BCA Ki Fees Kitni Hoti Hai | बीसीए की फीस कितनी होती है

दोस्तों आज हम आपको BCA Ki Fees Kitni Hoti Hai इसके बारे में बताने वाले है की बीसीए की फीस कितनी होती है क्यूंकि बहुत से ऐसे स्टूडेंट है जो बीसीए करना चाहते है लेकिन उन्हें बीसीए के बारे में अच्छे से पता नहीं होता है जैसे BCA Ki Fees Kitni Hai, BCA karne ke liye konsa subject lena chahiye या BCA करने की योग्यता क्या होती है यानि की इस आर्टिकल में आपको बीसीए कैसे करें इससे जुडी जानकारी मिलने वाली है यदि आप बीसीए की जानकारी जानने में इंट्रेस्ट रखते है तो यह आर्टिकल को आप जरूर पढ़ें

bca ki fees kitni hoti hai in hindi

आपको यह पता है की आज के समय में अधिकतर चीज ऑनलाइन होने लगी है जिसके लिए हर इंसान को इंटरनेट के बारे में जननी चाहिए जिससे वह डिजिटली दुनिया में अपने कामों को आसानी से कर सके उसी तरह ये BCA कोर्स है इसमें आपको डिजिटल नॉलेज दी जाती है जिससे आप ऑनलाइन बहुत कुछ कर सकते है जैसे ऑनलाइन जॉब कर सकते है ऑनलाइन बिजनस भी कर सकते है और इसके इलावा बहुत कुछ कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको इसकी नॉलेज होनी चाहिए

जो की आपको BCA Course में मिल जाती है लेकिन बात आती है BCA में एडमिशन लेने की तो एडमिशन लेने के लिए आपको फीस के बारे में जान लेनी चाहिए क्यूंकि किसी भी कोर्स को करने के लिए उसकी फीस के बारे में जानना बहुत जरुरी होता है तो निचे हम BCA Ki Fees Kitni Hoti Hai और BCA karne ke liye konsa subject lena chahiye इसके बारे में चर्चा किये है

बीसीए की फीस कितनी होती है (BCA Ki Fees Kitni Hoti Hai)

यदि हम बीसीए की फीस की बात करें तो ये निर्भर करती है की आप प्राइवेट कॉलेज से बीसीए करते हो या सरकारी कॉलेज से क्यूंकि प्राइवेट और सरकारी कॉलेज की फीस में बहुत जाएदा अंतर होता है यदि आप प्राइवेट कॉलेज से बीसीए करते है तो आपको 1 लाख एक साल में खर्च करने हो सकते है जबकि यदि आप किसी सरकारी कॉलेज से बीसीए करते है तो आपको 1 साल में 15 हजर से 30 हजार तक खर्चा करना होगा

बीसीए कोर्स 3 साल की कोर्स है तो यदि आप बीसीए कोर्स को किसी सरकारी कॉलेज से करते है तो बीसीए का पूरा खर्चा यानि पुरे 3 साल में 1.5 लाख तक ख़र्च हो सकते है और यदि आप किसी प्राइवेट कॉलेज से बीसीए करते है तो आपकी फीस पुरे 3 साल में 2.5 लाख तक जा सकती है या इससे भी जाएदा हो सकता है

निर्भर करता है आप किस कॉलेज से बीसीए कर रहे हो बहुत से ऐसे बड़े बड़े University है जिसमें बीसीए कोर्स करवाया जाता है लेकिन उसकी फीस थोड़ा जाएदा होता है यानि बड़े बड़े University से बीसीए करने पे 5 लाख तक ख़र्च करने हो सकते है ये सभी हम आपको एक आंकड़ा दिए है जिससे आपको यह अंदाजा लग जायेगा की BCA Ki Fees Kitni Hoti Hai और निचे हम कुछ कॉलेज के नाम बताते है जो बहुत ही प्रसिद्ध कॉलेज है

