ITI Electrician Ki Salary Kitni Hoti Hai | इलेक्ट्रीशियन सैलरी

इलेक्ट्रीशियन जो कि टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ Work है। और इस जॉब को करने के लिए Students ITI Course करते हैं। और इस क्षेत्र में अपने कॅरियर को देखते हैं। आज के Time में टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ कैरियर बहुत से स्टूडेंट्स की प्रथम Choice होता है। और वे चाहते हैं कि इलेक्ट्रीशियन बनके वह कोई अच्छी Company में जॉब करे और अच्छी खासी सैलरी कमाए। ITI Electrician Ki Salary Kitni Hoti Hai

और आज की इस Article में आपको हम विस्तारित रूप से यही बताने जा रहे हैं कि ITI Electrician Ki Salary Kitni Hoti Hai और उसके साथ ही ये बताएंगे कि Electrician Kya Hai , Electricain Course Karne Ke Fayde Kya Hain , और इस कोर्स को करना चाहिए या फिर नहीं।

ITI Electrician Ki Salary Kitni Hoti Hai

Students जो कि किसी भी फील्ड में Career बनाने से पहले उस फील्ड या उस Job में दी जाने वाली Salary के बारे में जानने को इंटरस्टेड होते हैं क्यूंकि अभी के इस Generation में अच्छी Amount वाली Salary वाली जॉब करना बहुत ही जरूरी है जिससे की उसे अपने जीवन में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।

Electrician Kya Hai (इलेक्ट्रीशियन क्या है)

इलेक्ट्रीशियन वे होते हैं जो बिजली से चलने वाले किसी भी मोटर, यंत्र, पंखा , फ्रिज़, AC , Car, Scooter इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक समान का निर्माण करते हैं या फिर उन सब चीजों की जाँच करते हैं या फिर हम कह सकते हैं कि वह इलेक्ट्रिक सामानों की मरम्मत करते हैं वे इलेक्ट्रीशियन होते हैं।

Electrician की जॉब आप अलग अलग कम्पनियों में करते हैं, जहाँ आप अपना क्वालिफिकेशन को दिखा के इलेक्ट्रीशियन का वर्क कर सकते हैं। चलिये अब आगे ये जान लेते हैं कि ITI Electrician Ki Salary Kitni Hoti Hai

ITI Electrician Ki Salary Kitni Hoti Hai

अगर आप ITI हाल फिलहाल कम्पलीट किये हैं तो आप किसी भी Private Company या फिर मल्टीनेशनल कंपनी में इलेक्ट्रीशियन में ट्रेनिंग के लिए जा सकते हैं आपको किसी भी कंपनी में शुरुवात के 1 साल तक कंपनी में Trained होना पड़ेगा, ट्रेनिगं के दौरान आपकी Salary थोड़े कम मिलती है लेकिन आप अगर उस कंपनी में ही जॉब करते रहते हैं तो आगे चलकर आप कम्पनी स्विच करके अपने सैलरी को बढ़ाने की मांग कर सकते हैं।

अगर आप किसी भी प्राइवेट या सरकारी इलेक्ट्रीशियन वर्क कंपनी में 2 या 3 साल बिताते हैं तो वहाँ आपकी सैलेरी 30% से 40% तक बढ़ती जाती है। अगर आप कंपनी में एक बार Trained हो जाते हैं तो आप ओवर टाइम Work करके भी अपनी सैलरी से अधिक पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप शुरुआत में किसी भी Private या Multinational कम्पनी में Training के लिए जाते हैं तो वहाँ आपकी Salary 8,000 rupees से 12,000 rupees मिल सकती है और यह Company के ऊपर डिपेंडेड होती है कि आप किस कंपनी में इलेक्ट्रीशियन के जॉब के लिए जाते हैं। परंतु अगर आप कोई गवर्नमेंट सेक्टर में जाते हैं तो वहाँ आपकी शुरुवात सैलरी 15,000 से 20,000 रूपीस भी मिल सकती है।

अगर आप किसी प्राइवेट या मल्टीनेशनल कंपनी में 2 से 3 साल टाइम स्पेंड करते हैं और अच्छे से काम करते हैं तो वहाँ आपकी सैलरी में बढ़ोतरी होती है और आपकी सैलरी बढ़कर 11,000 rupees से 15,000 rupees पर महीने के हिसाब से मिलती है। और अगर आप कंपनी में Extras Work करते हैं तो वहाँ आपकी सैलरी और भी बढ़ जाती है। वहीं अगर आप गवर्नमेंट सेक्टर में 2 से 3 वर्ष के एक्सपीरियंस हो जाते हैं तो आप 20,000 rupees या उससे भी ज्यादा की सैलरी पा सकते हैं।

Must Read:- ITI Ki Sabse Best Trade Kaun Si Hai 

ITI Course Kya Hai

ITI जिसका फुल फॉर्म – Industrial Training Institute होती है। और यह कोर्स 2 साल का कोर्स होता है जिसे अधिकतर Students Class 10th के बाद करते हैं। आप क्लास 12th के बाद भी ये कोर्स कर सकते हैं लेकिन क्लास 10th के बाद ITI Course करना बेस्ट माना जाता है।

