RRB NTPC Kya Hota Hai | आरआरबी एनटीपीसी क्या है

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से RRB NTPC Kya Hota Hai या RRB NTPC Ka Matlab Kya Hota hai यह विस्तार से बताने वाले हैं और उसके साथ साथ आपको हम RRB NTPC के पद पर आवेदन के लिए क्या योग्यता मांगी जाती है, इसकी चयन प्रक्रिया क्या है? RRB NTPCKya hai यह सभी जानकारी आपको हम इसी अर्टिकल में देने वाले हैं।

RRB NTPC Kya Hota Hai

RRB NTPC के बारे में आपने तो जरूर सुना होगा क्योंकि इस एग्जाम के द्वारा कई सारी अलग अलग पोस्ट की Vacancy में आप आवेदन कर सकते हैं परंतु वे Vacancy रेलवे की पद की होनी चाहिए। और अलग अलग पोस्ट पर आवेदन के लिए आपको अलग अलग Eligiblity (योग्यता) मांगी जाती है।

आरआरबी एनटीपीसी क्या है (RRB NTPC Kya Hota Hai)

RRB NTPC का Full form – Railway Recuirement Board Non Technical Popular Categories होता है। इस एग्जाम में कई अलग अलग पद (Post) होते हैं, जिसकी एग्जाम देने के लिए आपकी योग्यता उस पोस्ट के Accourding अलग अलग मांगी जाती है।

RRB NTPC एग्जाम रेलवे में जॉब प्राप्त करने के लिए सबसे कारगर एवं अच्छा तरीका है। रेलवे में यदि आप किसी भी पद पर RRB NTPC द्वारा सफल हो जाते हैं तो आपकी कॅरियर काफी अच्छा हो सकता है। क्यूंकि यह एक सरकारी नॉकरी होती है। जिसके हर पोस्ट के बारे में आगे आपको हमने बताया है।

RRB NTPC Exam निम्न बताए पोस्ट में होती है –

  • Station Master
  • Junior account assistant
  • Account Clerk cum Typist
  • Station master assistant
  • माल रक्षक
  • Traffic Assistant
  • Senior clerk
  • Junior Clerk cum Typist
  • Senior commercial cum ticket clerk
  • Senior Timekeeper

Etc. पद पर RRB NTPC एग्जाम होती है। जो कि अलग अलग समय पर अलग अलग पोस्ट की एग्जाम होती है लेकिन वे सारे RRB NTPC के अंतर्गत आते हैं यह एग्जाम RRB द्वारा प्रत्येक वर्ष करवाई जाती है। जिसमें बहुत से खाली पदों (सीटों) को भरा जाता है। चलिए फ्रेंड्स अब हम जान लेते हैं कि RRB NTPC के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

RRB NTPC ke Liye Yogyata kya Honi Chahiye

RRB NTPC में जैसा कि आपको हमने ऊपर ही बताया कि कई पोस्ट होते हैं जिसमें अलग अलग योग्यता मांगी जाती है

RRB NTPC की एग्जाम में बहुत से ऐसे पद होते हैं जिनमें आप Class 12th पास करके आवेदन कर सकते हैं। और RRB NTPC में कुछ High पद भी होते हैं जैसे – Senior Clerk/Senior Time Keeper आदि तो उस पद में आवेदन के लिए आपको Eligiblity आपको ग्रेजुएशन माँगी जाती है, ग्रेजुएशन आप किसी भी फील्ड या सब्जेक्ट से कर सकते हैं।

Must Read:- Junior Engineer Banne ke liye kya kare 

शैक्षणिक योग्ताएं (Qualification) –

Class 12th पास किये छात्र/छात्रा RRB NTPC के कौन कौन से पद पर आवेदन कर सकते हैं –

  • Trains clerk
  • Junior timekeeper
  • Account Clerk cum Typist
  • Commercial cum Ticket clerk
  • Junior Clerk cum Typist
  • Etc.

अब आपको हम ये बताते हैं की ग्रेजुएशन पास किये हुए स्टूडेंट RRB NTPC एग्जाम के कौन कौन से पद पर आवेदन कर सकते हैं।

  • Station Master
  • Senior Timekeeper
  • Traffic Assistant
  • Junior Account Assistant cum Typist
  • Commercial Apprentice
  • Senior Clerk cum Typist
  • Senior Commercial cum Ticket Clerk
  • Etc.
RRB NTPC Ke Liye Age Limit Kya Hoti Hai

RRB NTPC के लिए यदि Age Limit की बात की जाए तो किसी भी स्टूडेंट की Age कम से कम 18 वर्ष से अधिक और मैक्सिमम 33 वर्ष के भीतर होनी चाहिए तभी वे स्टूडेंट RRB NTPC की एग्जाम दे सकते हैं। ये नियम RRB द्वारा निर्धारित किये गए हैं। तो आपको RRB NTPC की एग्जाम के लिए योग्यता के बारे में पता तो चल ही गया होगा चलिए अब हम इसकी चयन प्रक्रिया को जान लेते हैं।

RRB NTPC Slection Process

RRB NTPC के चयन प्रक्रिया (Selection Process) को 5 भागों में बांटा गया है –

  1. Computer Based Test (CBT) 1
  2. Computer Based Test ( CBT ) 2
  3. NTPC Skills Test
  4. Documents verification
  5. Medical examination
1. Computer-Based Test (CBT) 1

उम्मीदवार ने भले ही NTPC की Examination मी किसी भी पद के लिए आवेदन किया हो पर उनकी परीक्षा Same Level तरीके से ली जाती है। इस एग्जाम में उम्मीदवारों का स्क्रीनिंग के लिए यह एग्जाम लिया जाता है। Computer Based Test (CBT) 1 की परीक्षा 3 पेपर में होती है। इस एग्जाम में आपको टोटल 100 मार्क्स के प्रश्न दिए जाते हैं।