  • Christ University, Bengaluru (4 Lakhs)
  • Stella Maris College, Chennai (1 Lakh)
  • Symbiosis Institute of Computer Studies and Research, Pune (6 Lakhs)
  • Kristu Jayanti College, Bangalore (2.15 Lakhs)
  • St. Joseph’s College, Bengaluru (0.9 Lakh)

Government Colleges For BCA

  • Aliah University (39,900)
  • Maharaja Sayajirao University of Baroda (54,920)
  • JC Bose University of Science and Technology (2,18,605)
  • St Joseph’s College (34,000)
  • St Bede College (44,400)

Private Colleges For BCA

  • Vellore Institute of Technology (57,000)
  • Presidency College (90,000)
  • Institute of Business Studies and Research (92,000)
  • Xavier’s Institute of Computer Applications (10,600)
  • Madhav University (30,000)

ऊपर जितने भी कॉलेज के नाम हम बताये है सभी कॉलेज TOP List में आते है जिनकी फीस के बारे में भी हम आपको बता दिए है तो अब आपको निर्णय लेना है की आपको किस तरह की कॉलेज में एडमिशन लेना है आपके शहर के आस पास भी बहुत से ऐसे कॉलेज होंगे जंहा से आप बीसीए कर सकते है लेकिन किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले आप उस कॉलेज के बारे में अच्छे से जान लें की उस कॉलेज की मान्यता क्या है या प्लेसमेंट कैसी होती है उस कॉलेज में फीस कितनी ली जाती है

आप चाहो तो एंट्रेस एग्जाम दे कर भी एक अच्छी कॉलेज का चुनाव कर सकते है यदि आप एंट्रेस एग्जाम के माधियम से कॉलेज प्राप्त करते है तो वह कॉलेज भी बेस्ट होती है क्यूंकि एंट्रेस एग्जाम किल्यर करने के बाद आपको सरकारी कॉलेज दी जाती है जिसकी फीस भी बहुत जाएदा कम होती है जिससे आप अपनी पढाई बहुत अच्छे से कर सकते है

Only For You 

BCA karne ke liye konsa Subject lena chahiye

बीसीए करने के लिए आपको बीसीए कोर्स में बहुत सारे सब्जेक्ट मिलते है जिनके बारे में हम निचे बताये है लेकिन उससे पहले आपको यह बता देतें है की बीसीए करने के लिए 12th आपको किसी भी सब्जेक्ट से करनी है जैसे की बहुत से स्टूडेंट यह सोचते है की बीसीए केवल वही स्टूडेंट कर सकता है जो 12th में साइंस सब्जेक्ट से पढाई किया है

लेकिन ऐसा नहीं है बीसीए हर ओ स्टूडेंट कर सकता है जो 12th किया हो यानि किसी भी सब्जेक्ट है चाहे वह आर्ट्स या कॉमर्स वाला ही क्यों ना हो बीसीए को सभी Student कर सकते है और बीसीए में आपको बहुत सारे सब्जेक्ट देखने को मिलते है जिनके बारे में निचे बताया गया है

  • Introduction to Programming using C
  • Operating Systems
  • Computer Graphics & Animation
  • Programming in Java
  • Computer Networks
  • Database Management Systems

बीसीए में इतने सब्जेक्ट होतें है और बीसीए कोर्स पूरा करने के लिए आपको 3 साल का समय लगता है और उन तीन सालों में 6 समेस्टर का एग्जाम देना होता है हम निचे आपको सभी समेस्टर के सब्जेक्ट के बारे में बताते है

BCA Semester 1

  • Hardware Lab
  • Creative English
  • Foundational Mathematics
  • Statistics I For BCA
  • Digital Computer Fundamentals
  • Introduction To Programming Using C
  • C Programming Lab
  • PC Software Lab

BCA Semester 2

  • Case Tools Lab
  • Communicative English
  • Basic Discrete Mathematics
  • Operating Systems
  • Data Structures
  • Data Structures Lab
  • Visual Programming Lab

