आज के समय मे काफी लोग CA बनने की चाह रखते हैं क्यूंकि CA एक बहुत प्रचिलित नॉकरी है। और आज की इस आर्टिकल में हम आपको एक CA (Charted Accountant) की सैलरी कितनी होती है? CA Ki Salary Kitni Hoti hai और CA Kaise bane या Ca banne ke Liye yogyata kya honi chahiye यह भी बताने की कोसिस किये है
जैसा कि आप तो जानते ही होंगें की कोई भी स्टूडेंट किसी भी Job को करने से पहले उनमें होने वाले Income के बारे में जानना का प्रयास करते हैं। और यदि ऐसे में आप एक CA के पद पर जॉब पाना चाहते हैं तो ऐसे में आज हम आपको CA बनने के बाद CA पद पर Job करने वाले छात्रों की सैलरी के बारे में बताने वाले हैं।
CA एक बहुत ही पॉपुलर जॉब है और इसकी तैयारी किसी भी छात्र को पूरी ध्यान लगाकर पूरी करनी पड़ती है उसके बाद ही छात्र एक CA यानी कि Charted Accountant बन सकते हैं। और आज की इस आर्टिकल में मैं आपको CA की सैलरी के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ और इसके साथ साथ CA के बारे में और भी काफी महत्वपूर्ण जानकारियां इसी आर्टिकल के माध्यम से आपको मैं आपको देने वाला हूँ। और यदि आपको इन सब के बारे में अच्छे से जानकारी चाहिए तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते हैं।
CA Ki Salary Kitni Hoti hai
CA की सैलरी अलग अलग CA के लिए अलग अलग हो सकती है क्योंकि दोस्तों कोई CA बनकर खुद का Business करके Income कमाते हैं तो उनकी सैलरी अलग हो सकती है। और वहीं यदि कोई CA किसी बड़े कंपनी में Job करते हैं तो उनकी Salary package अलग हो सकती है।
और आपकी जानकारी के लिए आपको हम बताना चाहते हैं कि कोई भी CA स्टार्टिंग में ज्यादा सैलरी नहीं कमाते हैं सुरु में CA की सैलरी कुछ कम हो सकती है परंतु उनकी कार्य क्षमता में Experience होने के बाद उनकी सैलरी में काफी ग्रोथ हो जाती है। और वैसे तो किसी भी CA की सैलरी हमेशा के लिए फिक्स नहीं होती है परंतु आपको हम एक एवरेज CA की सैलरी के बारे में आगे बताएंगे जिससे कि आपको यह अंदाजा लग जायेगा कि एक CA 1 Year ( वर्ष) में कितना कमाते हैं।
अब यदि आपको हम सीधे तौर पर CA (Charted Accountant) की सैलरी के बारे में बताएं तो यदि कोई छात्र CA मैनेजर के तौर पर नियुक्ति होता है तो उनकी जो Starting सैलरी होगी वह 6 lacs से 7 lacs रुपया पर Year हो सकती है। चलिए अब आपको हम 2 या 3 सालों के Experience लेने के बाद CA की सैलरी 7 lacs से 25 lacs रुपये पर Year हो सकती है।
यदि कोई CA (charted Accountant) International लेवल पर विदेश में नॉकरी करते हैं तो उनकी सैलरी काफी अधिक हो सकती है और यदि आम तौर पर इंटरनेशनल लेवल पर CA की salary के बारे में आपको बताएं तो उनकी सैलरी 20 lacs से 75 Lacs तक Maximum जा सकती है। और ऊपर बताई हुई सारी सैलरी 1 Year की सैलरी के बारे में हमने आपको बताया है।
अब आपको CA मैनेजर की सैलरी के बारे में तो समझ मे आ ही गया होगा चलिए अब आगे हम आपको CA बनने के लिए आवश्यक योग्यता के बारे में बताने वाले हैं।
Must Read:- एक्टिंग स्कूल की फीस कितनी है
CA बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
कई लोगों के मन मे अब यह सवाल आता होगा कि CA बनने के लिए किसी भी छात्र (Student) के पास योग्यता क्या होनी चाहिए। तो चलिए इसी सवाल का जवाब आगे आपको हम बताएंगे।
छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होनी चाहिए। तभी वह आगे CA के लिए Exams को दे सकते हैं।
छात्र किसी भी स्ट्रीम से अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। और आपकी जानकारी के लिए आपको हम बता दें कि छात्र यदि 12वीं कक्षा में Commerce सब्जेक्ट लें तो उन्हें CA बनने में आसानी जरूर होगी CA के एंट्रेंस एग्जाम के लिए छात्रों को 12वीं में आये परसेंटेज के बारे में नहीं पूछा जाता है। आप 12वीं में Minimum 45% मार्क्स लाकर भी CA एंट्रेंस एग्जाम को दे सकते हैं।
अब तो आपको CA मैनेजर बनने के लिए योग्यता के बारे में तो समझ में आ गया होगा। चलिये आगे अब आपको हम CA (Charted Accountant) बनने के लिए कौन-कौन सा exam देना होता है एवं Selection Process के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Must Read:- Army ki Salary kitni Hoti hai
CA (Charted Accountant) बनने के लिए सेलेक्शन प्रोसेस क्या है ?
