BSc Nursing ki Salary Kitni Hoti hai | बीएससी नर्सिंग

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में यह जानेगे की BSc Nursing ki Salary Kitni Hoti hai यानि BSc Karne ke Baad kitni Salary Milti hai इसके बारे में जानने वाले है यदि आप अभी 12th में है और आगे आपको बीएससी करने की चाह है और आपके मन में ऐसा सवाल चल रहा है की BSc Nursing ki Salary Kitni Hoti hai तो आपको यह आर्टिकल जरूर पढ़नी चाहिए

अभी हम आपको यह बताएँगे की BSc Nursing ki Salary kitni hai यानि जब आप BSc कम्प्लीट कर लेते हो उसके बाद आपको कोनसी जॉब में कितनी सैलरी दी जाएगी उसके बारे में भी हम बताएँगे और यह भी बताने की कोसिस करेंगे की BSc Nursing Ke Baad Konsi Job kare तो इसी लिए आपको यह कोसिस करना है की आर्टिकल अंत तक पढ़ें

BSc Nursing ki Salary Kitni Hoti hai

वैसे बात की जाये BSc Nursing के बाद नौकरी की तो बहुत से क्षेत्र है जिसमें आप नौकरी कर सकते है और उसमें आपको एक अच्छी सैलरी भी दी जा सकती है जैसे BSc nursing करने के बाद आप किसी hospital या clinic में जॉब कर सकते है अभी के समय में बहुत से hospital और clinic में बीएससी नर्सिंग किये हुए स्टूडेंट की मांग होती है तो वंहा पे आप जॉब कर सकते या यदि आप कोई High लेवल की जॉब करना चाहते है तो वह भी कर सकते है

बीएससी नर्सिंग करने के बाद जॉब ऑप्शन

यह आपको पता होगा की जैसे ही हम 12th पास करते है उसके बाद हमारे दिमाग में यह चलने लगता है की बी हमें कोनसी कोर्स करनी चाहिए तो उनमे से बहुत से ऐसे स्टूडेंट होतें है जो BSc Nursing करना चाहते है लेकिन फिर भी उनके मन में यह सवाल होता है की बीएससी नर्सिंग करने के बाद हमें कौन सी जॉब मिलेगी तो यदि आप BSc करना चाहते है या कर चुके है तो भी यह आपको जानने में इंट्रेस्ट होगा की BSc Nursing के बाद कोनसी जॉब करें

तो आपको बतादूँ की बीएससी नर्सिंग करने के बाद आपको बहुत से ऑप्शन मिल जाते है जॉब करने की जिसमें आप जॉब कर सकते है जैसे हम आपको ऊपर बताये की आप चाहते तो Hospital या clinic या फिर Research Center में जॉब कर सकते है इसके इलावा भी बहुत से क्षेत्र है जिसमें आप जॉब के लिए आवेदन कर सकते है और उसमे आपको जॉब बहुत ही आसानी से मिल जाएगी

यदि आप Nursing Science Schools, Defense Services, Training Institutes, पब्लिक एरिया में Medical Department, Railway Medical Department, Industrial Factory में काम करना चाहते है BSc Nursing करने के बाद तो कर सकते है इसके लिए कुछ पद होतें है जिसमें आपकी जॉब लग सकती है

जैसे Nurse, Staff Nurse, Medical Record Technician, Senior Nurse, Pediatric Nurse, Nursing Superintendent (Superintendent), Patient Care Coordinator, Nursing Supervisor, Assistant Nursing Superintendent (Superintendent) के पद को हासिल करनी होगी यानि पद (Post) के लिए आवेदन करना होगा उसके बाद आप इनमे से किसी पद पे जॉब कर सकते हो

Must Read:- Professor ki Salary kitni hoti hai 

BSc Nursing ki Salary Kitni Hoti hai

बीएससी नर्सिंग की सैलरी सुरु में 7500 से 14,500 तक हो सकती है लेकिन जैसे जैसे आप अपने पद यानि Post पे पुराने होतें चले जाते है वैसे वैसे आपकी सैलरी 15,000 से 25,000 तक हो जाती है और ये सैलरी कोई कोई post पे 30,000 तक भी हो सकती है BSc Nursing की Salary आपके post पे निर्भर करती है

लेकिन कभी कभी किसी पोस्ट में कम या जाएदा हो सकता है लेकिन BSc Nursing किये हुए स्टूडेंट को 30,000 तक सैलरी दी जाती है हम यह आपको केवल एक आंकड़ा दिए है बीएससी नर्सिंग की सैलरी की लेकिन यह भी थोड़ा कम या जाएदा हो सकता है और धीरे धीरे यानि कुछ साल बीतने के बाद आपकी सैलरी बढ़ा दी जाती है

