आज हम जानने वाले हैं की Bina Paise Ke Pilot Kaise Bane यदि आप अपने कैरियर में पायलट बनने की सोचते हैं और यदि आपकी आर्थिक स्थिति उतनी बेहतर नहीं है, तो आप आज की इस आर्टिकल को अच्छे से ध्यान पूर्वक पढ़िए ताकी आपको ये समझ मे आ सके कि Bina Paise Ke Pilot Kaise Bane
अभी के समय मे बहुत से छात्र/छात्रा पायलट बनने की चाह रखते हैं परंतु उनकी आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वे अपने कॅरियर में पायलट नहीं बन पाते हैं लेकिन आपको टेंशन नहीं लेना है आप सिर्फ पढ़ने में अच्छे से ध्यान लगाइए उसके बाद आप जरूर पायलट बन सकते हैं।
Bina Paise Ke Pilot Kaise Bane?
यदि आप अपनी कॅरियर में कमर्शियल पायलट बनने की चाह रखते हैं जो कि आपको आकाश में उड़ने की अनुमति देता है तो पायलट बनने के लिए आपको अपनी कॅरियर में शिक्षा काफी मजबूत रखनी होती है और बेहतर शिक्षा के लिए आपको बहुत से कोचिंग भी करनी पड़ सकती है और ऐसे में सवाल आता है कि यदि आपके पास पैसे नहीं है तो आप बेहतर शिक्षा कैसे ले सकते हैं और साथ ही पायलट कैसे बन सकते हैं
तो इसका जवाब है आप Pilot बनने के लिए किसी Bank से Loan ले सकते हैं। अभी के समय मे शिक्षा के लिए बहुत से अलग अलग Bank Students को बेहतर शिक्षा के लिए Loan देती है। आप जब Pilot बन जाते हैं तो धीरे धीरे करके आपको Bank के लोन चुकाने होते हैं। तो चलिए फ्रेंड्स अब आपको हम बताते हैं कि बेहतर शिक्षा के लिए अभी के समय में कौन कौन सी Bank छात्रों को Loan देती है। भारत देश मे पायलट बनने के लिए ऋणदाता कौन-कौन से Bank हैं चलिए अब विस्तार पूर्वक जान लेते हैं –
Must Read:- Bank Se Education loan kaise le
Punjab National Bank:- आप PNB उड़ान योजना के लिए आवेदन करके Punjab National Bank से पायलट बनने के लिए Loan ले सकते हैं। पायलट की प्रशिक्षण में डिग्री अथवा Diploma पाठ्यक्रम के लिए, पहले आपको किसी भी College मस प्रवेश सुनिश्चित करना होगा। जिसके बाद College की फीस स्ट्रक्चर और अन्य खर्चों के मूल्यांकन के बाद आपको Education loan की मंजूरी देता है।
Canara Bank:- आप चाहो तो केनरा बैंक से भी अपनी शिक्षा के लिए Loan ले सकते हैं यह बैंक छात्रों के लिए Loan की बेहतर सुविधा प्रोवाइड करता है। इसके लिए आपको अपनी डिटेल जो Canara bank द्वारा माँगी जाती है उसे देना होता है। इन सब बैंक का ऋण आपको धीरे धीरे करके चुकाना पड़ता है।
State Bank of India:- यदि छात्र चाहें तो पायलट बनने के लिए ऋण योजना के तहत आवेदन करके SBI Bank में Education के लिए लोन अप्लाई कर सकते हैं। इस Bank से आप कम से कम 20 लाख Rupees तक Loan के रूप में ले सकते हैं। दोस्तों आप जब भी एजुकेशन के लिए यदि लोन लें तो वहाँ की सभी आवश्यक जानकारियों के बारे में अवश्य रूप से जान लें।
क्योंकि अलग अलग जगह के SBI Banks के नियम कुछ अलग हो सकते हैं। इजक ध्यान विशेष रूप से रखें। आपको तो ये समझ मे आ गया होगा कि Loan के माध्यम से आप बिना पैसे के पायलट बन सकते हैं। लेकिन एक और दूसरा तरीका है जिसके माध्यम से आप स्कॉलरशिप लेकर बिना पैसे के पायलट बन सकते हैं तो चलिए अब इसके बारे में भी आपको कुछ आगे बताते हैं कि आप स्कॉलरशिप के माध्यम से कैसे पायलट बन सकते हैं।
Scholarship के माध्यम से Pilot कैसे बनें?
