Network Marketing यानी कि एक ऐसा Business जहाँ पर आप लोगों को और लोग और अन्य लोगों को जोड़कर अपनी आय में कमीशन प्राप्त कर Products की Sell करके अपनी Income करते हैं।
Network Marketing भारत में ही नहीं बल्कि World में Business करती है। नेटवर्क मार्केटिंग के अंतर्गत कई सारे अलग अलग कंपनी होते हैं जिसमें आप जुड़कर उसमें सेटल हो सकते हैं। इन सब कम्पनियों में आप शुरुआत में छोटे लेवल पर रहते है फ़िर धीरे धीरे आप बड़े लेवेक अचीव कर सकते हैं।
India में अभी के समय मे बहुत से युवा ऐसे भी होते हैं जो बिना जानकारी लिए हुए नेटवर्किंग साइड यानी कि MLM जैसे कम्पनियों में जुड़ जाते हैं। और फ़िर बाद में पछतावा भी करते हैं
आज का आर्टिकल बहुत ही बेहतर होने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल में आपको हम Network marketing कंपनी के Name एवं उसके कुछ प्रमुख काम एवं उसमें दी जाने वाली Salary आदि के बारे में विस्तार से Discuss करने वाले हैं। ऐसे में आप हमारी इस आर्टिकल को पूरा जरूर से पढ़ें।
Network Marketing Kya Hai
नेटवर्क मार्केटिंग यानी कि आप कंपनी के प्रोडक्ट्स बेचकर बेनिफिट्स प्राप्त कर सकते हैं और उसके अलावा आप लोगों को अपनी कंपनी में Joining करवा के भी पैसे कमा सकते हैं।
माना कि दोस्तों यदि आप ABC कंपनी में काम कर रहे हैं और यदि आप इस कंपनी 2 या 4 बन्दे जोड़ते हैं तो ऐसे में आपको कुछ % Bonus के रूप में आपको कम्पनी प्रोवाइड करती है।
अगर आप ऐसे कोई भी कंपनी में जुड़े हुए हैं जहाँ आपको 2 बन्दे Left एवं Right जॉइनिंग करानी है तो आप Direct Selling अथवा कहें तो आप नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी जॉइन कर चुके हैं।
NOTE – Network Marketing, Direct Selling, MLM एवं Private Limited ये सारे names एक ही तरह के Work पर कार्य करती है।
अब आपके मन मे यह सवाल आता होगा कि आप नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनी में जाना सही है अथवा नहीं इसके बारे में चलिए अब आपको आगे हम बताते हैं
Must Read:-CTI Course Kya Hota Hai
Network Marketing कम्पनियां सही है या ग़लत ?
बहुत से Students किसी न किसी के माध्यम से इस तरह के कंपनी में जुड़ चुके होते हैं जहाँ उनको दो व्यक्ति को बुलाना होता है और वहाँ अपनी स्थिति Grow करके अच्छे इनकम प्राप्त करते हैं तो फ्रेंड्स इसमें जुड़ना सही है या गलत इसका जवाब हम नीचे देते हैं –
Network Marketing की बात की जाए तो यह कंपनी एक तरह से सही भी है और गलत भी But मेरा मानना यह है कि आप इस कंपनी में तभी जुड़ें जब आपके अंदर 2 से 4 बन्दे का Team बनाने का क्षमता हो क्यूंकि इन सब कंपनीज में आपको Teamwork करके अपने Business को आगे बढ़ाना होता है तभी आप वहाँ के Level को Achieve कर सकते हैं और आप वहां बेहतर पोजीशन पर काम करके Income कर सकते हैं।
इस तरह के किसी भी Private Limited कंपनी में जॉइन होने से पहले आप उस कंपनी के बारे में Detail में जानकारी ले लें जिससे कि आपको उसमें किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।
Network Marketing में 2 बहुत ही महत्वपूर्ण लोग होते हैं।
- Applying
- Downline
Applyine – जो भी व्यक्ति आपको उस स्थान या किसी खास कम्पनी में Join करवाया है उसे हम Applyine के name से जानते हैं।
Downline – अब आप तो कम्पनी में आ गए हैं परंतु आप जिस भी Person (व्यक्ति) को उस कंपनी में जुड़ाते हैं वो आपका Downline कहलाता है।
किसी भी Network Marketing कंपनी का Business इसी दो महत्वपूर्ण लोगों की वजह से ही चलता है Applyine एवं Downline.
