आईआईटी (IIT) कैसे करे और एग्जाम कैसे दें.

iit kaise kre तो दोस्तों यदि आपका सपना है IIT करना या फिर सोक है कि आईआईटी करे तो आपको iit की अच्छी जानकारी होना बहुत जरुरी है की आखिर आईआईटी होता क्या है आईआईटी कैसे कर सकते है आईआईटी करने का तरीका क्या है यानि की इस आर्टिकल के माधियम से आप आईआईटी की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते.

तो आप IIT की पढ़ाई करने की सोच रहे है तो आईआईटी से रिलेट एक एक सवाल का जवाब इस पोस्ट के माधियम से आप जानने वाले है लेकिन आपको बतादूँ की आईआईटी कोई छोटी मोटी कोर्स नहीं है ये काफी मेहनत वाला कोर्स है इसमें आपको सब्र के साथ पढाई करनी होगी क्यूंकि जितना आसान iit बोलने में लगता है उतना ही कठिन कोर्स है क्यूंकि आपको एडमिशन भी लेना है तो आपको entrance exam  को कॉलिफाई करना होगा इससे आप अंदाजा लगा सकते है की ये कितना हार्ड कोर्स है.iit kaise kre

तो इसी प्रकार IIT के लिए काफी students एंट्रेस एग्जाम के लिए आवेदन करते है लेकिन उनमे से कुछ स्टूडेंट ही शामिल हो पते है तो आगे IIT के बारे में बताने वाला हूँ की कैसे आप एंट्रेस एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते है आईआईटी के एंट्रेस एग्जाम के लिए आपको कुछ टिप्स भी दूंगा जिससे आपको आगे आने वाले दिनों में काफी मदत मिलेगी तो चलिए आपको आईआईटी की जानकारी प्राप्त करवाते है.iit kaise kre puri jankari in hindi 

iit kaise kre
pixaby

आईआईटी क्या होता है (What is an IIT?)

आईआईटी (iit)हमारे देश में एक ऐसा कोर्स है जिसके माधियम से हम एक हाई कोइलिटी का इंजीनियर बन सकते है और बात करे आईआईटी की सुरवात की यानि की अस्थापना 1951 में की गयी थी खड़गपुर में और आईआईटी पुरे भारत में engineer बनने के लिए सबसे टॉप कोर्स माना जाता है.

वैसे तो आईआईटी के एंट्रेस एग्जाम देने के लिए गेजुवेशन डिग्री होनी चाहिए और जब हमारे भारत में आईआईटी की कॉलेज की बात आती है तो भारत में कुल 23 आईआईटी कॉलेज बनाएं गए है.

IIT full form

INDIAN INSTITUTE OF TECHNOLOGY.

IIT कैसे करे (How to do IIT)

आईआईटी करने की बात आती है तो इसमें आपको एंट्रेस एग्जाम देकर कोई कॉलेज प्राप्त कर सकते है और इसके बाद आता है आईआईटी के एंट्रेस एग्जाम में दो तरह के एग्जाम लिए जाते है पहला JEE की मैन एग्जाम और दूसरा JEE एडवांस लेवल का एग्जाम यदि आप ये दोनों एग्जाम को किल्यर करलेते है तो आपको गेरजुवेशन की डिग्री बनानी होगी उसके लिए आपको बीटेक में admition दिया जायेगा और एंट्रेस एग्जाम देने के लिए आपको ऑनलाइन ही फॉर्म भरना होगा.iit ka exam

पहला एंट्रेस एग्जाम पेपर (First entrance exam paper)

यदि आप एंट्रेस एग्जाम देने वाले है तो आपको अपने माइंड में ये सेट कर लेना है की 12th में आपका मार्क्स का परफॉरमॉन्स अच्छी तरह से बना रहे क्यूंकि 12th के मार्क्स बहुत बड़ी रोल निभाता है IIT के एंट्रेस एग्जाम के लिए.

वैसे आईआईटी की एंट्रेस एग्जाम में नेगेटिव मेकिंग भी होता है जैसे आप 50 प्रश्न सही किये और उसमें से आप 4 प्रश्न गलत किये तो आपका 1 मार्क्स काट लिए जायेंगे और आईआईटी के एंट्रेस एग्जाम लिए आपको 3 घंटे का time दिया जायेगा लेकिन जो वेक्ति विकलांग होंगे उन्हें 4 घण्टे दिया जायेगा और आपको जिस भी भासा में जाएदा experience होगा आप अपने हिसाब से लेंग्वेज सेलेकेट कर सकते है लेकिन सिर्फ इंग्लिश और हिंदी भासा और Chemistry, Physics and Mathematics से कॉशन पूछे जायेंगे.

  • Chemistry से 30 प्रश्न पूछे जायेंगे 120 मर्स्क के
  • Physics से 30 प्रश्न पूछे जायेंगे 120 मर्स्क के
  • Mathematics से 30 प्रश्न पूछे जायेंगे 120 मर्स्क के
  • सब मिला करके आपसे 90 कॉशन पूछे जायेंगे पुरे 360 मार्क्स के

दूसरा एंट्रेस एग्जाम पेपर (First entrance exam paper)

ये आईआईटी की एंट्रेस का दूसरा चरण होता है इसमें आपको nagetive मार्किंग दिया जाता है यानि 4 गलती पे 1 मार्क्स की कटौती और समय आपको 3 घंटे की दी जाता है लेकिन विकलांग लोगों को 4 घंटे की समय दिया जाता है आप एंट्रेस एग्जाम अपने लेंग्वेज में दे सकते है आपको सेकेंड एग्जाम में गणित, एप्टीट्यूड और ड्राइंग से रिलेडेड कॉशन पूछे जायेंगे.