सबसे पहले छात्रों को CA बनने के लिए 12वीं कक्षा पास होना चाहिए। CA बनने के लिए आपको CA की 4 परीक्षाओं में पास होना पड़ता है तभी आप एक CA (charted Accountant ) बन सकते हैं। चलिए आगे आपको हम उन एक एक Exams के बारे में बताते हैं।
CA बनने के लिए छात्रों को सबसे पहले CPT ( Common proficiency Test) जिसे अभी के समय में CA Foundation exam कहा जाता है इस एग्जाम को Apply करना पड़ता है।
और इस एग्जाम के लिए अप्लाई आप अप्रैल या अक्टूबर माह में कर सकते हैं और ऑनलाइन रजिस्टर अथवा अप्लाई करने के बाद ही आप इस परीक्षा को दे सकते हैं। और कुछ समय के बाद इसकी ऑनलाइन परीक्षा भी ली जाती है और इसमें छात्रों को पास होना पड़ता है तभी छात्र आगे अगले चरणों के Exam के लिए Apply कर सकेंगे।
CPT एग्जाम को क्लियर करने के बाद छात्रों को आगे IPCC (Integrated professional competition Course) एग्जाम के लिए ऑनलाइन Register करवाना पड़ता है। इस एग्जाम को प्रत्येक साल में दो बार (मई और नवम्बर) माह में आयोजित की जाती है और उसी माह में आप अपना नाम Register करवा सकते हैं।
IPCC एग्जाम में आपके लगभग हर subject में 40% marks लाने होते हैं तभी आप इसके अगले चरण की एग्जाम में बैठ सकते हैं। IPCC एग्जाम को क्वालीफाई बहुत से छात्र कर पाते हैं और वहीं बहुत से नहीं कर पाते हैं यदि कोई Student इस परीक्षा में पास हो जाता है तो उन्हें ITT या Oriented की कोर्स को करना पड़ता है। जिसमे छात्रों को Program, Accounting, आदि स्किल्स को सिखाई जाती है।
और यदि छात्र ITT या oriented की कोर्स को कम्पलीट कर लेते हैं तो उन्हें 3 Year की इंटरशिप यानी Training के लिए Candidates को भेजा जा सकता है।
छात्र यदि 3 Year की इंटरशिप यानी ट्रेनिंग कम्पलीट कर लेते हैं तो उन्हें CA Final एग्जाम pass करना पड़ता है जो कि अंतिम एवं सबसे कठिन पड़ाव में से एक होता है। CA final की एग्जाम साल में दो बार मई और नवंबर के महीने में होता है जिसे छात्र इंटरशिप के अंतिम ईयर में Ca फाइनल के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए आपको हम बताना चाहते हैं कि CA Final की एग्जाम में 8 paper होते हैं और इसकी एग्जाम 2 ग्रुप में होते हैं जिसे आपको क्लियर करना होता है तभी आप CA के पद पर जॉब पा सकते हैं। यदि आप CA की Final Exam को Qualify कर लेते हैं तो आपको ICAI (Institute of charted Accountants of India ) CA की डिग्री प्रदान की जाती है।
Must Read:-Sub inspector ki Salary kitni Hoti Hai | S.I की सैलरी कितनी है
Conclusion
आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एक CA Ki Salary Kitni Hoti hai इसके बारे में बताया है और उसके साथ ही साथ हमने यह भी बताया है की CA Kaise bane या Ca banne ke Liye yogyata kya honi chahiye और हमें पूरी उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी अच्छे से समझ में आई होगी।
यदि आप इस आर्टिकल के माधियम से यह समझ गये है की CA Ki Salary Kitni Hoti hai तो इस आर्टिकल को आप उन साथिओं के साथ जरूर शेएर करें जो CA बनने की चाह रखते है