आज हम जानने वाले हैं की Indian Army Banne Ke Liye Koun Koun Se Documents Lagte Hain तो यदि आप भी अपने कॅरियर में इंडियन आर्मी बनना चाहते हैं और ऐसे में यदि आपका भी सवाल यही है की Indian Army Banne Ke Liye kya kare तो आप आज की हमारी इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े। क्यूंकि आज की इस आर्टिकल में आपको हम मुख्य रूप से बतानेवाले हैं – Indian Army Banne Ke Liye Koun Koun Se Documents Lagte Hain
दोस्तों आज के इस समय में Indian Army बनना बहुत ही महत्वपूर्ण जॉब है क्यूंकि इसके अंदर जॉब करने के बाद आप तो जानते ही हैं की आपको इसके अंदर अपने देश (Country) की सेवा करना होता है, और यह जॉब बहुत ही जिम्मेदारी वाली जॉब है क्यूंकि इसके अंदर आपको अपनी राष्ट्र की सुरक्षा करने के बारे में बेहतर रूप से बतलाया जाता है।
यदि आप इंटरनेट Daily Internet चलते होंगे तो आप तो बेहतर रूप से यह जानते होंगे की एक इंडियन आर्मी को आज के समय में कितना Respect (आदर) सम्मान दिया जाता है तो ऐसे में यदि आपकी इच्छा भी Indian Army बनने की है तो आप जरूर इंडियन आर्मी बन सकते हैं
लेकिन उसके लिए आपको मेहनत काफी बेहतर तरिके से करने की जरूरत होती है ,यदि आप एक बार इस क्षेत्र में सफल हो जाते हैं तो आप अपनी Life को सुखी बना सकते हो। चलिए आपको हम आगे इंडियन आर्मी से जुडी हुई सारी बातें विस्तार रूप से बताते हैं।
Indian Army Banne Ke Liye Koun Koun Se Documents Lagte hain
Indian Army बनने के लिए उसकी फॉर्म को भरना होता है जिसके लिए आपके कौन कौन से डाक्यूमेंट्स लगते हैं हम आपको इसी के बारे में आपको निचे बताने वाले हैं –
- Aadhar Card
- Pan Card
- कक्षा 10 वीं की मार्कशीट।
- कक्षा 12 वीं की मार्कशीट।
- Passport Size Photo (पर ध्या दें फोटो 2 महीने से ज्यादा पूरानी नहीं होना चाहिए)।
- Signature (हस्ताक्षर)
- यदि खेल प्रमाण पत्र है तो Sport Certificate जमा करें।
- NCC Certificate (यदि उपलब्ध हो तो)।
- Cast Certificate (जाती प्रमाण पत्र)।
- मूल निवासी प्रमाण पत्र।
- Character Certificate
इत्यादि Documents आपको Indian Army बनने के लिए लगते हैं। यदि आपने यह ठान लिए है कि आपको एक Indian Army बनना है तो आप इसके लिए ऊपर बताई हुई सारी Documents तैयार करके रखें ताकि आगे आपको डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के टाइम कोई भी दिक्कत का सामना न करना पड़े। चलिए अब हम जान लेते हैं की Indian Army बनने के लिए क्या करें।
Must Read:- Army ki Salary kitni Hoti hai
Indian Army Banne Ke Liye Kya Karen?
Indian Army बनने के लिए आपको पढाई क्लास 12th तक करनी होती है,और उसके साथ ही आपके पास शारीरिक योग्यताएँ भी पूरी होनी चाहिए, शारीरिक योग्यता के बारे में हम आपको निचे विस्तार से बताये हैं –
शारीरिक योग्यताएँ –
सबसे पहले हम Height की बात करते हैं तो किसी भी उम्मीदवार को Indian Army बनने के लिए उसकी हाइट 170 cm होनी चाहिए। यदि आपकी हाइट 170 cm या उससे अधिक है तो आप बिल्कुल ही Indian Army में जा सकते हैं।
आपकी छाती ( Chest ) 77 cm तक होनी चाहिए। और साथ ही आपका Weight ( वजन ) 50 kg तक maximum होनी चाहिए। इससे अधिक Weight ( वजन ) वाले उम्मीदवार Indian Army नहीं ज्वाइन कर सकते हैं। आपकी दौड़ और लंबी कूद अच्छी होनी चाहिए तभी आप इंडियन आर्मी बन सकते हैं।
उम्मीदवार को शारीरिक एवं मानसिक रूप से पूरी तरह से फिट होना जरूरी है। यदि किसी उम्मीदवार को किसी तरह की गहरी चोट लगी है तो वे Indian Army जॉइन नहीं कर सकते हैं।
यदि आप Indian Army जॉइन करना चाहते हैं तो आपके पास ऊपर बताई हुई सारी योग्यता होनी जरूरी है यदि आपके अंदर ऊपर बताई हुई योग्यता पाई जाती है तो आप Indian Army के लिए Army Recuirement वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
Indian Army के लिए समय समय पर Vacancy निकलती है जिसके माध्यम से आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। और Indian Army Ki Exam De Sakte Hain
Must Read:- Indian Air Force me kaise jaye
indian Army ki Bharti kaise hoti hai
अब आपके मन में यह सवाल आता होगा कि इंडियन आर्मी के लिए अप्लाई करना तक समझ गए लेकिन उसके बाद आगे अब इसकी चयन प्रकिर्या कैसे होती है यानी कि इसमें भर्ती के लिए आगे आपको क्या करना पड़ता है ,चलिए इसके बारे में हम जान लेते हैं
