DMLT Me Kon Kon Se Subject Hote hai | डीएमएलटी कोर्स क्या है

आज हम जानने वाले हैं की DMLT Me Kon Kon Se Subject Hote hai साथ ही जानेंगे DMLT Course Kya Hai इसे करने के लिए Eligiblity क्या होनी चाहिए? DMLT Course ki Fees Kitni hai और भी कई तरह के सवाल हम जानने वाले है इस आर्टिकल में यानी हम आपको इस आर्टिकल के जरीये DMLT कोर्स से रिलेटेड जानकारी विस्तार से बताने वाले हैं। तो ऐसे में यदि आपको भी यह सब जानकारी जानना है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

DMLT Me Kon Kon Se Subject Hote hai

तो दोस्तों यदि आप भी अपने कॅरियर में DMLT कोर्स करने की सोच रहे हैं और यदि ऐसे में आपको DMLT Me Kitne Subject Hote hai इत्यादि जानकारी विस्तार तरीके से जानना है तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल में आये हैं क्योंकि आज की इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से DMLT के सब्जेक्ट के बारे में ही आपको बताने वाले हैं।

डीएमएलटी कोर्स क्या है (What is DMLT Course)

डीएमएलटी कोर्स एक Para Medical कोर्स है ये Course 2 साल का होता है। जिसमें कुल 4 सेमेस्टर में आपको पढ़ाई करनी पड़ती है। डीएमएलटी कोर्स का पूरा नाम है Diploma in Medical Laboratory Technology है। DMLT कोर्स करने के बाद आप Medical Lab Technician के तौर पर Pathology में रोजगार प्राप्त करने का तलाश कर सकते हैं

DMLT एक मेडिकल फील्ड का कोर्स है इस कोर्स को करने के बाद आप मेडिकल लाइन में अपनी कॅरियर बना सकते हैं। चलिए अब हम जानते हैं की DMLT में कितने सब्जेक्ट होते हैं.

DMLT Me Kitne Subject Hote hai

DMLT कोर्स को करने में 2 सालों के समय लगता है जिसके लिए Subject आपको हम Year Vise बताते हैं

DMLT 1st Year (Subject List)
Basic Haematology

इस सब्जेक्ट में आपको नीचे बताये हुए Topics के बारे में अध्ययन करना होता है –

  • Origin
  • Development
  • Morphology of Blood Cells
  • Composition of blood &. It’s function
  • Basic concept of anemia
  • Leukemia
Blood Banking & Immune Hematology

इस सब्जेक्ट में आपको नीचे बताये हुए Topics के बारे में अध्ययन करना होता है।

  • Method of Estimation of Hemoglobin
  • Method of Grouping and Ungrouping
  • Determination of PVC
  • Blood Transfusion

Must Read:- डीएमएलटी (DMLT) क्या है कैसे करें पूरी जानकारी

Clinical Pathology & Parasitological

इस सब्जेक्ट में आपको नीचे बताये हुए Topics के बारे में अध्ययन करना होता है।

  • Examination of body fluids and urine
  • Microscope parts
  • Type, Cleaning, Care

तो फ्रेंड्स आपको हमने ऊपर 1 st Year के सारे सब्जेक्ट्स एवं उसमें पढ़ाए जाने वाले Topics के बारे में बताया है। अब चलिए आपको हम आगे 2nd Year यानी फाइनल ईयर के सब्जेक्ट्स एवं Topics के बारे में बताते हैं।

DMLT 2nd Year (subject list ) =

Clinical Biochemistry

इस सब्जेक्ट में निम्न बताये हुए Topics के बारे में DMLT 2nd Year में अध्ययन करवाए जाते हैं

  • Antigen
  • Antibodies
  • Enzymology
  • Nutritional disorder
Microbiology

इस सब्जेक्ट में आपको निम्न बताए हुए। Topics के बारे में अध्धयन करना होता है –

  • Examination of stool
  • Loboratry, Diagnosis
  • Biosefty, Measures
Immunology
  • Types of antigens &
  • Antibodies

ऊपर बताए हुए Topics एवं सब्जेक्ट DMLT के 2nd year में अध्ययन करने होते हैं।

NOTE – आपकी जानकारी के लिए आपको मैं बतादूं कि ऊपर बताये हुए सिलेबस यानी कि Subjects अलग अलग राज्यों के लिए अलग अलग हो सकता है परंतु बहूत से राज्य में DMLT Subject ऊपर बताए हुए ही होते हैं। ऊपर हमने आपको डीएमएलटी के सब्जेक्ट Year wise बताए हैं, तो चलिए अब आपको हम DMLT कोर्स में Semester वाइज Subject के बारे में आपको बताते हैं।

DMLT के Semester वाइज Syllabus and Subject

SEMESTER 1 (Subject List) –

  • Basic of Clinical biochemistry
  • Basic human science
  • Fundamental of MLT
  • Human Anatomy
  • Professional activities
  • English communication
SEMESTER 2 (Subject list) –
  • Microbial Instrumentation
  • Basic Pathology
  • Human physiology
  • Fundamental biochemistry
  • Community development
  • Information and communication technology
SEMESTER 3 (Subject List) –
  • Technical microbiology
  • Human Physiology II
  • Metabolic and Technical. Biochemistry
  • Clinical hematology
  • Community development activities II
SEMESTER 4 (Subject list) –
  • Clinical Microbiology
  • Pathology lab
  • Clinical pathology
  • Histopathological Technique s
  • Clinical biochemistry
  • Etc.

