सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) कैसे बने ?

सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) कैसे बने दोस्तों अभी का जो समय है बच्चों के लिए 11th 12th क्लास इसमें तो अच्छे पढ़ाई कर लेते है लेकिन जैसे ही स्टूडेंट्स अपनी बेसिक पढ़ाई को पूरी कर लेते उसके बाद उन्हें करिअर बंनाने की चिंता रहती है तो आप मुझे निचे कमेंट बॉक्स में बताये और अपने सपने की जानकारी पाएं तो आज हम बात करने वाले है सिविल इंजीनयर के बारे में जो हमारी करियर बनाने में हमारी सहायता करती है.

सिविल इंजीनियर के बारे में वेसे इंजीनयर कई प्रकार के होते है लेकिन आप आज जानेगे सिविल इंजीनियर क्या है (Civil engineer) इंजीनियर बनने के लिए क्या एबिलिटी होना चाहिये सिविल इंजीनियर कोर्स करने में कितना खर्च होता है सिविल इंजीनियर से जुड़ी सारि बाते इस आर्टिकल में मिलेगी Information about becoming a civil engineer in Hindi(सिविल इंजीनियर बनने की जानकारी हिंदी में)

दोस्तों (Engineering) की जितनी भी कोर्स है सभी हार्ड है लेकिन उसकी पढ़ाई करना आपके ऊपर है इसी प्रकार जो

सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) कैसे बने ?
pixaby

(Civil engineer) कोर्स है तो भी थोड़ा मुश्किल है लेकिन आप पूरे मन के साथ पढ़ाई करो गे तो आपको करियर बनाने में आसानी होगी और अगर आप सिविल इंजीनियर करके जॉब प्राप्त करना चाहते है तो आपको ओर भी अच्छे से पढ़ाई करने की जरूरत है तो आप जो भी पढ़ें उसे पूरे अच्छे से पढ़े तो अब जानते है कि Civil engineer क्या है.

 सिविल इंजीनयर  क्या है? (What is Civil Engineering in Hindi)

Civil engineer एक तरह का प्रोफेसनल कोर्स है जिसे करने के बाद आप सिविल इंजीनियर कहलायेंगे दोस्तो (CIVIL ENGINEER) का काम होता है डिजाइनइंग करना जैसे में मां लो कि आपको एक घर बनाने है और अच्छे डिजाइन  निकल वाना है तो आप सिविल इंजीनियर को ही कहेंगे डिजाइन निकलने के लिए ओर रॉड (Road)बनवाना ओर बिल्डिंग (building) बनवाना डेम (Dem) बनवाना ये सारे काम सिविल इंजीनियर का होता है जो कि बहुत महत्वपूर्ण काम होते है.

तो अब जानते है कि सिविल इंजीनियर किस प्रकार के होते है दोस्तो सिविल इंजीनियर दो प्रकार के होते है एक (diploma in civil engineering) डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग जिसको जूनियर सिविल इंजीनियर कहते है जो आप 10th करने बाद आसानी से कर सकते है और ये कोर्स को आपको 3 साल तक करना होता है और दूसरे को हम सीनियर सिविल इंजीनियर कहते है और इसको आपको पूरे 4 साल तक करना होता है इसके बाद अगर आपका मन हो तो आप पोस्ट गेरजुवेशन भी कर सकते है.

सिविल इंजीनियर बनने के लिए आपको उसके सब्जेक्ट को जानना बहुत जरूरी है ताकि आप उस सब्जेक्ट में एक्सपर्ट बन सको सिविल इंजीनियर बनने के लिए कुछ कोर्स है जो कि थोड़ा हाई लेवल का कोर्स है कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग (Construction Engineering) , कोस्टल इंजीनियरिंग (Coastal Engineering) , अर्थक्वेक इंजीनियरिंग (Earth Quake Engineering) ओर पूरे सब्जेक्ट की लिस्ट नीचे दिया गया है.
Sub-disciplines list :

(कोस्टल इंजीनियरिंग)

(स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग)

( कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग)

(अर्थक्वेक इंजीनियरिंग)

(एन्विरोमेंट इंजीनियरिंग)

(फॉरेंसिक इंजीनियरिंग)

(जिओटेकनिकल इंजीनियरिंग)

(मटेरियल साइंस इंजीनियरिंग)

(आउटसाइड प्लांट इंजीनियरिंग)

सिविल इंजीनियर बन्ने के लिए क्या योग्यता चहिये What qualifications are needed to become a civil engineer

1. अगर आप 10th में है और 11th में जाने वाले है तो आप साइंस (science) लेना होगा जिसमें से आपको Maths) , फिजिक्स (Physics) , केमिस्ट्री (Chemistry) 3 सब्जेक्ट में पास होना चाहिए.

2. एग्जाम अच्छे से दे ताकि 12th में 60% मार्क्स ला सके क्योंकि सिविल इंजीनियर का एंट्रेस एग्जाम देने के लिए आपको 60% लाना बहुत जरूरी है.
3. ओर जो डिप्लोमा करके सिविल इंजीनियर बनना चाहता है उसे सिर्फ 10th पास होने के बाद डिप्लोमा में एडमिशन लेने है.

