IPS Banne ke Liye Konsa Subject lena Chahiye | आईपीएस सब्जेक्ट

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको IPS banne ke liye konsa subject lena chahiye इसके बारे में बताने वाले है क्या आपको भी IPS banne ke liye 11th me konsa subject lena chahiye ये जानने में इंट्रेस्ट है यदि हाँ तो इस आर्टिकल को आप पूरा पढ़े ताकि आपको ये अच्छे से पता चल जाये की IPS banne ke liye 11th me konsa subject lena chahiye जिससे हमें आने वाले दिनों में काफी फ़ायदा हो सकता है और इस आर्टिकल में हम आपको आईपीएस से रिलेटड बहुत सारी जानकरी देने वाले है।

IPS banne ke liye konsa subject lena chahiye ये बहुत सारे स्टूडेंट जानना चाह रहें होंगे क्यूंकि
बहुत से ऐसे छात्र होते है जो पुलिस के लाइन में अपना कॅरियर बनाना चाहते है और ऐसे में वो एक आईपीएस अफसर बनने की इच्छा रखते है जब हम अपना 10th की परीक्षा पास करके 11वीं में अपना एडमिशन कराने की सोचते है तो सबसे पहले हम अपना आगे की कॅरियर को सोचते है कि हमे अपने कॅरियर को बनाने के लिए कौन सी स्ट्रीम लेकर पढ़ाई पूरी करनी चाहिए।

IPS banne ke liye konsa subject lena chahiye

इसलिए अगर आप भी अपना कॅरियर पुलिस के लाइन में बनाना चाहते है या फिर आप भी एक आईपीएस अधिकारी बनना चाहते है तो आप इस अर्टिकल को आगे तक पढ़े आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले कि IPS banne ke liye konsa subject lena chahiye साथ ही साथ हम इसके बारे में कुछ और भी जानकारियों को जानने वाले है

IPS का पद समाज सेवा करने के लिए सबसे ज्यादा बेहतर होता है जैसे कि आपको यह तो पहले से पता होगा कि एक आईपीएस अधिकारी बनने के लिए आपको सबसे पहले यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सर्विस एग्जाम क्लियर करना पड़ता है और हम आपको बता दें कि यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की परीक्षा सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक होती है। और भारत देश मे प्रत्येक साल एक दो लाख से भी ज्यादा उम्मीदवार इस एग्जाम को देते है जिसमे से मात्र कुछ ही ऐसे उम्मीदवार होते है जो इसमे सफलता प्राप्त करते है

IPS banne ke liye 11th main konsa subject lena chahiye

अगर आप भी एक आईपीएस अधिकारी बनना चाहते है तो सबसे पहले आप इसकी तैयारी अभी से ही शुरू कर दें अगर आप सोच रहे है कि आईपीएस बनने के लिए हमे 11वीं में किसी खास सब्जेक्टस का चुनाव करना होता है तो ऐसा नही है हम आपको यह बता दें कि आईपीएस अधिकारी बनने के लिए आप 11वीं या 12वीं में किसी भी स्ट्रीम से अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते है

आप चाहे तो इंटर में साइन्स या कॉमर्स ले सकते है या चाहे तो फिर आप आर्ट्स भी ले सकते है क्योंकि Union Public Service Commission का एग्जाम देने के लिए किसी खास सब्जेक्टस का चुनाव नही करना पड़ता है और ना ही यूपीएससी किसी खास सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन किया हुआ मांगता है आप किसी भी विषय से अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते है और ग्रेजुएशन के बाद आप UPSC एग्जाम का फॉर्म अप्लाई कर सकते है

Most Read:- IPS ki Salary Kitni Hoti hai

लेकिन जैसे कि हमने आपको उपर ही बताया कि UPSC का एग्जाम इतना आसान नही होता है इसलिए इसकी तैयारी अभी से करना अनिवार्य होता है आप अगर इसकी तैयारी अभी से करना शुरू कर देते है तो आपको आगे काफी आसानी होती है अगर आप 10वीं कक्षा के बाद यानी कि 11वीं कक्षा से सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी करना शुरू कर देते है तो ये आपके लिए सबसे बेहतर होता है क्योंकि इस प्रकार आपको तैयारी करने के लिए अधिक से अधिक समय प्राप्त हो जाता है

आइए आगे हम UPSC एग्जाम को देखते हुवे यह जानते है कि आखिर में 11वीं में कौन सा विषय लेकर पढ़ाई करने से सबसे अच्छा और बेहतर होगा

