BSc Ke Baad Government Job Kaun Kaun Se hai

दोस्तों आज आपको हम हर बार की ही तरह नई टॉपिक के बारे में बताने वाले हैं और वह टॉपिक होगा Bsc Ke Baad Government Job Kaun Kaun Se hai या BSc Ke Baad Kaun kaun Se Government job Mil Sakti hai और इसी के साथ आपको हम इस आर्टिकल में BSc कोर्स के बाद गवर्नमेंट जॉब्स के बारे में एक एक करके विस्तार से बताने वाले हैं।

अभी के समय में आप तो जानते ही हैं कि Government Job की मांग बहुत अधिक हो चुकी है इसी कारण दोस्तों गवर्नमेंट जॉब के लिए कंपीटिशन बहुत ही बढ़ चुका है और ऐसे में यदि आप Bsc करके आगे Government Job हासिल करना चाहते हैं तो आप हमारी इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्यूंकि इस आर्टिकल में हमने आपको बीएससी के बाद कुछ गवर्नमेंट जॉब के बारे में विस्तार से बताया है।

Bsc Ke Baad Government Job Kaun Kaun Se hai

यदि आप कोई भी स्ट्रीम से अंडरग्रेजुएट कोर्स करते हैं तो आप Government Job के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यदि आप Bsc कम्पलीट कर चुके हैं तो आपके मन मे तो ये सवाल जरूर आता होगा कि BSc के बाद Government Job कौन से हैं तो चलिए आगे आपको हम इसी के बारे में बताते हैं।

BSc Ke Baad Government Job Kaun Kaun Se hai 

Bsc के बाद गवर्नमेंट जॉब के बारे में जानने से पहले आपको हम ये बता देते हैं कि बीएससी क्या है तो दोस्तों बीएससी 3 साल की एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है जिसे करने के बाद आप साइंस स्ट्रीम से अपनी Graduation कंपलीट कर लेते हैं।

बीएससी वे छात्र करते हैं जो विज्ञान के विषय मे इंटरेस्टेड होते हैं और वे विज्ञान के क्षेत्र में आगे विस्तार से जानना चाहते हैं तो फ्रेंड्स यदि आप भी बीएससी कर चुके हैं और आप यह जानना चाहते कि बीएससी के बाद कौन सी गवर्नमेंट जॉब आप कर सकते हैं तो चलिए आपको आगे हमने इसी के बारे में बताया है

Bsc करने के बाद Students निम्न बताये क्षेत्रों में Government Job हासिल कर सकते हैं और अपनी कॅरियर को बेहतर बना सकते हैं –

⇒ Civil Services
⇒ Indian Railway
⇒ Government Bank Job
⇒ SSC (Staff Selection Commission)
⇒ Indian Air Force

आप बीएससी कोर्स करके चाहो तो ऊपर बताये हुए जॉब कर सकते हैं। चलिए अब आपको हम ऊपर बताये हुए Government Jobs के बारे में से एक एक करके विस्तार से बताते हैं।

Must Read:- BSc Nursing ki Salary Kitni Hoti hai | बीएससी नर्सिंग

Bsc Ke Baad Civil Services

बीएससी के बाद आप Civil Services में भी गवर्नमेंट जॉब के लिए आप अप्लाई कर सकते हैं। अभी के समय मे Civil Service की एग्जाम भारत मे सबसे ज्यादा प्रचिलित एग्जाम एवं Government Job में से एक है।

भारत मे Civil Services के अंदर अलग अलग Government Job आती है जैसे की IAS Officer, IPS Officer, IRS Officer इत्यादि। आप Civil Service की एग्जाम को क्रैक करके एक अच्छा Government Job हासिल कर सकते हैं।

Civil Services की एग्जाम प्रत्येक वर्ष UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा कंडक्ट कराई जाती है। यह एग्जाम भारत मे सबसे कठिन एग्जाम की लिस्ट में आता है इसलिए दोस्तों यदि आप बीएससी कम्पलीट कर लिए हैं और यदि आप सिविल सर्विस की एग्जाम देना चाहते हैं तो ऐसे में आपको उसके लिए मेहनत बहुत अच्छे ढंग से करनी होती है।

आप यदि मेहनत से पढ़ाई करके UPSC की एग्जाम देते हैं तो आप जरूर इसे एक बार मे ही पास कर सकते हैं। भारत मे इस एग्जाम को प्रत्येक वर्ष लाखों की तादात में Students देते हैं परंतु दोस्तों उनमें कुछ गिने चुने छात्र ही इसमें सेलक्ट हो पाते हैं। यदि आप मेहनत करेंगे तो आप जरूर इसमें सफल हो सकते हैं।

BSc Ke Baad Indian Railway

बीएससी के बाद आप Indian Railway में अच्छे से अच्छे Government Job हासिल कर सकते हैं। और आप तो जानते ही होंगे कि इंडियन Railway में लगभग सभी जॉब Government Job ही होती है। यदि आप Bsc के पश्चात Government जॉब पाना चाहते हैं तो आप Indian Railway में अलग अलग पोस्ट पर जॉब हासिल कर सकते हैं।

आपको हम कुछ Job के बारे में नीचे बताया हैं जिन्हें आप Indian Railway में प्राप्त कर सकते हैं –

  • Clerk
  • Ticket Collector
  • Assistant Loco Pilot
  • Traffic Apprentice
  • Indian Railway Traffic Service
  • Indian Railway Personal Service
  • Commercial Apprentice
  • Indian Railway Service Of Electrical Engineer
  • Railway Service of Signal Officer
  • Etc.