किसी भी Private Limited कम्पनियों में आपको बहुत ही दिमाग लगाकर बुलाया जाता है। बहुत से ऐसे भी डायरेक्ट सेल्लिंग कम्पनी है जिसमें लोगों को जूट बोलकर कम्पनियों में जॉइनिंग करवाई जाती है जैसे कि –
सबसे पहले आपको बताया जाएगा कि आपका Applyine (जिसने आपको बुलाया) किसी ऐसे ऑफिस में Work (काम) कर रहा है जहाँ उन्हें 15,000 rupees तक Salary मिल रही है और फिर आपको बताया जाएगा कि वहाँ आपको Data Entry , दवाई Supply , List तैयार करना इत्यादि work हैं।
आपको बतलाया जाएगा कि आप भी चाहें तो वहाँ उस office में काम कर सकते हैं और वहाँ आपको भी शुरुआती दौर में 12,000 rupees तक महीने की सैलरी मिल जाएगी । बल्कि आपको ये कभी नहीं बताया जाएगा कि वह एक Private Limited कंपनी है। आपको बताया जाएगा कि वह एक ऑफिस है।
फिर इतना सब बोलने के बाद आपको ये बताया जाएगा कि वहाँ Monthly सैलरी भी फिक्स दी जाती है और साथ ही आपको बताया जाएगा कि वहाँ पर सेटल होने के लिए आपको कुछ पैसे भी पहले शुरुआत में Paid करने पड़ सकते हैं फिर आपको ये कहा जायेगा कि पैसे आपको ज्यादा नहीं बल्कि उसका पैसा जितना उस कम्पनी में जॉइन के समय में लगता है आपको भी उतना ही पैसा लगेगा।…
फिर आप पूछेंगे की ये सब काम कोई फोर्ड तो नहीं तो आपका Applyine कहेगा बिल्कुल नहीं आप फिर पूछेंगे की वहाँ सैलरी महीने महीने मिलती है न तो फिर आपको दिलाशा दिया जाएगा कि हाँ बिल्कुल।
NOTE – आप डायरेक्ट सेल्लिंग अथवा MLM कंपनी में तभी जॉइनिंग लें जब आप किसी और दो अन्य लोगों को जुड़वाने की क्षमता रखते हैं।
Must Read:- BCA Kitne Saal ki Hoti hai
Direct Selling कंपनी में Join होने के लिए आपको कितने पैसे लग सकते हैं ?
