Ccc karne ke fayde in hindi | Benifits of CCC Course

दोस्तों आज कि इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Ccc karne ke fayde in hindi के बारे में बताने वाले हैं। और इसी के साथ Computer course karne ke fayde के बारे में भी बताएँगे तो यदि आप ccc course ke fayde के बारे में जानना चाहते है तो निचे धायण से पढ़ें इसमें आपको Ccc karne ke fayde से जुडी जानकारी दी जाएगी

दोस्तों आज के समय मे हमारे भारत देश मे CCC कोर्स बहुत से स्टूडेंट करना चाहते हैं और आज के समय मे यह एक काफी Popular कोर्स भी माना जाता है। और यदि ऐसे में आप भी इस कोर्स को करना चाहते हैं और आपको इस Course से रिलेटेड जानकारी नहीं पता है तो हमारा आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी खाश होने वाला है।

Ccc karne ke fayde in hindi

क्योंकि आज की इस आर्टिकल में आपको हम CCC कोर्स के फायदे के बारे में विस्तार रूप से इस आर्टिकल में बताने वाले हैं और फायदे के साथ साथ CCC कोर्स से जुड़ी अन्य भी काफी महत्वपूर्ण जानकारियां आपको आज की इस आर्टिकल के माध्यम से आपको हम बताने वाले हैं। और दोस्तों यदि आपको भी CCC कोर्स के बारे में विस्तार से जानना है तो ऐसे में आपको हमारा यह Article अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए जिससे कि आपको CCC course से जुड़ी हर छोटी सी बड़ी जानकारी मिल सके। तो चलिए सुरु करते हैं।

CCC Course Kya Hai (What is a CCC Course)

CCC कोर्स एक Computer कोर्स है और इस कोर्स को 3 Months में पूरा किया जा सकता है। इस कोर्स को करने के बाद सरकार के द्वारा एक Government Certificate दी जाती है जिससे की पता चलता है कि छात्र CCC कोर्स कर चुका है। यानी स्टूडेंट के पास Computer bases नॉलेज है।

CCC कोर्स NIELT (National Institute of Electronic & information technology) संस्था के द्वारा करवाई जाती है और यह एक गवर्नमेंट Certify कोर्स है जो गवर्नमेंट जॉब के लिए मान्यता प्राप्त है। Friends जिस भी Government job के लिए Computer certificate की जरूरत होती है तो आप वहां पर CCC कोर्स की सर्टिफिकेट दिखा सकते हो।

CCC का Full Form – Course on computer Concept होता है। यह कोर्स NIELT के द्वारा प्रत्येक वर्ष कराई जाती है। जिसमें भारत के कई छात्र इस कोर्स को करते हैं।

ccc karne ke fayde in hindi (Benifits of CCC Course) 

दोस्तों हर छात्र/छात्रा कोई भी कोर्स करने से पहले उस कोर्स के Benifits के बारे में जानना चाहते हैं तो इसी प्रकार से अब आपको हम CCC कोर्स के फायदे (Benifits) के बारे में बताने वाले हैं। दोस्तों आपको मैं बताना चाहता हूँ कि CCC कोर्स करने के बाद छात्रों को कई Benifits मिलती है जो निम्न प्रकार से दिये गए हैं।

Benefits of CCC Course –

  • CCC करने के दौरान आपको Computer के बारे में काफी सारी Basic knowledge के बारे में जानकारी दी जाती है।
  • CCC कोर्स के सर्टिफिकेट आप कई सारी सरकारी Jobs जिसमें Computer बेसेस काम (Work) होता है उसमें आप CCC कोर्स की सर्टिफिकेट लगा सकते हो। और उस नॉकरी को पा सकते हैं। जैसे – Clerk, SSC Etc.
  • इस कोर्स को करने के बाद आप कई Private Compony में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं जहाँ पर Computer के Base पर काम होता है।
  • CCC कोर्स करने के बाद आपको Computer के बारे में काफी जानकारी हो जाती है और आप Computer चलाने भी बहुत अच्छे से सिख जाते हैं और यह आपके लिए काफी अच्छी बात हो सकती है।
  • आप चाहें तो CCC कोर्स करने के बाद Computer के क्षेत्र में Diploma भी कर सकते हो। यदि आप CCC कोर्स कर चुके हैं तो डिप्लोमा करने में आपको काफी मदद भी मिल सकती है।
  • CCC कोर्स करने का एक और फायदा यह है कि यह काम समय मे पूरा हो जाता है। CCC कोर्स को आप 3 महीने में कम्पलीट कर सकते हो। और कंप्यूटर के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हो।
  • आप आगे अपनी पढ़ाई करके यदि Bank में कोई भी जॉब करते हैं तो उस समय आप CCC कोर्स की Certificate दिखा कर आराम से Job पा सकते हो जो कि आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है।

दोस्तों अब आपको ऊपर पढ़ कर समझ मे आ ही गया होगा की CCC कोर्स करने के बाद आपको क्या Benifits मिल सकते हैं। चलिए अब आगे CCC कोर्स के बारे में और भी जानकारी के बारे में आगे आपको बताते हैं।

You May Also like!