ऊपर बताये हुए Indian Railway के बड़े से बड़े पोस्ट के Government Job हैं। आप बीएससी करके इन सब जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। और इसकी एग्जाम को देकर इसमें जॉब हासिल कर सकते हैं।

RRB (Railway Recruitment Board) द्वारा प्रत्येक वर्ष इंडियन रेलवे की बहुत सी अलग अलग पोस्ट की एग्जाम आयोजित की जाती है जिसमें आप अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करके उसकी Exam में उत्तीर्ण होकर आप Government Job हासिल कर सकते हैं।

BSc Ke Baad Government Bank Job

आप Bsc करने के बाद यदि गवर्नमेंट जॉब की तलाश में हो तो Bank में जॉब आपके लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन्स में से एक हो सकता है क्यूंकि दोस्तों अभी के समय मे यदि आप Bank में जॉब हासिल कर लेते हैं तो आपकी कॅरियर का अच्छा सेटेलमेंट हो सकता है।

यदि Bank के जॉब में आपका इंटरेस्ट है तो आप बिलकुल ही इस क्षेत्र में Bank के अलग अलग पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। Bank में Government Job की वेकेंसी प्रत्येक वर्ष IBPS (Institute Of Banking Personal Selection) द्वारा निकाली जाती है। आपको हमने नीचे Bank के कुछ अलग अलग प्रचलित Job Profiles के बारे में बताये हैं जिन्हें आप बीएससी के बाद कर सकते हैं।

Government Job Profiles (Bank Job)
  • Bank Clerk
  • Probationary Officer (Bank PO)
  • Sub Staff
  • Bank Specialist
  • Bank Cashier
  • Bank Manager
  • Data Entry Operator
  • Etc.

ऊपर बताये हुए Job profiles बैंक में जॉब के लिए सबसे प्रचिलित जॉब प्रोफाइल्स हैं। ऊपर बताये हुए कुछ जॉब ऐसे हैं जिनमें आप उसकी एग्जाम को Pass होने के बाद कर सकते हैं और वहीं कुछ ऐसे जॉब हैं जिनमें आपको एग्जाम के बाद उस पोस्ट की जूनियर पद पर काम करने का मौका मिलता है

फिर आगे प्रमोशन के बाद आप Manager जैसे पद हासिल कर सकते हैं। अलग अलग जॉब प्रोफाइल्स के लिए आपको उसमें मांगी जाने वाली योग्यता पूरा करना होता है तभी आप बीएससी के बाद बैंक में जॉब पाने के काबिल हो सकते हैं।

BSc Ke Baad SSC (Staff Selection Commission)

Bsc यदि आप कम्पलीट कर लिए है तो आप आगे Government Job के लिए SSC CGL , SSC CPO एवं SSC Stenographer के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऊपर बताई हुई Job के लिए SSC के द्वारा प्रत्येक वर्ष वेकेंसी निकाली जाती है। जिसमें अप्प आवेदन करके SSC में बहुत से अलग अलग प्रकार की गवर्नमेंट जॉब हासिल कर सकते हैं।

दोस्तों SSC की कोई भी एग्जाम Pass करना आसान नहीं होती है क्यूंकि इस एग्जाम में प्रत्येक वर्ष लाखो से भी अधिक स्टूडेंट्स भाग लेते हैं। इस एग्जाम में वेकेंसी कम निकलती है और स्टूडेंट्स एग्जाम अधिक देते हैं जिसके कारण SSC की सभी एग्जाम में कॉम्पिटिशन बहुत हाइ होती है। फिर भी दोस्तों यदि आप मेहनत से इसकी तैयारी करके यदि जाते हैं तो आप SSC की एग्जाम में Pass होकर एक अच्छी Government Job हासिल कर सकते हैं।

बीएससी के बाद यदि आप एसएससी की पोस्ट में इंटरस्टेड हैं तो आप एसएससी की एग्जाम को दे सकते हैं इस एग्जाम की वेकेंसी प्रत्येक वर्ष SSC के द्वारा निकाली जाती है यह एग्जाम सेंट्रल लेवल की एग्जाम होती है जिसके कारण इसमें कॉम्पिटिशन बहुत ज्यादा होती है।

BSc Ke Baa Indian Air Force

फ्रेंड्स यदि आप Indian Air Force में जाना चाहते हैं और अपनी देश की रक्षा या सेवा करना चाहते हैं तो आप जरूर इस क्षेत्र में जा सकते हैं। Indian Air Force अभी के समय मे बहुत ही अच्छा कॅरियर Scope मानी जाती है यदि आप बीएससी के बाद गवर्नमेंट जॉब हासिल करना चाहते हैं तो आप Indian Air Force में अलग अलग पदों पर जॉब की भर्ती पा सकते हैं।

Indian Army के लिए आप बहुत से अलग अलग पद पर आवेदन कर सकते हैं। हालांकि दोस्तों अलग अलग जॉब में आवेदन के लिए आपको कुछ अलग अलग योग्यता मांगी जाती है।

Indian Air Force में आप बीएससी के बाद एक अच्छा कॅरियर बना सकते हैं और अच्छा सैलरी भी प्राप्त कर सकते हैं। सिर्फ सैलरी ही नहीं बल्कि आप अपने देश की रक्षा भी कर सकते हैं। जो कि आपके और आपके परिवार के लिए बहुत ही गर्व की बात हो सकती है।

Conclusion

आज हम आपको इस Article के माध्यम से विस्तार से बताये हैं कि Bsc Ke Bad Government Job Koun Koun Se Hai या BSc Ke Baad Kaun kaun Se Government job Mil Sakti hai और इसी के साथ आपको Government Job के अंदर आने वाली अलग अलग पोस्ट के बारे में इसी अर्टिकल में बताये हैं।

और हमें आशा है कि आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी BSc Ke Bad Government Job Koun Koun Se Hai In Hindi जरूर समझ मे आई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here