LLB ke Liye kitne percentage chahiye | एलएलबी के लिए कितना पर्सेंटेज चाहिए

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम LLB ke Liye kitne percentage chahiye इसके बारे में जानने वाले है क्या आपको भी LLB से जुडी जानकारी जानने में इंट्रेस्ट है यदि हाँ तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने की कोसिस करें क्यूंकि इस आर्टिकल में हम आपको LLB ke Liye kitne percentage chahiye और LLB Kya Hai इस तरह की जानकारी हम आपको इसी आर्टिकल के माध्यम से देने वाले है

LLB ke Liye kitne percentage chahiye

एलएलबी करने के लिए कितने परसेंट मार्क्स की आवश्यता होती है? यह जानने के पहले हम आपको इस से जुड़ी अन्य सभी जानकारियों को भी बता देतें है जैसे एलएलबी क्या? इसे कैसे करे? इसे करने से क्या क्या फायदे है? एलएलबी में कौन कौन से विषय आते है? आदि क्योंकि बहुत से ऐसे लोग होते है जो एलएलबी का नाम तो सुने होते है पर इसके बारे में उन्हें सम्पूर्ण जानकारी नही होती है आज हम इस article में यही सब के बारे में जानने वाले है और अगर आप एलएलबी के सम्पूर्ण जानकारी को जानना चाहते है तो आप इस article को पूरा पढ़ सकते है।

LLB ke Liye kitne percentage chahiye | (How many marks need for LLB?)

हम आपको बता दें कि एलएलबी करने के लिए कितने मार्क्स की आवश्यकता होगी, इसका निर्णाय वही कॉलेज करता है, जहाँ से आप LLB करेंगे यानी कि एलएलबी करने के लिए कितने परसेंटेज की जरूरत होगी यह सभी एलएलबी कॉलेज स्वंय निर्धारित करते है अगर अनुमानतः कहा जाए तो एलएलबी के लिए किसी भी स्ट्रीम में कम से कम 50% या इससे अधिक मार्क्स होना आवश्यक होता है और जैसे कि हमने पहले ही कहा कि यह मार्क्स अलग अलग लॉ कॉलेजों में अलग अलग होती है।

12th के बाद एलएलबी:-

अगर आप सीधे 12th के बाद कानून की पढ़ाई करना चाहते है तो आपको 12th में कम से कम 50% या इस से अधिक मार्क्स लाना अनिवार्य होता है इतना मार्क्स सामान्य जाती के लिए होता है अगर आप SC /ST या OBC कास्ट के है तो आपको इसमें से कुछ छूट मिल सकती है इस समय आपका उम्र 20 वर्ष से ज्यादा नही होनी चाहिए,

आप इसे 20 वर्ष से कम आयु में ही कर सकते है SC/ST या OBC कास्ट के लिए उम्र सीमा इस से अधिक होती है जैसे कि हम आपको बता दें कि अगर आप सीधे 12th के कानून क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते है तो आपको एलएलबी करने से पूर्व, आपको सबसे पहले बीए एलएलबी (B.a LLB) क्लियर करना पड़ेगा इसके बाद ही आप एलएलबी का कोर्स पूरा कर सकते है।

Most Read:- LLB ki fees kitni hai | एलएलबी की फीस कितनी है पूरी जानकारी ?

बीए एलएलबी (B.a LLB) के लिए आप 12th में किसी भी स्ट्रीम से पढ़ाई करके एग्जाम दे सकते है, जैसे बीए, बीकॉम, या फिर बीएससी। पर अगर आप बीए (B.a) करते है तो आपको थोड़ा लॉ में मदद मिल जाती है क्योंकि Arts में लॉ की जानकारी भी पढ़ाई जाती है अगर आप 12th के बाद तुरन्त एलएलबी करते है तो इसके लिए आपको 5 साल का कोर्स पूरा करना होता है जिसमें आपको टोटल 10 सेमेस्टर की परीक्षा देनी होगी। यानी कि अगर आप एलएलबी का कोर्स 12th के बाद करना चाहते है तो इस कोर्स का समय सीमा 5 साल की होती है। इन पांच वर्षों में आपको लॉ यानी कि कानून के बारे में बताया जायगा साथ ही साथ आपको इसके विभिन्न प्रकार के जानकारियों से अवगत कराया जायेगा।

ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी:-

दोस्तों अगर आप 12th के बाद एलएलबी न करके ग्रेजुएशन के बाद करने का सोचते है या तो फिर अगर आप ग्रेजुएट हो चुके है और अपना कॅरियर एलएलबी के दुवारा बनना चाहते है तो इसके लिए आप किसी भी लॉ कॉलेज में एडमिशन करा सकते है इसमे भी यह कोई आवश्यक नही होता कि आप अपना ग्रेजुएशन किस विषय से पूरा किये है आप चाहे तो अपना ग्रेजुएशन किसी भी विषय से कर सकते है इससे एलएलबी यानी कि लॉ के कॅरियर में कोई आपत्ति नही होती है।

हम आपको बता दें कि अगर आप ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी करना चाहते है तो इसके लिए आपको 3 साल की कोर्स को पूरा करना पड़ेगा और आपको कुल 6 सेमेस्टर का परीक्षा पास करनी होती है लेकिन हम आपको यह भी पहले ही बता देतें है कि ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी करने के लिए आपको इसके पूर्व एक एग्जाम देना होता है जिसे CLAT (Common Lat Admission Test) कहते है

यह एग्जाम सीधे नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) द्वारा आयोजित की जाती है जब आप इस एग्जाम को क्लियर कर लेते है तो आप एलएलबी करने के लिए योग्यता प्राप्त कर लेते है इसमे भी आपको कानून और विभिन्न नियमों के बारे में पढ़ाया जाता है।

बीए एलएलबी (B.a LLB) क्या है? (What is Ba LLB in Hindi?)