डायरेक्ट सेल्लिंग में अलग अलग Private Limited Company होती है जिसमें जॉइन होने के लिए आपको पैसे मांगे जाते है और साथ ही आपको ये भी अच्छे से समझा दिया जाता है कि यह सारे पैसे आपके ऊपर ही खर्च के लिए आपसे लिए जा रहे हैं।
बहुत सी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ऐसे भी होते हैं जहाँ पर जॉइनिंग के लिए आपको 10,000 rupees, 14,000 rupees, 16,000 rupees अथवा 22,000 rupees तक मांगा जा सकता है। बताए हुए पैसे आपको अलग अलग कम्पनियों के बारे में हमने बताया है।
ध्यान देने योग्य बात यह भी है कि Direct Selling कम्पनी India में हर अलग अलग States, City अथवा Capital में फैला हुआ है। इन सब कम्पनियों में जुड़ने के बाद आपको पैसे कमाने के लिए सबसे पहले धैर्य (Peasence) रखना होगा तभी आप उस फ़ील्ड्स से अच्छी खासी Earning कर सकते हैं।
NOTE – किसी भी Private Limited कम्पनियों में जुड़ने से पहले उसके प्रोडक्ट्स के बारे में अच्छे से जान लें कि वहां का प्रोडक्ट सही है या नहीं और ये भी जान लें कि प्रोडक्ट सारा Original है या नहीं।
PVT LIMITED COMPANY RULES
हर Private Limited या MLM कंपनी में सारे काम Rule के मुताबिक किया जाता है जिससे कि आपको ये ना महसूस हो की आप कहीं गलत जगह तो नहीं आ गए और Rule एवं डिसिप्लिन से काम करना आपको सफलता की राह में आगे की ओर भी लेके जाता है।
कंपनी में अगर आप शुरुआत में काम करने जाते हैं तो आपको वहाँ शुरू में आपके Applyine या अन्य साथी द्वारा बहुत ही इज़्ज़त दी जाएगी ताकि वहाँ आपको अकेलापन महसूस न हो और उसके बाद आपको Road Rules , Centre Rule , Room Rule एवं Office Rule के बारे में सिखाया जाएगा।
वहाँ आप अगर काम कर रहे हैं तो आपको Formal Dresses में होना जरूरी कहा जाता है। ताकि कोई वहाँ पे आये हुए नए Downline को यह न लगे कि यहाँ सही काम होता है या नहीं।
NOTE – अगर आप अभी वहाँ पर हैं तो आप वहाँ का Business Plan के बारे में अपने किसी सीनियर से अवश्य ही जान लें।
Must Read:- RSCIT Course kaise kare
Company में जाने के बाद का Nature
यदि आप या फिर अन्य कोई भी किसी व्यक्ति को वहाँ Joining करवाता है तो शुरुआती दौर में वह Full Positive होता है फिर 1 से 2 दिन में वह नेगेटिव हो जाता है कि यहाँ जो काम हो रहा है वह काम कहीं फ़रोड तो नहीं है । कंपनी में जुड़े हुए Downlnie का Nature 2 तरह का होता है –
- Positive Downline
- Negative Downline
● Positive Downline – अगर आप किसी बन्दे को उस कंपनी में आने के लिए कहते हैं और वो शख्स वहां पर आके पूरा खुशी -ख़ुशी रहता है तो वह Positive Downline कहलाता है उसे किसी से मतलब नहीं होता है कि वह जहाँ आया है वह जगह सही है या नहीं वहाँ पर पैसे मंथली दिए भी जाते हैं या नहीं, ये सब कोई सवाल उसके मन में नहीं आता है
Positive Downline को ये भी नॉलेज दी जाती है कि वह किसी भी बाहरी व्यक्ति से किसी भी तरह का विचार विमर्श न करे क्यूंकि अगर वो किसी से ज्यादा बाते करेंगे तो वो भी नेगेटिव हो सकते हैं।
● Negative Downline – अगर आप किसी बन्दे को उस कंपनी में बुलाते हैं और वो शख्स वहाँ आके बुरा भला सोचता है , कम्पनी के बारे में इधर उधर जानकारी लेता है , अपने से Senior लोगों से पूछता है कि वह सही जगह पे आया है या नहीं अथवा वह थोड़ा Dipressed में रहता है तो वैसे स्थिति में वह Negative Downline कहलाता है।
वहाँ रह रहे सभी Senior मिलकर उस व्यक्ति को Positive करने का प्रयास करते हैं। और उन्हें अपनी कम्पनी के बारे में कुछ अच्छी नॉलेज भी देते हैं जिससे कि उसका मनोबल बढ़ा रहे।
TRAINING CENTRE में क्या करना होता है ?
