NDA Me Kya Kaam Krna Padta hai | एनडीए में क्या काम करना पड़ता है

यह आर्टिकल में आप जानोगे की NDA Me Kya kaam krna Padta hai यानि NDA Me Kya Hota hai या NDA Kon Karta hai तो क्या आप भी NDA के बारे में जानने में इंट्रेस्ट रखते है यदि हाँ तो इस आर्टिकल को आप जरूर से पढ़ें इसमें हम आपको NDA Me Kya kaam krna Padta hai यह बताये है

आपमें से सभी कोई NDA के बारे में जानते है की NDA एक एग्जाम है जिसे देकर आप Navy Officer बन सकते है लेकिन यह सभी कोई को नहीं पता होगा की NDA Me Kya Kaam Krna Padta hai इसी लिए इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार से बताएँगे की आखिर NDA Officer Kya Kaam Karte hai

NDA Me Kya Kaam Krna Padta hai

NDA की एग्जाम हर साल दो बार होती है जिसमें काफी स्टूडेंट NDA एग्जाम देतें है और इस एग्जाम को UPSC दुवारा कंडक्ट करवाई जाती है तो जो लोग NDA एग्जाम कॉलिफाई कर लेते हैं वह NDA Officer बनते है या NDA में जोइनिंग कर लेते है जिसमें उन्हें काम करना होता है और वह काम क्या होता है वह आप इसी आर्टिकल में जानोगे तो यदि आप NDA की एग्जाम देने की सोच रहे है तो इस लेख को अंत तक पढ़ें जिससे आपको यह समझ में आ जाये की NDA में कोनसा काम करना पड़ता है

NDA Me Kya kaam krna Padta hai

यह तो आपको पता ही होगा की NDA की भर्ती तीन सेनाओं में होती है यानि यदि कोई स्टूडेंट NDA की एग्जाम देता है तो उनके पास तीन ऑप्शन होता है भर्ती के लिए जैसे Army, Navy and Air Force ये तीनो ऑप्शन में किसी एक का चुनाव कर सकता है अब आपको यह जाननी है की NDA Officer Karte Kya hai

तो आपको बतादूँ की NDA Officer का काम होता है देश की रक्षा करना यानि कोई उम्मीदवार Army का चुनाव करता है तो उसे बॉडर पे रह करके या Army में शामिल हो करके देश की रक्षा करनी होती है और वंही यदि कोई उम्मीदवार Navy का चुनाव करता है तो उसे नेवी वालों के साथ रहकर देश की रक्षा करनी होती है

अब Air Force में जो लोग जाते है वह Air Force के साथ मिलकर देश की रक्षा करते है इन सभी के बारे में आपको निचे डिटेल में बताई गई है की कोनसे कैटगरी में आपको कोनसा काम करना है

यानि की जो उम्मीदवार NDA में भर्ती होतें है उनका काम देश की रक्षा करना होता है इसकी खास बात ये है की यदि उम्मीदवार NDA एग्जाम किल्यर कर लेता है तो उनके पास तीन ऑप्शन होता है भर्ती के लिए और आपको ये बतादूँ की एग्जाम के बाद आपको Training के लिए भेजा जाता है वंही आपको यह डिसाइड करना होता है की आप किसमें भर्ती होना चाहते हो

Navy Officer Kya Kaam Karte hai

आपको मेने यह तो बता दिया है की NDA की एग्जाम में काफी सारे उम्मीदवार शामिल होतें है लेकिन हर उम्मीदवार Navy Officer नहीं बन पाते है उसमें से कुछ गिने चुने उम्मीदवार ही Navy में joining कर पाते है

बात करें Navy अफसर की काम की तो इनका काम समुद्र सिमा की रक्षा करना होता है अर्थात कभी कभी ऐसा भी हो जाता है की समुन्द्र की सिमा पर भी हमला हो जाता है या समुद्री आक्रमण जो होती है उससे भी हमारे देश की रक्षा करती है तो जल सेना का काम हमारे देश की रक्षा करना होता है

Indian Navy में जो उम्मीदवार जाते है वह अपना सारा समय अपनी ड्यूटी में बिता देतें है अर्थात हमारी देश की रक्षा करने में क्यूंकि इसमें जाने के बाद वह बहुत कम समय अपने परिवार को देतें है क्यूंकि उनकी ड्यूटी ही कुछ ऐसी होती है जो उनका सारा समय अपने ड्यूटी में बीत जाती है

और इसकी एग्जाम हर साल दो बार आयोजित करवाई जाती है जोकी UPSC के दुवारा कंडक्ट की जाती है या एग्जाम भी काफी कठिन मानी जाती है और एग्जाम देने के बाद जो वेकेंसी निकाली जाती है वह सरकार के दुवारा निकाली जाती है

शायद अब आप ये समझ चुके हैं की एक Navy officer का क्या काम होता है इसके बाद हम Indian Army के बारे में जानते है की Indian Army Kya Kaam Karte hai