  • Drawing से 02 प्रश्न पूछे जायेंगे 70 मर्स्क के
  • Aptitude से 50 प्रश्न पूछे जायेंगे 70 मर्स्क के
  • Mathematics 30 से 30 प्रश्न पूछे जायेंगे 70 मर्स्क के

एडवांस एग्जाम एंट्रेस एग्जाम के लिए (Advanced exam for entrance exam)

दोस्तों यदि आप आईआईटी के एंट्रेस एग्जाम के दोनों एग्जाम किल्यर कर लिए तो अब आपको एडवांस लेवल का एग्जाम किल्यर करना है जिसमें आपको कुछ प्रश्न के उतर देने है जैसे पेपर 1 से पेपर 4 तक यानि की आपको इसमें Physics, Chemistry से रिलेट QUSTION पूछे जायेंगे और आपके पास 3 घंटे का समय दिया जायेगा लेकिन आपको ये ध्यान में रखना है की आप फॉर्म अप्लाई करते वक्त अपनी भासा को ही चुने क्यूंकि एक बार लेंग्वेज सलेक्ट हो जाने के बाद उसे नहीं बदला जा सकता.

1. IIT की योग्यता (IIT qualification)

आईआईटी की QUALIFICETION यानि की पढ़ाई कितनी होनी चाहिए आपको 12th कलस को अच्छे से पास करना है आईआईटी के लिए 12th में अच्छा मार्क्स लाना है

2. IIT की तयारी कैसे करे (How to prepare for IIT)

दोस्तों आईआईटी बहुत कठिन कोर्स है इसी लिए जब आप आईआईटी कोर्स को पूरा करने की चाह रखते है तो आपको आईआईटी कोर्स को QULIFIED करने के लिए सारा टाइम देना होगा क्यूंकि ये कोई आम कोर्स नहीं है और आपको ये नहीं सोचना है की आगे वाला HUMAN मुझसे तेज तरार है तो में पीछे छूट जाऊंगा ऐसा बिलकुल नहीं सोचना है क्यूंकि ये लाइफ आपकी लाइफ है इसी लिए पुरे जोरो सोर से आईआईटी की तयारी में लग जाये.

3.IIT QUESTION

जब आईआईटी की एग्जाम नजदी आ जाये तो आपको पिछले साल वाला कॉशन पेपर को देख कर समझना है की किस टाइप का QUSTION आता है क्यूंकि इससे आपको आईआईटी की EXAM देने में काफी फ़ायदा होगा.

4. IIT SUBJECT

और जितने भी सब्जेक्ट होते है आईआईटी में सभी को एक सामान दर्जा दिज्ये लेकिन आपको ये ध्यान में रखना है की एग्जाम के एक दिन पहले उस SUBJECT  की पूरी पढ़ाई करनी है जिस सब्जेक्ट की कल पढ़ाई होने वाली है आईआईटी में

5. TIME MENEGMENT

आपको अपना एक समय बनाना होगा क्यूंकि आपको ये सोचना है की मुझे आईआईटी की एग्जाम को कॉलिफाई करना है इसी लिए आप जब भी पढ़ने के लिए बैठो तो बस आईआईटी की ही पढ़ाई करो और एक सांत जगह पे पढ़ाई करें ताकि आपको डिस्टप न नो एक ऐसा समय निर्धारित कीजिए की उस समय में पढ़ाई के इलावा कोई भी काम न हो

6. TUITION

कोई टूशन कलस ज्वाइन करें ताकि आपको कोई SUBJECT  में प्रॉब्लम न हो और यदि आपको कोई भी प्रश्न में दिकत होती है तो आपको अपने TUITON  TEACHER से अपनी प्रॉब्लम शेएर करनी है इससे आपकी पढ़ाई मजबूत होगी

IIT कोर्स कितने साल का होता है (How old is the IIT course?)

यदि आप बीटेक और एमटेक में एक बार भी फ़ैल नहीं होते हो यानि की आप बीटेक यानि 4 साल और एमटेक यानि 6 साल तो पुरे 10 साल हो जते है और यदि आप ये दोनों में किसी एक में भी एक बार भी फ़ैल होते हो तो उसके हिसाब से आपकी एग्जाम में बैक लगजाता है तो ये आप पे डिपेंड है

IIT करने के क्या क्या फायदे हैं (What are the benefits of doing IIT)

वैसे आईआईटी करने के बहुत सरे फायदे हैं जिसे में पुरे विस्तार के साथ बताया हूँ.

सबसे पहले ये जानलें की यदि आप आईआईटी कर लेते है तो आपको काफी जाएदा इज्जत दिया जायेगा यानि की आपकी कॉलोनी या आपका गांव या फिर सेहर में आपको बहुत सम्मान की जाएगी दोस्त या आपके परिवार ये सभी आपको बहुत सम्म्मान देंगे क्युकी ये कोर्स हर कोई कॉलिफाई नहीं कर सकता बल्कि ये कोर्स ओ पूरा कर सकते है जो अपने अंदर ये विस्वास रखते है की में IIT को कॉलिफाई कर के ही रहूंगा ऐसे स्टूडेंट के लिए आईआईटी कोर्स है.

और आपको पढ़ाई करने के लिए अच्छी अच्छी सुविधएं भी दी जाता है साथ ही साथ आपको एक लेब और कम्यूटर सेण्टर भी दिया जाता है आपको अच्छी पढ़ाई करने के लिए और इस कोर्स में आपको बहुत तरह के कोर्सेस सिखएं जाते है.iit kaise kre puri jankari in hindi 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here