देखिए फ्रेंड्स हर कम्पनी के बारे में तो मैं नहीं कह सकता परंतु कुछ कम्पनी हमने ऐसे देखे हैं जहाँ आपको सुबह 6 बजे उठकर तैयार होकर Training centre जाना होता है वहाँ आप जैसे बैठे सभी लोगों का Class Main Sir अथवा Senior Sir द्वारा लिया जाता है जिसमें आपको सारे Rules , Bussiness Bulding Tips , Power Of Teamwork , Protect Your Message , SBP , Low Of Average , How To Approach जैसे Classes दिए जाते हैं।
इन सब Classes करवाने का मैन मकसद होता है कि आप वहां के बारे में पहले डिटेल तरिके से जाने वहाँ अपना टाइम स्पेंड करके कुछ सीखें। उसके बाद आगे आप ऑफिस जाने के लिए एलिजिबल होते हैं।
Traning के दौरान एक Class होता है जिसका नाम है HOW TO APPROACH यानी कि लोगों को इस कम्पनी में लाने के लिए आकर्षित कैसे करें ये सारे टिप्स यानी तरीका आपको इसी क्लास में सिखाया जाता है और सभी Training Class में सबसे Main Class How तो Approach को ही माना जाता है।
Direct Selling Company Me Salary Kaise Di Jati Hai
इन सब कम्पनियों में आपसे जो पैसे लिए जाते हैं उन्हीं पैसों में आधे पैसे से आपके Name के प्रोडक्ट कंपनी से डायरेक्ट खरीदे जाते हैं। कम्पनी जो खुद का प्रोडक्ट बनाती है और आप उसमें जुड़कर खरीदते हैं तो उसमें उस कंपनी का 40% से 50% तक मुनाफा होता है और जो पैसा उसका बेनिफिट होता है वही पैसा आपको दिया जाता है।
सीधे तरीके से बात किया जाए तो अगर आप किसी PVT. Limited कम्पनी में जॉइन हुए और 1 साल तक वहां काम किये उतने दिनों में अगर आपके नीचे काम कर रहे छात्रों की संख्या 80 या 100 है तो आपका जितना BV (Bussiness Volume) मैच करेगा उस हिसाब से कहा जाए तो आपको सैलरी 50,000 rupees प्रति महीने तक हो सकती है। और जैसे जैसे आपका Level Achivement होता जाता है तो वैसे वैसे आपका Salary Income भी बढ़ता जाता है।
ऐसा नहीं है कि आपको 80 से 100 downline अकेले बुलाने होते हैं क्योंकि अगर आप दो Downline बुलाये तो वो भी दो और बुलाएगा और फिर वो भी बन्दा दो और बुलाएगा इस तरह से आपके नीचे काम करने वाले छात्रों की संख्या भी बढ़ती जाती है और साथ ही आपका सैलरी भी और वहाँ के आप Senior भी बनते जाते हैं।
NOTE – अलग अलग PVT. Company अच्छे भी होते हैं जहाँ आप अपना टाइम स्पेंड करके अच्छे लेवल Achievement करके अच्छे इनकम कर सकते हैं।
India में Direct Selling Company के Name
- Amway (World rank)
- Medicare
- IMC
- SHPL (Sarw Shree Harsh Private Limited)
- Herbalife
- AWPL Company
- Forever Living Products
- Vestige Marketing Private Limited
- Reliance Industries Limited
- MI Lifestyle
- Etc.
Conclusion
आज हमने आपको इस आर्टिकल में बताए हैं कि Network Marketing Kya Hai , इसमें कौन कौन सी कंपनी आती है इसमें आपको सैलरी कितनी मिलती है, PVT LIMITED COMPANY RULES. , यह फ़रोड है अथवा नहीं, इस कम्पनी में काम आपको क्या किया जाता है इसे और किन किन नामों से जाना जाता है इत्यादि।
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको अगर हमारे द्वारा दी हुई सभी जानकारी समझ में आई है तो आप इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर कर सकते हैं ताकि वे भी इन सारे PVT Company के बारे में जान सके।