Indian Army में भर्ती होने के लिए आपको इसकी Written Exam देना होता है इसमें पास होने के बाद ही आप इसके अगले प्रोसेस के लिए योग्य होते हैं।
यदि आपने इसकी एग्जाम पास कर लिए तो इसके आगे आपको शारिरिक फ़िटनेस परीक्षा (Physical fitness test) पास करनी होती है। फिजिकल फ़िटनेस में उम्मीदवार की Height , Weight , Chest एवं Eyes की अच्छे से जाँच होती है।
यदि आप शारीरिक फिटनेस में भी सफल रहते हैं तो आपको इसके अगले प्रोसेस में मेडिकल टेस्ट होता है।मेडिकल टेस्ट में आपको दौड़, Long Jump की जांच की जाती है। यदि आप मेडिकल टेस्ट में उत्तीर्ण हो जाते हैं तो आगे आपको लिखित परीक्षा देनी होती है। इस परीक्षा में सामान्य प्रश्न Class 10 वीं और 12 वीं कक्षा के ही होते हैं। जो की हर युवा को जानना चाहिए।
सभी परीक्षाओं में पास होने के बाद आपको अगले प्रोसेस में आर्मी की ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता है। यदि आप ट्रेनिंग में भी सफल रहते हैं तो आप अब भारतीय सेना में भर्ती हो जाते हैं। अब आपको यह समझ मे आ गया होगा कि Indian Army में भर्ती कैसे होते हैं ,तो चलिए अब हम ये जान लेते हैं कि Indian Army की तैयारी कैसे करें .
indian Army ki tayari kaise kare
आप और हम यह जानते हैं की किसी भी Job को हासिल करने के लिए हमें उस जॉब की अच्छी तरीके से पूरी तैयारी करनी होती है ,यदि हम किसी जॉब की तैयारी बेहतर रूप से करते हैं तो हमें उसमें सिलेक्शन होने से कोई नहीं रोक सकता है।
उसी प्रकार Indian Army बनने के लिए भी आपको तैयारी सुरु से ही करनी चाहिए , ताकि आपको आगे किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। और आप इसमें सफल हो सकें।
Indian Army की तैयारी आप नीचे बताए हुए टाइप से कर सकते हैं
इंडियन आर्मी की तैयारी के लिए आपको मैं बता दूं कि सबसे पहले आपको कक्षा 10 वीं और कक्षा 12वीं पास करना चाहिए। उसके बाद आपको कक्षा 10 वीं या 12वीं के बाद से ही Rooting के हिसाब से मेहनत करनी चाहिए।
आपको Daily सुबह 4 से 5 बजे तक जागने की आदत डालनी चाहिए। ताकि आप सुबह सुबह Daily दौड़ के लिए जा सको। अपनी रनिंग स्पीड पर भी ध्यान दें।आप टाइमर सेट करके भी दौड़ सकते हैं कि आपको एक दिन में कितना दौड़ कितने टाइम में लगाना है।
आप सुबह 4 बजे या 5 बजे तक तभी उठ सकते हैं जब आप रात में 10 बजे तक सो जाते हैं। इसीलिए आप जल्दी सोएंगे तभी आप सुबह जल्दी उठकर दौड़ के लिए जा सकते हैं।
अपनी Self Study पर अच्छे से ध्यान दें। और आप इसे रूटिंग के माध्यम से भी अपनी पढ़ाई कर सकते हैं और यह आपके ऊपर डिपेंड करता है की आप अपनी सेल्फ स्टडी किस प्रकार करते हैं।
Indian Army के Exam pattern को बेहतर रूप से समझ लें जिससे कि आपको आगे इसकी Exams की तैयारी के लिए किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।
Current Affairs सब्जेक्ट पर ध्यान दें और साथ ही आप Mathematics विषय पर भी अच्छे से ध्यान दें क्योंकि आज के समय मे ज्यादातर विद्यार्थी Math सब्जेक्ट में ही असफल होते हैं। इसलिए आप इन सब की तैयारी पहले से ही कर लें।
आप Indian Army की Exam की तैयारी करने के लिए Previous Year क्वेश्चन पर ज्यादा ध्यान दें। क्यूंकि इंडियन आर्मी की एग्जाम में बहुत से प्रश्न प्रीवियस ईयर पेपर से क्वेश्चन पूछे जाते हैं।
पढाई के साथ साथ आप अपनी शारीरिक फिटनेस पर भी ध्यान दें क्यूंकि Indian Army बनने के लिए आपका शरीर फिट होना बहुत ही आवश्यक है।
आप ऊपर बताई हुई सारी जानकारी के जरिये Indian Army की तैयार कर सकते हैं पर जरूरी नहीं कि आप उसी तरीके से अपनी तैयारी करें आप खुद अपना अच्छा रूटिंग बना करके भी आप इसकी तैयारी कर सकते हैं।
Must Read:- Indian Navy ki Salary kitni hoti hai
Conclusion
आज हमने इस Article में जाना कि Indian Army Banne Ke Liye Koun Koun Se Documents Lagte Hain, Indian Army Banne Ke Liye Kya Karen और इसकी तैयारी कैसे करें। इसलिए हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी हुई जानकारी पसंद आई होगी। और यदि सच में आपको हमारा यह अर्टिकल पसंद आता है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।