Ccc Course Ki Fees kitni hai

दोस्तों बहुत से Students के मन में यह सवाल होता है कि CCC कोर्स करने में Total कितनी फीस लगती है? तो आगे आपको हम CCC कोर्स की फीस के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं –

CCC कोर्स करने में आपकी बहुत ही कम फीस लगती है यदि आप किसी भी Institute से इस कोर्स को करते हैं तो आपकी Total Course Fees – 2,000 रुपये या 2,500 रुपये तक हो सकती है।

और ऊपर बताई हुई फीस अलग अलग Institute के लिए अलग अलग हो सकती है। और ऊपर बताई हुई फीस हमने आपको एक एवरेज फीस स्ट्रक्चर बताई है।

दोस्तों इस कोर्स को आप ऑनलाइन मोड से भी कर सकते हो ऑनलाइन CCC कोर्स करने के दौरान आपको कम फीस देने की जरूरत होती है। यदि CCC कोर्स को ऑनलाइन मोड से की जाए तो इस कोर्स के दौरान 500 से 600 rupees तक फीस Pay करनी पड़ सकती है। CCC एक ऐसा कोर्स है जो कम खर्च में पूरा किया जा सकता है। चलिए आगे आपको CCC कोर्स के Syllabus के बारे में बताते हैं।

CCC Course Syllabus –

CCC (Course on Computer Concept) कोर्स के अंतर्गत आपको Syllabus में काफी चैप्टर्स Study करनी पड़ती है और उसके बारे में हम आपको नीचे विस्तार रूप से बताए हैं।

Chapters

  • Introduction to computer
  • Introduction to GUI based operating system
  • Element of word processing
  • Spreadsheets
  • Introduction to a web browser, www, internet
  • Communication and collaboration
  • Application of presentation
  • Application to digital financial services
  • E-mail social networking and e-governance service
  • overview of future skills and cyber security

Etc. चैप्टर्स आपको CCC कोर्स के अंतर्गत Study करने होते हैं। और आपकी जानकारी के लिए आपको हम बता देना चाहते हैं कि CCC की एग्जाम Online mode में Computer आधारित ली जाती है। चलिए अब आगे CCC एग्जाम के Pattern के बारे में जान लेते हैं।

Ccc Exam Pattern –

Ccc एग्जाम नीचे दिए हुए पैटर्न के आधारित लिए जाते हैं।

  • CCC Exam Online Mode में होती है।
  • CCC एग्जाम में Total 100 Marks के 100 Mcq Questions पूछे जाते हैं।
  • CCC एग्जाम में सभी प्रश्न Mcq (Muntiple Choice Questions) होते हैं। और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है।
  • CCC एग्जाम में Negative Marking System नहीं होती है। Negative marking नहीं होने के कारण आप जो सवाल का उत्तर नहीं जानते हैं तो भी आप उस सवाल का जवाब तुक्का लगा कर दे सकते हो। क्यूंकि उत्तर गलत होने पर आपके अलग से मार्क्स नहीं काटे जाएंगे।
  • Ccc के Exam में लगभग Question Computer के bases पर पूछे जाते हैं। और लगभग सभी सवाल आपके सिलेबस से ही पूछा जाता है। तो दोस्तों अब आपको सीसीसी कोर्स के Exam Pattern के बारे में तो जानकारी मिल ही गयी होगी।

Must Read:- Bca Karne Ke Fayde

Conclusion

आज हमने आपको Ccc karne ke fayde in hindi के बारे में विस्तार से इस आर्टिकल में बताया है। और उसके साथ साथ आज हमने आपको CCC Course Kya hai (What is a Ccc Course) और इसकी Ccc Syllabus क्या है ? CCC Course Ki Fees kitni hai सारी जानकारी आपको हमने इस आर्टिकल में बताया है।

और हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी हुई (CCC Course से रिलेटेड) सारी जानकारी अच्छे से समझ में आई होगी और यदि सच में दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा तो आप हमारे इस Article को अपने Friends (मित्र) के साथ भी शेयर कर सकते हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here