BA+LLB का फुल फॉर्म Bachelor of Arts + Bachelor of Law होता है।
बहुत से लोगों को यह confusion होता है कि B.a LLB और LLB क्या होता है? और इनमें अंतर क्या होता है? तो आज इस आर्टिकल में यह भी जान लेते है कि B.a LLB और LLB क्या होता है?

इन दोनों में कुछ ज्यादा अंतर नही होता है जब आप 12th के बाद अपना कॅरियर लॉ यानी कि कानून के क्षेत्र में बनना चाहते है तो आपको एलएलबी करने से पहले, बीए एलएलबी (B.a LLB) करना पड़ता है और जैसे कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि यह 5 साल का कोर्स होता है और इसमे कुल 6 सेमेस्टर होते है ठीक वहीं LLB 3 साल का कोर्स होता है जो आप ग्रेजुएशन के बाद करते है इसमे 10 सेमेस्टर होता है जिसे आपको पास करना होता है।

बीए एलएलबी (B.a LLB) करने का सबसे आसान तरीका होगा कि आप इसे किसी प्राइवेट कॉलेज से न करके किसी सरकारी कॉलेज से ही करे प्राइवेट कॉलेज में इसकी फीस भी अधिक हो सकती है अगर आप बीए एलएलबी (B.a LLB) किसी सरकारी कॉलेज से करना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले एक एंट्रेंस एग्जाम देना होता है जिसमे पास होने पर आप एलएलबी करने के लिए तैयार हो जाते है।

Most Read:- वकील (Lawyer) कैसे बने पूरी जानकारी

B.a LLB या LLB चाहे जो हो, आपको हर एक साल में 2 समेस्टर का एग्जाम देना होता है यानी कि सभी एग्जाम 6-6 महीने पर ली जाती है और एलएलबी के कोर्स को पूरा करने के लिए आपको बहुत अधिक मेहनत करना होता है और सभी सेमेस्टर में अच्छे मार्क्स लाने होते है आपको सभी सेमेस्टर का एग्जाम देना होता है और उसे अच्छे मार्क्स के साथ पास भी करना होता है अगर आप प्रत्येक सेमेस्टर में अच्छे मार्क्स के साथ पास होते है तो आप एक अच्छे और एक्सपर्ट वकील (Advocate) बन सकते है।

एलएलबी क्या है? (What is LLB corse in hindi?)

LLB का फूल फॉर्म क्या होता?
LLB का फुल फॉर्म Bachelor of Legislative Laws होता है परंतु इसे Bachelor Of Laws भी कहते है हिंदी में LLB का फुल फॉर्म विधि स्नातक होता है।

एलएलबी (LLB) एक ऐसा कोर्स होता है जिसमे आपको कानून के विभिन्न नियमो से परिचित कराया जाता है और फिर आपको इसका एक डिग्री दिया जाता है जिसके द्वारा आप कोई वकील बनने के लिए योग्यता प्राप्त करते है। भारत मे जितने भी एलएलबी या कानून आधारित कॉलेज है, सभी का संचालन बार काउंसिल ऑफ इंडिया (Bar Council Of India) यानी कि भारतीय विधिज्ञ परिषद द्वारा क्रमबद्ध तरीके से होता है।

अगर आप किसी भी प्रकार का वकील (Advocate) बनना चाहते है तो आप एलएलबी कर सकते है क्योंकि वकील बनने के लिए आपको भारत के सभी कानूनों और नियमों की जानकारी को जानना आवश्यक होता है जो हम एलएलबी करते वक्त सीखते है।

एलएलबी (LLB) में कौन कौन से विषय होते है? (LLB me kon kon se subject hote hai?)

दोस्तों एलएलबी में कानून के बहुत से विषय होते है जिसमे से हम आपको कुछ के नाम नीचे बताये है-

  • Administrative Law
  • Banking & Insurance Law
  • Corporate Law
  • Business Law
  • Constitutional Law
  • Comparative Law
  • Environmental Law
  • Forensic Law
  • Election Law
  • International Trade Law
  • Land Laws
  • Crimes Law
  • Human Rights Law
  • Energy Law
  • Law & Technology
  • Cyber Law

Most Read:- बीए कोर्स (BA Course) क्या है कैसे करें | सब्जेक्ट, कोर्स, डिग्री 

LLB ke Liye kitne percentage chahiye (Conculusion)

दोस्तो आज की इस आर्टिकल में हं आपको LLB ke Liye kitne percentage chahiye और LLB me kon kon se subject hote hai ये सभी के बारे में बताया है और भी कई जानकारी आपको इस आर्टिकल में पढ़ने का मिला होगा यदि आपको ये आर्टिकल पसंद आई होगी तो इसे अपने उन दोस्तों का जरूर भेजें जो LLB करके एक बढ़िया वकील बनना चाहते है

दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में जाना कि LLB ke Liye kitne percentage chahiye और साथ ही साथ हमने इसके विभिन्न जानकारियों को भी जाना जैसे एलएलबी क्या? आप इसे 12th के बाद कैसे कर सकते है तथा आप इसे ग्रेजुएशन के बाद कैसे कर सकते है। यह कोर्स कितने समय का होता है। इसे कैसे करे? एलएलबी में कौन कौन से विषय आते है? आदि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here