  • Paper 1 – Mathematics (30 marks)
  • Paper 2 – Reasoning (30 marks) Gen into.
  • Paper 3 – General Awareness (40 Marks)

इस एग्जाम में सारे सवाल वैकल्पिक होते हैं साथ ही प्रत्येक Question 1 मार्क्स के होते हैं। CBT 1 की एग्जाम में Negative Marking 1/3 भी होता है। इसीलिए इस एग्जाम में जो सवाल आप कन्फर्म जानते हैं केवल उन्ही का उत्तर दें। नहीं तो आपके सही उत्तर के मार्क्स से कटित किये जाते हैं।

NOTE – इस परीक्षा के सवाल को हल करने के लिए टोटल समय 90 मिनट का दिया जाता है।

2. Computer Based Test (CBT) 2

इस एग्जाम में आपको अलग अलग पोस्ट पे भर्ती के लिए अलग अलग प्रकार के (आसान या मुश्किल) सवाल दिए जाते हैं। यदि आप किसी आसान पोस्ट के लिए NTPC की एग्जाम के लिए आवेदन किये हैं तो आपको उसके लिए आसान सवाल दिए जाते हैं। और यदि आप Senior पद के लिए NTPC की CBT 2 की एग्जाम देते हैं तो उसमें आपको मुश्किल सवाल दिए जाते हैं। यानी कि पोस्ट के Accourding ही आपको इस Exam में Question दिए जाते हैं

RRB NTPC (CBT) 2 एग्जाम भी 3 पेपर में होते हैं –
  • Paper 1 – Mathematic ( 35 marks)
  • Paper 2 – Reasoning (35 marks) Gene into
  • Paper 3 – General Awareness (50 marks)

Computer Based Test ( CBT 2 ) की एग्जाम में टोटल 120 मार्क्स के प्रश्न दिए जाते हैं। इसमें सभी प्रश्न वैकल्पिक (Objective Type) के होते हैं जिसे हल करने के लिए आपको 90 मिनट का समय दिया जाता है। NOTE – इस परीक्षा में भी आपकी Negative Marking सिस्टम होती है। जिसमें आपके Question गलत होने पर 1/3 मार्क्स काटे जाते हैं। इसीलिए आप जब भी सवाल को हल करें तो समझ बूझकर अच्छे से हल करें।

Must Read:-  Railway Me job Kaise Paye 

1. NTPC Skills Test

RRB NTPC Skill Test में उम्मीदवार को 2 Skill टेस्ट लिए जाते हैं –

(i) CBAT ( Computer Based Aptitude Test)

(ii) TST (Typing Skill Test)

अलग अलग जॉब की पोस्ट के लिए Students को अलग अलग स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है।

(i) CBAT Skill Test के लिए निम्न बताये पोस्ट वाले उम्मीदवारों को बुलाया जाता है –

  • Trafic Assistant
  • Station Master

NOTE – CBAT Skill Test क्वालीफाई करने के लिए किसी भी स्टूडेंट्स को प्रत्येक Test Batteries में कम से कम 42 अंक का T Score लाना होता है। इसमें किसी तरह की कोई केटेगरी के स्टूडेंट को छूट नहीं दी जाती है।

(ii) TST Skill Test के लिए निम्न बताये पोस्ट वाले उम्मीदवारों को बुलाया जाता है –

  • Junior Clerk Cum Typist
  • Junior Time Keeper
  • Accounts Clerk cum Typist
  • Senior Clerk cum Typist
  • Senior Time Keeper
  • Junior Account Assistant cum Typist

NOTE – Typing Skills Test में स्टूडेंट को 30 शब्द प्रति मिनट कंप्यूटर में टाइपिंग करने होते हैं (English) या फिर स्टूडेंट्स को 25 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग करने होते हैं Hindi में इसके बाद ही उन्हें TST के लिए क्वालीफाई किया जाता है।

2. NTPC Documents Verification

ऊपर बताये हुए टेस्ट और एग्जामिनेशन के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी होती है जिसके बाद स्टूडेंट्स को मेरिट लिस्ट के द्वारा डाक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाता है डॉक्युनेंट्स वेरीफिकेशन में विद्यार्थियों के सभी Original Documents पेपर देखे जाते हैं और साथ ही उन सब पेपर का फोटो कॉपी जमा कर लिया जाता है।

3. NTPC Medical Examination

Medical Examination के द्वारा अलग अलग पोस्ट के कैंडिडेट को अलग अलग तरह की जाँच की जाती है। बहुत से ऐसे पोस्ट हैं जिनमें विद्यार्थियों के सिर्फ स्वास्थ की जाँच होती है। पर वहीं कुछ ऐसे भी पोस्ट होते हैं जिनमे शारीरिक एवं आँखों का बेहतर ढंग से विशेष जाँच होती है। पांचों Exams के भाग को पास कर लेने के बाद कैंडिडेट की सिलेक्शन किसी एक पोस्ट के लिए निर्धारित हो जाती है। और फिर Candidate को उसी के Accourding 45 Days की ट्रेनिंग दिया जाता है।

Must Read:- आईटीआई (ITI) के बाद पॉलिटेक्निक कैसे करें?

Conclusion

आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी बताई जैसे की RRB NTPC Kya Hota Hai या RRB NTPC Ka Matlab Kya Hota hai, RRB NTPC एग्जाम के लिए योग्यता क्या माँगी जाती है, इस एग्जाम की Selection Process क्या है यह सब आपको विस्तार रूप से बताए हैं।

और हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी हुई सभी जानकारी अच्छे से समझ में आई होगी । और यदि सच मे फ्रेंड्स आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आता है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here