बीएचएमएस (BHMS) की फीस कितनी होती है | BHMS Ki Fees Kitni hai

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में आपको BHMS Ki Fees Kitni hai इसके बारे में बताने वाले है और इसी आर्टिकल में हम आपको BHMS Course kaise kare (How To Do Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery Course in Hindi) यह बताने वाले है इसी के साथ इस आर्टिकल में हम आपको Bhms से जुडी कई तरह की जानकारी देंगे तो यदि आपको भी इस तरह जानकारी जानने में इंट्रेस्ट है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें

 BHMS Ki Fees Kitni hai

जैसा की आपको पता होगा की BHMS का फुल फ्रॉम Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery होता है जिसे करने के लिए आपके पास कुछ योग्यता होना चाहिए (What Is The Qualification For BHMS Course) तो ये सभी के बारे में हम जानेगे और आपको बतादूँ की BHMS एक अंडरग्रैजुएट कोर्स है

BHMS Kya hai (What is BHMS Course)

BHMS का फुल फ्रॉम Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery होता है और यह कोर्स करने के बाद आप Homeopathic डॉक्टर बनते है और इस कोर्स को करने में पुरे 4.5 साल लगता है यानि BHMS कोर्स करने के लिए आपको साढ़े चार साल देनी होगी जिसमें लगभग 1 साल की इंटर्नशिप करनी होती है

और इस कोर्स में आपको प्रेक्टिकल तथा थियोरिटिकल पढाई करवाई जाती है और यदि आप इस कोर्स को कर लेते है तो आप अपने नाम के आगे DR. सब्द का इस्तेमाल कर सकते है यानि आपने देखा होगा की बड़े बड़े डॉक्टर के नाम के आगे DR. सब्द लगा होता है तो इस कोर्स को करने के बाद आपके नाम के आगे DR. सब्द लग जाता है

Must Read:- IAS Banne ke Liye kitna Paisa lagta hai 

BHMS कोर्स की फीस कितनी है (BHMS ki Fees Kitni Hai)

यदि बीएचएमएस कोर्स की फीस की बात करें तो आपको बतादूँ की बीएचएमएस कोर्स करने के लिए उसकी फीस कॉलेज पे निर्भर करती है की वह कोनसी कॉलेज में एडमिशन करवाते है यदि आप सरकारी कॉलेज में एडमिशन करवाते है तो आपकी फीस थोड़ी कम हो सकती है जबकी यदि आप प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन करवाते है तो उसकी फीस थोड़ी अधिक हो सकती है

BHMS कोर्स के लिए प्राइवेट कॉलेज की फीस की Rs 1,00,000/- से Rs 3,00,000/- तक की हो सकती है या इससे अधिक जबकी Government College की फीस Rs 20,000/- से Rs 50,000/- तक की हो सकती है इसके इलावा यह आपके कॉलेज पे निर्भर करती है की आप कितने बड़े कॉलेज में एडमिशन करवाए हो या करवाते हो

और बात करें BHMS कोर्स करने में कितना खर्च होता है तो यह भी आपके ऊपर निर्भर करती है क्यूंकि कोनसी कॉलेज में एडमिशन करवानी है या आप ही निर्णय करते हो या एडमिशन लेने के बाद आप अलग से ट्युशन लेते हो या नहीं यह भी आपको मैनेज करना होगा

इसके बाद यदि आप हॉस्टल वगेरा में रह कर BHMS Course करते है तो इसकी खर्च के बारे में आपसे बेहतर कोई नहीं जान सकता है लेकिन फिर भी एक आंकड़ा दिया जाये तो पुरे साढ़े चार साल में अलग से 50 हजार तक खर्च हो सकतें है इससे कम या जाएदा भी हो सकता है

Must Read:- BSc Nursing ki Fees Kitni hai 

BHMS Course Syllabus In Hindi

जैसा की अभी हम आपको ऊपर बताये की बीएचएमएस कोर्स साढ़े चार (4.5) साल का कोर्स है जिसमें आपको तीन बार एग्जाम देना होता है और व एग्जाम आपको हर 1.5 साल में देना होता है यानि डेढ़ साल में जो 3 बार ली जाती है तो तीनो Years के Syllabus के बारे में निचे आपको बताया गया है