सिविल इंजीनियर बनने की जानकारी जानकारी (Knowledge of how to become a civil engineer)

1   12 क्लास में पढ़ाई करना है ओ भी साइंस किताब से
जी हां दोस्तों अगर आपको सिविल इंजीनयर में रुचि है तो आपको सबसे पहले 12th पास करना होगा मैथ्स(Maths) , फिजिक्स (Physics) और केमिस्ट्री (Chemistry) सब्जेक्ट के साथ ओर आपको कोसिस करना है लगभग 60% मार्क्स लेन की क्योंकि सीनियर इंजीनियर का कोई भी एग्जाम देने के लिए आपको 60% मार्क्स लाना बहुत ही जायदा जरूरी है.
ओर अगर आप अभी 10वीं में है तो जैसे ही 10वीं पास होते है तो तुरंत पलोटेक्निक का फॉर्म भर के एंट्रेस एग्जाम को किलयर करना है इससे आपको डिप्लोमा में पढ़ाई करने के लिए एडमिशन आसनी से मिल जाएगा.

(Civil engineer) बनने के लिए लिए हमे कितने पैसे देने होंगे

दोस्तो बात करे सिविल इंजीनियर की खर्च की तो खर्च आपको कॉलेज ही बताएगा लेकिन गवर्मेंट कॉलेज में थोड़ा कम पैसे लगे गा जबकि प्रिवेट कॉलेज में आपको बहुत सारे पैसे खर्च करने पड़ सकते है जैसे में अगर आप प्राइवेट कॉलेज से सिविल इंजीनियर करना चाहते है तो आपको लगभग 6,00000से700000 लाख खर्च होंगे और वही गवर्मेंट कॉलेज से करेंगे तो कमसे कम 1,00000 से 1,50000 खर्च होंगे ये सिर्फ एक आंकड़ा है.

 आपको 12 में विज्ञान से पढ़ाई करनी है
दोसतो अगर आपको सिविल इंजीनयर बनना है तो आपको एक बड़े लेवल का एंट्रेस एग्जाम देना होगा सिविल इंजीनियर बनने के लिए बड़े एंट्रेस एग्जाम जैसे आईआईटी (IIT) , एआईइइइ (AIEEE) के लेवल का फॉर्म भरना ही ओर ये एंट्रेस एग्जाम को पास करना काफी मुश्किल है तो अगर आपको सच मे सिविल इंजीनियर बनना चाहते है तो आपको एंट्रेस एग्जाम देने में सछम होना है ओर आपको सिविल इंजीनियर बनने का सपना है तो आप डोनेशन दे कर एडमिशन प्राप्त कर सकते है लेकिन आपको थोड़ा जयादा खर्च करना होगा.

तो जैसे ही आप एंट्रेस एग्जाम दे ते हो तो कुछ दिन के बाद तुरन्त उसकी रिजल्ट आ जाती है और आपको (College) दिया जाता है लेकिन रिजल्ट पहले कॉन्सिलिंग (Counselling) होता है उसके बाद रेंक देखा जाता है उसके बात तय होता है कि आप को कैसा (College) दिया जाएगा ओर (College) लेने के बाद आपको अच्छी पढ़ाई करनी होती है.

3.  बेचलर डिग्री को समाप्त करना है सिविल इंजिनेर के लिए
क्या आपको भी सिविल इंजीनयर का कोर्स करना है तो आपको पढ़ाई तो करना होगा अगर आपको किसी भी फिल्ड में हीरो बनना है तो अस्ट्रागल तो करना होगा (civil engineer) पूरे 4 साल का कोर्स है ओर कोसिस करे अच्छे पढ़ाई की ताकि अच्छे मार्क्स ला सको.

4.  इंटर्नशिप की डिग्री कर जाने के बाद आपको क्या करना है
तो जब आप का (civil engineer) की पढ़ाई पूरा हो जाता है तो तुरन्त इंटर्नशिप (internship कर ले ताकि आपको पूरे अच्छे से एक्सपीरिएंस मिल जाये ओर इंटर्नशिप (internship) करना जरूरी इस लिए है क्योंकि अगर आप कहि जॉब के लिए जाते है तो वहन पे आपको इंटर्नशिप (internship) यानि आपके एक्सपीरियंस (Experience) के बारे में पूछता है तो जॉब लेने के लिए बहुत जरूरी है.

5.  लाइसेंस और सटिफिकेट को बनवाये
या आप सर्टिफाइड सिविल इंजिनियर ( Certified Civil engineer) बनना चाहते तो आपको लाइसेंस की जरूरत पड़ती है ओर आपको लाइसेंस लेने के लिए 1 या दो साल का समय लगता है एक्सपीरियंस होने में जैसे ही आप सिविल इंजीनियर में पूरा एक्सपीरियंस ले लेते हो तो आपको लाइसेंस मिल जाता है और फिर आप एक सिविल इंजीनियर बन जाते है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here