Science Stream:- दोस्तों अगर आप 11वीं में अपनी पढ़ाई साइंस लेकर पूरी करते है तो यह सबसे अच्छा होगा क्योंकि इसमें आपको आईपीएस बनने के साथ साथ अन्य किसी भी क्षेत्रों में अपना कॅरियर बनाने का ऑप्शन मिल जाता है विज्ञान में पढ़ाई करने के बाद आप इंजीनियरिंग, मेडिकल और रिसर्च के क्षेत्रों में भी आप अपना कॅरियर बना सकते हैं

इस स्ट्रीम को अगर आप लेके पढ़ते है तो आपको विशेष ज्ञान भी प्राप्त होता है और इस स्ट्रीम से पढ़ाई करने का सबसे ज्यादा फायदा यह है कि अगर आप अपना यूपीएससी का एग्जाम क्लियर नही कर पाते है तो आप चाहे तो अपना कॅरियर आसानीपूर्वक इंजीनियरिंग, मेडिकल और रिसर्च के क्षेत्रों में भी बना सकते है।

Commerce Stream:- अगर आपको अर्थव्यवस्था और फाइनेंस क्षेत्र में बहुत ज्यादा इंटरेस्ट है तो आप कॉमर्स लेकर भी अपनी 11वीं 12वीं की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं इसमें भी कॅरियर बनाने के बहुत से ऑप्शन होते है जैसे Ca, Income tax department, CBI, आदि। यानी कि अगर किसी कारणवश आप आईपीएस की परीक्षा में असफल हो जाते हैं तो इसके बाद अगर आप चाहे तो फाइनेंस या टैक्स डिपार्टमेंट किसी भी क्षेत्र में नौकरी कर सकते है

Arts Stream:- अगर आपको अपने आप पे यह भरोसा है कि आप UPSC का एग्जाम क्लियर कर सकते है तो इसके लिए सबसे अच्छा यही होगा कि आप अपना आगे की पढ़ाई आर्ट्स लेके पूरी करें आप इस स्ट्रीम में UPSC के एग्जाम पर अधिक ध्यान दे सकते है आर्ट्स में आपको इतिहास, भूगोल, राजनीतिक शास्त्र,जैसे विषय पढ़ाये जाते है और इस स्टीम में इन विषयों का उल्लेख अधिक स्पष्ट होता है

हम आपको ये इसलिए बता रहें है क्योंकि UPSC के एग्जाम में सर्वाधिक प्रशन इतिहास, भूगोल, राजनीतिक शास्त्र,जैसे विषयों से ही आते है यानी कि जो विषय आपको आईपीएस बनने के लिए पढ़ने पड़ते है वो सब कुछ भी 11वीं और 12वीं के आर्ट्स स्ट्रीम में भी पढ़ाया जाता है अगर आप आर्ट्स स्ट्रीम लेते है और अगर आप इसकी पढ़ाई बहुत ही अच्छे तरह से करते है तो यकीन मानिए UPSC एग्जाम की तैयारी में आपको आगे बहुत ही मदद मिलने वाली है

हम आपको यह भी बता दें कि जितने भी सरकारी नौकरी के लिये एग्जाम होती है उसमें सर्वाधिक प्रशन आर्ट्स के विषयों से ही रिलेटेड होते है इसलिए अगर आप 11th में आर्ट्स विषय से अपनी पढ़ाई पूरी करते है तो आपको सरकारी नोकरी की परीक्षाओं में भी बहुत मदद मिलती है।

आईपीएस अधिकारी का काम क्या होता है? What work does have for IPS officer?

क्या आप जानते है कि आखिर में एक आईपीएस अफसर का काम क्या होता है चलिये आगे हम इसके बारे में जानते है
आईपीएस किसी जिले के पुलिस विभाग का सबसे बड़ा पद होता है और हम जानते है कि जिसका जितना उचा पद होता है उनकी जिम्मेदारियां भी उतना ही अधिक होती है IPS का प्राथमिक कर्तव्य यह सुनिश्चित करना होता है कि उनके अधिकार क्षेत्र में लोग सुरक्षित है या नही अगर नही है तो उन्हें सुरक्षा प्रदान करना और उनके जिले में सारे अधिकारी कानून और व्यवस्था किस प्रकार से कार्य कर रही है इसकी देखभाल करना और उसे प्रोत्साहित करना।