First 1.5 Years Syllabus

  • Origin of Medicine
  • Homeopathic Pharmacy
  • Anatomy And Histology
  • Homeopathic Medicine
  • Homeopathic Materia Medical
  • Organon Of Medicine
Second 1.5 Years Syllabus
  • Principles of Homeopathic Philosophy
  • Homeopathic Therapeutic
  • Forensic Medicine

Final 1.5 Years Syllabus

  • Pediatrics
  • Microbiology
  • Embryology
  • Community Medicine

Eligibility for BHMS Course

यदि कोई स्टूडेंट बीएचएमएस कोर्स करना चाहता है तो उनके पास कुछ योग्यताएं होनी चाहिए जिससे वह इस कोर्स में एडमिशन ले सके तो Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery में एडमिशन लेने के लिए आपको 12th पास करनी होगी Science Subject के साथ जिसमें आपको Biology लेनी होगी

इसी के साथ 12वीं में English Subject लेना कम्पलसरी होता है यानि इंग्लिश सब्जेक्ट की भी पढाई आपको 12वीं में करनी होगी और 12वीं में आपको 50% से अधिक मार्क्स लाने होंगे तभी आप BHMS Course की पढाई कर सकते हो

Must Read:- BBA Ki Fees Kitni hai 

Age Limit For BHMS Course

BHMS कोर्स करने के लिए Age Limit की बात की जाये तो इस कोर्स को करने के लिए आपकी उम्र 17 साल तक की होनी चहिये यानि यदि आपकी उम्र 17 साल से अधिक है तो आप आसानी से बीएचएमएस कोर्स में एडमिशन ले सकते है तो आपकी उम्र कम से कम 17 साल तक की होनी चाहिए

यदि आपके पास यह सब योग्यता है तो आप बीएचएमएस कोर्स के लिए किसी भी कॉलेज में एडमिशन करवा सकते है लेकिन एडमिशन के लिए बहुत से ऐसे कॉलेज है जो एंट्रेस एग्जाम लेती है तो यदि आप एक अच्छे और सरकारी कॉलेज में एडमिशन करवाना चाहते है तो आपको एंट्रेस एग्जाम की तयारी करनी चाहिए जिससे आपको एक अच्छी कॉलेज में एडमिशन मिल सके

BHMS करने के बाद सैलरी (BHMS Ki Salary)

यदि आप BHMS कोर्स करने की चाह रखते है तो यह भी जानने का शोक रखते होंगे की BHMS करने के बाद कितनी सैलरी दी जाती है तो जैसा की यह आपको पता है की यह एक Doctor की कोर्स है जिसमें सैलरी आपके एक्सपीरियंस पे निर्भर करती है और आप प्राइवेट तथा सरकारी दोनों में से किसी एक सेक्टर में जॉब कर सकते है

तो यदि हम सरकारी BHMS डॉक्टर की सैलरी की बात करें ₹25,000 से ₹35,000 तक की हो सकती है या इससे थोड़ा जाएदा भी हो सकता है ये आपके एक्सपीरिएंस के हिसाब से कम या जाएदा हो सकता है

प्राइवेट BHMS डॉक्टर की सैलरी की बात करें तो इसकी सुरवाती सैलरी ₹20,000 से हो जाती है जो यह भी आपके एक्सपीरिएंस के हिसाब से कम या जाएदा हो सकता है

Must Read:- BCA Ki Fees Kitni Hoti Hai 

Conclusion

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में BHMS Ki Fees Kitni hai यह बताये है और इसी के साथ हम आपको यह भी बताये है की BHMS Kaise Kare (How To Do BHMS Course) तो इस आर्टिकल में आपको यह पता चल गया होगा की BHMS Course Ki Fees kitni hai और भी काफी सारी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने की कोसिस किये है

तो हमें यह उम्मीद है की यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी क्यूंकि इसमें हम आपको BHMS Ki Fees Kitni Hoti hai यह बहुत ही विस्तार से बताने की कोसिस किये है यदि आपको भी यह आर्टिकल पसंद आई होगी तो इसे अपने साथिओं के साथ जरूर शेएर करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here