कौन सी विषय से करना है तो आप आगे के Steps फिर फॉलो कर सकते हैं।

ITI Karne ke liye kya yogyata honi chahiye

अक्सर कई लोगों के मन मे यह सवाल होता है कि ITI Course Kaise Kare या ITI कोर्स करने के लिए Eligibility क्या होती है तो आगे आपको कुछ इन्हीं सवालों के जवाब हम विस्तार रूप से देने वाले हैं।

  • ITI कोर्स करने के लिए छात्रों के पास निम्न योग्यता होना आवश्यक है –
  • छात्र किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • छात्र की Age limit -14 Year से 40 year तक होना आवश्यक है।
  • Student को भाषा (Language) का ज्ञान होना चाहिए।

तो दोस्तों यदि कोई Student में ऊपर बताई हुई सारी योग्यता है तो वह ITI course करने के लिए Eligible होता है।

ITI आप दो तरीके के College अथवा Institute से कर सकते हो।

  • Government Collage अथवा इंस्टीट्यूट
  • private college अथवा institute

Government College अथवा Institute (ITI ) –

यदि आप ITI सरकारी Institute/College से करना चाहते हैं तो आप सबसे पहले कोई ऐसा College जाएं जहाँ पर ITI Course करवाई जाती है। फिर आपको वहाँ पर Entrance Exam लिए जाते हैं फिर आपको वहाँ एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है। एंट्रेंस एग्जाम देने के कुछ समय बाद आपको पता चलता है कि एंट्रेंस एग्जाम में आप पास हुए या नहीं।

यदि आप एंट्रेंस एग्जाम पास कर लेते हैं तो फिर आप उसी institute या कॉलेज से 2 सालों की ITI कोर्स कर सकते हो।

Private college अथवा Institute (ITI course ) –

और दोस्तों यदि आप सरकारी College अथवा इंस्टिट्यूट में अपना नाम एडमिशन न करवा कर कोई Private Institute अथवा College में नाम Admission करवाते हैं तो आपको कोई Entrance Exam नहीं देना पड़ता है। डायरेक्ट आप फीस Pay करके उस praivat College अथवा institute में अपना नाम एडमिशन करवा सकते हो। और फिर आप Private college अथवा Institute से अपना ITI course कर सकते हो।

Must Read:- ITI में कितने विषय होते हैं? | How many subjects are in iTI

Conclusion

दोस्तों आज हम आपको ITI Ke Liye Passing Marks kitna hona chahiye इसके बारे में बताये है और इसी के साथ इस आर्टिकल में हम आपको ITI Kya hai, ITI Kaise Kare, Passing Marks For ITI ये सभी सवालों का जवाब इस आर्टिकल में देने की कोशिस की है इसी लिए हम यह आसा करते है की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको ITI Me Passing Marks Kitni Hoti Hai यह पता चल गया होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here