Indian Army Kya Kaam Karte hai

Indian Army बॉडर पे रह करके हामरे देश की रक्षा करते है यानी देश की रक्षा करना ही इनका काम होता है और यह भारत के बॉडर पे रहते है इनका काम बॉडर पे ही होता है ये हमें आतंकी हमले से हमें बचाते है इनका मुख्य काम होता है देश की रक्षा करना।

Indian Army का यह भी काम होती है सभी नागरिकों की रक्षा करने की और यह वह बॉडर पे रह करके करते है क्यूंकि बाहरी हमले होने की जाएदा चांस होती है। NDA में तीनो केटेगरी का मुख्य काम देश की रक्षा करना ही होता है

Must Read:- Indian Air Force me kaise jaye 

Air Force Army Kya Kaam Karte hai

अभी हम आपको ऊपर बताये है की तीनो सेनाओ का काम देश की रक्षा करना होता है उसी तरह Air Force Army भी देश की रक्षा करते है लेकिन ये कुछ अलग तरिके से देश की रक्षा करते है जैसे इनका काम होता है हवाई क्षेत्रों को सुरक्षित रखना यानी यह हवाई क्षेत्र की रक्षा करते है।

यानी वायु मार्ग जो होती है उनकी रक्षा एक Air Force Army ही करते है यदि कभी वायु युद्ध होता है तो वंहा भी Air Force Army का ही काम होता है और वायु की निगरानी का काम भी Air Force Army का ही होता है ये सब इस लिए होता है ताकी हमारे देश पे कोई हमला करे तो उससे हम लड़ सकें क्यूंकि वायु सेना के द्वारा भी युद्ध लड़ी जाती है

NDA Me Kon Kon Si Naukri Milti hai

जो उम्मीदवार NDA Exam में पास हो पाते है उन्हें ही NDA में जाने का मौका मिलता है उसके बाद ही वह कोई सेना बनने के लिए चुनाव कर सकता है ये तो आपको हमने ऊपर ही बता रखा है की NDA में आपको तीन ऑप्शन मिलता है आपको जिसमें जाना है आप अपने अनुसार जा सकते है

लेकिन जो उम्मीदवार एग्जाम पास करके ट्रैनिग देने जाते है और जिसमें ओ जाएदा ट्रेंड होकर आते है उनमें ही उन्हें जॉब दी जाती है यह ट्रैनिग दो महीना का होता है इसी लिए ट्रैनिग के समय ही आप यह सोच ले की आपको कोनसी आर्मी बननी है क्यूंकि जिसमें आप जाएदा ट्रैंड रहेंगे आपको उसी में भर्ती की जाएगी

Must Read:-  Indian Army Banne Ke Liye Koun Koun Se Documents Lagte Hain

NDA Ki Salary Kitni Hoti Hai

आपको हमने यह बताया है की इसमें तीन तरह की भर्ती करवाई जाती है जैसे Indian Army, Air Force Army, Navy Army अगर इन तीनो की सैलरी की बात की जाये तो इन तीनो की सैलरी अलग अलग होती है इसी लिए हम आपको NDA की सैलरी के बारे में एक एक करके बताते है

Navy ki Salary Kitni Hoti Hai

Indian Navy की सुरवती सैलरी ₹21,700 से ₹40,000 तक की हो सकती है यह सैलरी तब पढ़ती है जब आप उस Post पे पुराने होते जाते है और यह बढ़कर 40,000 से ₹70,000 भी हो सकती है हम आपको जितनी भी सैलरी बताएँगे वह सभी एक अनुमानित सैलरी होगी क्यूंकि इसकी भी सैलरी में उतार चढ़ाव होते रहती है

India Army ki Salary Kitni Hoti hai

यदि हम India Army की सैलरी के बारे में जाने तो इसमें भी आपके Post के अनुसार सैलरी दी जाती है इसी लिए इसमें भी हम आपको एक अनुमानित सैलरी बताते है तो एक Indian Army को सुरवात में 47,600 से 52,800 तक की सैलरी मिलती है और यह धीरे धीरे बढ़कर 70 हजार तक भी जा सकती है या इससे भी अधिक हो सकती है

Must Read:- Nda Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye

Air Force Army ki Salary Kitni Hoti hai

Air Force Army की सैलरी के बारे में जाने तो इसकी सैलरी 56,100 से 1 लाख से भी जाएदा की हो सकती है लेकिन इसकी सुरवती सैलरी 56,100 से होती है जोकी आने वाले समय में बढ़ कर 1 लाख रूपए हो सकती है यह भी एक अनुमानित सैलरी है

Conclusion

आज आपने यह जान लिए है की NDA Me Kya kaam krna Padta hai और इसी के साथ आपने यह भी जाना है की NDA Me Kya Hota hai या NDA Kon Karta hai ये सभी सवालों का जवाब हम आपको इसी आर्टिकल में दिए हैं और भी बहुत सी जानकरी हम आपको इस लेख में देने की कोशिस किये है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here