इस समय मे पायलट बनने की चाह कई Student रखते हैं पर उन Student की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वे पायलट नहीं बन पाते हैं। या कहा जाए तो पायलट बनने से पीछे हट जाते हैं। पायलट बनने के लिए कोर्स करना होता है उस कोर्स के दौरान उसमें लगने वाले पैसे की वजह से सरकार द्वारा बहुत से Colleges में Scholarship प्रोवाइड कराई जाती है। यदि आपकी आर्थिक स्थिति उतनी मजबूत नहीं है तो आप स्कॉलरशिप के माध्यम से बिना पैसे के पायलट बन सकते हैं।
वैसे छात्रों को ही स्कॉलरशिप दिया जाता है जिनके पास पायलट बनने की सारी योग्यता पूरा हो। छात्र चाहेंगे तो NDA की फ्लाइंग ब्रांच जॉइन करके अपने Pilot बनने के सपने को साकार (Complete) कर सकते हैं। India में बहुत से ऐसे शिक्षक सन्स्थान है जिसमें पायलट बनने के योग्य उम्मीदवारों को स्कॉलरशिप प्रोवाइड कराई जाती है निचे आपको हमने India के शिक्षक संस्थान के बारे में बतलाया है –
Must Read:- ईएमआई (EMI) कैसे चेक करें
Scholarship By Sarasvati Aviation Academy – जिन भी Students की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम होती है तो वैसे उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करने के योग्य माने जाते हैं।
Scholarship By Indian Airlines – Indian Airlines के द्वारा आपको स्कालरशिप तभी दी जाती है जब आप Indian Airlines द्वारा ली हुई Entrance Exam Pass करते हैं।
Scholarship By Air India – Air India द्वारा ऐसे उम्मीदवारों को स्कालरशिप दी जाती है जो पायलट बनने के योग्य होते हैं। यदि कोई छात्र इसके योग्य है तो उन्हें Air India के द्वारा करीब 4 लाख रुपये तक कि स्कॉलरशिप भी दी जा सकती है।
Scholarship By JRD Tata Memorial – इसके द्वारा प्रत्येक वर्ष पायलट बनने के प्रशिक्षकों को 1 लाख रुपए तक Scholarship प्रोवाइड की जाती है।
Scholarship BY Rajiv Gandhi Foundation – इसके द्वारा किन्हीं दो महिलाओं को उनकी योग्यता के अनुसार 3 लाख रुपये की स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है।
Scholarship To Reserved Category Candidates SC Or ST – अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों के लिए भी प्रत्येक वर्ष 2 लाख रुपए तक की स्कालरशिप राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। यह स्कॉलरशिप IGRUA द्वारा उम्मीदवार को दी जाती है।
Scholarship By Government Aviation Training Institute (GATI) – इस संस्थान द्वारा उम्मदिवारों को तो अच्छी स्कालरशिप दी जाती है और साथ ही यह सन्स्थान अच्छी शिक्षा देने के चलते ही ज्यादा Famous है। इस सन्स्थान के द्वारा अभ्यर्थियों को 2 लाख रुपए तक प्रति वर्ष स्कॉलरशिप के रूप में दिए जाते हैं। इत्यादि शिक्षक सन्स्थान है जिसमें आपको करीब 1 लाख Rupees तक स्कालरशिप प्रोवाइड कराई जाती है।
NOTE – Scholarship उन्हीं स्टूडेंट को दी जाती है जिनके पास पायलट बनने के लिए सारी योग्यता होती है।
NDA में Pilot का निःशुल्क प्रशिक्षण
यदि कोई छात्र पायलट बनने की चाह रखता है तो वे NDA के थ्रू भी अपने पायलट बनने के सपने को साकार कर सकता है इसके लिए उन्हें NDA की प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) पास करना होता है। NDA की प्रवेश परीक्षा आप तभी दे सकते हैं जब आप कक्षा 12वीं Science (PCM) सब्जेक्ट से Pass (उत्तीर्ण) किये हों।
NDA की एंट्रेंस एग्जाम में यदि आप पास हो जाते हैं तो आगे आप National Defiance Academy के द्वारा 3 साल की कोर्स करके आगे पायलट बन सकते हैं। और साथ ही अपने सपने को पूरा कर सकते हैं। और यह तरीका आपके लिए बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है।
Must Read:- 12th के बाद बैंक (Bank) में जॉब कैसे करें?
Conclusion
अभी आप यह जाने है की Bina Paise Ke Pilot Kaise Bane या Pilot Kaise Bane यानी अभी आपको यह बताया गया है की Pilot Banne ke Liye Paise Knha Se Laye तो यदि आपने ऊपर अच्छे से पढ़ा होगा तो आपको इसकी जानकारी हो गई होगी की Bina Paise Ke Pilot Kaise Bane तो हमें यह उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल में बताई हुई बातें समझ में आ गई होगी