दोस्तों यदि आप DMLT Course सेमेस्टर वाइज कर रहे हैं तो आपको ऊपर बताए हुए सब्जेक्ट्स का अध्ययन डीएमएलटी कोर्स में करने होते हैं। और यह सब्जेक्ट कुछ अलग अलग राज्य में अलग अलग हो सकते हैं।

DMLT कोर्स करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए

दोस्तों जैसा कि आप और हम सब जानते हैं कि किसी भी कोर्स को करने के लिए उसमें Qualification यानी योग्यता माँगी जाती है तो उसी तरह डीएमएलटी कोर्स करने के लिए आपको कुछ निम्न प्रकार कि योग्यता मांगी जाती है –

Qualification For DMLT Course
  • सबसे पहले आपको कक्षा 12वीं Science (PCB) विषय से उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • 12वीं कक्षा में आपको कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए। तभी आप इस कोर्स को कर सकते हैं।
  • यदि कोई छात्र SC/ST केटेगरी के अंतर्गत आते हैं तो वैसे छात्र को Class 12th में मिनिमम 45% मार्क्स होने चाहिए तभी वे इस कोर्स को कर सकते हैं।
Age Limit –

यदि Age Limit की बात की जाए तो इस कोर्स को करने के लिए आपकी Age Minimum 17 वर्ष होनी चाहिए। यदि आपकी उम्र 17 वर्ष या उससे अधिक है तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं। इस Course को Girl अथवा Boys दोनों कर सकते हैं। तो फ्रेंड्स अब आपको इसकी योग्यता के बारे में जानकारी मिल गयी होगी तो चलिए अब DMLT कोर्स की फीस कितनी होती है यह भी विस्तार से जान लेते हैं।

Must Read:- एमएलटी कोर्स (MLT Course) कैसे करे IN HINDI

DMLT Course ki Fees Kitni hai

बहुत से लोगों के मन मे हमेशा से यह सवाल रहता है कि DMLT Course Ki Fees Kitni Hai तो नीचे हमने आपको डीएमएलटी कोर्स की फीस के बारे में विस्तार रूप से बताने वाले हैं डीएमएलटी कोर्स की फीस College के ऊपर निर्भर होता कि आप किस कॉलेज में Admission करवाते हैं। आप तो इतना जानते ही हैं कि यदि आप किसी प्राइवेट कॉलेज से डीएमएलटी कोर्स करते हैं तो आपको सरकारी College की अपेक्षा अधिक फीस लगती है तो चलिए दोस्तों एक एक करके सरकारी और Private College की फीस के बारे में जान लेते हैं –

Government College (DMLT Fees) –

यदि बात की जाए Government कॉलेज में डीएमएलटी फीस की तो ₹30,000 से ₹55,000 तक गवर्नमेंट कॉलेज की फीस होती है। अलग अलग Government College की फीस स्ट्रक्चर ऊपर बताई हुई फीस से कुछ अलग भी हो सकती है।

Private College (DMLT Fees) –

यदि बात की जाए Private College में DMLT कोर्स की फीस की तो प्राइवेट कॉलेज की फीस स्ट्रक्चर अलग अलग होती है। और हर प्राइवेट कॉलेज अपने अनुसार अलग अलग फीस स्ट्रक्चर ली जाती है। फिर भी यदि हम आपको DMLT कोर्स की फीस के बारे में बताए तो Private College की फीस ₹70,000 से 1 लाख रुपये तक हो सकती है। और कुछ प्राइवेट कॉलेज इसकी फीस 1.5 लाख रुपये भी लेते हैं। ऊपर बताई हुई फीस आपको पूरे कोर्स की Admission फीस के बारे में बताई गई है।

Must Read:- Paramedical kya hai 

Conclusion

आज की इस Article के जरिए आपको हमने DMLT Me Kitne Subject Hote hai या DMLT Me Kon Kon Se Subject Hote hai इसके बारे में विस्तार तरीके से बताया है और साथ ही हमने आपको इसी आर्टिकल में DMLT Course Kya Hai इस कोर्स के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, DMLT Course ki Fees Kitni hai? इन सब जानकारियों के बारे में भी बताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here