BCA Semester 3

  • Interpersonal Communication
  • Introductory Algebra
  • Financial Accounting
  • Software Engineering
  • Database Management Systems
  • Object-Oriented Programming Using C++
  • C++ Lab
  • Oracle Lab
  • Domain Lab

BCA Semester 4

  • Professional English
  • Financial Management
  • Computer Networks
  • Programming In Java
  • Java Programming Lab
  • DBMS Project Lab
  • Web Technology Lab
  • Language Lab

BCA Semester 5

  • Unix Programming
  • OOAD Using UML
  • User Interface Design
  • Graphics And Animation
  • Python Programming
  • Business Intelligence
  • Graphics And Animation Lab
  • Python Programming Lab
  • Unix Lab
  • Web Designing Project
  • Business Intelligence Lab

BCA Semester 6

  • Design And Analysis Of Algorithms
  • Client-Server Computing
  • Client-Server Computing
  • Multimedia Applications
  • Cloud Computing
  • Introduction To Soft Computing
  • Advanced Database Management System

इन 6 समेस्टर में आपको इतने सब्जेक्ट की पढाई करनी होगी

बीसीए कैसे करे (BCA Kaise Kare)

बीसीए करने के लिए आपको सबसे पहले 12th पास करनी होगी किसी भी सब्जेक्ट से चाहे आर्ट्स कॉमर्स या फिर साइंस और कोसिस करना है अच्छे मार्क्स लाने की जिससे आपको किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिल सके जब आप बीसीए में एडमिशन करवाने की सोचते है तो उससे पहले आप एंट्रेस एग्जाम का फ्रॉम भर दें और पढाई की तयारी सुरु कर दें

यदि आप उस एग्जाम में पास हो जाते है तो आपको सरकारी कॉलेज दिया जाता है जिसमें सुविधा भी अच्छी होती है फीस भी कम लगती है और मान्यता भी अच्छी दी जाती है इसी लिए कोसिस करें एंट्रेस एग्जाम किल्यर करने की यदि आप एंट्रेस एग्जाम किल्यर नहीं कर पते है तो भी आप बीसीए किसी प्राइवेट कॉलेज से कर सकते है

आपके शहर के आस पास बहुत सारे प्राइवेट कॉलेज होंगे जिनमे आप एडमिशन करवा सकते है और अपनी पढाई पूरी कर सकते है जब आप एडमिशन ले लेते है उसके बाद आपको 3 साल तक उस कोर्स की पढाई करनी है जिसमें आपको 6 समेस्टर दिए जाते है यानि की हर समेस्टर की एग्जाम ली जाती है सभी सेमेस्टर की एग्जाम हर 6 हमीने में ली जाएगी

Most Read:- Diploma Kitne Saal Ka Hota Hai | डिप्लोमा कितने साल का होता है

Conclusion

दोस्तों आज हम आपको BCA Ki Fees Kitni Hoti Hai इसके बारे में बताये है और BCA ki fees kitni hai इसे जुडी काफी सारी जानकारी दिए है जिससे आप BCA के बारे में अच्छे से समझें होंगे की बीसीए करने के लिए आपको कितना पैसा ख़र्च करना होगा और BCA karne ke liye konsa subject lena chahiye इसके बारे में भी बताये है

यानि की इस आर्टिकल में आपको BCA की फीस और BCA की सब्जेक्ट के बारे में जानने को मिला है तो हमें यह जरूर बताये की यह आर्टिकल आपको पसंद आई है या कुछ ऐसी जानकारी है जिसे हम आपको नहीं बता पाए तो हमें यह कम्मेंट में जरूर बताये जिससे हम इस आर्टिकल में और भी जानकारी जोड़ सके जिससे इस आर्टिकल को पढ़ने वाले स्टूडेंट को सम्पूर्ण जानकारी मिल सके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here