और बहुत से ऐसे स्टूडेंट होतें है जो बीएससी नर्सिंग करके कोई ऊँचे लेवल की जॉब करना चाहते है जैसे वह रिसर्च सेण्टर में काम करना चाहते है उसमें उन्हें थोड़ा जाएदा सैलरी मिल सकता है यदि हम एक आंकड़ा दें तो सुरवता में 12,000 से 15,000 तक हो सकती है और इसमें भी आपकी एक्सपीरिएंस बढ़ने के बाद 30,000 से 35,000 तक हो सकती है

और जो बीएससी नर्सिंग के दुवारा किसी बड़े hospital में Nurse के पद या Nursing से रिलेटेड कोई काम करता है तो उनकी सैलरी के बारे में ऊपर आपने जाना लेकिन वही इंसान यदि उसी काम में 5 से 6 साल या उससे जाएदा साल काम करता है तो उसकी सैलरी 50,000 तक होने की समंभावना हो सकती है

Must Read:- जज (Judge) की सैलरी कितनी होती है 

BSc Nursing की सैलरी प्राइवेट हॉसिपटल में

जैसा की आपको यह पता होगा की अभी के समय में बहुत अलग अलग तरह की बीमारियाँ देखने को मिल रही है जिससे हर तरह के हस्पताल और किलिनीक में Nurse की जरुरत पड़ रही है ओ भी बहुत जाएदा मात्रा में तो ऐसे में यदि हम प्राइवेट हॉस्पिटल में Nurse की सैलरी की बात करें तो 8000 से 12,000 तक हो सकती है सुरवात में और यही धीरे धीरे थोड़ा बहुत बढ़ सकता है लगभग 15,000 तक हो सकता है या इससे थोड़ा जाएदा

और यह तो आपको पता होगा की नर्स भी अलग अलग प्रकार के होतें है यानि अलग अलग कामों के के लिए जैसे कोई Personal nurse होतें है तो कोई Nursing Helper होतें है तो इनके बारे में भी हम थोड़ा विस्तार से जान लेते है की इन्हे कितना सैलरी दिया जाता है

Personal nurse:- जैसा की नाम सुन कर ही पता चल रहा होगा की इसमें यह कहा जा रहा है की किसी मरीज (Patient) का Personal ध्यान रखना यानि आपने यह देखा होगा की बहुत से Nurse होतें है जो उनकी देख भल उनके घर में भी करते है तो आप Personal nurse भी बन सकते हो यह आपके ऊपर निर्भर करती है

यदि आप Personal nurse बनते हो तो आप Patient के हालत के हिसाब से और वंहा पे आपको कितने दिन काम करना है इसके हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हो एक आंकड़ा के तोर पे जाने तो 15,000 से 20,000 तक भी चार्ज कर सकते हो वंहा के कंडीसन के हिसाद से इसमें आपको Patient को परसनल देख भल करना होता है

Must Read:- एमबीबीएस डॉक्टर की सैलरी कितनी होती है 

Nurse का काम क्या होता है

हम आपको बतादें की Nurse का काम मरीजों का देख भाल करना होता है जैसे किसी हॉस्पिटल में कोई बीमार है तो उसे समय पे दवाई और सुई देना और इसके इलावा उन्हें समय समय पे यह बताना की उन्हें किस तरह से रहना है

और Nurse लोग सर्जन का सहायता भी करते है यानि जो सर्जन होतें है उन्हें सभी औजार उपलब्ध करवाती है इसके इलावा और भी बहुत काम होता है जो एक Nurse को करना होता है लेकिन nurse का सबसे मुखिये काम मरीजों का देख भाल करना होता है

Must Read:- IPS ki Salary Kitni Hoti hai 

Conclusion 

दोस्तों अभी हमने यह जाना है की BSc Nursing ki Salary Kitni Hoti hai और BSc Nursing Ke Baad Konsi Job kare इसी के साथ BSc nursing से जुडी और भी कई तरह की जानकारी हम आपको देने की कोसिस किये है इसी लिए ह यह उम्मीद कर सकते है की यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी

यदि आपको भी BSc Nursing बनना है तो आप बन सकते हो इसके लिए केवल आपको अपनी पढाई बायोलॉजी सब्जेक्ट से पूरा करना है जिससे Nursing से रिलेटड काम करने में आपको मजा आये और अच्छे से समझ में आये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here