आईपीएस अधिकारी के पास बहुत सी जिम्मेदारियाँ होती है जैसे:-

अपराधों की जांच करना:- एक आईपीएस अधिकारी को यह भी देखना होता है कि उनके अधिकारी क्षेत्रों में कहीं अपराध तो नही बढ़ रहा है. अगर कहीं अपराध या सामाजिक टकराव होती है तो उसे हैंडल करना एक आईपीएस का मुख्य कार्य होता है

राजनीतिक कार्यों के लिए अनुमति प्रदान करना:- दोस्तों जब जिले में कोई राजनीतिक कार्य होती है तो सबसे पहले उस जिले का आईपीएस की स्वीकृति होना जरूरी होता है क्योंकि वहाँ की सुरक्षा की जिम्मेदारी वहाँ के आईपीएस अधिकारी की होती है

Most Read:- IAS ki Salary Kitni Hoti Hai | आईएएस की सैलरी कितनी होती है

धार्मिक कार्यों के लिए अनुमति प्रदान करना:- जब जिले में कोई बड़ा धार्मिक कार्य होता है तो उसको करने के लिए वहां के आईपीएस की स्वीकृति आवश्यक होती है अधिक भीड़ वाले धार्मिक मेले में लोगों की सुरक्षा का जिमेवारी एक आईपीएस अधिकारी की ही होती है

प्राथमिक सूचना रिपोर्ट (FIR) के लिए पंजीकरण:- एफआईआर के लिये पंजीकरण करना एक आईपीएस अधिकारी का ही कार्य होता है

दुर्घटनाओं को रोकना:- जिले की पुलिस आम जनता के दुर्घटनाओं को रोकने का कार्य करती है आईपीएस अपने जिले में वाहन संबंधित नियमों को भी लागू करते है वे अपने उत्तम प्रयासों से विभिन्न दुर्घटनाओं के होने से रोकते है

ऐसे ही बहुत से कार्य होते है जिसकी जिम्मेदारी एक IPS की होती है उन्हें अपने क्षेत्र की व्यवस्था और कानून को बनाये रखना होता है, अपने क्षेत्र-वाशियों को न्याय दिलाना होता है, आने अधिकारी क्षेत्र को सुरक्षित रखना होता है साथ ही एक आईपीएस को लोगों को पुलिस पर भरोसा दिलाने का कार्य भी करना पड़ता है

IPS banne ke liye konsa subject lena chahiye इसपर मेरी राय

जैसे कि हमने आपको ऊपर ही बता दिया कि आईपीएस बनने के लिए आप किसी भी विषय से स्नातक यानी की ग्रेजुएशन कर सकते है। और हमने आपको यह भी बताया कि यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सर्विस का एग्जाम भारत के सभी मुश्किल exams में से एक है। इस एग्जाम को पास करने के लिए आपको कठिन से कठिन मेहनत करना होगा और हम आपको बता दें इस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग भी होता है।

आईपीएस अधिकारी बनने के लिए 11वीं में कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए इसपर मेरी राय है कि आप 11वीं में साइंस स्ट्रीम से ही अपना पढ़ाई को पूरी करें ताकि जब आप यूपीएससी का एग्जाम क्लियर नही कर पाये तो भी आपके पास अपना भविष्य बनाने के लिए कोई option बचा रहे। जैसे कि हमने आपको बताया कि अगर आप 11वीं में साइन्स लेते है तो आप चाहे तो अपना कैरियर आसानीपूर्वक इंजीनियरिंग, मेडिकल और रिसर्च के क्षेत्रों में भी बना सकते है।

परंतु अगर आपको अपने आप पर भरोसा है, और अगर आपमें दृढ़-निश्चय और देश और समाज के लिए सेवा की भावना हैं तो फिर आप 11वीं में आर्ट्स ही लें क्योंकि इसमें आपको सामाजिक विज्ञान का अच्छा ज्ञान मिलता है और साथ ही आपको आर्ट्स में भारत के संविधान के साथ साथ विभिन्न देशों के संविधान के बारे में भी पढ़ने को मिलता है जो कि यूपीएससी के एग्जाम में पूछा जाता है।

Most Read:-डीजीपी (DGP) क्या है कैसे बने पूरी जानकारी

Conclusion

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको IPS banne ke liye konsa subject lena chahiye इसके बारे में बताये है क्या आपको IPS banne ke liye 11th me konsa subject lena chahiye इसके बारे में विस्तार से पता चल पाया यदि अभी भी कुछ जानकारी हम आपको नहीं दे पाए है तो आप हमें कम्मेंट में पूछ सकते है अपने सवाल को सवाल का जवाब बहुत जल्द दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here