ITI Course करने के लिए आपके Pass Qualification Class 10th होती है। अगर आप Class 10th किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण हैं तो आप ITI (Industrial Training Institute) Course कर सकते हैं। कम समय में एक बेहतर पोजीशन पर जॉब प्राप्त करने की इच्छा रखने वाले ज्यादातर Students इस कोर्स को करना पसंद करते हैं।

ITI Course Karne Ke Fayde Kya Hain

Industrial Training Institute (ITI) जो कि एक बेस्ट कोर्स है आप इस Course को अलग अलग माध्यम से अलग अलग Subjects (Trade) से कर सकते हैं और अलग अलग ट्रेड से इस Course के अलग अलग बेनिफिट्स आपको मिल सकते हैं। ITI कोर्स टेक्निकल फील्ड के लिए स्टूडेंट्स के पास एक सुनहरा ऑप्शन में से एक है। ITI कोर्स करने के कई सारे अलग अलग बेनिफिट्स हैं अपको हम कुछ ITI Course करने के फायदे के बारे में नीचे बताये हुए हैं

Benefits Of the ITI Course

Short Duration Course – इस कोर्स को करने का सबसे पहला फायदा देखें तो इस कोर्स को करने के लिए आपको बहुत ज़्यादा समय नहीं देना पड़ता है आप 1 से 2 Year में ITI Course किसी भी बेस्ट ट्रेड से कम्पलीट कर सकते हैं। अगर आपके Pass टाइम कम है या फिर आप कम समय में कोई अच्छा जॉब करना चाहते हैं तो आप ITI कोर्स करके कोई अच्छी कंपनी में जॉब के लिए अपनी ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं।

Low Fees – इस कोर्स को करने का अगला फायदा आपका ये हो सकता है कि यह Course अगर आप किसी Government College से करते हैं तो वहाँ आपकी फीस बहुत ही कम होती है। यानी कि आप कम फीस में एक अच्छे कोर्स कर सकते हैं। और अगर आप Private College से इस कोर्स को करते हैं तो वहाँ आपको ज़्यादा फीस देनी पड़ती है लेकिन फिर भी फीस का लगभग 60% वापस आपको रिटर्न्स स्कॉलरशिप के जरिये मिल जाता है। जो कि यह भी एक अच्छा फायदा है।

Jobs Opportunity – अगर आप किसी बड़े या फिर अच्छे प्राइवेट या सरकारी कॉलेजों से ITI कोर्स करते हैं तो आपको फिर बड़ी बडी कम्पनियाँ आपको इसके कार्य के लिए हायर भी करती हैं , वह Colleges के ITI किये हुए छात्रों को जॉब्स के लिए Opportunate करते हैं तो ये भी इस कोर्स को करने का फायदा है।

Must Read:-  आईटीआई इलेक्ट्रीशियन में कितने विषय होते हैं?

Skill Of Practicle Knowledge – ITI करने का अगला फायदा यह हो सकता है की आपको इस Course के दौरान या फिर ट्रेनिंग के जरिये आपको अधिकतर सभी नॉलेज Practicle Knowledge दी जाती है, क्योंकि इसमें काम (Work) आपको हाथ से प्रक्टिकल तरीके से करने होते हैं। यही एक कारण है कि ITI कोर्स में ज्यादातर आपको प्रक्टिकल नॉलेज का ज्ञान मिलता है।

Many Trades Option – आईटीआई कोर्स का अगला बेनिफिट ये होता है कि आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार Trade भी चुन सकते हैं , ऐसा नहीं है कि सभी स्टूडेंट्स इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से ITI कोर्स कर रहे हैं तो आप भी वही करें आप चाहें तो अपने इंटरस्ट के अनुसार Fitter , Welder , Machinist , Plumber Etc. ट्रेड से कर सकते हैं। और ये भी एक अच्छा बेनिफिट से कम नहीं है क्यूंकि इसमें ऑप्शन आपको Choose करने पड़ते हैं। परंतु आप अगर ITI कोर्स के लिए सबसे अलग ट्रेड चुनते हैं तो आपको वैसा अलग कॉलेज भी ढूंढ़ना पड़ता है जिसमें आपके चुने हुए ट्रेड से ITI करवाया जाता हो। क्योंकि हर एक कॉलेज सभी Trade से ITI कोर्स नही करवा सकती है।

Self Bussiness – ITI Course करने के बाद जरूरी नहीं कि आप हमेशा कोई कम्पनी में ही जॉब्स करें आप कुछ समय Trained होकर नॉलेज लेकर खुद का Bussiness भी कर सकते हैं और आप उसमें सेल्फ बिज़नेस के तौर पर अलग कमाई कर सकते हैं।

Must Read:- Gadi ka Dukan kaise kholen 

Conclusion

आज की इस आर्टिकल में आपको हमने विस्तार से बताया है कि ITI Electrician Ki Salary Kitni Hoti Hai और उसके साथ ही हम आपको ITI कोर्स जुड़ी हुई बहुत सी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से बताने का प्रयास किये हैं जैसे कि ITI Course Kya Hai , ITI Course Karne Ke Fayde Kya Hain इत्यादि।

और हमें आशा है कि आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी हुई सभी जानकारी अच्छे से समझ में आई होगी। ITI Electrician Ki Salary Kitni Hoti Hai In Hindi.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here